road accidents in himachal pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accidents-in-himachal-pradesh/ Today Hindi news Sat, 27 Aug 2022 02:50:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png road accidents in himachal pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accidents-in-himachal-pradesh/ 32 32 हिमाचल में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत https://www.unirajnews.com/major-road-accident-nerwa-of-shimla-himachal/ Sat, 27 Aug 2022 02:50:20 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2108 Major road accident Nerwa of Shimla Himachal हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा में बड़ा सड़क हादसा (Major road accident in Nerwa of Shimla) हुआ है। बेटी के घर संतान होने की खुशी में बधाई देने जा रहे पुलबाहल क्षेत्र के एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Major road accident Nerwa of Shimla Himachal

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा में बड़ा सड़क हादसा (Major road accident in Nerwa of Shimla) हुआ है। बेटी के घर संतान होने की खुशी में बधाई देने जा रहे पुलबाहल क्षेत्र के एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के आठ लोग दो गाड़ियों में पुलबाहल से ग्राम पंचायत देइया के चीलराना गांव जा रहे थे। बोलेरो जीप में पांच लोग सवार थे, जबकि कार में तीन लोग सवार थे। इस दौरान नेरवा-चौपाल मार्ग (Nerva-Choupal road) पर न्योटी से करीब 200 मीटर पहले बोलेरो जीप करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी।

सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू

बोलेरो के पीछे दूसरी कार में जा रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि सामने से तेज गति में बाइक को बचाने के चक्कर में जीप चालक संतुलन खो बैठा। जीप सीधे हामलटी खड्ड में जा गिरी। एक महिला का शव खड्ड के बहाव में करीब 800 मीटर तक बह गया था।

जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह इतना दुर्गम है कि शवों को निकलने के लिए आधा किलोमीटर दूर से घूमकर खड्ड में पहुंचना पड़ा। इन्हें निकलने में पुलिस टीम और स्थानीय लोगों को करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। गंभीर घायल एक व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने नेरवा अस्पताल में दम तोड़ा।

शिमला के नेरवा हादसे में मृतकों व घायलों की सूची (List of dead and injured in Shimla’s Nerwa accident.)

मृतकों की पहचान पदम् सिंह(52)पुत्र रति राम, सीमा देवी(48) पत्नी पदम् सिंह व पन्ना देवी निवासी गांव भूनी पंचायत तुंडल व सुनीता देवी पत्नी निहाल सिंह निवासी गांव रेवाड़ तहसील चौपाल शिमला के रूप में हुई है।
(The deceased have been identified as Padam Singh (52) son Rati Ram, Seema Devi (48) wife Padam Singh and Panna Devi resident of village Bhuni Panchayat Tundal and Sunita Devi wife Nihal Singh resident of village Rewar Tehsil Chaupal Shimla.)

घायल रूप सिंह(55) पुत्र रति राम मृतक पदम् सिंह का सगा भाई है। दोनों भाइयों की पत्नियां भी मृतकों में शामिल हैं। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है ।
(The injured Roop Singh (55) son Rati Ram is the real brother of the deceased Padam Singh. The wives of both the brothers are also among the dead. On behalf of the administration, Tehsildar Nerwa Jagpal Singh has provided immediate relief of Rs 10,000 each to the next of kin of the deceased. SDPO Chaupal Raj Kumar has confirmed the accident.)

The post हिमाचल में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : यात्रियों से भरी जीप पलटी, 13 लोग घायल, 2 बच्चे https://www.unirajnews.com/road-accidents-have-increased-in-himachal-pradesh/ Tue, 23 Aug 2022 19:26:20 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2096 Road accidents have increased in Himachal Pradesh इन दिनों में सड़क हादसे के मामले हिमाचल प्रदेश में बढ़ गए हैं. रोज – रोज सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि शिमला जिले के कुमारसैन (Kumarsain police station area of ​​Shimla) थाना क्षेत्र स्थित ओडी के पास एक जीप अनियंत्रित […]

The post अति दर्दनाक : यात्रियों से भरी जीप पलटी, 13 लोग घायल, 2 बच्चे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Road accidents have increased in Himachal Pradesh

इन दिनों में सड़क हादसे के मामले हिमाचल प्रदेश में बढ़ गए हैं. रोज – रोज सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि शिमला जिले के कुमारसैन (Kumarsain police station area of ​​Shimla) थाना क्षेत्र स्थित ओडी के पास एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई.

कहा जा रहा है कि इस हादसे में जीप में सावर सभी 13 यात्री घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि, गंभीर रूप से कोई घायल नहीं है. ज्यादा चोटें किसी को नहीं आई हैं. डीएसपी कमल वर्मा ने पुष्टि की है.

अति दुखद : बेटे ने लोहे की रॉड से पिता को मार डाला

वहीं, बीते 20 अगस्त को शिमला में वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दुर्घटना का शिकार बने सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए थे.

हिमाचल कर्मचारियों में खुशी की लहर एरियर की पहली किस्त

जानकारी के मुताबिक, शिमला में एक वाहन बोल्डर से टकरा गया. इस कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें सिविल अस्पताल ठियोग (Civil Hospital Theog) ले जाया गया था. घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव कब्जे में कर उनके परिजनों को सूचना की है.

The post अति दर्दनाक : यात्रियों से भरी जीप पलटी, 13 लोग घायल, 2 बच्चे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : रेत से भरा टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-bharaun-mandi-himachal/ Thu, 04 Aug 2022 19:05:35 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2059 दुखद खबर आपको बता दें कि हिमाचल के मंडी शहर के साथ स्थित भरौण में दुदर-मझवाड़ सड़क हादसे (Dudar-Majhwad road accident in Bharaun) में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात को 10 बजे के आसपास हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाकर […]

The post दर्दनाक हादसा : रेत से भरा टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद खबर आपको बता दें कि हिमाचल के मंडी शहर के साथ स्थित भरौण में दुदर-मझवाड़ सड़क हादसे (Dudar-Majhwad road accident in Bharaun) में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात को 10 बजे के आसपास हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनाें के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार टिप्पर के चालक की पहचान मेघ सिंह पुत्र प्यारे लाल निवास बाखली पंडोह के रूप में की गई है। बुधवार रात को वह करीब 10 बजे टिप्पर में रेत लेकर भरौण पंचायत के तादी गांव जा रहा था। इस बीच टिप्पर भरौण के समीप सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा।

रात के समय हुए इस हादसे की जानकारी किसी को भी नहीं मिली। वीरवार सुबह जब टिप्पर गहरी खाई में लुढ़का हुआ देखा तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति टिप्पर के कैबिन में फंसा हुआ था। इसके बाद भरौण पंचायत उपप्रधान को इसके बारे में सूचना दी गई।

फिर सदर पुलिस थाना को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और टिप्पर के कैबिन में फंसे चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। जब उसकी जांच की तो उसकी मौत हाे चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एएसपी मंडी अशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

The post दर्दनाक हादसा : रेत से भरा टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बेकाबू होकर पलटी गाड़ी, एक श्रद्धालु की मौत, 15 घायल https://www.unirajnews.com/road-accident-una-himachal-15-injured/ Sun, 10 Apr 2022 10:26:17 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1624 Himachal Pradesh के Una District में Road Accident हुआ है। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गिरी कार, 16 वर्षीय लड़के समेत 2 की गई जान जानकारी के अनुसार, […]

The post बेकाबू होकर पलटी गाड़ी, एक श्रद्धालु की मौत, 15 घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Pradesh के Una District में Road Accident हुआ है। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गिरी कार, 16 वर्षीय लड़के समेत 2 की गई जान

जानकारी के अनुसार, Ghaluwal Pal in Una district के पास एक गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया है। धमांदरी के ग्रामीण स्वां नदी में विसर्जन के लिए जा रहे थे और मालवाहक वाहन सवार थे।

Himachal Weather Alert : हिमाचल में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

The post बेकाबू होकर पलटी गाड़ी, एक श्रद्धालु की मौत, 15 घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में महिला की मौत https://www.unirajnews.com/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/ https://www.unirajnews.com/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/#comments Tue, 15 Mar 2022 03:42:05 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1544 राजधानी Shimla के दिव्या नगर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। घायलों को आई.जी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतका की पहचान आशा देवी पत्नी राजेंद्र धीमान निवासी कुनिहार (हटकोट) के रूप में हुई है, जबकि मृतका […]

The post दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में महिला की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजधानी Shimla के दिव्या नगर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। घायलों को आई.जी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतका की पहचान आशा देवी पत्नी राजेंद्र धीमान निवासी कुनिहार (हटकोट) के रूप में हुई है, जबकि मृतका का पति और चालक विरेंद्र कुमार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : सुजानपुर में कॉलेज जा रही युवती का दिनदहाड़े 3 युवकों ने किया अपहरण (Video)

बताया जा रहा है कि कार (नंबर एच.पी. 11 सी 0116) शिमला से कुनिहार की तरफ जा रही थी। राजेंद्र धीमान अपनी पत्नी आशा देवी के साथ कसुम्पटी शिमला से अपनी बेटी समृद्धि से मिलकर घर वापस आ रहा था तभी दिव्या नगर (जाठीयादेवी) के समीप चालक ने गाड़़ी से नियंत्रण खो दिया और कार पहाड़ी से जा टकराई।

हादसा होते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचते ही छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना का शिकार हुई महिला के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। मामले की जांच जारी है।

The post दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में महिला की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/woman-dies-in-car-accident-shimla-himachal/feed/ 1