The post स्कूल बस का एक्सीडेंट : बच्चों को छोड़ने जा रही बस पेड़ से टकराई मचा हड़कंप appeared first on Latest Hindi news today.
]]>बस में कुछ स्कूली बच्चे भी बैठे हुए थे। बाद में एंबुलेंस की मदद से बस के ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। वही बच्चों को उनके परिजन ले गए। बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़े : दर्दनाक ट्रक हादसा ; अकेला कमाने बाले ट्रक चालक की मौत
नारनौल में पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल (DAV Police Public School Police Lines in Narnaul) से एक स्कूल बस उनके बच्चों को छोड़ने के लिए धरसू गांव की ओर जा रही थी। गांव पहुंचने से कुछ देर पहले बस चालक महेश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ड्राइवर ने बस को पेड़ से टकरा दिया.
यह भी पढ़े : टमाटर चोर : ढाई लाख के टमाटर खेत से रातभर में चोरी हो गए
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को संभाला। वही ड्राइवर को अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गर्मी की वजह से अचानक तबीयत खराब हुई थी। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
The post स्कूल बस का एक्सीडेंट : बच्चों को छोड़ने जा रही बस पेड़ से टकराई मचा हड़कंप appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post महिंद्रा पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर; राम की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>जग्गी गार्डन निवासी राजीव अरोड़ा ने बताया कि लिक्कर बर्डस पर बतौर इंचार्ज काम करता है। राममूर्ति शर्मा भी उसके साथ लिक्कर बर्डस पर इंचार्ज के तौर पर काम करता था। साढ़े 12 बजे राममूर्ति शर्मा मडौर चौक पर ठेके को चेक करने गया था। बताया कि वे दोनों ठेके को चेक करने के बाद सुल्तानपुर चौक वाले ठेके पर आए थे।
राजीव अरोड़ा ने बताया कि वह सुल्तानपुर चौक वाले ठेके पर ही रुक गया था और राममूर्ति को बलदेव नगर खाना लेने के लिए भेज दिया। राममूर्ति वर्कर की बाइक लेकर बलदेव नगर चौक की तरफ लिंक रोड पर निकला ही था कि उसी समय उसे एक्सीडेंट की काफी जोर से आवाज सुनाई दी। उसने भाग कर देखा तो राममूर्ति जमीन पर पड़ा था और उसके नाक व सिर से खून बह रहा था।
यह भी पढ़े : हिमाचल में फटा बादल; गाड़ियों सहित लोगों के खेत बह गये दुकानें ढह गयी
शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक को टक्कर मारकर भागती हुई एक महिंद्रा पिकअप दिखाई दी। हालांकि, वह गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर सका। वह ऑफिस से गाड़ी मंगवा सिविल अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने राममूर्ति को मृत घोषित कर दिया। बलदेव नगर थाना पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ धारा 279,304 A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पलटी, 20 लोग घायल
The post महिंद्रा पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर; राम की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post SBI बैंक मैनेजर की रोड एक्सीडेंट में मौत ; ड्यूटी पर जाते समय हादसा appeared first on Latest Hindi news today.
]]>यह भी पढ़े : अत्यधिक दुखद : झूला झूलते वक्त हो गई 9 साल की मासूम बच्ची की मौत
यह भी आपको बता दें कि मृतक युवक का नाम खुशवंत हैं और रेवाड़ी जिले का रहने वाला है। मृतक बठिंडा के एसबीआई बैंक में सहायक मैनेजर (Assistant Manager in SBI Bank, Bathinda) के पद पर तैनात था। खुशवंत सुबह करीब 7-8 बजे बरवाला से अग्रोहा की तरफ जा रहा था। इस दौरान नंगथला के पास ALTO K10 गाड़ी पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने घायल युवक को गाड़ी से बाहर निकाला और अग्रोहा मेडिकल भिजवाया।
पढ़े : खड्ड में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल
पुलिस जांच अधिकारी रावत सिंह ने बताया कि मृतक रेवाड़ी जिले का रहने वाला था। मृतक खुशवंत सिंह बठिंडा में एसबीआई बैंक (Assistant Manager in SBI Bank in Bathinda) में असिस्टेंट मैनेजर के पद कार्यरत था। सुबह रेवाड़ी से बठिंडा बैंक (Rewari to Bathinda bank) में जा रहा था। इस दौरान अग्रोहा के पास नंगथला गांव के पास हादसा हो गया।
The post SBI बैंक मैनेजर की रोड एक्सीडेंट में मौत ; ड्यूटी पर जाते समय हादसा appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post बड़ा हादसा : बस से भिड़ी कार, 5 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>सभी घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी युवक एक ही गाँव के रहने वाले थे.
ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक, लाधूवास गाँव के रहने वाले सभी युवक ब्रेजा गाडी में सवार होकर दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. According to the latest information, all the youths of Ladhuwas village were coming from Delhi to Jaipur in a Brezza car. During this, the Haryana Roadways bus was going from Jaipur to Delhi.
हिमाचल में मुफ्त राशन की स्कीम तीन महीने के लिए फिर बढ़ी
इसी दौरान सलाहवास गाँव के पास ब्रेजा गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ब्रेजा गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड आ गई और बस के सामने आकर भिड़ गई.
हादसा इतना भयंकर था की देखने वालों के भी होश उड़ गए. मरने वाले एक युवक की तो गर्दन ही धड से अलग हो गई. कार सवार पांचों युवकों ने कार के भीतर ही दम तोड़ दिया.
किसानों को मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे 6000 रुपए
मरने वालों में महेश , सचिन, सोनू , कपिल और नितेश सभी की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच थी. सभी रेवाड़ी जिले के गाँव लाधूवास के रहने वाले थे.
The post बड़ा हादसा : बस से भिड़ी कार, 5 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>