Suicide in Kangra Himachal Pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/suicide-in-kangra-himachal-pradesh/ Today Hindi news Wed, 06 Sep 2023 13:19:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Suicide in Kangra Himachal Pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/suicide-in-kangra-himachal-pradesh/ 32 32 हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा https://www.unirajnews.com/painful-accident-happened-near-kangra-bypass/ Wed, 06 Sep 2023 13:19:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3866 मिली खबर के मुताबिक बाइक पर दो बाइक सवार थे दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था. कांगड़ा हॉस्पिटल में उनको गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। बताते चले कि बस चालक ने बाइक सवारो को बचाने की बहुत कोशिश की मगर इस हादसे को होने से नहीं बचा सके।।। […]

The post हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मिली खबर के मुताबिक बाइक पर दो बाइक सवार थे दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था. कांगड़ा हॉस्पिटल में उनको गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। बताते चले कि बस चालक ने बाइक सवारो को बचाने की बहुत कोशिश की मगर इस हादसे को होने से नहीं बचा सके।।।

बजाज पलसर बाइक नंबर:HP-40-C 5264 की दुर्घटना हुई है

जानकारी अभी अपडेट की जा रही है बने रहे

The post हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : हिमाचल पति ने पत्नी की गला रेत कर दी हत्या https://www.unirajnews.com/husband-killed-wife-paragpur-dehra-kangra/ Tue, 13 Sep 2022 03:59:32 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2176 Husband killed wife Paragpur Dehra Kangra हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस स्टेशन देहरा के तहत अप्पर-परागपुर (Upper-Paragpur under Police Station Dehra) में एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है. देहरा पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को […]

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल पति ने पत्नी की गला रेत कर दी हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Husband killed wife Paragpur Dehra Kangra

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

यहां पुलिस स्टेशन देहरा के तहत अप्पर-परागपुर (Upper-Paragpur under Police Station Dehra) में एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है.

देहरा पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है. फोरेंसिक टीम ने भी यहां जांच की.

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे 530 पद

एसपी कांगड़ा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है प्रवासी महिला व पुरुष यहां पर मजदूरी करते थे. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर क्‍यों पति ने अपनी पत्नी को इतनी दर्दनाक मौत दी.

उधर मृतिका की पहचान रुक्सार (22) पत्नी तावीक के रूप में हुई है. देहरा पुलिस आसपास के लोगों के भी बयान भी ले रही है, जिससे पता चल सके कि हत्‍या की क्‍या वजह रही है.

संशोधित वेतनमान के एरियर देने की तारीख का ऐलान

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. यहां देहरा पुलिस स्टेशन के तहत एक ताविक नाम के प्रवासी मजदूर ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी रुक्सार की गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी की पुलिस हिरासत में ले लिया है व आगामी कार्यवाही की जा रही है.

बताया जा रहा है प्रवासी मजदूर दंपती बिहार के समस्‍तीपुर का निवासी है. वे काफी समय से परागपुर में मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहे थे. आरोपित ताविक खान की उम्र भी करीब 24 वर्ष बताई जा रही है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय रुक्सार पत्नी ताविक खान के रूप में हुई है.

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल पति ने पत्नी की गला रेत कर दी हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-ranital-bankhandi-dosadka-in-kangra/ Fri, 26 Aug 2022 04:03:47 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2102 Road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra कांगड़ा जिला के रानीताल बनखंडी दोसड़का के समीप पर दर्दनाक सड़क हादसे (Painful road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra) में एक युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बनखंडी दोसड़का (Bankhandi Dosadka Kangra) के पास कांगड़ा की तरफ से आ […]

The post ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra

कांगड़ा जिला के रानीताल बनखंडी दोसड़का के समीप पर दर्दनाक सड़क हादसे (Painful road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra) में एक युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बनखंडी दोसड़का (Bankhandi Dosadka Kangra) के पास कांगड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने जब ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू (CLICK HERE)

हादसे में बाइक चालक अजय (26) पुत्र बाबू राम निवासी डोहग देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते पुलिस चौकी रानीताल के प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

The post ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बारिश से तबाहीः 3 बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग लापता, 2 जिलों में स्कूल बंद https://www.unirajnews.com/british-era-chakki-railway-bridge-kangra-himachal/ Sat, 20 Aug 2022 07:43:57 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2086 British-era Chakki Railway Bridge Kangra Himachal हिमाचल में तबाहीः 3 बच्चों की मौत स्कूल बंद हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाही है. कांगड़ा में जहां अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ चक्की रेलवे ब्रिज टूट (British-era Chakki Railway Bridge Kangra) गया है. वहीं, मंडी में भी एक परिवार पर बारिश का कहर बरपा […]

The post हिमाचल में बारिश से तबाहीः 3 बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग लापता, 2 जिलों में स्कूल बंद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
British-era Chakki Railway Bridge Kangra Himachal

हिमाचल में तबाहीः 3 बच्चों की मौत स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाही है. कांगड़ा में जहां अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ चक्की रेलवे ब्रिज टूट (British-era Chakki Railway Bridge Kangra) गया है. वहीं, मंडी में भी एक परिवार पर बारिश का कहर बरपा है. लैंडस्लाइड के चलते मंडी जिले के गोहर में प्रधान का घर चपेट में आ गया है और कुल सोए हुए सात सदस्य मलबे में दब गए हैं.

अब तक यहां से 3 शव निकाले जा चुके हैं. भारी बरसात के चलते मंडी और कुल्लू (Mandi and Kullu) में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. साथ ही चंबा की तीन तहसीलों डलहौजी, सिंहुता और चुवाड़ी (Chamba, Dalhousie, Singhuta and Chuvadi) में भी शिक्षण संस्थानों को प्रशासन एक दिन के लिए बंद कर दिया है.

चंबा में मलबा में दबने से दंपती और बेटे की मौत (Couple and son die after being buried in debris in Chamba)

चंबा जिले में भारी बारिश से दीवार तोड़ मकान में मलबा घुस गया, जिससे तीन लोग लापता हो गए थे. ग्रामीण और प्रशासनिक टीमें लापता पति, पत्नी और बेटे के शव बरामद कर लिए हैं. भटियात क्षेत्र की बनेट पंचायत के जुलाडा वार्ड नंबर एक में बारिश ने तबाही मचाई है. देर रात दो बजे की घटना है. मलबे में दबे पति-पत्नी और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी भेज दिया गया है.

मंडी में बारिश से तबाही (Rain devastation in Mandi)

मंडी जिले में अब तक बारिश से सबसे अधिक तबाही हुई है. यहां कटौला में दस साल के बच्चे के शव मिला है. कटौला बाजार मलबे की चपेट में आया है. 5-छह फीट मलबा बाजार में घुसा है. मंडी जिले के धर्मपुर में 2015 जैसे हालात हो गए हैं.

यहां पूरा बाजार और बस स्टैंड खड्ड की चपेट में आ गया है. मंडी में कटौल, गोहर समेत कई इलाकों में कुल 15 लोग भूस्खलन की चपेट में आने से लापता हैं. गोहर में प्रधान के घर पर लैंडस्लाइड हुआ है और 7 सदस्यों का परिवार लापता है. दोपहर तक यहां से तीन शव निकाले जा चुके हैं.

चक्की पुल गिरा, धरोहर बही (Chakki Railway Bridge Kangra)

हिमाचल में पठानकोट से कांगड़ा-जोगेंद्रनगर (Kangra-Jogendranagar with Pathankot in Himachal) को जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पंजाब की ओर से चक्की क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से पुल गिर ग.या है. यह रेलवे ट्रैक ऐतिहासिक है और लम्बे वक़्त से बाढ़ की जद्द में था. हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही आवाजाही बन्द करवा दी थी. इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

कांगड़ा में शाहपुर की गोरडा पंचायत (Gorda Panchayat of Shahpur in Kangra) से दुःखद ख़बर है. भारी बरसात की चपेट में कच्चा मकान आया है और मकान के ढहने से मलबे के अंदर दबकर बच्चे की मौत हुई है. 9 साल के आयुष के तौर बच्चे की पहचान हुई है. घर के बाकी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया है. शाहपुर के SHO त्रिलोचन सिंह (Shahpur SHO Trilochan Singh) ने मामले की पुष्टि की है.

The post हिमाचल में बारिश से तबाहीः 3 बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग लापता, 2 जिलों में स्कूल बंद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : खड्ड के किनारे मिला नवजात का शव https://www.unirajnews.com/newborn-baby-dead-body-found-damtal-kangra/ Wed, 27 Apr 2022 04:26:56 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1710 Newborn baby dead body found Damtal Kangra जिला कांगड़ा के सीमावर्ती थाना डमटाल के अंतर्गत पंचायत सूरजपुर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव सूरजपुर में स्थित गैस गोदाम के पास खड्ड के किनारे पड़ा था। गांव वासियों ने सुबह जब शिशु के शव को देखा तो पंचायत […]

The post अति दुखद : खड्ड के किनारे मिला नवजात का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Newborn baby dead body found Damtal Kangra

जिला कांगड़ा के सीमावर्ती थाना डमटाल के अंतर्गत पंचायत सूरजपुर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव सूरजपुर में स्थित गैस गोदाम के पास खड्ड के किनारे पड़ा था। गांव वासियों ने सुबह जब शिशु के शव को देखा तो पंचायत प्रधान चंद्रदेव को सूचना दी जिन्होंने इसकी जानकारी थाना डमटाल में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post अति दुखद : खड्ड के किनारे मिला नवजात का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : छुट्टी पर घर आए जवान का दुखद निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ संस्कार https://www.unirajnews.com/bsf-soldier-dies-jawali-sub-division-kangra-himachal/ https://www.unirajnews.com/bsf-soldier-dies-jawali-sub-division-kangra-himachal/#comments Fri, 08 Apr 2022 04:16:07 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1608 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के अंतर्गत आते ज्वाली उपमंडल में पड़ते सिद्धपुर घाट निवासी बीएसएफ में तैनात एक जवान का दुखद निधन हो गया। जवान के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक की पहचान राजिंद्र सिंह के रूप में की […]

The post अति दुखद : छुट्टी पर घर आए जवान का दुखद निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के अंतर्गत आते ज्वाली उपमंडल में पड़ते सिद्धपुर घाट निवासी बीएसएफ में तैनात एक जवान का दुखद निधन हो गया। जवान के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

मृतक की पहचान राजिंद्र सिंह के रूप में की गई है, जो कि 64 बीएसएफ बटालियन में तैनात था। मृतक के बड़े भाई रघुवीर सिंह ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई एक महीने के लिए घर छुट्टी आया था। उसकी टांग में नस फूलती थी, जिसका पठानकोट के एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया लेकिन ऑपरेशन के दौरान खून बंद नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और BJP विधायक की महिला से WhatsApp चैट वायरल, FIR

राजिंद्र सिंह पत्नी, पुत्र, दो बेटियों को छोड़ गया जवान
रघुवीर सिंह ने आगे बताया कि इसके बाद उनके भाई को डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया। बतौर रिपोर्ट्स, लुधियाना पहुंचने से पहले रास्ते में हि जवान का दुखद निधन हो गया। जवान अपने पीछे अपनी पत्नी, पुत्र, दो बेटियां, जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है।

इसके बाद आज जवान का पैतृक शमशान घाट में सीमा सुरक्षा बल की टीम द्वारा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बीएसएफ सहायक कमांडेंट राज कुमार पाल, सब इंस्पेक्टर राजिंदर वागड़े और ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

The post अति दुखद : छुट्टी पर घर आए जवान का दुखद निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/bsf-soldier-dies-jawali-sub-division-kangra-himachal/feed/ 1
अति दुखद : एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार। https://www.unirajnews.com/suicide-army-man-kangra-himachal/ Wed, 01 Dec 2021 05:22:48 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1311 Madhya Pradesh के Jabalpur में तैनात Himachal के Kangra निवासी सेना के राइफल मैन के आत्महत्या के बाद दोनों पति-पत्नी का शव आज उनके पैतृक गांव पहुंच गया। जहां एक साथ पति-पत्नी की चिता जलाई गई। छह माह पहले हुई थी शादी (The marriage took place six months ago)मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों का […]

The post अति दुखद : एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार। appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Madhya Pradesh के Jabalpur में तैनात Himachal के Kangra निवासी सेना के राइफल मैन के आत्महत्या के बाद दोनों पति-पत्नी का शव आज उनके पैतृक गांव पहुंच गया। जहां एक साथ पति-पत्नी की चिता जलाई गई।

छह माह पहले हुई थी शादी (The marriage took place six months ago)
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों का शव जबलपुर से पैतृक गांव ठेरु सुनेट पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि Kangra Himachal निवासी पंकज सिंह (28 वर्ष) Jabalpur में भारतीय सेना के जैक राइफल्स (Jammu and Kashmir Rifles) में तैनात थे।

पंकज की शादी पिछले साल 25 नवंबर को सुनीता सिंह के साथ शादी हुई थी। करीब 6 महीने पहले पकंज अपनी पत्नी को भी अपने साथ जबलपुर ले आए थे।

गर्भवती थी पत्नी (Wife was pregnant)
पत्नी के भी वहां पहुंचने के बाद दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होने लगी थी। आर्मी सूत्रों के अनुसार शनिवार रात करीब 10.30 बजे दोनों में किसी बात को लेकर काफी बहस हुई थी, जिसके बाद सुनीता ने बेडरूम में फांसी लगा ली थी।

पत्नी को फांसी पर लटकता हुए देख पंकज ने भी बरामदे में खुद को फांसी लगा दी थी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सेना के सूबेदार ने कैंट थाने में इस बाबत सूचित कर दिया था।

जिसके बाद कैंट थाना प्रभारी और एफएसएल अधिकारी ने तुरंत मौके का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जांच के आदेश जारी कर दिए थे। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पति-पत्नी के बीच रिश्तों में खटास थी। पत्नी गर्भवती थी।

The post अति दुखद : एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार। appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : शादी में आए युवक के बुलेट और ट्रैक्टर की टक्कर, युवक मोत https://www.unirajnews.com/khehar-near-talwara-jasur-road-raihan-kangra/ Thu, 11 Nov 2021 08:49:54 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1253 हिमाचल प्रदेश में bullet and a tractor के बीच हुई जोरदार टक्कर के चलते एक 21 वर्षीय युवक की मौत की खबर सामने आई है। मामला Kangra जिले स्थित Raihan police station के अंतर्गत आते Talwara-Jasur road के समीप खेहर का बताया जा रहा है। शादी में आया था युवक (The young man came to […]

The post अति दर्दनाक : शादी में आए युवक के बुलेट और ट्रैक्टर की टक्कर, युवक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में bullet and a tractor के बीच हुई जोरदार टक्कर के चलते एक 21 वर्षीय युवक की मौत की खबर सामने आई है। मामला Kangra जिले स्थित Raihan police station के अंतर्गत आते Talwara-Jasur road के समीप खेहर का बताया जा रहा है।

शादी में आया था युवक (The young man came to the wedding)
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक Jalandhar में पढ़ाई करता था और वह अपने किसी रिश्तेदार के शादी पर घर आया हुआ था। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 21 वर्षीय अभिषेक के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को शाम के समय जब अभिषेक अपने मित्र के साथ बुलेट पर सवार होकर Raja Ka Talab to Raihan की ओर जा रहा था तो इस बीच खेहर के पास पानी के टैंक को ले जा रहे ट्रैक्टर से बुलेट की टक्कर हो गई।

टक्कर की आवाज से दौरे लोग (People touring by the sound of percussion)
जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर काफी लोग इक्टठा हो गए। जिन्होंने पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

The post अति दर्दनाक : शादी में आए युवक के बुलेट और ट्रैक्टर की टक्कर, युवक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : लापता युवक पेड़ से लटका मिला https://www.unirajnews.com/suicide-in-kangra-himachal-pradesh/ https://www.unirajnews.com/suicide-in-kangra-himachal-pradesh/#comments Sat, 30 Oct 2021 11:58:08 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1205 Himachal Pradesh में आत्महत्या के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के Kangra district स्थित बल्ह पुलिस थाना से सामने आया है। जहां बीते 18 दिनों से लापता चल रहे एक 34 वर्षीय युवक का शव जंगल किनारे पादका नाले के पास पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ […]

The post अति दुखद : लापता युवक पेड़ से लटका मिला appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Pradesh में आत्महत्या के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के Kangra district स्थित बल्ह पुलिस थाना से सामने आया है। जहां बीते 18 दिनों से लापता चल रहे एक 34 वर्षीय युवक का शव जंगल किनारे पादका नाले के पास पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है।

पार्क में 4 लड़कों ने युवकों को जमकर पीटा

मृतक युवक की पहचान प्रेम सिंह पुत्र मनसाराम गांव वाग तहसील बल्ह के तौर पर हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

अति दुखद : कांग्रेस नेता GS Bali का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस

According to the information उक्त युवक बीते 12 अक्टूबर से लापता चल रहा था। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।

अति दर्दनाक : गहरी खाई में समाई कार – गई जान

वहीं, अब 18 दिन बाद युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है। परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए प्रोबेशनर अधिकारी विवेक चैहल ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का पता लग पाएगा।

The post अति दुखद : लापता युवक पेड़ से लटका मिला appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/suicide-in-kangra-himachal-pradesh/feed/ 1