Shahpur Latest News in Hindi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/shahpur-latest-news-in-hindi/ Today Hindi news Fri, 31 May 2024 02:47:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Shahpur Latest News in Hindi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/shahpur-latest-news-in-hindi/ 32 32 Kangra News : भंडारा खा रहे थे लोग, तूफान से गिरा पेड़ और नर्स की मौत https://www.unirajnews.com/panchayat-pargod-of-shahpur-kangra/ Fri, 31 May 2024 02:47:09 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4761 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर उपमंडल की पंचायत परगोड़ के गांव गुब्बर में अंधड़ से आम का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इसकी चपेट में आने से स्टाफ नर्स की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए हैं। गांव में भंडारे के दौरान यह हादसा हुआ। वीरवार बाद दोपहर करीब दो […]

The post Kangra News : भंडारा खा रहे थे लोग, तूफान से गिरा पेड़ और नर्स की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर उपमंडल की पंचायत परगोड़ के गांव गुब्बर में अंधड़ से आम का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इसकी चपेट में आने से स्टाफ नर्स की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए हैं। गांव में भंडारे के दौरान यह हादसा हुआ। वीरवार बाद दोपहर करीब दो बजे यह हादसा हुआ।

पंचायत प्रधान हेमराज ने बताया कि गुब्बर अस्पताल के समीप ही भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। इसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे हुए थे। अचानक तेज आंधी चली और एक पुराना आम का पेड़ उखड़कर जमीन पर गिर गया। इसकी चपेट में मोनिका राणा (38) पत्नी अरविंद कुमार निवासी लपियाणा आ गईं और टांडा मेडिकल काॅलेज में उनकी मौत हो गई।

लपियाणा अस्पताल में स्टाफ नर्स मोनिका अपने पीछे 14 साल की बेटी और 11 साल का बेटा छोड़ गईं हैं। वहीं हादसे के दौरान घायल हुए चेतन का इलाज शाहपुर अस्पताल और राजकुमार का फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। हादसे के दौरान स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ की टहनियां काटीं और पेड़ के नीचे आए लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठनिया, पंचायत प्रधान परगोड हेमराज, पंचायत प्रधान लपियाणा कीकर सिंह, चंगर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजन सिंह, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी महासचिव अशोक भारती आदि ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया। उधर, शाहपुर थाना प्रभारी सुरजीत राणा ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। जांच जारी है।

The post Kangra News : भंडारा खा रहे थे लोग, तूफान से गिरा पेड़ और नर्स की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बाल बाल बचा दूल्हा : दूल्हे को लेकर जा रही गाड़ी पर पलटी क्रेन https://www.unirajnews.com/crane-overturns-on-vehicle-carrying-groom-shahpur-in-kangra/ Thu, 07 Dec 2023 17:23:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4134 कांगड़ा जिले के शाहपुर में दूल्हे की गाड़ी पर पोल उतार रही क्रेन पलट गई। कार में दूल्हा भी सवार था, लेकिन इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 3:15 बजे रानीताल के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क (मटोर-शिमला) (four-lane road (Mator-Shimla) near Ranital) पर एक क्रेन सामान उतार […]

The post बाल बाल बचा दूल्हा : दूल्हे को लेकर जा रही गाड़ी पर पलटी क्रेन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कांगड़ा जिले के शाहपुर में दूल्हे की गाड़ी पर पोल उतार रही क्रेन पलट गई। कार में दूल्हा भी सवार था, लेकिन इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 3:15 बजे रानीताल के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क (मटोर-शिमला) (four-lane road (Mator-Shimla) near Ranital) पर एक क्रेन सामान उतार रही थी। उस समय वहां एक बारात निकल रही थी . जिस कार में दूल्हा था, उस पर क्रेन पलट गई।

गाड़ी के ऊपर क्रेन पलटने से गाड़ी का काफी नुक्सान हुआ है जबकि गाड़ी में दूल्हे सहित सवार 3-4 लोग बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात शुरू की।

DSP Dehra Anil Kumar ने बताया कि दूल्हे की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं मामला दोनों पक्षों में रजामंदी के दौरान सुलझा लिया गया है। गौरतलब है कि रानीताल (Ranital) में फोरलेन का काम काफी जोरों से चला हुआ है, उसके कारण भी यहां पर लगातार हादसों का भय बना रहता है।

The post बाल बाल बचा दूल्हा : दूल्हे को लेकर जा रही गाड़ी पर पलटी क्रेन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसे में एक साथ बुझ गए दो चिराग : दो चचेरे भाइयो की मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-32-mile-ranital-road-shahpur/ Wed, 29 Nov 2023 05:56:23 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4099 Shahpur Kangra Latest News । कांगड़ा जिला के कोटला पुलिस चौकी (Kotla police station in Kangra) के अधीन 32 मील-रानीताल रोड (32 Mile-Ranital Road) पर नढोली में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। जानकारी के अनुसार मृतक अनिल और मोहित चचेरे भाई थे। आपको बता दे की वे […]

The post दर्दनाक सड़क हादसे में एक साथ बुझ गए दो चिराग : दो चचेरे भाइयो की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Shahpur Kangra Latest News । कांगड़ा जिला के कोटला पुलिस चौकी (Kotla police station in Kangra) के अधीन 32 मील-रानीताल रोड (32 Mile-Ranital Road) पर नढोली में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। जानकारी के अनुसार मृतक अनिल और मोहित चचेरे भाई थे।

आपको बता दे की वे नढ़ोली में अपनी नानी के चतुर्थ वार्षिक श्राद्ध में भाग लेने गए थे, लेकिन दोनों बेटों की जगह उनके शव देखकर परिवार का बुरा हाल है। अनिल कुमार (26) पुत्र रोशन लाल और मोहित (21) पुत्र प्यार चंद निवासी नेरटी नढ़ोली में अपनी नानी के चतुर्थ वार्षिक श्राद्ध में गए थे।

जानकारी के अनुसार वे दोनों स्कूटी पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक कार की टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को सिविल अस्पताल शाहपुर (Civil Hospital Shahpur) में मृत घोषित कर दिया। कोटला पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहित शर्मा पढ़ाई के बाद टेस्ट की कोचिंग कर कर था। मोहित का एक छोटा भाई और एक बहन भी है, जबकि अनिल प्लंबर का काम करता था। उसका एक बड़ा भाई भी है। दोनों का मंगलवार शाम अंतिम संस्कार किया गया।

The post दर्दनाक सड़क हादसे में एक साथ बुझ गए दो चिराग : दो चचेरे भाइयो की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हाथियों के झुंड ने ले ली हिमाचल के BSF जवान की जान https://www.unirajnews.com/elephants-killed-a-bsf-jawan-in-himachal/ Thu, 10 Aug 2023 06:04:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3749 हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन पंचायत परगोड़ (Panchayat Pargod Shahpur Kangra Himachal) का जवान शहीद हो गया है। जानकारी अनुसार शहीद विजय कुमार (Vijay Kumar) (41) पुत्र सागर सिंह बद्र्धन वर्ष 2002 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। विजय कुमार मौजूदा समय में मेघालय में बतौर हबलदार कार्यरत था […]

The post हाथियों के झुंड ने ले ली हिमाचल के BSF जवान की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन पंचायत परगोड़ (Panchayat Pargod Shahpur Kangra Himachal) का जवान शहीद हो गया है। जानकारी अनुसार शहीद विजय कुमार (Vijay Kumar) (41) पुत्र सागर सिंह बद्र्धन वर्ष 2002 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था।

विजय कुमार मौजूदा समय में मेघालय में बतौर हबलदार कार्यरत था तथा 9 अगस्त बुधवार को मेघालय में ड्यूटी (constable in Meghalaya) के दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना परिवार को मिली तो परिवार सहित पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा घर में परिवार को ढाढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है। शहीद विजय कुमार अभी 20 दिन पहले ही छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर गया था।

यह भी पढ़े :  हिमाचल : तड़के मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

शहीद के पिता सूबेदार सागर सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त हैं जबकि माता स्वर्णा देवी गृहिणी है। शहीद विजय कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी सुलक्षणा 37 साल व तीन लड़कियां 15 वर्षीय बेटी कुमकुम, 12 वर्षीय शगुन व चार वर्षीय सहज बद्र्धन को छोड़ गया है।

यह भी पढ़े : 1,100 रुपये देकर करवा सकेंगे बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन, हफ्ते में दो दिन ऑनलाइन बुकिंग

मिली जानकारी के अनुसार अनुसार शहीद विजय कुमार का शव मेघालय से हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली पहुंचाई गई है तथा शुक्रवार को शहीद का शव घर पहुंचेगा।

The post हाथियों के झुंड ने ले ली हिमाचल के BSF जवान की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
युवक छत पर वेल्डिंग का काम कर था; निचे गिरा और मोत हो गई https://www.unirajnews.com/welding-work-navneet-draman-shahpur-of-kangra/ Wed, 02 Aug 2023 11:29:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3716 Kangra से ताज़ा खबर : हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के शाहपुर के साथ लगते द्रमण गांव (Draman Shahpur of Kangra) में वेल्डिंग (welding work) का काम कर रहे युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। आपको बता दे की 27 वर्षीय नवनीत कुमार पुत्र रतन चंद गांव नतेहड़ […]

The post युवक छत पर वेल्डिंग का काम कर था; निचे गिरा और मोत हो गई appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kangra से ताज़ा खबर : हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के शाहपुर के साथ लगते द्रमण गांव (Draman Shahpur of Kangra) में वेल्डिंग (welding work) का काम कर रहे युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है।

आपको बता दे की 27 वर्षीय नवनीत कुमार पुत्र रतन चंद गांव नतेहड़ तहसील कांगड़ा (Natehar Tehsil Kangra) वेल्डिंग का कार्य करता था। नवनीत (Navneet) अपने तीन साथियों के साथ द्रमण (Draman ) में एक घर की दूसरी मंजिल की छत पर टीन डालने का कार्य कर रहा था।

बता दे की इसी दौरान अचानक वहां से पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे नागरिक चिकित्सालय शाहपुर (Civil Hospital Shahpur) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

The post युवक छत पर वेल्डिंग का काम कर था; निचे गिरा और मोत हो गई appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kangra में चारपाई पर “विकास”, कुछ यूं मरीज को उठाकर ले जाना पड़ा अस्पताल https://www.unirajnews.com/kangra-the-largest-district-of-himachal-pradesh/ Sat, 30 Oct 2021 05:02:44 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1201 Himachal Pradesh का सबसे बड़ा जिला Kangra विकास की ओर अग्रसर हो चुका है. विकास इस कदर हो रहा है की वर्तमान में जिला के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वोट की राजनीति पर हिमाचल (Himachal Pradesh) के प्रत्येक जिले के विकास की बात कहने वाली वर्तमान […]

The post Kangra में चारपाई पर “विकास”, कुछ यूं मरीज को उठाकर ले जाना पड़ा अस्पताल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

Himachal Pradesh का सबसे बड़ा जिला Kangra विकास की ओर अग्रसर हो चुका है. विकास इस कदर हो रहा है की वर्तमान में जिला के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वोट की राजनीति पर हिमाचल (Himachal Pradesh) के प्रत्येक जिले के विकास की बात कहने वाली वर्तमान सरकार जिस विकास की बात कर रही है, उस विकास की आज हम साफ तस्वीरें दिखाने वाले हैं.

विडंबना यह है कि तहसील शाहपुर (Tehsil Shahpur) कि लपियाना पंचायत का पंदू गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है. हालात ऐसे हैं कि पंदू गांव की बीमार महिला को 2 किलोमीटर चारपाई पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया गया. अगर महिला को गांव के लोग सड़क तक नहीं पहुंचाते तो उनकी हालात गंभीर हो जाती. जब भी इस तरह की आपात स्थिति होती है तो गांव के लोगों को मरीजों को पालकी या चारपाई पर उठाकर लिंक सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. हालांकि, इस गांव के लिए कच्ची सड़क बनी है, लेकिन काफी समय से मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क न के बराबर है.

अति दुखद : कांग्रेस नेता GS Bali का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस

महिला मरीज को अस्पताल ले जाने में परेशानी (Difficulty in taking female patient to hospital)
बता दें बीते दिन मंगल सिंह की पत्नी रीता देवी बीमार हो गई. ज्यादा बीमार होने के कारण गांव के लोगों ने उन्हें चारपाई पर उठाकर सड़क पर पहुंचाया. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस में Shahpur Hospital में भर्ती करवाया गया. बताते चले कि पीड़ित महिला रीता देवी किडनी की बीमारी से ग्रस्त है, जिन्हें हर माह अपना उपचार करवाने को अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

270 लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित (270 people still deprived of road facilities)

लपियाना पंचायत की पंदू गांव के करीब 270 लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. इस गांव में कुल 70 घर हैं. लोगों को स्कूल, बाजार व अस्पताल जाने से पहले पैदल ही सफल करना पड़ता है.

क्या कहते हैं गांव वासी (what the villagers say)
भाग्यरेखा से वंचित गांववासियों का कहना है कि सरकार और सरकार के मंत्री चुनावों के दौरान ही सड़क सुविधा व अन्य सुविधाओं की घोषणा कर हमसे वोट मांगते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव का समय खत्म हो जाता है. हमारे साथ की गई घोषणाएं भी उसी समय समाप्त हो जाती हैं. उनका यह भी कहना है कि वर्तमान में जब भी सड़क की समस्या बारे Shahpur की MLA व Panchayat Pradhan से बात की जाती है तो फॉरेस्ट क्लीयरेंस न मिल पाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

The post Kangra में चारपाई पर “विकास”, कुछ यूं मरीज को उठाकर ले जाना पड़ा अस्पताल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>