Private Bus Accident Kullu Manali - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/private-bus-accident-kullu-manali/ Today Hindi news Thu, 09 May 2024 16:50:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Private Bus Accident Kullu Manali - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/private-bus-accident-kullu-manali/ 32 32 टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/tipper-falls-into-ditch-manali-leh-road/ Thu, 09 May 2024 16:50:13 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4662 ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा. आपको बता दे की पुलिस को हादसे की […]

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा.

आपको बता दे की पुलिस को हादसे की सूचना वीरवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, साथ ही हादसे की सूचना परिजनों काे दी गई। मृतक की पहचान पिंटू (29) पुत्र ख्याल चंद गांव दागन डाकघर पोही तहसील आनी के रूप में हुई है।

SP Lahaul Spiti Mayank Chaudhary ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-the-tourist-city-of-manali/ Sat, 06 Apr 2024 17:37:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4498 ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के […]

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के रूप में हुई है जबकि रजत (28) पुत्र हरनाम सिंह निवासी भटौली तहसील देहरा जिला कांगड़ा (Tehsil Dehra district Kangra) घायल हुआ है।

जो जानकारी पुलिस से मिली है उसके अनुसार दोनों युवक मनाली से रांगड़ी (Manali towards Rangri) की ओर जा रहे थे कि वोल्वो बस स्टैंड के पास उनका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल हुए रजत ने बताया कि वह पेशे से किचन हैल्पर है और 2 महीनों से होटल हालैंडर कैम्प बाहणू पुल मनाली (Hotel Hollander Camp, Bahnu Bridge, Manali) में काम करता रहा है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ रात 11 बजे मोटरसाइकिल (HP 66A-4970) में बैठकर मनाली घूमने आया था।

जब ये लोग मनाली से वापस जा रहे थे तो रांगड़ी के पास रात करीब साढ़े 12 बजे दीपक ने तेज रफ्तार के कारण बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और वे दोनों बाइक के साथ ब्यास नदी के तट पर जा गिरे। इस दौरान तट पर पत्थरों के बीच टकराने से दोनों को चोटें आईं।

दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मनाली में शव गृह में रखा जिसे शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. https://www.unirajnews.com/major-accident-kullu-manali-himachal/ Sun, 22 Oct 2023 08:55:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3978 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से एक बड़ी हादसे (Major accident Kullu-Manali Himachal) की खबर सामने आ रही है जिसमे कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (Innova car (PB 11 CA 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर (Mandi city) के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। […]

The post खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से एक बड़ी हादसे (Major accident Kullu-Manali Himachal) की खबर सामने आ रही है जिसमे कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (Innova car (PB 11 CA 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर (Mandi city) के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवक और दो युवतियां सवार थीं। सभी पंजाब (Punjab) के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ लौट रहे थे।

आपको बता दे की हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) पहुंचाया। यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि अन्यों को भी फ्रेक्चर हुआ है।

तीनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इनके बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सौली खड्ड पुल बन चुका है एक्सीडेंटल स्पॉट

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पर बना पुल एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि पुल की रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई है। टेम्परेरी रेलिंग लगाई गई है जिससे आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां पर हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है।

The post खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर : 29 साल के अभिषेक ने की आत्महत्या https://www.unirajnews.com/abhishek-committed-suicide-kasol-kullu/ Sun, 10 Sep 2023 05:47:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3890 कुल्लू जिले के पार्वती घाटी (Parvati Valley in Kullu) के पर्यटन स्थल कसोल के समीप कटागला (Katagla near Kasol) में हमीरपुर (Hamirpur) के युवक की ओर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। कालिदास का पुत्र अभिषेक (29) ग्राम चौतरा, मेड़ डाकघर, […]

The post अति दुखद खबर : 29 साल के अभिषेक ने की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कुल्लू जिले के पार्वती घाटी (Parvati Valley in Kullu) के पर्यटन स्थल कसोल के समीप कटागला (Katagla near Kasol) में हमीरपुर (Hamirpur) के युवक की ओर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

कालिदास का पुत्र अभिषेक (29) ग्राम चौतरा, मेड़ डाकघर, जिला हमीरपुर कटागला कैंपिंग हेल्पर के पद पर कार्यरत था। 8 सितंबर की रात अभिषेक ने हॉल की छत के लोहे के कोने से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों को सूचना दे दी है। युवक की ओर से फंदा लगाने के मामले में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

The post अति दुखद खबर : 29 साल के अभिषेक ने की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल निजी बस हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे यात्री https://www.unirajnews.com/private-bus-accident-kullu-manali/ Wed, 19 Oct 2022 07:32:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2395 Private bus accident Kullu Manali दुखद खबर आपको बता दे की कुल्लू के सेउबाग में सुबह-सबेर हादसा पेश आया है। यहां मनाली से कुल्लू जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। इसमें से कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं बाकि सभी […]

The post हिमाचल निजी बस हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे यात्री appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Private bus accident Kullu Manali

दुखद खबर आपको बता दे की कुल्लू के सेउबाग में सुबह-सबेर हादसा पेश आया है। यहां मनाली से कुल्लू जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।

हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। इसमें से कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं बाकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद यात्रियों को खिड़की से बाहर निकाला गया।

Let us tell you the sad news that an accident has happened early in the morning in Seubagh of Kullu. Here a private bus going from Manali to Kullu went out of control and rammed into the hill.

The bus was full of passengers at the time of the accident. Some of the passengers have suffered minor injuries, all the passengers are safe. After the accident, the passengers were pulled out of the window.

The post हिमाचल निजी बस हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे यात्री appeared first on Latest Hindi news today.

]]>