Ropar nawanshahar News Punjabi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/ropar-nawanshahar-news-punjabi/ Today Hindi news Wed, 02 Aug 2023 04:43:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Ropar nawanshahar News Punjabi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/ropar-nawanshahar-news-punjabi/ 32 32 ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टिप्पर के नीचे आने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/sarsa-bridge-jagatkhana-on-nalagarh-ropar-road/ Wed, 02 Aug 2023 04:43:32 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3713 Nalagarh News : नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर सोमवार को जगातखाना(Sarsa bridge Jagatkhana on Nalagarh-Ropar road) के सरसा पुल नजदीक एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र […]

The post ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टिप्पर के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nalagarh News : नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर सोमवार को जगातखाना(Sarsa bridge Jagatkhana on Nalagarh-Ropar road) के सरसा पुल नजदीक एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र तालिब निवासी यूपी के जिला सहारनपुर (Saharanpur) के गांव गुगावाला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सुलेमान दूध डालने के बाद वापस जगातखाना (Jagatkhana) की ओर जा रहा था कि बाइक के आगे टिप्पर जा रहा था। बाइक सवार ने टिप्पर से ओवरटेक किया। इसके साथ ही ट्रक ने भी ओवरटेक किया।

यह भी पढ़े :  Breaking News : बच्चों से भरी 2 School Bus हादसे का शिकार, देखें मौके की तस्वीरें

ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से हिट किया जिससे वह उछल कर टिप्पर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विदित रहे कि पिछले दिनों हिमाचल में आई आपदा के चलते बीबीएन को पिंजौर (BBN to Pinjore) से जोड़ने वाले दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में बद्दी के उद्योगों से माल लोड कर वाया रोपड़ भेजा जा रहा है, जिससे नालागढ़-रोपड़ मार्ग (Nalagarh-Ropar road) पर वाहनों का आवाजाही बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :  निजी बस स्कूल के ऊपर खंभे से अटकी, यात्रियों की थमी सांसें

रोजाना मार्ग पर जाम लग रहा है और हादसे पेश आ रहे हैं। डीएसपी फिरोज खान (DSP Firoz Khan) ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।

The post ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टिप्पर के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में लड़का लड़की चिट्टा के साथ गिरफ्तार https://www.unirajnews.com/boy-and-girl-arrested-with-chitta-in-nangal-una-himachal/ https://www.unirajnews.com/boy-and-girl-arrested-with-chitta-in-nangal-una-himachal/#comments Fri, 24 Mar 2023 13:19:02 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3282 Una News । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से खबर सामने आ रही है जिसमें बात करें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बाइक सवार युवक और युवती के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। जानकारी यह मिली […]

The post हिमाचल में लड़का लड़की चिट्टा के साथ गिरफ्तार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से खबर सामने आ रही है जिसमें बात करें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बाइक सवार युवक और युवती के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है।

जानकारी यह मिली है कि पंजाब के रोपड़ जिला की नंगल तहसील (Nangal tehsil of Ropar district of Punjab) के गोलनी निवासी रूपलाल और उसके साथ बाइक पर सवार 27 वर्षीय नंगल निवासी निशा पत्नी प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  हिमाचल में एक फुटब्रिज, जिसे देख हंसी छूट जाएगी: 45 लाख में बना, लोग इस्तेमाल ही नहीं कर सकते

पुलिस को आरोपियों पर शक न हो इसलिए आरोपियों ने बाइक पर अपने साथ एक छोटे बच्चे को भी बिठा रखा था। पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा 63.58 ग्राम पाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एडिशनल एसपी कुलभूषण वर्मा की अगवाई में गठित की गई टीम ने संतोषगढ़ के इंद्र पैलेस के पास नाकाबंदी की थी।

इसी दौरान बाइक नंबर पीबी 74सी 0676 पर सवार एक युवक, युवती और छोटा बच्चा उस टीम की तरफ आते दिखे। पुलिस ने बाइक सवारों को रोका और पूछताछ शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक की स्पीड मीटर के पास एक लिफाफा छिपा हुआ पाया गया, जिसे निकालने पर चेक किया तो उसमें हेरोइन की बरामदगी हुई।

यह भी पढ़े :  बड़ा हादसा, दहला देने वाला था मंजर; 3 अध्यापकों सहित ड्राइवर की मौत

पुलिस ने फौरन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि छोटे बच्चे को पंजाब के रोपड़ जिला के तहत रहने वाले उसके नाना के सुपुर्द कर दिया गया। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का WhatsApp Group (CLICK HERE)

The post हिमाचल में लड़का लड़की चिट्टा के साथ गिरफ्तार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/boy-and-girl-arrested-with-chitta-in-nangal-una-himachal/feed/ 1
अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/ https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/#comments Mon, 28 Nov 2022 04:36:57 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2508 दुखद खबर आपको बता दे की Kiratpur Sahib के नजदीक Lokhand bridge पर रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चे पटरी के पास बेर खाने आए थे और अचानक Saharanpur to Una आ रही रेलगाड़ी […]

The post अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद खबर आपको बता दे की Kiratpur Sahib के नजदीक Lokhand bridge पर रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चे पटरी के पास बेर खाने आए थे और अचानक Saharanpur to Una आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गए।

हादसे में बाल-बाल बचे बच्चे ने बताया कि रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण वे रेल पटरी के किनारे लगी झाडिय़ों में से बेर खाने के लिए इस पुल से गुजर रहे थे कि अचानक रेलगाड़ी आ गई, जिसके बारे में उनको कुछ पता नहीं चला। उसने एकदम से साइड में छलांग लगा दी, लेकिन उसके तीनों साथी गाड़ी की चपेट में आ गए।

हादसा इतना भयानक था कि छोटे-छोटे बच्चों के शव तथा उनका रक्त रेल पटरी पर बिखरा हुआ था।

आपको बता दे की मौके पर एकत्रित लोगों के सहयोग के साथ परिजनों ने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों के शवों को संभाला। Railway Police ASI Jagjit Singh ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मृतक बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए। धारा 174 के तहत कार्रवाई करने के बाद परिजनों को बच्चों के शव दे दिए जाएंगे।

आपको बता दे की Kiratpur Sahib Railway Station के स्टेशन मास्टर रोदास सिंह के मुताबिक जिस रेलगाड़ी से हादसा हुआ, वह लगभग सवा 11 बजे भरतगढ़ रेलवे स्टेशन से कीरतपुर साहिब की ओर आई थी।

हादसे में जान गंवाने वाला बच्चा रोहित कुमार (11) पुत्र अर्जुन महातो चौथी कक्षा में पढ़ता था, वहीं महिंद्र (7) पुत्र स्वर्गीय रामदुलार पहली कक्षा का छात्र था। तीसरा मृतक विकी फिलहाल स्कूल नहीं जाता था। हादसे में बाल-बाल बचने वाला पवन (10) पुत्र बहारण पहली कक्षा का विद्यार्थी है।
Let us tell you that according to Station Master Rodas Singh of Kiratpur Sahib Railway Station, the train in which the accident took place, came from Bharatgarh Railway Station towards Kiratpur Sahib at around 11.15 am.

रेलगाड़ी की चपेट में आने वाले बच्चों के परिजनों ने रोते-बिलखते हुए कहा वे मजदूर परिवारों से संबंधित है तथा झुग्गी-झोपडिय़ों में रहकर अपने परिवार को पाल रहे हैं। आर्थिक रूप पर कमजोर होने के कारण उन्होंने पंजाब सरकार से मदद की मांग की है।

The post अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/feed/ 1