Tempo traveler accident in Banjar Kullu Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/tempo-traveler-accident-in-banjar-kullu-himachal/ Today Hindi news Sun, 25 Sep 2022 19:54:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Tempo traveler accident in Banjar Kullu Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/tempo-traveler-accident-in-banjar-kullu-himachal/ 32 32 हिमाचल में खड्ड में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 6 पर्यटकों की मौत, 11 घायल https://www.unirajnews.com/tempo-traveler-accident-in-banjar-kullu-himachal/ Sun, 25 Sep 2022 19:53:55 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2239 Tempo traveler accident in Banjar Kullu Himachal कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास रविवार रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खड्ड में जा गिरा। A tempo traveler fell into a river near Jaloda on Highway-305 in Ghiyagi of Banjar assembly constituency of Kullu district on Sunday […]

The post हिमाचल में खड्ड में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 6 पर्यटकों की मौत, 11 घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Tempo traveler accident in Banjar Kullu Himachal

कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास रविवार रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खड्ड में जा गिरा। A tempo traveler fell into a river near Jaloda on Highway-305 in Ghiyagi of Banjar assembly constituency of Kullu district on Sunday night at around 8:30 pm.

इससे मौके पर पांच पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। वाहन सवारों में तीन आईआईटी वाराणसी के छात्र बताए जा रहे हैं। Due to this, five tourists died on the spot, while 11 were injured. Three IIT Varanasi students are said to be among the passengers.

इनमें से एक छात्रा और दो छात्र शामिल हैं। अन्य अलग-अलग सेक्टर से हैं। बंजार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जलोड़ी जोत से यह गाड़ी जिभी की तरफ आ रही थी। जब गाड़ी जलोड़ा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 400 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।

गाड़ी में 16 लोग सवार थे। पांच की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 11 घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया। There were 16 people in the car. Five died on the spot, while 11 injured were admitted to Banjar Hospital.

घायलों को निकालने के लिए पुलिस, होमगार्ड के जवानों और स्थानीय लोगों को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। घायलों में कुछ नौकरीपेशा हैं और कुछ छात्र हैं। ये सभी दिल्ली से घूमने एक ट्रैवल एजेंसी के जरिये घूमने आए थे। Police, Home Guard personnel and local people had to struggle for three hours to rescue the injured. Some of the injured are employed and some are students. All of them had come to visit from Delhi through a travel agency.

खराब मौसम के चलते घायलों को रेस्क्यू करने में परेशानी हुई। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। Due to bad weather, it was difficult to rescue the injured. Banjar MLA Surendra Shourie also reached the spot.

रात करीब 8:30 बजे टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने के बाद यहां पर अफरातफरी मच गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली तो मौके पर रेस्क्यू के लिए आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन खराब मौसम और अंधेरे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब दो घंटे का समय लगा। सड़क से करीब 400 मीटर नीचे खड्ड में गिरी गाड़ी से घायलों को निकालकर जंगल और भूस्खलन वाले रास्ते से सड़क तक लाया गया।

हालांकि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से घायलों की सहायता करने के लिए मदद भी मांगी। However, Banjar MLA Surendra Shourie also reached the spot after getting information about the incident. He also sought help from people to help the injured through social media.

घायलों को बंजार अस्पताल तक लाने के लिए प्रशासन के द्वारा एंबुलेंस भी भेजी गईं। घायलों को बंजार अस्पताल तक पहुंचाया गया। Ambulances were also sent by the administration to bring the injured to Banjar Hospital. The injured were rushed to Banjar Hospital.

सड़क दुर्घटना के बाद बंजार अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। घटना में 5 लोगों की मौत और 11 अन्य घायल हुए हैं। The injured are undergoing treatment at Banjar Hospital after the road accident. 5 people died and 11 others were injured in the incident.

इसमें तीन विद्यार्थी आईआईटी वाराणसी और अन्य अलग-अलग जगहों से बताए जा रहे हैं। जो दिल्ली से एक ट्रेवल एजेंसी के जरिए घूमने आए हैं। In this, three students are being told from IIT Varanasi and different places. Those who have come to visit from Delhi through a travel agency.

एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा की पुलिस मामले की जांच कर रही है SSP Kullu Gurdev Sharma said that the police is investigating the matter.

The post हिमाचल में खड्ड में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 6 पर्यटकों की मौत, 11 घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>