saharanpur road accident latest news - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/saharanpur-road-accident-latest-news/ Today Hindi news Mon, 28 Nov 2022 04:57:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png saharanpur road accident latest news - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/saharanpur-road-accident-latest-news/ 32 32 अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/ https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/#comments Mon, 28 Nov 2022 04:36:57 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2508 दुखद खबर आपको बता दे की Kiratpur Sahib के नजदीक Lokhand bridge पर रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चे पटरी के पास बेर खाने आए थे और अचानक Saharanpur to Una आ रही रेलगाड़ी […]

The post अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद खबर आपको बता दे की Kiratpur Sahib के नजदीक Lokhand bridge पर रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चे पटरी के पास बेर खाने आए थे और अचानक Saharanpur to Una आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गए।

हादसे में बाल-बाल बचे बच्चे ने बताया कि रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण वे रेल पटरी के किनारे लगी झाडिय़ों में से बेर खाने के लिए इस पुल से गुजर रहे थे कि अचानक रेलगाड़ी आ गई, जिसके बारे में उनको कुछ पता नहीं चला। उसने एकदम से साइड में छलांग लगा दी, लेकिन उसके तीनों साथी गाड़ी की चपेट में आ गए।

हादसा इतना भयानक था कि छोटे-छोटे बच्चों के शव तथा उनका रक्त रेल पटरी पर बिखरा हुआ था।

आपको बता दे की मौके पर एकत्रित लोगों के सहयोग के साथ परिजनों ने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों के शवों को संभाला। Railway Police ASI Jagjit Singh ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मृतक बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए। धारा 174 के तहत कार्रवाई करने के बाद परिजनों को बच्चों के शव दे दिए जाएंगे।

आपको बता दे की Kiratpur Sahib Railway Station के स्टेशन मास्टर रोदास सिंह के मुताबिक जिस रेलगाड़ी से हादसा हुआ, वह लगभग सवा 11 बजे भरतगढ़ रेलवे स्टेशन से कीरतपुर साहिब की ओर आई थी।

हादसे में जान गंवाने वाला बच्चा रोहित कुमार (11) पुत्र अर्जुन महातो चौथी कक्षा में पढ़ता था, वहीं महिंद्र (7) पुत्र स्वर्गीय रामदुलार पहली कक्षा का छात्र था। तीसरा मृतक विकी फिलहाल स्कूल नहीं जाता था। हादसे में बाल-बाल बचने वाला पवन (10) पुत्र बहारण पहली कक्षा का विद्यार्थी है।
Let us tell you that according to Station Master Rodas Singh of Kiratpur Sahib Railway Station, the train in which the accident took place, came from Bharatgarh Railway Station towards Kiratpur Sahib at around 11.15 am.

रेलगाड़ी की चपेट में आने वाले बच्चों के परिजनों ने रोते-बिलखते हुए कहा वे मजदूर परिवारों से संबंधित है तथा झुग्गी-झोपडिय़ों में रहकर अपने परिवार को पाल रहे हैं। आर्थिक रूप पर कमजोर होने के कारण उन्होंने पंजाब सरकार से मदद की मांग की है।

The post अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/feed/ 1