Schools open in Himachal Pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/schools-open-in-himachal-pradesh/ Today Hindi news Tue, 14 Mar 2023 04:28:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Schools open in Himachal Pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/schools-open-in-himachal-pradesh/ 32 32 CM सुक्खू का बड़ा फैसला : सभी बच्चों को मिलेंगे 600 रुपए https://www.unirajnews.com/free-school-uniform-to-all-boys-and-girls/ Mon, 13 Mar 2023 17:43:19 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3204 हिमाचल प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों की मांग को देखते हुए अपना एक फैसला बदला है। राज्य सरकार ने अब पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी लड़कों व लड़कियों को निःशुल्क स्कूल वर्दी के लिए 600 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रदान […]

The post CM सुक्खू का बड़ा फैसला : सभी बच्चों को मिलेंगे 600 रुपए appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों की मांग को देखते हुए अपना एक फैसला बदला है। राज्य सरकार ने अब पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी लड़कों व लड़कियों को निःशुल्क स्कूल वर्दी के लिए 600 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रदान करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि इससे हिमाचल प्रदेश के लगभग 5.25 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। यह जानकारी Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu ने दी। इससे पहले कैबिनेट में वह फैसले के अनुसार एससी, एसटी और बीपीएल के परिवारों के बच्चों को ही यह लाभ दिया जा रहा था।

यह भी पढ़े :   Himachal School News : हिमाचल में 200 स्कूल बंद

CM सुक्खू ने कहा कि वर्दी की यह राशि विद्यार्थी अथवा उनकी माता के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के माता-पिता का आर्थिक बोझ कम करने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से राशि सीधे लाभार्थी को भेजने से इसमें पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़े :  CM Sukhu बोले ; अब चार साल में पूरी करेंगे गारंटियां

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर है और उन्हें लाभान्वित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है और इसके दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। इन मॉडर्न स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थियों को उचित शैक्षणिक वातावरण और विभिन्न गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post CM सुक्खू का बड़ा फैसला : सभी बच्चों को मिलेंगे 600 रुपए appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के निजी स्कूलों के लिए फरमान : यहाँ देखें पूरी जानकारी https://www.unirajnews.com/decree-for-private-schools-of-himachal/ Sun, 26 Feb 2023 07:05:31 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3145 हिमाचल प्रदेश के प्राइवेट स्कूल (private schools of Himachal Pradesh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आए हैं जिसमें हम आपको बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में निजी स्कूलों (private schools in Hamirpur district) को बच्चों के दाखिले से पहले प्रारंभिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेना अनिवार्य होगा। बता दे कि शिक्षा […]

The post हिमाचल के निजी स्कूलों के लिए फरमान : यहाँ देखें पूरी जानकारी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के प्राइवेट स्कूल (private schools of Himachal Pradesh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आए हैं जिसमें हम आपको बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में निजी स्कूलों (private schools in Hamirpur district) को बच्चों के दाखिले से पहले प्रारंभिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेना अनिवार्य होगा।

बता दे कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 और निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार प्रदेश अधिनियम 2011 के प्रावधानों के मुताबिक, पहली से 8वीं कक्षा वाले सभी निजी स्कूलों को प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्रमाण पत्र लेना जरूरी है।

यह भी पढ़े : डिपुओं में मिलने वाली दालों पर अब CM सुक्खू का फोटो

शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल (Education Department released the schedule)

विभाग ने all private primary/secondary/high/senior secondary schools के managers/headmasters/principals को निर्देश दिए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2023- 2024 के लिए मान्यता प्राप्त कर लें। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन निजी शिक्षण संस्थान की मान्यता को 5 वर्ष पूरे हो गए हैं, उन्हें नई मान्यता के लिए आवेदन करना होगा। बाकी निजी शिक्षण संस्थानों को मान्यता नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़े :  हिमाचल में सरकारी नौकरी : हिमाचल लोकसेवा आयोग भरेगा पंचायत Secretary के 523 पद

15 मार्च तक मान्यता के लिए आवेदन

विभाग ने साफ कहा है कि सभी निजी शिक्षण संस्थान पहली से 8वीं कक्षा तक मान्यता लेने के लिए 15 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्ति के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों को पूर्ण करना होगा। मान्यता प्राप्ति के बिना कोई भी नया निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देगा। अन्यथा छात्रों को होने वाली हानि व उसकी भरपाई के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा।

कार्रवाई होगी नियमों का पालन नहीं किया तो

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश का कहना है कि सभी स्कूलों को 15 मार्च से पहले आवेदन करना होगा। उसके बाद किए जाने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। सभी को नियमों का पालन करना होगा, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का WhatsApp Group (CLICK HERE)

The post हिमाचल के निजी स्कूलों के लिए फरमान : यहाँ देखें पूरी जानकारी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल शिक्षा बोर्ड इस दिन घोषित करेगा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम https://www.unirajnews.com/himachal-12th-class-exam-result-declared/ Sat, 18 Jun 2022 03:58:07 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1842 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। परिणाम टर्म-एक और टर्म-दो (Term-I and Term-II) की आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 87,871 परीक्षार्थी बैठे थे, […]

The post हिमाचल शिक्षा बोर्ड इस दिन घोषित करेगा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। परिणाम टर्म-एक और टर्म-दो (Term-I and Term-II) की आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 87,871 परीक्षार्थी बैठे थे, जिन्हें नतीजे आने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें : स्कूली छुट्टियों में बदलाव, सचिवालय ने उच्च शिक्षा निदेशालय वापस भेजी नए शेड्यूल की फाइल (CLICK HERE)

बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी (Board’s secretary Dr. Madhu Chaudhary) ने बताया कि शनिवार को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम को घोषित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Board President Dr. Suresh Kumar Soni) ने भी कहा कि शनिवार को परिणाम घोषित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बोर्ड ने 12वीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया था।

The post हिमाचल शिक्षा बोर्ड इस दिन घोषित करेगा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल स्कूलों में अब ये पैटर्न लागू करने जा रही सरकार https://www.unirajnews.com/new-pattern-in-himachal-schools/ https://www.unirajnews.com/new-pattern-in-himachal-schools/#comments Mon, 14 Mar 2022 04:20:07 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1537 Himachal government नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में अब जमा दो की जगह 5, 3, 3, 4 का पैटर्न लागू करने जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से Himachal को प्रपोजल भेज दिया गया है। इसमें primary, middle and higher education के पैटर्न में बदलाव किया गया है। इसके तहत […]

The post हिमाचल स्कूलों में अब ये पैटर्न लागू करने जा रही सरकार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal government नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में अब जमा दो की जगह 5, 3, 3, 4 का पैटर्न लागू करने जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से Himachal को प्रपोजल भेज दिया गया है। इसमें primary, middle and higher education के पैटर्न में बदलाव किया गया है। इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

हालांकि हिमाचल में 4 हजार से ज्यादा स्कूलों में अभी प्री-प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में इस नई नीति के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में प्री-प्राइमरी शिक्षा शुरू की जा रही है। जहां पहले बच्चे को पहली कक्षा में दाखिला दिया जाता था, वहीं अब 3 साल के प्री-प्राइमरी शिक्षा के बाद बच्चे को पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा।

प्राइमरी सैक्शन में 5 कक्षाएं पढ़ाई जाएंगी, जिसमें प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, केजी, पहली और दूसरी कक्षा शामिल रहेगी। इसके बाद तीसरी, चौथी और पांचवी कक्षा, 3 साल के मिडल स्टेज में 6 से 8 तक की कक्षा चलेगी। चौथी स्टेज कक्षा 9 से 12वीं तक 4 साल की होगी। पहली से 5वीं कक्षा के बच्चों को मातृभाषा के रूप में स्थानीय बोलचाल की भाषा को इस्तेमाल किए जाने पर बल दिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व की तरह बच्चों को अन्य सभी विषय पढ़ाए जाएंगे।

हिमाचल में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए सैमेस्टर प्रणाली की गई है शुरू (Semester system has been started for 9th to 12th class in Himachal)

इस बार नई शिक्षा नीति के तहत अन्य राज्यों सहित हिमाचल में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए सैमेस्टर प्रणाली शुरू कर दी गई है। ऐसे में राज्य में उक्त कक्षाओं के 2 बार पेपर लिए जाएंगे। हालांकि राज्य में नवम्बर माह में टर्म-1 की परीक्षा ले ली गई है और टर्म-2 की परीक्षा मार्च में ली जाएगी। दोनों टर्म के परिणाम के आधार पर उक्त कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार होगा। इसके अलावा इस बार पहली से आठवीं कक्षा के असैसमैंट में भी बदलाव कर दिया गया है। नई नीति के तहत अंडर ग्रैजुएट कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में भी संशोधन किया जा रहा है।

जाने क्या बोले हिमाचल शिक्षा मंत्री (Know what the Himachal Education Minister said)

Education Minister Govind Singh Thakur ने कहा कि स्कूलों में new National Education Policy के तहत 5, 3, 3, 4 का पैटर्न लागू करने की योजना है, जिस पर अभी कार्य जारी है। हिमाचल में नई शिक्षा नीति के कई प्रावधानों को लागू कर दिया गया है।

The post हिमाचल स्कूलों में अब ये पैटर्न लागू करने जा रही सरकार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/new-pattern-in-himachal-schools/feed/ 1
हिमाचल में अब सरकारी स्कूल में सफेद स्कार्फ पहनने को लेकर विवाद https://www.unirajnews.com/government-school-in-himachal/ Sat, 19 Feb 2022 04:50:38 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1502 हिजाब विवाद के बाद अब ऊना जिले के उपमंडल अंब के सरकारी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा के सफेद स्कार्फ से सिर ढकने को लेकर मामला गरमा गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोकल चैनल वालों ने स्कूल पहुंचकर इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कुछ […]

The post हिमाचल में अब सरकारी स्कूल में सफेद स्कार्फ पहनने को लेकर विवाद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिजाब विवाद के बाद अब ऊना जिले के उपमंडल अंब के सरकारी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा के सफेद स्कार्फ से सिर ढकने को लेकर मामला गरमा गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोकल चैनल वालों ने स्कूल पहुंचकर इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कुछ यू ट्यूबर स्कूल पहुंच गए और छात्रा से बात की और स्कार्फ पहनने का कारण पूछा।

बच्ची ने कहा कि यह स्कार्फ उसके धर्म से जुड़ा है और वह इसे नहीं उतार सकती। इसके बाद क्षेत्र में विवाद का माहौल पैदा हो गया है। यूट्यूब चैनल के कुछ लोगों ने स्कूल प्रशासन के समक्ष भी सवाल उठाए।

स्कूल प्रशासन के मुताबिक छात्रा ने कोई बुर्का अथवा हिजाब नहीं पहना था। वह स्कूल ड्रेस पहनकर आई हुई थी। स्कूल की दो छात्राएं पहले से सिर पर सफेद स्कार्फ बांधकर आती हैं। मामले को बिगड़ता देख अंब पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

हिमाचल में फिर बिगड़ेेंगे मौसम के मिजाज, अलर्ट जारी

छात्रा ने भविष्य में स्कूल में स्कार्फ न पहनकर आने की बात भी कही। इसके बाद सारा मामला सुलझ गया। छात्रा के पिता एक सरकारी स्कूल में बतौर प्रवक्ता तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों का अनुशासन सर्वोपरि है। उनकी बेटी ने कोई हिजाब नहीं पहना था और वह भविष्य से स्कार्फ भी नहीं पहनेगी।

कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य परस राम ने बताया कि छात्रा ने सिर पर सफेद स्कार्फ लगाया हुआ था।

वह काफी समय पहले से स्कार्फ पहनकर आती रही है। वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था। हालात सामान्य हैं।

The post हिमाचल में अब सरकारी स्कूल में सफेद स्कार्फ पहनने को लेकर विवाद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
एक तरफ स्कूल बंद दूसरी ओर बुलाए गए छात्र https://www.unirajnews.com/himachal-school-latest-news/ Thu, 20 Jan 2022 11:47:46 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1453 जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर है। जहां चौगान मैदान को संवारा जा रहा है तो वही ऐतिहासिक इमारतों व धरोहरों को संजोया जा रहा है तो दूसरी और गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले एनसीसी व स्काउट एंड गाइड […]

The post एक तरफ स्कूल बंद दूसरी ओर बुलाए गए छात्र appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर है। जहां चौगान मैदान को संवारा जा रहा है तो वही ऐतिहासिक इमारतों व धरोहरों को संजोया जा रहा है तो दूसरी और गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के नौनिहाल अभ्यास में लगे हैं।

हैरानी का विषय है कि एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के करीब एक दर्जन से ज्यादा नौनिहाल बिना वेक्सीनेशन यहां आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने जा रहे हैं।

ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला प्रशासन के आदेशों के बाद अपने नौनिहालों को लेकर पहुंची एक स्कूल शिक्षिका ने बताया कि उसके साथ आए एनसीसी वा स्काउट एंड गाइड के करीब एक दर्जन नौनिहाल 15 साल से कम आयु के हैं जिनको ना तो वैक्सीन लग सकती है और ना ही उनका अभी तक कोई कोरोना टेस्ट हुआ है।

उन्होंने बताया कि ऐसे में 15 साल से कम आयु के बच्चों का जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि यह बच्चे वैक्सीनट भी नहीं हो सकते। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छोटे नौनिहालों को ऐसे समारोह में भाग नहीं लेना चाहिये।

गौरतलब है कि जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में 1640 कोरोना के एक्टिव मामले हैं तो वहीं बीते कल ओमिक्रोन का मामला भी सामने आया है जिससे कहीं ना कहीं अब लोगों में डर का माहौल है तो दूसरी और अपने बच्चों को लेकर अभिभावकों में भी चिंता बनी हुई।

ऐसे में जिला स्तरीय समारोह में छोटे नौनिहालों का भाग लेना कितना उचित है यह जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को सोचना चाहिए, क्योंकि लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण खतरे से खाली नहीं है।

The post एक तरफ स्कूल बंद दूसरी ओर बुलाए गए छात्र appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal News | 2 July 2021 | Today Himachal news | HP News Live https://www.unirajnews.com/kangra-news-hamirpur-news-shimla-news-solan-news-mandi-news-kullunews-chamba-news/ Fri, 02 Jul 2021 07:45:42 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=774 हिमाचल प्रदेश के मुख्य समाचार | Himachal News | 2 July 2021 | Today Himachal news | HP News Live himachalnews #02July2021 #todayhimachal  Join WhatsApp Groups Here https://chat.whatsapp.com/CqCXryGuZ4EKj1r8BzT6Aa https://chat.whatsapp.com/CqCXryGuZ4EKj1r8BzT6Aa Himachal news 2 July 2021hp news 2 July 2021himachal news today 2 July 2021hp police recruitment 2021himachal ki news 2 July 2021himachal samachar 2 July 2021hp police bharti 20212 July 2021 newsHimachal pradesh news 2 July […]

The post Himachal News | 2 July 2021 | Today Himachal news | HP News Live appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मुख्य समाचार | Himachal News | 2 July 2021 | Today Himachal news | HP News Live

himachalnews #02July2021 #todayhimachal

 Join WhatsApp Groups Here

https://chat.whatsapp.com/CqCXryGuZ4EKj1r8BzT6Aa

https://chat.whatsapp.com/CqCXryGuZ4EKj1r8BzT6Aa

Himachal news 2 July 2021
hp news 2 July 2021
himachal news today 2 July 2021
hp police recruitment 2021
himachal ki news 2 July 2021
himachal samachar 2 July 2021
hp police bharti 2021
2 July 2021 news
Himachal pradesh news 2 July 2021
hp news, hp latest news
Kangra news
Hamirpur news
Shimla news
Solan news
mandi news
kullunews
Chamba news
Kinnaur news
Una news
Sirmour news

हिमाचल न्यूज़
Himachal Republic News
Himachal guidelines 2 July 2021
Himachal school college news
hpu news, hpu latest updates
hpu ug exam 2021
hpu bed entrance exam preparation 2021
Himachal hp news hindi

Himachal Cabinet news 2 July 2021
Hp cabinet news 2 July 2021
Himachal Police maar peet
Delta Plus variant
Covid vaccine in Himachal
Corona vaccine in Himachal

Latest Himachal News 2 July 2021
Himachal Cabinet Meeting news
hpu second year Datesheet
hpu first year Datesheet
Hp cabinet meeting decision today
Hp cabinet news today
Himachal Cabinet Meeting 2 July 2021
Himachal Corona news
himachal Black fungus news
himachal latest news
himachal latest guidelines
hp latest news

Himachal police recruitment 2021
Himachal patwari bharti 2021
HPU reappear exam news
Hp Police constable bharti 2021
HPU ug final year exam news
Himachal Cabinet Meeting decisions today
Today Cabinet Meeting decision
HPTU UG exam news
HPTU 2021 exam news
Himachal cabinet meeting news
hp cabinet meeting news
Himachal black fungus news
Himachal weather news
Himachal mousam samachar

Himachal forest gaurd bharti 2021
Hp iti news
Hp polytechnic exam news
Himachal Lockdown News
Himachal Corona update
hp tet exam preparation 2021
Hp tet exam news
Hp Police constable recruitment 2021
Himachal tourism news
Himachal Pradesh University exam news
Hpu rusa exam news
Hpu rusa result news
Himachal tourism guidelines
HP monsoon rain news
Himachal covid new strain news
Himachal monsoon news

todayhimachalnews #hpnewstoday #himachaltodaynews #akashwanishimla
promotehpustudents
promotehptustudents
promotehptsbstudents

हिमाचल कैबिनेट न्यूज़
कैबिनेट बैठक की बड़ी खबरें
hrtc bus news
hrtc epass news
Himachal guidelines
hp tourirst guidelines
Himachal cabinet job news
Himachal cabinet school news
Himachal cabinet college news
hp cabinet all decesions 2 July
cabinet hrtc news
cabinet meeting college news
hp cabinet interstate bus news
hrtc interstate bus news
hptu opening news
hp polytecnic opening news
iti opening news

The post Himachal News | 2 July 2021 | Today Himachal news | HP News Live appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
विद्यार्थियों के लिए 15 जुलाई के बाद खुल सकते हैं स्कूल https://www.unirajnews.com/schools-can-open-for-students-in-himachal-pradesh/ Tue, 29 Jun 2021 12:58:01 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=764 हिमाचल प्रदेश में 15 जुलाई के बाद विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल सकते हैं। शीतकालीन जिलों से इसकी शुरुआत होगी। सबसे पहले सिलेबस से जुड़ी शंकाओं को दूर करने के लिए बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूलों में अभी नियमित कक्षाएं लगाने का विचार नहीं है। अभिभावकों […]

The post विद्यार्थियों के लिए 15 जुलाई के बाद खुल सकते हैं स्कूल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में 15 जुलाई के बाद विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल सकते हैं। शीतकालीन जिलों से इसकी शुरुआत होगी। सबसे पहले सिलेबस से जुड़ी शंकाओं को दूर करने के लिए बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूलों में अभी नियमित कक्षाएं लगाने का विचार नहीं है। अभिभावकों के मंजूरी पत्र पर पूर्व की तरह ही इन्हें बुलाया जाएगा। सोमवार को स्वास्थ्य और शिक्षा सचिव की बैठक में इस मामले पर विस्तृत चर्चा हुई है।

शिक्षा विभाग अब राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए प्रस्ताव बनाएगा। सरकार से मंजूरी मिली तो 15 जुलाई के बाद स्कूलों में विद्यार्थी आ सकेंगे। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामले पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन जिलों के स्कूलों में जुलाई के दौरान अवकाश घोषित किया गया है। कुल्लू और लाहौल स्पीति में भी जुलाई और अगस्त में छुट्टियां रहेंगी। एक जुलाई से शीतकालीन स्कूलों में शिक्षकों को बुलाने का एलान किया गया है।  

हर स्कूल में हेल्थ एंबेसडर बनाए जाएंगे दो-दो शिक्षक
विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए हर सरकारी स्कूल में दो-दो शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाया जाएगा। सप्ताह के हर शनिवार को ये शिक्षक विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के तरीके बताएंगे। इन शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

The post विद्यार्थियों के लिए 15 जुलाई के बाद खुल सकते हैं स्कूल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>