Road Accident News Nalagarh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-news-nalagarh/ Today Hindi news Wed, 01 May 2024 04:54:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Road Accident News Nalagarh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-news-nalagarh/ 32 32 गाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-kalyanpur-on-nalagarh-ratwadi-road/ Wed, 01 May 2024 04:54:39 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4609 ताज़ा खबर के अनुसार नालागढ़-रतवाड़ी मार्ग पर कल्याणपुर के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र विजय पाल निवासी गांव ऊंबरानी डाकघर पोले दा खाला के रूप में की गई है। जसविंदर सिंह वर्तमान में अपने ससुराल बेहली में रह रहा था और […]

The post गाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार नालागढ़-रतवाड़ी मार्ग पर कल्याणपुर के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र विजय पाल निवासी गांव ऊंबरानी डाकघर पोले दा खाला के रूप में की गई है। जसविंदर सिंह वर्तमान में अपने ससुराल बेहली में रह रहा था और वह टैम्पो चालक था।

मंगलवार सुबह वह बाइक पर टैम्पो यूनियन नंगल जा रहा था कि कल्याणपुर गांव के नजदीक अचानक सड़क पर एक नील गाय आ गई। नील गाय को बचाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्किड हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रहे एक पिकअप चालक ने युवक को बाइक सहित गिरते हुए देखा तो अन्य लोगों की सहायता से उसे तुरंत नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Nalagarh Deputy Superintendent of Police Firoz Khan ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया है।

The post गाय को बचाते समय स्किड हुई बाइक, 23 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal News : युवक ने की बुआ के बेटे की हत्या, मारकर पुल से नदी में गिराया https://www.unirajnews.com/youth-murder-sherawali-baglaihad-nalagarh-in-solan/ Mon, 15 Apr 2024 05:22:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4535 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के तहत बगलैहड पंचायत के अंतर्गत शेरावाली गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है. युवक पर बुआ के बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है. घटना 11 अप्रैल की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, 4 दोस्त मिलकर अपने […]

The post Himachal News : युवक ने की बुआ के बेटे की हत्या, मारकर पुल से नदी में गिराया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के तहत बगलैहड पंचायत के अंतर्गत शेरावाली गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है. युवक पर बुआ के बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है. घटना 11 अप्रैल की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, 4 दोस्त मिलकर अपने नानका जोघों गए थे. उसके बाद उनकी अपने ही मामा के बेटे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद मामा के बेटे ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बगलैहड नदी के पुल पर आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक पर सवार चार युवक नदी के नीचे गिर गया. पूरी रात तीनों युवक नदी के नीचे घायल अवस्था में तड़फते पड़े रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें उठाने की कोशिश नहीं की.

सुबह जब किसी ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. हालांकि, पीजीआई में दो दिन बाद सुखविंदर नाम के युवक ने मौत हो गई. दो घायलों का इलाज नालागढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने 307 302 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक युवक के भाई जोगिंदर सिंह, पिता हरनेक सिंह ने बताया कि मामा के बेटे ने ही प्री-प्लान करके एक बाइक को आग लगाने के बाद उसे नदी में गिरा दिया था. बाइक पर सवार चारों युवक घर जा रहे थे. तीन युवक बुरी तरह से जख्मी थे और उन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. सुखविंदर सिंह की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि उसी के मामा के बेटे ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और उसे अपने झाल में फंसाकर मौत के घाट उतार दिया.

The post Himachal News : युवक ने की बुआ के बेटे की हत्या, मारकर पुल से नदी में गिराया appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नहीं कूद पाईं तो जान बचाने छिप गईं शौचालयों में, दम घुटने से 4 महिलाओं की मोत https://www.unirajnews.com/perfume-factory-in-jharmajri-solan-himachal/ Sun, 04 Feb 2024 04:43:08 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4249 हिमाचल के सोलन के झा़ड़माजरी में परफ्यूम फैक्टरी (Perfume factory in Jharmajri, Solan, Himachal) में शनिवार को चार शव मिले। चारों महिलाएं हैं। बीते दिन ये महिला कामगार तीसरी मंजिल में काम कर रही थीं। चारों महिलाएं तीसरी मंजिल से कूदने का साहस नहीं जुटा पाईं और दो महिलाएं एक कोने के शौचालय और दो […]

The post नहीं कूद पाईं तो जान बचाने छिप गईं शौचालयों में, दम घुटने से 4 महिलाओं की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के सोलन के झा़ड़माजरी में परफ्यूम फैक्टरी (Perfume factory in Jharmajri, Solan, Himachal) में शनिवार को चार शव मिले। चारों महिलाएं हैं। बीते दिन ये महिला कामगार तीसरी मंजिल में काम कर रही थीं। चारों महिलाएं तीसरी मंजिल से कूदने का साहस नहीं जुटा पाईं और दो महिलाएं एक कोने के शौचालय और दो अन्य दूसरे कोने में बने शौचालय में छिप गईं। मगर उन्हें क्या पता था कि आग की तपिश व धुएं से बचना मुश्किल होगा। चारों महिलाओं ने शौचालय में ही दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की हालात ऐसी थी कि इनके शव तक पहचानना मुश्किल हो गया था। आग की तपिश से इनके कपड़े भी बदन पर बुरी तरह से चिपके हुए थे। प्रारंभिक जांच में दम घुटने और जलने से इनकी मौत हो हुई है। जानकारी के अनुसार कंपनी में दोपहर के भोजन के बाद सभी कामगार अपने-अपने फ्लोर पर जाकर काम में लग गए।

10 मिनट बाद पहली मंजिल पर अचानक स्टोर में आग लग गई। कामगारों के अनुसार ठंड के चलते केमिकल के ड्रम को हीटिंग दी रही थी जिसके चलते आग लगी। जिस समय आग लगी ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल के कामगार आसानी से कूद गए लेकिन दूसरी व तीसरी मंजिल की 8 महिला कामगार साहस नहीं कर पाईं और अपनी जान बचाने के लिए चार महिला कामगार तीसरी मंजिल में दोनों ओर बने शौचालयों में छिप गईं।

एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार दोपहर 12:00 बजे से सर्च अभियान तो शुरू किया लेकिन कंपनी के भीतर तेज तापमान होने से अंदर नहीं जा पाए। शौचालय बाहर की ओर से थे। जैसे ही दोनों ओर से शौचालय तोड़े गए तो चार शव मिले। इन सभी चारों शवों को नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शवों में कामगारों को कपड़े भी चिपके हुए थे। परिजनों से चार में से तीन की शिनाख्त कर ली है।

The post नहीं कूद पाईं तो जान बचाने छिप गईं शौचालयों में, दम घुटने से 4 महिलाओं की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/woman-dies-after-being-hit-by-bus-barotiwala-himachal/ Fri, 08 Dec 2023 11:14:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4137 हिमाचल प्रदेश के बरोटीवाला थाने (Barotiwala police station of Himachal Pradesh) के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला (Mandawala Haryana) […]

The post 27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बरोटीवाला थाने (Barotiwala police station of Himachal Pradesh) के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी।

जानकारी के अनुसार वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला (Mandawala Haryana) में किराए के मकान में रहती थी। महिला पैदल ड्यूटी जा रही थी। झाड़माजरी की दवा फैक्टरी (Jhadamajri medicine factory)में काम करती थी।

एक निजी बस खटाना बस सर्विस (Khatana Bus Service) ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) भेज दिया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

The post 27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ्तारी टिप्पर का कहर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-on-nalagarh-panjehra-road/ Mon, 23 Oct 2023 04:56:08 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3983 Baddi (Solan News)। दर्दनाक सड़क हादसा नालागढ़–पंजेहरा सड़क (Road accident on Nalagarh-Panjehra road) पर जहाँ बच्ची टिपर की चपेट में आ गई। बच्ची की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं टिपर चालक भी मौके से फरार हो गया। मतृक बच्ची राखी (3) पुत्री शुत्रघ्न बिहार राज्य के मधुबनी जिले (Madhubani district of Bihar) के […]

The post तेज रफ्तारी टिप्पर का कहर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Baddi (Solan News)। दर्दनाक सड़क हादसा नालागढ़–पंजेहरा सड़क (Road accident on Nalagarh-Panjehra road) पर जहाँ बच्ची टिपर की चपेट में आ गई। बच्ची की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं टिपर चालक भी मौके से फरार हो गया। मतृक बच्ची राखी (3) पुत्री शुत्रघ्न बिहार राज्य के मधुबनी जिले (Madhubani district of Bihar) के राजपुर कसयोणा गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार शाम की है। प्रवासी कामगार शुत्रघ्न नालागढ़ के चौकीवाला (Chowkiwala in Nalagarh) में भाजपा नेता आशुतोष वैद्य के पास मजदूरी करता था। शाम के समय उसकी 3 साल की बेटी सड़क पार कर रही थी। इस बीच एक टिपर तेज रफ्तारी में आया और बच्ची को रौंदता हुआ चला गया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी में रख दिया। बच्ची का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। टिपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।

डीएसपी प्रियांक गुप्ता (DSP Priyank Gupta) ने सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

The post तेज रफ्तारी टिप्पर का कहर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत https://www.unirajnews.com/accident-bhudd-barrier-on-baddi-nalagarh-road-solan/ Wed, 11 Oct 2023 10:43:06 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3931 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बददी-नालागढ़ रोड पर भुड्ड बैरियर (Bhudd barrier on Baddi-Nalagarh road Solan district of Himachal Pradesh) पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्री की बेरहमी से हत्या कर दी. ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिता-पुत्री बाइक से अपनी रिश्तेदारी से […]

The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बददी-नालागढ़ रोड पर भुड्ड बैरियर (Bhudd barrier on Baddi-Nalagarh road Solan district of Himachal Pradesh) पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्री की बेरहमी से हत्या कर दी.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिता-पुत्री बाइक से अपनी रिश्तेदारी से वापसी अपने घर लौट रहे थे, तभी भूड़ बैरियर के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार

ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया और हादसे के चलते सड़क पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान श्यामलाल उम्र 41 साल व उसकी पुत्री नंदिनी उम्र 14 बर्ष निवासी मियांपुर, पोस्ट पंजेहरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश (Tehsil Nalagarh District Solan, Himachal Pradesh) के रूप में हुई है।

ड्राइवर की तलाश हुई शुरू

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामले दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टिप्पर के नीचे आने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/sarsa-bridge-jagatkhana-on-nalagarh-ropar-road/ Wed, 02 Aug 2023 04:43:32 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3713 Nalagarh News : नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर सोमवार को जगातखाना(Sarsa bridge Jagatkhana on Nalagarh-Ropar road) के सरसा पुल नजदीक एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र […]

The post ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टिप्पर के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nalagarh News : नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर सोमवार को जगातखाना(Sarsa bridge Jagatkhana on Nalagarh-Ropar road) के सरसा पुल नजदीक एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र तालिब निवासी यूपी के जिला सहारनपुर (Saharanpur) के गांव गुगावाला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सुलेमान दूध डालने के बाद वापस जगातखाना (Jagatkhana) की ओर जा रहा था कि बाइक के आगे टिप्पर जा रहा था। बाइक सवार ने टिप्पर से ओवरटेक किया। इसके साथ ही ट्रक ने भी ओवरटेक किया।

यह भी पढ़े :  Breaking News : बच्चों से भरी 2 School Bus हादसे का शिकार, देखें मौके की तस्वीरें

ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से हिट किया जिससे वह उछल कर टिप्पर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विदित रहे कि पिछले दिनों हिमाचल में आई आपदा के चलते बीबीएन को पिंजौर (BBN to Pinjore) से जोड़ने वाले दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में बद्दी के उद्योगों से माल लोड कर वाया रोपड़ भेजा जा रहा है, जिससे नालागढ़-रोपड़ मार्ग (Nalagarh-Ropar road) पर वाहनों का आवाजाही बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :  निजी बस स्कूल के ऊपर खंभे से अटकी, यात्रियों की थमी सांसें

रोजाना मार्ग पर जाम लग रहा है और हादसे पेश आ रहे हैं। डीएसपी फिरोज खान (DSP Firoz Khan) ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।

The post ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टिप्पर के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ट्रक चालक ने उड़ाया स्कूटी पर जा रही थी दो महिलाएं : दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/truck-driver-hit-women-nalagarh-solan/ Mon, 24 Jul 2023 17:12:16 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3687 Nalagarh News । हिमाचल में खराब मौसम के कारण यातायात दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। पूरे प्रदेश से यातायात दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। ताजा जानकारी हिमाचल के सोलन जिले से आई है। यहां एक गंभीर कार हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य महिला गंभीर रूप से […]

The post ट्रक चालक ने उड़ाया स्कूटी पर जा रही थी दो महिलाएं : दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nalagarh News । हिमाचल में खराब मौसम के कारण यातायात दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। पूरे प्रदेश से यातायात दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। ताजा जानकारी हिमाचल के सोलन जिले से आई है। यहां एक गंभीर कार हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के परिणामस्वरूप, एक ट्रक चालक ने स्कूटर पर सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी।

ट्रक चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं को मारी टक्कर

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी पर सवार दो महिलाओं में एक की मौत हो गईए वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

नालागढ़ जगातखाना पुल पर हुआ हादसा

आपको बता दे की यह हादसा नालागढ़ के तहत आते जगातखाना पुल पर हुआ है। बताया जा रहा है कि दो महिलाएं एक स्कूटी पर सवार होकर पंजाब की तरफ जा रही थीं। जैसे ही यह महिलाएं जगातखाना पुल के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं।

एक महिला की मौत दूसरी घायल

स्कूटी पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रही महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल महिला को नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचायाए जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान महिंद्रा कौर गांव ढकाला पुन्हाब के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नालागढ़ कुलदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं नालागढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

The post ट्रक चालक ने उड़ाया स्कूटी पर जा रही थी दो महिलाएं : दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… https://www.unirajnews.com/bike-accident-kiratpur-nerchowk-forelane/ Thu, 01 Jun 2023 04:41:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3536 Himachal Bilaspur News : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (bike accident Kiratpur Nerchowk forelane) पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं। जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र […]

The post इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Bilaspur News : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (bike accident Kiratpur Nerchowk forelane) पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र मितियां नालागढ़ (Nalagarh), बाइक ( Bike HP12 M-4701) पर सवार होकर भगेड से वापिस घर की तरफ जा रहे थे।

जानकारी आपको दे दें कि इस दौरान अचानक बाइक फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur Hospital) लाया गया, जहां पर सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/truck-accident-baddi-nalagarh-national-highway-bhudd/ Sat, 08 Apr 2023 17:07:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3398 हिमाचल प्रदेश के बद्दी से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे (Industrial Area Baddi Nalagarh National Highway Bhudd) पर भुड्ड के समीप ट्रक की टक्कर (truck Accident ) से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ […]

The post दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बद्दी से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे (Industrial Area Baddi Nalagarh National Highway Bhudd) पर भुड्ड के समीप ट्रक की टक्कर (truck Accident ) से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको यह भी बता दें कि मृतक की पहचान पंकज (19) पुत्र शिव कुमार निवासी जिला चंबा (District Chamba) के रूप में हुई है।

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार बात करें तो मोहिंद्र निवासी दरगवाहर ने बताया कि वह ड्यूटी करके वापिस घर आ रहा था। इस दौरान बद्दी से नालागढ़ ( Baddi to Nalagarh ) की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पंकज की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा युवक अखिल घायल हुआ है।

यह भी पढ़े : बाप ने बीमार बेटी को पीठ पर उठा 10 किमी पैदल चल पहुंचाया सड़क तक

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दे की DSP Baddi Priyanka Gupta ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने औंकार सिंह के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>