Road accident in Rajgarh Sirmaur Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-in-rajgarh-sirmaur-himachal/ Today Hindi news Sat, 24 Feb 2024 11:15:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Road accident in Rajgarh Sirmaur Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-in-rajgarh-sirmaur-himachal/ 32 32 बेहद दुखद खबर : टैंक में डूबने से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/tragic-accident-in-pachhad-sirmaur-district/ Sat, 24 Feb 2024 11:15:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4335 सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पांच साल के मासूम बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई। ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार मामला बाग पशोग पंचायत के धरयार गांव का है। बच्चे के पिता-माता खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान बच्चा खेलते […]

The post बेहद दुखद खबर : टैंक में डूबने से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पांच साल के मासूम बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार मामला बाग पशोग पंचायत के धरयार गांव का है। बच्चे के पिता-माता खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान बच्चा खेलते समय टैंक में गिर गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाजें सुन दादा ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाला और सराहां अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान रिहान पुत्र नीतीश कुमार पंचायत बाग पशोग गांव धरयार के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी मदन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रशासन ने इस बच्चे के परिवार को 25,000 रुपये की आपातकालीन सहायता देने की घोषणा की है.

The post बेहद दुखद खबर : टैंक में डूबने से 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
युवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से मौत https://www.unirajnews.com/youth-dies-after-falling-into-drain-nahan-in-sirmaur/ Sun, 31 Dec 2023 05:50:29 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4223 सिरमौर जिले के नाहन मुख्यालय के पास श्री साईं अस्पताल के पास नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही कच्चा टैंक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल कॉलेज ले गई. ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम व्यक्ति साईं अस्पताल के समीप बस का इंतजार […]

The post युवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर जिले के नाहन मुख्यालय के पास श्री साईं अस्पताल के पास नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही कच्चा टैंक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल कॉलेज ले गई.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम व्यक्ति साईं अस्पताल के समीप बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह सड़क से नीचे नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जिम्मी(31) पुत्र ज्ञानी निवासी बिलासपुर हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से कालाअंब सड़क मार्ग पर सलानी पुल से पहले स्थित पुल के साथ बनी झोपड़ी में रहता था।

मामले की सूचना कच्चा टैंक पुलिस को दी गई। पुलिस ने जिम्मी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ASP Somdutt Sharma ने मामले की पुष्टि की है।

The post युवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा हादसा : चलते ट्रक पर गिरी पहाड़ी, ट्रक ड्राइवर… https://www.unirajnews.com/sanaura-rajgarh-solan-road-sirmaur/ Sun, 27 Aug 2023 07:37:19 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3808 गिरीपुल राजगढ़ सिरमौर के पास आधी रात को हुआ बड़ा हादसा Rajgarh Sirmaur News । हिमाचल में अब मौसम साफ है, लेकिन भूस्खलन का सिलसिला जारी है. अब सिरमौर जिले में राजगढ़-सोलन मार्ग (Sanaura Rajgarh-Solan road Sirmaur) पर सनौरा के आगे और गिरिपुल के सामने भूस्खलन हुआ है. बता दें कि राजभवन कॉलोनी के पास […]

The post बड़ा हादसा : चलते ट्रक पर गिरी पहाड़ी, ट्रक ड्राइवर… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
गिरीपुल राजगढ़ सिरमौर के पास आधी रात को हुआ बड़ा हादसा

Rajgarh Sirmaur News । हिमाचल में अब मौसम साफ है, लेकिन भूस्खलन का सिलसिला जारी है. अब सिरमौर जिले में राजगढ़-सोलन मार्ग (Sanaura Rajgarh-Solan road Sirmaur) पर सनौरा के आगे और गिरिपुल के सामने भूस्खलन हुआ है.

बता दें कि राजभवन कॉलोनी के पास रात डेढ बजे अचानक ल्हासा गिरा, जिसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गई। एक ट्रक मलबे में दब गया, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बता दें कि ट्रक चंडीगढ़ से राजगढ़ (Chandigarh to Rajgarh) खाद लेकर जा रहा था। ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया. ड्राइवर राजगढ़ अस्पताल (Rajgarh hospital) में भर्ती है। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

ट्रक मालिक ने बताया कि हम चंडीगढ़ (Chandigarh) से राजगढ़ खाद लेकर जा रहे थे. रात करीब डेढ़ बजे गिरिपुल के सामने अचानक पहाड़ी दरक गई और ट्रक उसकी चपेट में आ गया। मलबा हटाने का काम जारी है.

The post बड़ा हादसा : चलते ट्रक पर गिरी पहाड़ी, ट्रक ड्राइवर… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल PWD मंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत https://www.unirajnews.com/himachal-pwd-minister-painful-accident-pachhad-sirmaur/ Thu, 23 Mar 2023 11:35:39 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3271 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा (Painful accident in Pachhad Sirmaur) सामने आया है। स्विफ्ट कार के दुर्घटनाग्रस्त (Swift car accident) होने से एक की मौत व दो घायल हुए हैं। जो जानकारी में हिमाचल न्यूज़ को […]

The post हिमाचल PWD मंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा (Painful accident in Pachhad Sirmaur) सामने आया है। स्विफ्ट कार के दुर्घटनाग्रस्त (Swift car accident) होने से एक की मौत व दो घायल हुए हैं।

जो जानकारी में हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार स्विफ्ट कार (HP14A -2144) में सवार तीनों युवक नारग में मां नगर कोटी (Maa Nagar Koti Narag) जिला स्तरीय मेले के समापन अवसर पर Public Works Minister Vikramaditya Singh के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

मानगढ़ मार्ग पर डिंगर गांव में हुआ हादसा

यह जानकारी भी आपको दे दे इसी दौरान मानगढ़ मार्ग पर डिंगर गांव (Dinger village on Mangarh road) के समीप पहुंचते ही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। दो युवक गाड़ी से बाहर गिर गए व एक युवक कार में ही फंस गया।

यह भी पढ़े : हिमाचल ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती में भी गड़बड़; 4 लोगों के खिलाफ FIR

हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला व 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। डिंगर-किन्नर पंचायत (Dinger Kinnar panchayat) के पूर्व उप प्रधान पूर्ण सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश, प्रीतम पाल, रणधीर सिंह और खुशीराम घायलों को कार से बाहर निकाल कर मुख्य सड़क पर पहुंचाया।

युवक की गंभीर हालत देखते हुए दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर किया गया। पीजीआई पहुंचने से पहले ही एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतक की पहचान मानगढ़ के बगड़ के रहने वाले सचिन के रूप में हुई व घायलों की पहचान ललित और चमन प्रकाश निवासी मानगढ़ के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने हादसे की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े :  प्रेमी जोड़े का ने किया सुसाइड : समाज के डर से दोनों ने किया सुसाइड

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दे उधर शुरुआती जांच के मुताबिक हादसा बीती रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास Madhighat-Jaihar-Mangarh road पर डिंगर गांव के समीप हुआ। कार अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ से करीब 200 मीटर नीचे जंगल में जा पहुंची। कार पेड़ों से टकराने के बाद रुकी।

The post हिमाचल PWD मंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत हो गई https://www.unirajnews.com/car-accident-in-nauhradhar-sirmaur/ Mon, 12 Dec 2022 14:21:53 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2601 Nauhradhar News Sirmaur । Himachal Pradesh के district Sirmaur के Nauradhar क्षेत्र के Punnardhar-Nauradhar road मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE) दुखद खबर आपको बता दे की हादसे में का सवार एक व्यक्ति […]

The post हिमाचल में हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत हो गई appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nauhradhar News Sirmaur Himachal Pradesh के district Sirmaur के Nauradhar क्षेत्र के Punnardhar-Nauradhar road मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

दुखद खबर आपको बता दे की हादसे में का सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचना सुरेश कुमार (56) पुत्र चेत सिींह निवासी Nauradhar उलाना के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़े : CM बने बेटे को आशीर्वाद देते हुए मां बोली – ‘आ मेरे मुन्नूआं, ढंगे नै कम करेयां

आपको बता दे की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति मौजूद था।

ताज़ा जानकारी के अनुसार हादसे के समय ऑल्टो कार नंबर HP79-1755 उलाना से Nauradhar की तरफ जा रही थी। इसी बीच उलाना से 300 मीटर आगे शिटोरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़े : BJP में फूटने लगा हार का गुबार, देहरा से निकली धवाला की ज्वाला

आपको बता दे की इस हादसे में कार चालक सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकालकर इलाज के लिए Nauradhar Hospital भेजा जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद Rajgarh Hospital रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

The post हिमाचल में हादसा : गहरी खाई में जा गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत हो गई appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : जीप के खाई में गिरने से एक की मौत, 2 घायल https://www.unirajnews.com/pajhota-rajgarh-sirmaur-latest-news/ https://www.unirajnews.com/pajhota-rajgarh-sirmaur-latest-news/#comments Fri, 21 Oct 2022 17:27:53 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2414 Pajhota Rajgarh Sirmaur Latest News Rajgarh Sirmaur Latest News : सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र (Pajhota under Rajgarh area of ​​Sirmaur) के तहत उपतहसील पझौता के ठंडीधार के पास एक पिकअप जीप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने जबकि 2 व्यक्तियों के घायल होने का समाचार है। ताज़ा जानकारी के अनुसार […]

The post दर्दनाक हादसा : जीप के खाई में गिरने से एक की मौत, 2 घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Pajhota Rajgarh Sirmaur Latest News

Rajgarh Sirmaur Latest News : सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र (Pajhota under Rajgarh area of ​​Sirmaur) के तहत उपतहसील पझौता के ठंडीधार के पास एक पिकअप जीप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने जबकि 2 व्यक्तियों के घायल होने का समाचार है।

ताज़ा जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब पिकअप जीप धामला से ठंडीधार की तरफ जा रही थी।

जानकारी के अनुसार इसी दौरान गाड़ी अचानक ठंडीधार के पास अनियंत्रित होकर लगभग 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पझौता से पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ (civil hospital Rajgarh) पहुंचाया।

वहीं घायलों का इलाज भी नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक की पहचान अजीत कंवर (40) के रूप मे हुई है। मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक अरुण मोदी ने की है।

The post दर्दनाक हादसा : जीप के खाई में गिरने से एक की मौत, 2 घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/pajhota-rajgarh-sirmaur-latest-news/feed/ 1
दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/pickup-accident-sangrah-sirmaur/ Thu, 06 Oct 2022 04:33:15 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2322 Pickup accident Sangrah Sirmaur Sirmaur News : संगड़ाह के समीप एक पिकअप गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक पिकअप (एचपी 71-1664) सीमेंट लेकर संगड़ाह से टिकरी की ओर जा रही थी कि तभी एक तीखे मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर […]

The post दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Pickup accident Sangrah Sirmaur

Sirmaur News : संगड़ाह के समीप एक पिकअप गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक पिकअप (एचपी 71-1664) सीमेंट लेकर संगड़ाह से टिकरी की ओर जा रही थी कि तभी एक तीखे मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पिकअप में सवार टिकरी निवासी ईश्वर चंद 45 वर्षीय, रामस्वरूप 47 वर्षीय व गीता राम 40 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। यह तीनों मृतक टिकरी निवासी हैं। मंगलवार रात जैसे ही पिकअप खाई में गिरी, तो आसपास के गांव के स्थानीय लोग हादसे की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने तुरंत इस बारे में पुलिस तथा एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना संगड़ाह के प्रभारी मेहर चंद ने बताया कि पिकअप के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, तहसीलदार संगड़ाह राजीव रांटा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।

The post दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मां के साथ सीने से लिपटे मासूमों का एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार https://www.unirajnews.com/painful-accident-in-khijwadi-sirmaur-himachal/ Mon, 26 Sep 2022 19:32:14 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2249 मां के साथ तीनों मासूम बच्चियों का अंतिम संस्कार Painful accident in Khijwadi Sirmaur Himachal हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रास्त पंचायत के खिजवाड़ी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद हर किसी की आंख नम है। Everyone’s eyes are moist after the painful accident in Khijwadi of Raast Panchayat of Sirmaur district of Himachal […]

The post मां के साथ सीने से लिपटे मासूमों का एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मां के साथ तीनों मासूम बच्चियों का अंतिम संस्कार

Painful accident in Khijwadi Sirmaur Himachal

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रास्त पंचायत के खिजवाड़ी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद हर किसी की आंख नम है। Everyone’s eyes are moist after the painful accident in Khijwadi of Raast Panchayat of Sirmaur district of Himachal Pradesh.

इस हृदय विदारक हादसे में तीन साल के मासूम लक्ष्य ने एक ही पल में अपने मां-बाप दोनों का साया तो खोया ही, उसके साथ अठखेलियों करने वाली तीन बहनें भी हमेशा के लिए अपने भाई को अकेला छोड़ गईं।

सोमवार देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद मां के साथ तीनों मासूम बच्चियों का खिजवाड़ी गांव के श्मशानघाट में एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

गांव के साथ लगती दोगरी राकसोड़ी में रविवार को भारी बारिश के बीच रसोई में सोये प्रदीप (30) के परिवार पर कुदरत का ऐसा कहर टूटा कि एक साथ परिवार के पांच लोग हमेशा के लिए दुनिया से रुखसत हो गए। हादसे में प्रदीप समेत पत्नी 27 वर्षीय ममता और 8 साल की ईशिता, 6 साल की अलीशा और 2 साल की ऐरंग की मौत हो गई।

अब परिवार में सिर्फ तीन साल लक्ष्य बचा है। वह हादसे के वक्त दादा दौलतराम और दादी मेहंदी देवी के पास खिजवाड़ी गांव में था।

किसानों को मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे 6000 रुपए

लक्ष्य दादा-दादी के पास उनके बेटे प्रदीप की एकमात्र निशानी बची है। एक पल में ही बुजुर्ग दौलतराम के बेटे सहित उसका हंसता खेलता परिवार मौत के आगोश में समा गया। रात भर मलबे में दबा परिवार मदद के लिए चीख पुकार करता रहा और मासूम बच्चे अपनी मां के आंचल से लिपटकर मदद का इंतजार करते रहे।

हादसे को करीब 12 घंटों से ज्यादा का समय बीत चुका था। मलबे में दबे परिवार के सदस्य अब मदद की उम्मीद भी शायद छोड़ चुके थे। मलबे में प्रदीप की भांजी 7 साल की आकांशिका भी थी, जो सोमवार सुबह तक जिंदगी से जंग हार गए। प्रदीप ने भी सोमवार शाम तक दम तोड़ दिया।

हिमाचल में बंपर 1647 भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि (CLICK HERE)

रसोई की जगह कच्चे मकान में सोते तो बच जातीं जिंदगियां

भारी बरसात के कारण कच्चे मकान की छत टपक रही थी, इसलिए परिवार रसोई घर में सो रहा था कि पहाड़ी के साथ बने खेत का एक बड़ा हिस्सा रसोई घर को जमींदोज कर परिवार के 5 सदस्यों को मौत के आगोश में सुला गया।

मलबे में दबने से एक ही परिवार के छह लोगों की हुई मौत
बता दें खिजवाड़ी में पहाड़ी से भारी भूस्खलन के बाद आए मलबे में दबने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात का है। सभी खेतों की रखवाली के लिए बनाए अस्थायी घर (दोघरी) में सो रहे थे।

बारिश से कमरे की छत टपकने लगी तो दंपती अपनी तीन बेटियों और भांजी के साथ रसोई में सोने चले गए। मलबा रसोई पर गिरने से यह हादसा हुआ।महिला ममता (27), उसकी दो बेटियों इशिता (8), ऐरंग (2) और महिला के पति प्रदीप (30) की भांजी आकांशिका (7) पुत्री तुलसीराम निवासी हलाहां, शिलाई की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरी बेटी अलीशा (6) ने मलबे से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि महिला के पति प्रदीप की भी आईजीएमसी शिमला ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

दंपती का एक बेटा दादा-दादी के साथ मुख्य घर में सो रहा था, जिससे उन तीनों की जान बच गई।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। DSP Paonta Sahib Bir Bahadur said that a case has been registered regarding the accident.

asha worker recruitment in himachal pradesh 2022
asha worker training 2022

asha worker salary in hp 2022
asha worker vacancy in hp 2022 kangra
asha worker vacancy 2022
HP Asha Worker Recruitment 2022 Chamba

The post मां के साथ सीने से लिपटे मासूमों का एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-rajgarh-sirmaur-himachal/ Wed, 21 Sep 2022 19:19:24 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2213 Sirmaur News : आपको बता दें कि जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। Let us tell you that a painful road accident has occurred in Rajgarh sub-division of district Sirmaur. Road accident in Rajgarh Sirmaur Himachal यहां एक अज्ञात वाहन ने 27 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। […]

The post अति दर्दनाक हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Sirmaur News : आपको बता दें कि जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। Let us tell you that a painful road accident has occurred in Rajgarh sub-division of district Sirmaur.

Road accident in Rajgarh Sirmaur Himachal

यहां एक अज्ञात वाहन ने 27 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र रामानन्द निवासी गांव पटाडिया डाकघर पवियाना ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:25 बजे गांव के सुरेंद्र का फोन आया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

जिसने बताया कि अमर सिंह के होटल 7 माइल के समीप एक युवक सड़क पर गिरा हुआ था, पास जाकर देखा तो किसी वाहन ने उसे को टक्कर मारी थी।

जिसके बाद 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया परन्तु तब तक युवक दम तोड़ चुका था। वहीं मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव पटारिया डा. पबियाना तहसील राजगढ़ (Sirmaur) के रूप में हुई है। resident of village Pataria Dr. Pabiana Tehsil Rajgarh Sirmaur.

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)

वहीं पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अमित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post अति दर्दनाक हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>