Shri Anandpur Sahib News Today | Aanandpur Sahib News In Hindi https://www.unirajnews.com/tag/sri-anandpur-sahib/ Today Hindi news Sun, 24 Oct 2021 05:24:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Shri Anandpur Sahib News Today | Aanandpur Sahib News In Hindi https://www.unirajnews.com/tag/sri-anandpur-sahib/ 32 32 हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग https://www.unirajnews.com/horrific-road-accident-in-sri-anandpur-sahib/ Sun, 24 Oct 2021 05:21:37 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1179 हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग (Traumatic accident in Himachal: Suhag was ruined 1 day before Karva Chauth) Sri Anandpur Sahib मार्ग पर गांव जांदला में बस व कार की भयानक टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. बस और कार के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर […]

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग (Traumatic accident in Himachal: Suhag was ruined 1 day before Karva Chauth)

Sri Anandpur Sahib मार्ग पर गांव जांदला में बस व कार की भयानक टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. बस और कार के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने शव और वाहन को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

अति दर्दनाक : Bilaspur में मृत मिला Hamirpur का व्यक्ति

According to the information सुबह Haryana Roadways bus (HR 38N-7023) Chandigarh to Dharamshala को जाने के लिए Nangal की तरफ आ रही थी. इधर नंगल से कार (HP 72-4428) में सवार दो लोग Sri Anandpur Sahib की तरफ जा रहे थे. गांव जांदला पहुंचते ही कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे कार में सवार लखविंदर लक्की की मौके पर मौत हो गई और संजीव कुमार को घायल अवस्था में Nangal Hospital लाया गया. उसकी गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया.

अति दर्दनाक : 5 वर्षीय मासूम की झील में डूबने से मौत

बताया जा रहा है कि लखविंदर लक्की की 10 दिन पहले 13 अक्टूबर को शादी हुई थी. बस चालक रमेश कुमार ने बताया कि हम Chandigarh to Dharamshala को जा रहे थे. मैं अपनी साइड पर बस चला रहा था. रोड पर काफी भीड़ थी. एक मोटरसाइकिल व यह कार चालक एक वाहन को ओवरटेक कर रहे थे. सामने से बस आती देख कार चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाई तो पीछे से आ रहे ट्राले ने कार को टक्कर मारी. जिससे कार बेकाबू होकर बस से टकरा गई. वहीं, ड्राइवर ने बस को साइड कर सड़क के नीचे भी उतार दिया था, लेकिन फिर भी कार बस से टकरा गई.

अति दुखद : पुल से फंदा लगाकर झूल गया 24 साल का लड़का

एएसआई बलराम सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि संजीव कुमार एक डिफेंस फोर्स से रिटायर है. उनका उपचार पीजीआई में चल रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व हादसे के कारणों की जांच जारी है.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को पीछे से टक्कर लगी जिससे कार बेकाबू होकर बस से जा टकराई. मृतक लखविंदर सिंह लक्की व संजीव कुमार दोनों village Malat Una district Himachal Pradesh के हैं.

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : कार पर गिरा पेड़, एक की मौत दो घायल https://www.unirajnews.com/tree-fell-on-car-one-killed-chamba-himachal/ https://www.unirajnews.com/tree-fell-on-car-one-killed-chamba-himachal/#comments Tue, 31 Aug 2021 14:45:59 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=904 हिमाचल Himachal के चंबा Chamba जिला में चलती कार पर एक पेड़ के अचानक गिर जाने के कारण हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। कार पर अचानक से पेड़ गिर जाने के कारण चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी श्रद्धालुओं devotees […]

The post अति दर्दनाक : कार पर गिरा पेड़, एक की मौत दो घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल Himachal के चंबा Chamba जिला में चलती कार पर एक पेड़ के अचानक गिर जाने के कारण हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। कार पर अचानक से पेड़ गिर जाने के कारण चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी श्रद्धालुओं devotees से भरे कैंटर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार तीनों लोगों को कटर की मदद से गाड़ी को काट कर बाहर निकाला गया। हादसा नंगल Nangal श्री आनंदपुर साहिब Sri Anandpur Sahib मुख्य मार्ग पर स्थित भानुपली के समीप हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही नंगल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक : कार को टक्कर मारने के बाद खेत में उतरा ट्रक, चालक की मौत

जानकारी के अनुसार चंबा Chamba के तीन युवक भानुपली-बिलासपुर रेल मार्ग के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी में कर्मचारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि जब यह तीनों एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर श्रीआनंदपुर साहिब की ओर जा रहे थे। इसी बीच मार्ग में अचनाक से सूखे पेड़ का हिस्सा गाड़ी के आगे आ गिरा, जिसके चलते चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नंगल की ओर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे कैंटर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की खिड़कियों को कटर की सहायता से काटकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय अशरफ भट्ट निवासी चंबा के तौर पर हुई है। जबकि इस हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों की पहचान संजय ठाकुर व विमेश निवासी चंबा के रूप में हुई है। इस हादसे में कैंटर में सवार श्रद्धालुओं को मामूली चोटें ही आईं हैं। इस हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी पवन चैधरी ने की है। नंगल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

The post अति दर्दनाक : कार पर गिरा पेड़, एक की मौत दो घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/tree-fell-on-car-one-killed-chamba-himachal/feed/ 1