road accident Una - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-una/ Today Hindi news Thu, 12 Dec 2024 05:55:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png road accident Una - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-una/ 32 32 बैल के हमले से 19 साल के राहुल की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bull-attack-in-raipur-village-daulatpur-chowk-in-una/ Thu, 12 Dec 2024 05:55:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5192 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के पास रायपुर गांव में कल देर रात सांड के हमले में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रायपुर निवासी परमजीत के बेटे राहुल के रूप में हुई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक 19 […]

The post बैल के हमले से 19 साल के राहुल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के पास रायपुर गांव में कल देर रात सांड के हमले में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रायपुर निवासी परमजीत के बेटे राहुल के रूप में हुई। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय राहुल एक सैलून में काम सीख रहा था। रोज की तरह शाम को अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में बैल ने उन पर हमला कर दिया। दोस्त ने तो भागकर जान बचा ली लेकिन राहुल उसकी चपेट में आ गया। गांव के उपप्रधान अमित शर्मा के मुताबिक बैल रास्ते में खड़ा था। दोनों लड़के दूसरी तरफ से पैदल आ रहे थे। एकाएक बैल ने उन पर हमला कर दिया और राहुल को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 19 वर्षीय राहुल बचपन से काफी मेहनती था। अपने पिता की आर्थिक सहायता के लिए सैलून में काम सीख रहा था। अपने छोटे भाई बहन व परिवार के लिए कुछ करने के सपने लेकर जीने वाले राहुल ने शायद ही कभी सपने में सोचा होगा कि वह अपने असहाय परिवार को इस हालत में छोड़ कर चला जाएगा।

राहुल के पिता परमजीत पटवार खाने में चौकीदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आर्थिक सहायता के लिए तहसीलदार कुलताज सिंह की टीम ने मिलकर परिवार को ऐट 25000 रुपये दिए। दौलतपुर चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

The post बैल के हमले से 19 साल के राहुल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Mandi News : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 26 साल के चंदन की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-road-accident-janjheli-mandi-district/ Thu, 21 Nov 2024 06:18:44 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5163 मंडी जिला के जंजैहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोआधार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चंदन लाल (26), पुत्र टापे राम, निवासी डाकघर सोम नाचनी, स्कूटी चला रहे थे और उनके साथ पीछे बबलू राम बैठे थे। आपको बता दे की चंदन लाल […]

The post Mandi News : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 26 साल के चंदन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिला के जंजैहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोआधार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चंदन लाल (26), पुत्र टापे राम, निवासी डाकघर सोम नाचनी, स्कूटी चला रहे थे और उनके साथ पीछे बबलू राम बैठे थे।

आपको बता दे की चंदन लाल स्कूटी से नियंत्रण खो बैठे, जिससे वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में स्कूटी चालक चंदन लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू राम को मामूली चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। जंजैहली थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

The post Mandi News : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, 26 साल के चंदन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद हादसा : सड़क हादसे में 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत https://www.unirajnews.com/news-from-mastbhoj-area-of-sirmaur-district-of-himachal/ Thu, 14 Nov 2024 04:33:30 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5147 हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मस्तभोज क्षेत्र से दुखद खबर है। उत्तराखंड के छिबरोग में एक सड़क दुर्घटना में जामना गांव के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बुधवार दोपहर उत्तराखंड के छिबरोग (Chhibrog Uttarakhand) में एक UK नंबर की गाड़ी (UK 12C 3803) दुर्घटनाग्रस्त हुई। गाड़ी में उत्तराखंड निवासी बाप-बेटी और हिमाचल […]

The post अति दुखद हादसा : सड़क हादसे में 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मस्तभोज क्षेत्र से दुखद खबर है। उत्तराखंड के छिबरोग में एक सड़क दुर्घटना में जामना गांव के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बुधवार दोपहर उत्तराखंड के छिबरोग (Chhibrog Uttarakhand) में एक UK नंबर की गाड़ी (UK 12C 3803) दुर्घटनाग्रस्त हुई।

गाड़ी में उत्तराखंड निवासी बाप-बेटी और हिमाचल के जामना गांव का अंकित (25),पुत्र दिलीप सिंह सवार थे। हादसे में सभी को घायल अवस्था में विकासनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन अस्पताल में अंकित ने दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य का उपचार किया जा रहा है। घायलों की पहचान चालक जयपाल (32) और जयपाल की 4 वर्षीय बेटी ताशी के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार अंकित अपनी मोटरसाइकिल ठीक करवाने उत्तराखंड गया था और वापसी में उसे इसी गाड़ी में लिफ्ट मिली। दुर्भाग्य से गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी की ओर गहरी खाई में गिर गई। अंकित अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। दुर्घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।

The post अति दुखद हादसा : सड़क हादसे में 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा :पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बुआ और भतीजे की मौत https://www.unirajnews.com/aunt-and-nephew-died-praotha-chamba/ Mon, 12 Aug 2024 08:51:20 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4984 हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए हादसे में एक महिला व बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रौथा में सोमवार सुबह बुआ अपने भतीजे को सुबह स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दोनों की […]

The post दर्दनाक हादसा :पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बुआ और भतीजे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए हादसे में एक महिला व बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रौथा में सोमवार सुबह बुआ अपने भतीजे को सुबह स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अर्पणा(26) पत्नी प्यारो गांव ओथल चंबा व अक्षय(9) पुत्र चुन्नीलाल गांव ओथल के रूप में हुई है। उपमंडलाधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग की टीमें और चिकित्सक को भी मौके पर भेज दिया गया है।

टीम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

The post दर्दनाक हादसा :पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बुआ और भतीजे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बेसहारा पशु से टकराने से बाइक चालक युवक जसवीर की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/mawa-sindhiya-under-gagret-police-station-of-una/ Fri, 09 Aug 2024 05:10:14 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4981 ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट (Gagret police station of Una district) के तहत मवा सिंधिया में बेसहारा पशु के चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी पंजावर के रूप में हुई है। गगरेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]

The post बेसहारा पशु से टकराने से बाइक चालक युवक जसवीर की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट (Gagret police station of Una district) के तहत मवा सिंधिया में बेसहारा पशु के चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी पंजावर के रूप में हुई है। गगरेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (regional hospital Una) भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात्रि जसवीर सिंह बाइक पर सवार होकर मवा सिंधिया के समीप से गुजर रहा था। इसी दौरान बेहसहारा पशु की चपेट में बाइक चालक जसवीर सिंह आया । हादसे में गंभीर रूप से घायल जसवीर सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

DSP Amb Vasudha Sood ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post बेसहारा पशु से टकराने से बाइक चालक युवक जसवीर की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News : नाले में गिरी बाइक ; 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/latest-news-in-chadatgarh-una/ Sat, 18 May 2024 16:46:23 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4716 ताज़ा खबर के अनुसार ऊना के चड़तगढ़ (latest news in Chadatgarh Una) में एक बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे की SP Rakesh Singh ने बताया कि मृतक की पहचान […]

The post Una News : नाले में गिरी बाइक ; 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार ऊना के चड़तगढ़ (latest news in Chadatgarh Una) में एक बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे की SP Rakesh Singh ने बताया कि मृतक की पहचान शिव कुमार पुत्र सूरत राम निवासी वार्ड नंबर-7 गांव चड़तगढ़ तहसील व जिला ऊना (village Chadatgarh tehsil and district Una) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय शिव कुमार बाइक को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस कारण बाइक सहित चालक पानी की नाली में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

The post Una News : नाले में गिरी बाइक ; 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/horrific-collision-tahliwal-santoshgarh-road-in-una/ Sat, 09 Mar 2024 17:04:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4392 ऊना जिला के टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर दो गाडिय़ों के बीच टक्कर होने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरूषोत्तम निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई […]

The post दो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर दो गाडिय़ों के बीच टक्कर होने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरूषोत्तम निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को संतोषगढ़-टाहलीवाल रोड पर वहां से गुजर रही दो कारें आपस में टकरा गईं। इस घटना में एक कार में सवार सिंगा के आकाश राणा, साहिल राणा और अनुज नामक तीन लोग घायल हो गए, दूसरी कार में सवार टाहलीवाल के सूरज राणा और उसके पिता घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल पांचों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से पुरूषोत्तम राणा को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में पुरूषोत्तम राणा की मौत हो गई। DSP Haroli Mohan Rawat ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

The post दो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-baddi-youth-of-ghumarwin-bilaspur/ Tue, 05 Mar 2024 16:53:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4374 बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। […]

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसा सोमवार रात को हुआ। मृतक की पहचान विकास (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास स्कूटी से जा रहा था कि अचानक स्कूटी स्किड हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर स्थानीय लोग उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मदन लाल कुछ माह पहले ही राजस्व विभाग से कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मृतक के जीजा ने बताया कि विकास बद्दी में शोरूम में काम करता था। सोमवार को उसने पिज्जा डिलीवरी के तौर पर पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। विकास की अभी शादी नहीं हुई थी।

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नाले में गिरी कार 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-bhuntar-manikaran-road-kullu-died-delhi-tourist/ Fri, 16 Feb 2024 04:46:52 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4310 हिमाचल के कुल्लू जिले के भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर पेश आए एक सड़क हादसे (Road accident Bhuntar-Manikaran road in Kullu) में दिल्ली के पर्यटक की मौत (Tourist from Delhi died) हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए पयर्टक की पहचान आसिफ (24) पुत्र मोहम्मद निवासी बी-64 […]

The post नाले में गिरी कार 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के कुल्लू जिले के भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर पेश आए एक सड़क हादसे (Road accident Bhuntar-Manikaran road in Kullu) में दिल्ली के पर्यटक की मौत (Tourist from Delhi died) हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए पयर्टक की पहचान आसिफ (24) पुत्र मोहम्मद निवासी बी-64 विजय विहार फेस-1 रोहिणी नाॅर्थ वैस्ट दिल्ली (Vijay Vihar Phase-1 Rohini North West Delhi) के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार मणिकर्ण की तरफ जा रही एक कार तेज रफ्तार के कारण नाले में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा कार में सवार आसिफ व अन्य सवार को जख्मी हालत में जरी अस्पताल पहुंचाया।

आपको बता दे की यहां पर चिकित्सकों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल को क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। उनके पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

The post नाले में गिरी कार 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/car-crushes-16-year-old-class-12-student-amb-una/ Thu, 08 Feb 2024 07:03:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4259 ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है। आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल […]

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है।

आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचने और कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इससे आधे घंटे तक धर्मशाला-चंडीगढ़ एनएच (Dharamshala-Chandigarh NH) पर जाम लग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक अनिल कुमार (25) निवासी गांव दिलवां तहसील अंब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अरमान पुत्र (16) बक्शीश सिंह निवासी वार्ड-9 गांव ठठल, तहसील अंब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था। बुधवार को वह रोजाना की तरह अपने साथी सौरव के साथ पैदल स्कूल जा रहा था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास अंब की ओर से तेज रफ्तार में आई एक कार ने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे अरमान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्चे रास्ते से उछलकर बीच सड़क में जा गिरा। वहीं कार करीब 100 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी। इससे कार चालक के सिर में भी चोट आई।

हादसे की चपेट में आए छात्र के दोस्त सौरव ने उसे सड़क से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अरमान को लहूलुहान हालत में अंब अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ठठल गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों से चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग पर छात्र का शव रखकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>