Road Accident Chaura Kinnaur Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-chaura-kinnaur-himachal/ Today Hindi news Mon, 05 Feb 2024 09:39:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Road Accident Chaura Kinnaur Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/road-accident-chaura-kinnaur-himachal/ 32 32 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत https://www.unirajnews.com/innova-car-fell-sutlej-river-kinnaur/ Mon, 05 Feb 2024 09:39:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4252 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक इनोवा कार सतलुज नदी ( Innova Car Fell Sutlej River Kinnaur) में जा गिरी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पर्यटक की डूबने की आशंका है तो वहीं, एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह […]

The post 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक इनोवा कार सतलुज नदी ( Innova Car Fell Sutlej River Kinnaur) में जा गिरी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है।

जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पर्यटक की डूबने की आशंका है तो वहीं, एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार को हुआ था। पिछले 18 घंटों स तलाशी अभियान जारी है।

सतलुज नदी में डूबने से ड्राइवर की मौत, एक लापता तो एक घायल

अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु से दो पर्यटक और एक ड्राइवर लाहौल और स्पीति के काजा से शिमला (Shimla from Kaza in Lahaul and Spiti) जा रहे थे। इसी बीच वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। कार के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई।

ऐसे में ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई है तो वहीं, तमिलनाडु के एक पर्यटक के डूबने की आशंका है। इसके लिए तलाशी अभियान जारी है। वहीं, एक पर्यटक को रेस्क्यू किया गया है। वह नदी के किनारे पर आ गया था। इस दौरान यात्री को कुछ चोटें भी आई है।

200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिरी कार

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर पांगी नहर के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार किन्नौर (Kinnaur) में सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

The post 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/thangi-pibar-spain-under-pooh-kinnaur-himachal/ Sat, 02 Sep 2023 12:07:55 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3834 हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के अंतर्गत ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर स्कीबा पीएचसी (Skiba PHC) में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों […]

The post अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के अंतर्गत ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर स्कीबा पीएचसी (Skiba PHC) में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना मूरंग (Police station Moorang) के मुताबिक जीप में सवार होकर दो लोग कुन्नू चारंग से मूरंग की ओर आ रहे थे।

इसी बीच ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप जीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट नीचे शुतिंग खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक अनित राज आयु 37 निवासी गांव ठंगी तहसील मूरंग जिला किन्नौर और नेपाल निवासी रमेश आयु 22 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ठंगी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस थाना मूरंग से कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार, आरक्षी जतिन और आरक्षी अभय की टीम मौके पर पहुंचे और आईटीबीपी और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके शवों को बरामद किया।

तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने दी फौरी राहत

पीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। प्रशासन की ओर तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।

डीएसपी किन्नौर नवीन जालटा ने बताया सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।

The post अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/swift-car-kafnu-yangpa-link-road-kinnaur/ Fri, 30 Jun 2023 03:38:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3621 Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड (Swift car Kafnu-Yangpa Link Road Kinnaur) पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। आपको बता दे की […]

The post स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड (Swift car Kafnu-Yangpa Link Road Kinnaur) पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं।

आपको बता दे की मृतका की पहचान नताशा पत्नी रवि निवासी यांगपा-1 के रूप में हुई है जबकि घायलों में रवि ( कार चालक) निवासी यांगपा, सुशीला निवासी पानवी, स्नेहा निवासी यांगपा-1, देव भक्ति निवासी गरादे (निचार) व भारती देवी निवासी किन्नू (रामपुर) शामिल हैं। हादसे में गम्भीर रूप से घायलों को जेएसडब्ल्यू अस्पताल शोलटू (JSW Hospital Sholtu) लाया गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल से Breaking News : चंबा में नाले में फंसे 195 विद्यार्थी व शिक्षक

मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे चालक रवि स्विफ्ट गाड़ी में अपनी पत्नी नताशा व अन्य 4 महिलाओं के साथ काफनू से यांगपा (Kafnu to Yangpa) की ओर जा रहा था कि होमते पुल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार नताशा की मौत हो गई तथा चालक व अन्य 4 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े : हिमाचल में बड़ा हादसा : हरी खाई में गिरी कार, लड़की सहित 4 की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी काफनू इंचार्ज हैड कांस्टेबल पवन पुलिस (Police Station Kafnu Incharge Head Constable Pawan) टीम के साथ मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-chaura-kinnaur-himachal/ Sat, 10 Sep 2022 03:30:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2162 ताजा खबर आपको बता दें कि जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा के समीप शुक्रवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार […]

The post दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर आपको बता दें कि जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा के समीप शुक्रवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार दोपहर को घटित हुआ है। जैसे ही डस्टर गाड़ी (एचपी 68बी-6766) चौरा गेट के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे के समय गाड़ी में 3 लोग सवार थे। वाहन में सवार चालक की माता गंगा देवी (60) व चालक की 25 वर्षीय बहन गाड़ी के साथ ही खाई में गिर गई।

इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें वाहन चालक (33) दीपक पुत्र राकेश गांव कोठी डाकघर व तहसील कल्पा जिला किन्नौर ने गाड़ी से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। ( There were 3 people in the vehicle at the time of this accident. The mother of the driver Ganga Devi (60) and the 25-year-old sister of the driver fell into the ditch along with the vehicle. )

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के जवान व आईटीबीपी के जवानों ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

The post दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>