Ration card holders of Himachal Pradesh - HP ration card data https://www.unirajnews.com/tag/ration-card-holders-of-himachal-pradesh/ Today Hindi news Fri, 18 Nov 2022 04:41:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Ration card holders of Himachal Pradesh - HP ration card data https://www.unirajnews.com/tag/ration-card-holders-of-himachal-pradesh/ 32 32 जान की खतरा : डिपो राशन के 9 सैंपल फेल https://www.unirajnews.com/9-samples-of-depot-ration-failed/ Fri, 18 Nov 2022 04:41:16 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2455 हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा डिपुओं में दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। खाद्य आपूति विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदेश राशन डिपुओं सहित राशन के गोदामों से खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सैंपल भरे जा रहे हैं। खाद्य आपूति विभाग ने अप्रैल 2022 से लेकर […]

The post जान की खतरा : डिपो राशन के 9 सैंपल फेल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा डिपुओं में दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। खाद्य आपूति विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदेश राशन डिपुओं सहित राशन के गोदामों से खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सैंपल भरे जा रहे हैं।

खाद्य आपूति विभाग ने अप्रैल 2022 से लेकर 15 सितंबर, 2022 तक प्रदेश के राशन डिपुओं और गोदामों से करीब 1534 खाद्य पदार्थों के सैंपल जांचे हैं। खाद्य आपूति विभाग की लैब में जांच करने पर विभिन्न खाद्य वस्तूओं के नौ सैंपल फेल पाए गए हैं, जबकि 1525 सैंपल जांच में पास हुए हैं।

9 खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होने पर विभाग ने करीब 60 हजार रुपए जुर्माने के रूप मेें वसूल किए हैं। जानकारी के अनुसार खाद्य आपूति विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के डिपुओं और राशन के गोदामों से चावल के 66 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 64 पास और दो सैंपल फेल हुए हैं।

Latest Himachal Pradesh News

इसके अलावा आटे के 528 सैंपल पास हुए हैं और आटे में नमी के कारण विभाग की लैब में पांच सैंपल की रिपोर्ट फेल पाई गई है। वहीं , नमक के 85 सैंपल पास और एक सैंपल फेल पाया गया है। काले चने के पांच सैंपल पास और एक सैंपल फेल पाया गया है।

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता नहीं

खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक केसी चमन का कहना है कि खाद्य पदार्थों की गुणवता का पूरा खयाल रखा जा रहा है। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। केसी चमन ने कहा कि खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर फिल्ड के अधिकारियों को भी सख्त हिदायतें दी गई हैं।

केसी चमन ने कहा कि समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपलों की जांच की जा रही है। डिपुओं को लोगों के गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ मिल सके इसके लिए विभाग प्रयासरत है।

The post जान की खतरा : डिपो राशन के 9 सैंपल फेल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में 15 अगस्त से पहले राशनकार्ड का e-KYC करा लें लोग, वरना होगा भारी नुकसान https://www.unirajnews.com/kyc-of-ration-card-in-himachal/ Tue, 19 Jul 2022 19:02:44 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1971 बड़ी खबर आपको बता दें की केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राशनकार्डों के लिए ई-केवाईसी किया जा रहा है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ration card holders) में भी राशनकार्ड आधार से लिंक किए जा रहे हैं. सोलन (Solan) में जिला प्रशासन ने राशन कार्ड धारकों को जल्द ई-केवाईसी करवाने को लेकर […]

The post हिमाचल में 15 अगस्त से पहले राशनकार्ड का e-KYC करा लें लोग, वरना होगा भारी नुकसान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ी खबर आपको बता दें की केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राशनकार्डों के लिए ई-केवाईसी किया जा रहा है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ration card holders) में भी राशनकार्ड आधार से लिंक किए जा रहे हैं. सोलन (Solan) में जिला प्रशासन ने राशन कार्ड धारकों को जल्द ई-केवाईसी करवाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

अगर वह समय से राशनकार्ड को ई केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्हें विभाग की जटिलताओं से गुजरना पड़ सकता है. निकट भविष्य में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैे और विभाग द्वारा उन्हें जल्द ई-केवाईसी करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है.

हिमाचल शिक्षक भर्ती के लिए 21 तक करें आवेदन

यह भी आपको बता देते हैं की जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि ई केवाईसी करवाने के लिए डिपो संचालकों को प्रमाणीकरण करवाने के लिए 4 रुपये प्रति ई केवायसी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से विभाग संबंधी त्रुटियां भी दूर हो जाएंगी. जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकान धारकों द्वारा उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा रही है.

खुशखबरी : हिमाचल राशन डिपो में 17 से 26 रुपये तक सस्ता मिलेगा सरसों का तेल

हिमाचल में 15 अगस्त से पहले केवाईसी कराना जरूरी

उन्होंने बताया कि अधिकतम उपभोक्ताओं का प्रमाणीकरण किया जा चुका है. जो प्रमाणीकरण करवाने से रह गए हैं उन्हें भारत सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार 15 अगस्त तक ई-केवाईसी पूर्ण करनी होगी. उन्होंने जिला के पात्र उपभोक्ताओं को आग्रह करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता 15 अगस्त से पहले अपना ई-केवाईसी पूर्ण कर लें.

The post हिमाचल में 15 अगस्त से पहले राशनकार्ड का e-KYC करा लें लोग, वरना होगा भारी नुकसान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
उपभोक्ताओं झटका : डिपो में सस्ता सरसों और रिफाइंड तेल मिलना बंद https://www.unirajnews.com/ration-card-consumers-of-himachal-pradesh/ Sat, 09 Jul 2022 04:55:54 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1925 हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं (Ration card consumers of Himachal Pradesh) को इस महीने डिपुओं में सरसों और रिफाइंड नहीं मिलेगा। सरकार ने सरसों तेल और रिफाइंड (mustard oil and refined) के टेंडर रद्द कर दिए हैं। कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा न होने पर यह फैसला लिया गया है। सरकार ने खाद्य आपूर्ति […]

The post उपभोक्ताओं झटका : डिपो में सस्ता सरसों और रिफाइंड तेल मिलना बंद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं (Ration card consumers of Himachal Pradesh) को इस महीने डिपुओं में सरसों और रिफाइंड नहीं मिलेगा। सरकार ने सरसों तेल और रिफाइंड (mustard oil and refined) के टेंडर रद्द कर दिए हैं। कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा न होने पर यह फैसला लिया गया है। सरकार ने खाद्य आपूर्ति निगम को नए सिरे से टेंडर करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय लगता है। सरकार ने चीनी और नमक की सप्लाई का ऑर्डर भी जारी कर दिया है। हरियाणा सरकार की शुगर मिल हिमाचल के लिए चीनी की सप्लाई करती है (Sugar Mill of Haryana Government supplies sugar to Himachal)।

खाद्य आपूर्ति निगम से मिली जानकारी के मुताबिक सरसों तेल के लिए पांच, रिफाइंड के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया था। सरसों तेल में पांच कंपनियों ने भाग लिया। इनमें तीन कंपनियों की औपचारिकताएं पूरी नहीं पाई गईं। नियमों के मुताबिक शेष दो कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं की जा सकती। रिफाइंड के लिए जिन तीन कंपनियों ने आवेदन किया था, उनमें दो कंपनियां पहले ही बाहर हो गई थीं। निगम ने इस मामले पर निर्णय लेने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था।

इस पर सरकार ने टेंडर रद्द कर नए सिरे टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को हर माह तीन दालें (मलका, माश और दाल चना) दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों) चीनी, एक किलो नमक सब्सिडी पर दे रही है, जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है। उधर, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि रिफाइंड और सरसों तेल के टेंडर को रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। खाद्य आपूर्ति निगम को सप्ताह के भीतर रि- टेंडर करने के लिनए कह दिया गया है।

The post उपभोक्ताओं झटका : डिपो में सस्ता सरसों और रिफाइंड तेल मिलना बंद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
उपभोक्ताओं को झटका, सस्ते राशन के डिपुओं में राशन महंगा https://www.unirajnews.com/ration-expensive-in-himachal-pradesh-depots/ Sun, 03 Jul 2022 06:39:25 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1894 झटका : हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में राशन महंगा हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं (Ration depots of Himachal Pradesh) में उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त में तीन दालें महंगी मिलेंगी। मलका, चना और उड़द की दाल एक से पांच रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि मूंग दाल तीन से चार रुपये तक सस्ती मिलेगी। […]

The post उपभोक्ताओं को झटका, सस्ते राशन के डिपुओं में राशन महंगा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
झटका : हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में राशन महंगा

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं (Ration depots of Himachal Pradesh) में उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त में तीन दालें महंगी मिलेंगी। मलका, चना और उड़द की दाल एक से पांच रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि मूंग दाल तीन से चार रुपये तक सस्ती मिलेगी। करदाताओं को मलका दाल के पुराने ही दाम चुकाने होंगे। दालों के दाम बढ़ने से हिमाचल प्रदेश के 19 लाख से ज्यादा राशन कार्ड उपभोक्ताओं को इस बार महंगाई का झटका लगेगा। सरकार की ओर से दालों की खरीद के लिए हाल ही में टेंडर करवाए गए हैं।

हिमाचल में आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगी सरकारी जॉब ?

दो माह तक यही रेट रहेंगे। दालों का नई कीमतों के तहत प्रदेश में कोटा पहुंच चुका है। अब सरकार जिलों को सप्लाई भेजने की तैयारी में है। सिविल सप्लाई कारपोरेशन चंबा के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma, Regional Manager of Civil Supply Corporation Chamba) ने बताया कि दालों के नए रेट निर्धारित हो गए हैं। जुलाई और अगस्त में नई कीमतों पर ही डिपुओं में दालें उपभोक्ताओं को दी जाएंगी। दूसरी ओर तय प्रक्रिया के अनुसार टेंडर के लिए कंपनियां न आने से डिपुओं में सरसों और रिफाइंड तेल इस बार देरी से मिलेगा।

हिमाचल में नौकरियां : हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरे जाएंगे पद

The post उपभोक्ताओं को झटका, सस्ते राशन के डिपुओं में राशन महंगा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal News : नए साल पर झटका डिपुओं में राशन महंगा https://www.unirajnews.com/ration-expensive-in-himachal-depots/ https://www.unirajnews.com/ration-expensive-in-himachal-depots/#comments Sun, 02 Jan 2022 14:09:38 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1419 Himachal में नए साल में सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को सरसों का तेल सस्ते दामों पर मिलेगा। वहीं रिफाइंड तेल महंगा हुआ है। सरसों तेल का कुछ ऐसा है रेट है हिमाचल मेंजनवरी में डिपो संचालकों के पास राशन के नए दाम भी आए हैं। डिपो संचालकों से मिले राशन के दामों के […]

The post Himachal News : नए साल पर झटका डिपुओं में राशन महंगा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal में नए साल में सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को सरसों का तेल सस्ते दामों पर मिलेगा। वहीं रिफाइंड तेल महंगा हुआ है।

सरसों तेल का कुछ ऐसा है रेट है हिमाचल में
जनवरी में डिपो संचालकों के पास राशन के नए दाम भी आए हैं। डिपो संचालकों से मिले राशन के दामों के अनुसार जनवरी माह में डिपुओं में सरसों तेल एपीएल उपभोक्ताओं को 16 रुपए, एनएफएसए को 10 रुपए और एपीएलटी को 22 रुपए सस्ता मिलेगा।

इस माह एपीएल को सरसों का तेल 151, एनएफएसए को 137 और आयकर उपभोक्ताओं को 175 रुपए मिलेगा।

हिमाचल में रिफाइंड के रेट का हाल यहां जानें

वहीं डिपुओं में रिफाइंड तेल महंगा मिलेगा। रिफाइंड तेल के दामों में एपीएल में 3 और एनएसएफए में 18 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। डिपुओं में एपीएल को रिफांइड तेल 140, एनएफएसए को 135 रुपए मिलेगा।

हिमाचल में दाल के दाम भी बढ़ें
वहीं दालों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई, लेकिन कुछ दालें 1 रुपए तक सस्ती भी हुई हैं। मलका दाल में एपीएल व एनएसएफए 19 रुपए और एपीएलटी में 20 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। इस माह एपीएल को मलका दाल 75 रुपए मिलेगी। इसी तरह एनएफएसए उपभोक्ताओं को 65 और एपीएलटी को 99 रुपए में मलका उपलब्ध होगी।

मूंग दाल के दामों में भी एपीएल और एनएफएसए उपभोक्ताओं को पिछले महीने की दरों में दाल उपलब्ध होगी लेकिन एपीएलटी को मूंग दाल 1 रुपए सस्ती मिलेगी।

हिमाचल में आटे और चावल के कोटे में नहीं हुआ बदलाव
इसके अतिरिक्त आटे व चावल के कोटे में नए साल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डिपुओं में दिसम्बर माह की तरह 13.50 किलो आटा और 6.50 किलो चावल मिलेंगे।

हिमाचल के डिपुओं में माह की दाल 1 रुपए महंगी
संचालकों के अनुसार डिपुओं में नए साल में माह की दाल 1 रुपए महंगी हुई है। एपीएल उपभोक्ताओं को 70 रुपए, एनएफएसए को 60 और एपीएलटी को 94 रुपए में मिलेगी। पिछले माह दिसम्बर में एपीएल को 69, एनएफएसए को 59 और एपीएलटी को 93 रुपए में मिलेगी।

The post Himachal News : नए साल पर झटका डिपुओं में राशन महंगा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/ration-expensive-in-himachal-depots/feed/ 1
राहत भरी खबर : लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर https://www.unirajnews.com/big-news-ration-card-holders-himachal/ https://www.unirajnews.com/big-news-ration-card-holders-himachal/#comments Thu, 16 Dec 2021 04:44:20 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1365 Himachal Pradesh के 18.71 लाख ration card holders के लिए राहत की खबर है। उपभोक्ताओं को November and December माह की चीनी का कोटा एकमुश्त मिलेगा। जिससे उपभोक्ताओं की समस्या दूर होगी। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश जिलों में खाद्य और आपूर्ति विभाग के गोदामों में चीनी की खेप पहुंच गई है। Big news ration card holders […]

The post राहत भरी खबर : लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Pradesh के 18.71 लाख ration card holders के लिए राहत की खबर है। उपभोक्ताओं को November and December माह की चीनी का कोटा एकमुश्त मिलेगा। जिससे उपभोक्ताओं की समस्या दूर होगी। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश जिलों में खाद्य और आपूर्ति विभाग के गोदामों में चीनी की खेप पहुंच गई है। 
Big news ration card holders Himachal

यह भी पढ़ें : Weather Himachal : हिमाचल में अगले 3 दिन बारिश और बर्फबारी

district Kullu में 4 हजार 563 क्विंटल चीनी की खेप पहुंच गई है। जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से छह हजार क्विंटल चीनी की डिमांड भेजी गई थी। विभाग चीनी की आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा।

Himachal government depot में संबंधित परिवार को चीनी राशनकार्ड पर प्रति सदस्य 500-500 ग्राम मिलती है। प्रदेश के कई जिलों में दिवाली के बाद दिसंबर महीने तक सरकारी डिपो में चीनी नहीं मिल पाई थी। ऐसे में उपभोक्ता बाजारों से महंगे दाम पर चीनी खरीदने को मजबूर हो गए थे।

यह भी पढ़ें : वाह जी वाह : जिंदा लोगों को राशन नहीं, मर चुके BPL सूची में शामिल

Price for Antyodaya 13 and APL is Rs 30 per kg

Himachal government depot में Antyodaya को 13 रुपये प्रतिकिलो चीनी आवंटित की जाती है। जबकि APL category को 30 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिलती है। इससे पूर्व उपभोक्ता बाजारों से 50 रुपये प्रतिकिलो चीनी खरीद रहे थे।

खाद्य, आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक कुल्लू शिव राम ने बताया कि विभाग के गोदामों में चीनी की खेप पहुंच गई है। उपभोक्ताओं को नवंबर और दिसंबर का कोटा एक साथ दिया जाएगा। इसका आवंटन विभाग जल्द शुरू करेगा। 

The post राहत भरी खबर : लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/big-news-ration-card-holders-himachal/feed/ 1