The post हिमाचल न्यूज़ : टैंक में मिला महिला अनिता का शव appeared first on Latest Hindi news today.
]]>सूचना मिलने पर सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू की। मृतक महिला की पहचान अनिता देवी पत्नी स्वर्गीय रणजीत सिंह निवासी मंझखेतर डाकघर तलेली के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार अनिता देवी शनिवार सुबह से घर से लापता थी। उसके लापता होने का उसकी बहू साक्षी ठाकुर पत्नी अजय कुमार को तब चला जब वह सास के लिए सुबह की चाय देने उनके कमरे में गई। उसने आसपास के लोगों को सास के घर पर न होने की सूचना दी, जिस पर सभी ने उसकी तलाश शुरू की तो गांव की 2 महिलाओं को घर से 100 मीटर दूर स्थित सिंचाई योजना के टैंक में महिला का शव दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
महिला की मौत का कारण पड़ोसियों से चल रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि इस जमीनी विवाद के चलते लड़ाई-झगड़ा होने से मृतका ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। परिजनों की शिकायत व आरोप के आधार पर पुलिस ने पड़ोसन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुंदरनगर जसबीर सिंह के अनुसार मृतका के परिजनों की शिकायत पर पड़ोसन जमना देवी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post हिमाचल न्यूज़ : टैंक में मिला महिला अनिता का शव appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post कार सड़क हादसे में माँ बाप के इकलौते बेटे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>जानकारी के मुताबिक, मंडी जिले के सुंदरनगर की निहरी तहसील (Nehri tehsil of Sundernagar in Mandi district) के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रेसी की में ढांक से एक कार गिर गई. खाई में गिरने के बाद कार में आग लग गई. हादसा रात में हुआ, लेकिन लोगों को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कार हादसे के शिकार की पहचान खूब राम (33) पुत्र टेक चंद निवासी गांव कुठेड डाकघर प्रेसी तहसील निहरी के रूप में हुई है. खूब राम बुधवार रात अपनी कार में सवार होकर प्रेसी जा रहा था. जब वह खनाछ जंगल के समीप पहुंचा कार संभवता अनियंत्रित हो गई और करीब 400 मीटर गहरी ढांक में जा गिरी. हादसे के दौरान चालक से बाहर गिर गया और उसकी मौत हो गई.
हालाँकि, घटना के परिणामस्वरूप, कार में आग लग गई । सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना नेरी पुलिस को दी. डीएसपी भरत भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. उनके मुताबिक हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
The post कार सड़क हादसे में माँ बाप के इकलौते बेटे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post अति दर्दनाक हादसा : JCB 150 फुट गहरी खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली के अंतर्गत एक जेसीबी से पटगेहर में लिंक रोड बनाने का काम चल रहा था। जेसीबी में ऑप्रेटर प्रेम चंद सहित बंटी ठाकुर सवार था। इस दौरान जेसीबी ऑप्रेटर ने मशीन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते जेसीबी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी ऑप्रेटर व बंटी ठाकुर घायल हो गए। इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को खाई से निकाल कर आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, जहां पर डाॅक्टरों बंटी ठाकुर को मृत घोषित कर दिया जबकि जेसीबी ऑप्रेटर/चालक को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस थाना ढली में चालक के खिलाफ लापरवाही से जेसीबी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
The post अति दर्दनाक हादसा : JCB 150 फुट गहरी खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. appeared first on Latest Hindi news today.
]]>ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार नौलखा में सुंदरनगर बाईपास (Sundernagar bypass in Naulakha) का निर्माण कार्य जारी होने की वजह से यातायात को फोरलेन की एक लेन में शिफ्ट किया गया है। इसको लेकर कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया, जिस वजह से वाहन तेज गति में होते है। एकाएक एक ही लेन पर सामने से दूसरा वाहन आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते है। जिसकी वजह से वाहनों में टक्कर होना आम बात हो गई है।
मंगलवार को भी एक लेन पर आमने-सामने से आई दो कारों में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कारों को तो क्षति हुई है, लेकिन सवार बाल-बाल बच गए। जिन्हें मामूली चोटें आई है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। फ़िलहाल हादसे को लेकर जांच की जा रही है।
The post दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.
]]>Sundernagar mandi News । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi) पर सुंदरनगर के हराबाग (Harbagh in Sundernagar) में एक बाइक-पिकअप में आमने सामने जोरदार भिड़ंत होने से 37 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दूसरे युवक को मामूली चोटें आई है। दोनों सलापड (Salapad) की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से आमने सामने भिड़ंत हो गई।
जानकारी हम आपको दे दे की हादसे में प्रवासी युवक वसीम निवासी मुजफरनगर यूपी (Muzaffarnagar UP) की मौके पर मौत हो गई व दूसरे घायल सादिक को उपचार के लिए सिविल सुंदरनगर पहुंचाया है।
Salapad police including DSP Sundernagar Bharat Bhushan ने घटनास्थल का जायजा ले लिया है। मृतक का शव Civil Hospital Sundernagar के शव गृह के रखा है जहां से पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।
The post बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post दर्दनाक हादसा : कार और ट्रक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.
]]>ताज़ा जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के हराबाग में सुंदरनगर (Harabagh in Sundernagar) की ओर आ रही कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक को चोटें आई हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस थाना सुंदरनगर का दल मौका के लिए रवाना हो गया है। उधर, हराबाग में फोरलेन की एक लेन पर इन दिनों टायरिंग के लिए क्षतिग्रस्त सडक़ को उखाड़ा गया है, जिसका कार्य बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है, जिसके कारण दोनों तरफ की ट्रैफिक एक ही लेन पर डायवर्ट की गई है। जहां वाहनों की गति अधिक होने के कारण रोजाना हादसे सामने आ रहे है।
यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : 4 भाई-बहनों पर गिरी दीवार, बेहोशी की हालत में मलबे से निकाला बच्चा
NHAI ने लोगों को चेताने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए है, जिसके कारण बाहर से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस थाना की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
The post दर्दनाक हादसा : कार और ट्रक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post अति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत और चार घायल appeared first on Latest Hindi news today.
]]>हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Sundernagar and Nerchowk Medical College) के लिए ले जाया गया। वहीं एक दूसरे सड़क हादसे में नई ऑल्टो कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें चालक की मौत हो गई है।
यह भी पढ़े : HRTC अब स्पेशल बसों का 20 फीसदी अतिरिक्त किराया नहीं लेगा
भलाना खूड़ी नाला के पास हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार तथा तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश भी रवाना हो गए। उन्होंने वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। हालांकि रात को अंधेरा अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
घायलों के नाम
(1) संजीव कुमार पुत्र केशव दत निवासी पंजराह डाकघर एमडी गले तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(2) किरपा राम पुत्र मजरू राम गांव व डाकघर पौडाकोठी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(3) कमल कुमार पुत्र तुला राम गांव डोलाधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 22 साल
(4) चालक का नाम अनिल दत्त पुत्र श्री रुप चंद गांव कोलथी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 51 साल
मृतकों के नाम
(1) लाला राम पुत्र गंगू राम गाव ढोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी (हिप्र) व उम्र 50 साल
(2) रूप लाल पुत्र परस राम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 55 साल
(3) सुनिल कुमार पुत्र बेशर राम गांव पंजराह डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (हि0प्र) व उम्र करीब 35/36 साल
(4) गोबिंद राम पुत्र रघुराम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी व उम्र करीब 60 साल
(5) मोहण पुत्र श्री किरपा राम निवासी गाव कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र करीब 55/60 साल
DSP Dinesh Kumar ने बताया पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर नाचन के विधायक विनोद कुमार ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। विधायक विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
The post अति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत और चार घायल appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post 8 साल की बच्ची स्कूल से घर जा रही थी थार ने मारी टक्कर और मौत हो गई appeared first on Latest Hindi news today.
]]>यह भी पढ़े : देखें तस्वीरों में कैसे डिपर कुचल डाली बाइक, 17 साल का ITI का छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल (Model School) में कक्षा तीन की छात्रा आठ वर्षीय अक्षिता दोपहर में स्कूल बस से उतरकर सर्विस रोड पर आ गई. इसी बीच बालिका को थार कार (एचपी31ई-1395) ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, लड़की के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़े : इंजेक्शन से 12 छात्राएं बेसुध : स्कूल में लगा था वैक्सीनेशन कैंप
थार चालक बच्ची को नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) ले गया जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में उसकी जांच कर उसे PGI Chandigarh रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में मासूम की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक तुषार चौहान पुत्र नरेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
इस जानकारी की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
The post 8 साल की बच्ची स्कूल से घर जा रही थी थार ने मारी टक्कर और मौत हो गई appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post खाई में गिरा 52 वर्षीय PWD कर्मचारी, हो गई मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>यह भी पढ़े : पूर्व CM जयराम ठाकुर के Twitter अकाउंट का ब्लू टिक हटा, CM सुक्खू ने ली सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें कि कर्मी को घायल अवस्था में Civil Hospital Sundernagar पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बात करें तो BSL police station के तहत भलाणा क्षेत्र का 52 वर्षीय लालमण लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था। शुक्रवार सुबह जब लालमण अपने साथियों के साथ कटेरू के समीप सड़क कार्य कर रहा था, उसी दौरान उसे अचानक एक जंगली सूअर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिस कारण वह साथ लगती खाई में गिर गया।
यह भी पढ़े : अति दर्दनाक हादसा : 2 कारों की जबरदस्त भिड़ंत
कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की मदद से उसे Civil Hospital Sundernagar पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
DSP Sundernagar Dinesh Kumar ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच की जा रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post खाई में गिरा 52 वर्षीय PWD कर्मचारी, हो गई मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post अत्यंत दुखद : कार खाई में गिरने से युवक की मौत डेढ़ साल पहले हुई थी शादी appeared first on Latest Hindi news today.
]]>हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
आपको बता दे की मृतक अपने पीछे माता-पिता सहित पत्नी को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी।
बता दे की police station BSL Colony के तहत Sanjeev Kumar village Kateru ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर बताया कि कटेरू के समीप एक कार खाई में गिर गई है।
आपको बता दे की जब वे स्थानीय लोगों के साथ मौका पर पहुंचे, तो गाड़ी के अंदर एक युवक जिसका नाम रजत पुत्र संदीप शर्मा गांव कटेरू, Sundarnagar district Mandi उम्र 32 वर्ष घायल पड़ा हुआ है, जिसे Civil Hospital Sundernagar पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post अत्यंत दुखद : कार खाई में गिरने से युवक की मौत डेढ़ साल पहले हुई थी शादी appeared first on Latest Hindi news today.
]]>