Pickup accident Theog of Shimla - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/pickup-accident-theog-of-shimla/ Today Hindi news Fri, 20 Sep 2024 17:37:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Pickup accident Theog of Shimla - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/pickup-accident-theog-of-shimla/ 32 32 वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/wagonr-car-accident-in-chaupal-shimla/ Fri, 20 Sep 2024 17:37:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5090 आपको बता दे की हादसा चौपाल उपमंडल के तहत खिड़की के पास दिऊंदर में पेश आया। यहां एक वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। आपको बता दे की चौपाल पुलिस थाने में दर्ज […]

The post वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आपको बता दे की हादसा चौपाल उपमंडल के तहत खिड़की के पास दिऊंदर में पेश आया। यहां एक वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।

आपको बता दे की चौपाल पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में नितीश चौहान पुत्र स्वर्गीय रामलाल चौहान निवासी गांव चईंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से खिड़की नामक जगह पर मौजूद था। इसी दौरान एक वैगनार कार (HP 08C-1777) चौपाल से शिमला (Chaupal towards Shimla) की दिशा में आई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान सुनील भिमटा पुत्र स्वर्गीय आत्मा राम निवासी गांव चईंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा (village Chainjan post office Tikri tehsil Nerwa) के रूप में हुई है। बताया गया है कि सुनील भिमटा नेरवा में कपड़ों की दुकान करता था।

DSP Chaupal Sushant Sharma ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, SDM Theog Mukesh Sharma ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी गई है।

The post वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खड्ड में डूबने से 17 वर्षीय आर्यन की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/youth-drowned-balg-river-theog-of-shimla/ Wed, 29 May 2024 03:42:43 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4743 शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के तहत बलग खड्ड में नहाने से एक 17 वर्षीय युवक की डूब जाने के चलते मौत हो जाने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार यह युवक अपने मामा के घर टियाली आया हुआ था और अपने चार दोस्तों के साथ बलग खड्ड में नहाने चला गया। युवक […]

The post खड्ड में डूबने से 17 वर्षीय आर्यन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के तहत बलग खड्ड में नहाने से एक 17 वर्षीय युवक की डूब जाने के चलते मौत हो जाने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार यह युवक अपने मामा के घर टियाली आया हुआ था और अपने चार दोस्तों के साथ बलग खड्ड में नहाने चला गया।

युवक के दोस्तों के अनुसार 17 वर्षीय आर्यन जोकि चौपाल का रहने वाला है वह अपने दोस्त श्रीराम तथा अरुण के साथ नहाने के लिए खड्ड में उतर गया जबकि सूर्यांश तथा हर्ष खड्ड के किनारे खड़े थे।

इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते तीनों उसमें बहने लगे जिसे देख किनारे खड़े दोस्तों ने आवाजें लगाने शुरू कीं और आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए जिन्होंने तीनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा आर्यन को मृत घोषित किया गया जबकि श्रीराम तथा अरुण का प्राथमिक उपचार किया गया, दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

The post खड्ड में डूबने से 17 वर्षीय आर्यन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खाई में गिरी ल्टो कार, 23 और 25 साल के 2 युवकों की मौत https://www.unirajnews.com/alto-car-fell-into-ditch-kyaratu-in-theog-shimla/ Mon, 29 Apr 2024 04:49:29 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4596 शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के क्यारटू (Kyaratu in Theog) में कार सड़क से नीचे 150 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर […]

The post खाई में गिरी ल्टो कार, 23 और 25 साल के 2 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के क्यारटू (Kyaratu in Theog) में कार सड़क से नीचे 150 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर (Kyaratu towards Dharampur in Theog) की तरफ जा रही थी। इस दौरान क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है

ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अंकुश (25), पुत्र योगिंद्र सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक (23), पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है। हादसे में ललित और दलीप घायल हुए हैं। जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post खाई में गिरी ल्टो कार, 23 और 25 साल के 2 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार हादसे का शिकार; कार चालक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/car-accident-devi-mod-bhalech-road-theog-shimla/ Fri, 01 Mar 2024 17:32:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4349 शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के साथ लगते देवी मोड़-भलेच सड़क पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान हेम चंद वर्मा (53) पुत्र खारिया निवासी गांव भलेच तहसील ठियोग के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार हेम चंद कार (HP 09C-2392) में अपने घर से ठियोग की […]

The post कार हादसे का शिकार; कार चालक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के साथ लगते देवी मोड़-भलेच सड़क पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान हेम चंद वर्मा (53) पुत्र खारिया निवासी गांव भलेच तहसील ठियोग के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार हेम चंद कार (HP 09C-2392) में अपने घर से ठियोग की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने घायल हेम चंद को Civil Hospital Theog पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे IGMC Shimla रैफर कर दिया लेकिन कुफरी के पास ही उसने दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा (DSP Theog Siddharth Sharma) ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

The post कार हादसे का शिकार; कार चालक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत https://www.unirajnews.com/bsnl-employee-dies-in-car-accident-theog-of-shimla/ Thu, 15 Feb 2024 11:46:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4306 तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत शिमला जिला के पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत एक वाहन दुर्घटना (BSNL department) में बीएसएनएल विभाग के टैलीकॉम टैक्नीशियन की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल पुत्र जगत राम निवासी गांव रिचाना डाकघर वाकनाघाट कंडाघाट जिला सोलन (Waknaghat, Kandaghat […]

The post तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत

शिमला जिला के पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत एक वाहन दुर्घटना (BSNL department) में बीएसएनएल विभाग के टैलीकॉम टैक्नीशियन की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल पुत्र जगत राम निवासी गांव रिचाना डाकघर वाकनाघाट कंडाघाट जिला सोलन (Waknaghat, Kandaghat district Solan) ने आरोप लगाया है कि बुधवार को वह एसडीओ रंजन कुमार, जेई आशीष एवं टैलीकॉम टैक्नीशियन संत राम के साथ गजेडी बाईपास के पास बगड़ू नाला (Bagdu Nala) आए थे।

उन्होंने अपने विभाग की अप्लाइड फॉर गाड़ी स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो मैक्स (JK 21जे-6922) को सड़क के किनारे पार्क किया था। शाम करीब 6:20 बजे वे अपना काम खत्म कर वाहनों में बैठने की तैयारी कर रहे थे कि तभी एक आल्टो के-10 कार (HP 09सी-5097) गलत दिशा में बहुत तेज गति से आई और छैला की ओर से आ रही सैंट्रो कार (HP 10बी-5416) से टकरा गई। इससे सैंट्रो कार सड़क किनारे खड़ी बोलेरो मैक्स से टकरा गई, जिससे संत राम को सिर और सीने में चोट लगी और वह वहीं गिर पड़ा।

उसे तुरंत विभाग की गाड़ी में उपचार के लिए ठियोग अस्पताल (Theog Hospital) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संत राम पुत्र सुख राम निवासी गांव जियान डाकघर मंगू तहसील अर्की जिला सोलन (Gian Post Office Mangu Tehsil Arki District Solan) को मृत घोषित कर दिया।

यह दुर्घटना आल्टो कार चालक ज्ञान पुत्र हेत राम निवासी गांव बाघल डाकघर घालैया तहसील कोटखाई जिला शिमला (Ghalaiya Tehsil, Kotkhai District, Shimla) द्वारा लापरवाही, तेज गति और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

The post तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खड्ड में मछली पकड़ने गए बाप-बेटे को मिली खौफनाक मौत https://www.unirajnews.com/giri-khad-near-baga-bridge-under-kotkhai-shimla/ Tue, 13 Feb 2024 17:49:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4300 शिमला जिला के कोटखाई पुलिस थाना के तहत बागा ब्रिज के पास गिरि खड्ड में मछली पकड़ने गए नेपाली मूल के 2 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस स्टेशन में सूचना […]

The post खड्ड में मछली पकड़ने गए बाप-बेटे को मिली खौफनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के कोटखाई पुलिस थाना के तहत बागा ब्रिज के पास गिरि खड्ड में मछली पकड़ने गए नेपाली मूल के 2 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस स्टेशन में सूचना प्राप्त हुई कि बागा ब्रिज के पास मराथु खड्ड में 2 नेपाली मूल के लोग मृत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

स्थानीय और नेपाली मूल के लोगों से पूछताछ करने पर मृतकों की पहचान गोरख बहादुर थापा (58) पुत्र बल बहादुर थापा निवासी गांव पूनमा, ओडा, वार्ड नंबर-05, नगर पालिका भेरी, जिला जजरकोट अंचलभेरी नेपाल और भीम बहादुर (32) पुत्र गोरख बहादुर थापा के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र थे। पुलिस ने मौके से एक एल्यूमीनियम तार, एक प्लास्टिक पाइप और एक अन्य मछली पकड़ने का जाल और एक बैग बरामद किया है। निरीक्षण के दौरान दोनों शवों पर करंट से जलने के निशान पाए गए।

मृतक गोरख बहादुर की पत्नी देवी थापा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने पति के साथ गांव पूजाली में किसी बागवान के पास पिछले 3 महीनों से मजदूर के रूप में काम कर रहे है। वहीं उनका पुत्र भीम बहादुर गांव गरावग में किसी स्थानीय बागवान के बगीचे में काम करता था।

बीते सोमवार रात को उनका बेटा अपनी पत्नी धनामा के साथ उनसे मिलने पुजाली गांंव आया। इस बीच शाम के समय दोनों बाप-बेटा मराथु खड्ड में मछली पकड़ने चले गए। बहुत समय बीतने के बावजूद जब दोनों घर नहीं लौटे तो उन्होंने फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन दोनों के फोन स्विच ऑफ पाए गए। जब तलाश की गई तो दोनों के शव खड्ड में पाए गए। एसडीपीओ ठियोग सिद्धार्थ शर्मा (SDPO Theog Siddharth Sharma) ने कहा कि मौके से सारे साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। पुलिस ने धारा 147 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post खड्ड में मछली पकड़ने गए बाप-बेटे को मिली खौफनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में लुढ़की कार, महिला की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-road-accident-in-theog-area-of-shimla/ Mon, 11 Dec 2023 11:08:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4151 शिमला जिले के ठियोग इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा (Painful road accident in Theog area of Shimla) हो गया. बड़ोग क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार पलटकर खाई में लुढ़क गई। कार में एक महिला थी जो दुर्घटना के परिणामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी […]

The post दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में लुढ़की कार, महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिले के ठियोग इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा (Painful road accident in Theog area of Shimla) हो गया. बड़ोग क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार पलटकर खाई में लुढ़क गई। कार में एक महिला थी जो दुर्घटना के परिणामस्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला रेखा (52) पत्नी अमर चंद की पहचान हो गई है. वह बड़ोग के शेनल गांव में रहते थे। यह घटना रविवार दोपहर की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेखा अपने पति अमर चंद और भतीजे कैलाश के साथ अपने बगीचे देखने गए थे। घर से थोड़ा फासले पर इन्होंने सड़क किनारे कार को पार्क कर दिया। इस दौरान अमर और कैलाश बगीचा देखने गए। वहीं रेखा को कार में ही बैठकर इंतजार करने को कहा। कुछ समय बाद जब वे दोनों वापिस घटनास्थल पर लौटे, तो पाया कि कार बैक होकर खाई में लुढ़की है और रेखा कार में गंभीर अवस्था में थी। उसे ठियोग सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रेखा को मृत करार दिया।

सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव परीक्षण के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 336 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

The post दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में लुढ़की कार, महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसा : कार खाई में गिरने से 2 महिलाओं की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-two-women-died-in-theog-shimla/ Tue, 21 Nov 2023 16:43:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4080 राजधानी शिमला के ठियोग उपमण्डल में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident Two women died in Theog Shimla) में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों में मां-बेटा शामिल हैं, जिन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे खनेवली नामक स्थान पर हुआ। पुलिस के […]

The post दर्दनाक सड़क हादसा : कार खाई में गिरने से 2 महिलाओं की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजधानी शिमला के ठियोग उपमण्डल में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident Two women died in Theog Shimla) में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों में मां-बेटा शामिल हैं, जिन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे खनेवली नामक स्थान पर हुआ।

पुलिस के मुताबिक मारुति कार (सीएच-03-3545) में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन एक ही परिवार के थे.मृतकों की पहचान अर्चना (28) पुत्री दिवाकर दत्त और अंकिता (34) पत्नी अशोक निवासी खनेवली ग्राम पंचायत बासा के तौर पर हुई है। कार को अशोक चला रहा था। कार में उसकी माँ शकुंतला भी सवार थी। हादसे में अशोक (34) और शकुंतला (55) घायल हुए हैं। जबकि अशोक की पत्नी अंकिता की मौत हुई। हादसे की शिकार हुई अर्चना ने बीच रास्ते में कार से लिफ्ट ली थी।

जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। घायलों में कार का चालक और उसकी मां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

The post दर्दनाक सड़क हादसा : कार खाई में गिरने से 2 महिलाओं की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : सड़क से खतों में जा गिरा ट्रैक्टर, 2 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/tractor-accident-in-theog-sub-division-of-shimla/ Wed, 01 Mar 2023 04:08:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3173 एक दुखद खबर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से सामने आए हैं जिसमें शिमला जिला के ठियोग उपमंडल (Theog sub-division of Shimla district) में सोमवार देर रात ट्रैक्टर हादसे (tractor accident) का शिकार हो गया. रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और ट्रैक्टर में दो लोग सवार थे और […]

The post अति दर्दनाक : सड़क से खतों में जा गिरा ट्रैक्टर, 2 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
एक दुखद खबर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से सामने आए हैं जिसमें शिमला जिला के ठियोग उपमंडल (Theog sub-division of Shimla district) में सोमवार देर रात ट्रैक्टर हादसे (tractor accident) का शिकार हो गया. रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और ट्रैक्टर में दो लोग सवार थे और दोनों की मौके पर मौत हो गई.

आपको बता दें कि हादसा ठियोग ( Accident in Theog) के क्यारला नामक स्थान पर हुआ. इसकी सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस (Theog police) का दल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुटा. दोनों शवों को कड़ी मशक्क्त के बाद खाई से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़े : SBI बैंक मैनेजर की रोड एक्सीडेंट में मौत ; ड्यूटी पर जाते समय हादसा

DSP Theog Siddharth Sharma ने बताया कि दोनों मृतक नेपाली मूल के हैं और इनकी शिनाख्त की जा रही है. ठियोग थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304 ए के तहत एफआईआर दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़े : मार्च में बैंक रहेंगे 15 दिन तक बंद ; यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

जो जानकारी Himachal News को मिली है उसके अनुसार नेपाली मूल के व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जिनकी पहचान भरत बहादुर (47) पुत्र हरक बहादुर गांव ढांकाडम ओडा नंबर 5 आंचल रापती करनाली जिला सल्याण नेपाल, धर्मा बिक्का (24) साल पुत्र बाले बिक्का गांव अलहेड़ी ओडा नंबर-05 आंचल सेती जिला अच्छाम नेपाल के तौर पर हुई है.

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post अति दर्दनाक : सड़क से खतों में जा गिरा ट्रैक्टर, 2 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर : डंडे से पीट-पीट कर शिक्षिका की हत्या https://www.unirajnews.com/anganwadi-teacher-beaten-in-theog-shimla/ https://www.unirajnews.com/anganwadi-teacher-beaten-in-theog-shimla/#comments Thu, 09 Feb 2023 17:20:12 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2896 Shimla News : इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें कि Shimla के Theog में एक व्यक्ति द्वारा Anganwadi teacher की murder करने का मामला सामने आया है। खबर यह सामने आ रही है कि आरोपी ने महिला को डंडे से पीट पीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान घायल महिला […]

The post अति दुखद खबर : डंडे से पीट-पीट कर शिक्षिका की हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Shimla News : इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें कि Shimla के Theog में एक व्यक्ति द्वारा Anganwadi teacher की murder करने का मामला सामने आया है। खबर यह सामने आ रही है कि आरोपी ने महिला को डंडे से पीट पीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान घायल महिला को लोगों ने अस्पताल ले जाया लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दें कि वरदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजेश निवासी बलयां ग्राम पंचायत टियाली के रूप में हुई है।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार Bindi Devi निवासी गांव कनौल Tehsil Theog district Shimla ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह Anganwadi school Kot में बतौर helper (assistant) कार्यरत है।

यह भी पढ़े : आवारा पशुओं ने ले ली युवक की जान ; पशु को बचाते पेड़ से टकराई कार

इस Anganwadi school में उसकी जेठानी रीना मैहता बतौर teacher कार्यरत थी । शिकायतकर्ता का आरोप है कि वीरवार को सुबह जब उसकी जेठानी रीना मैहता Anganwadi आई। इस दौरान राजेश कुमार निवासी बलयांह ग्राम पंचायत टियाली स्कूल के साथ थोड़ी दूरी पर आकर बैठा गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी जेठानी रीना मैहता आरोपी से जब पूछा तो उसने बतलाया कि यह बलयांह का है और अंदर जाना है जिस पर उसकी जेठानी ने मना कर दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया और वह वहां से आ गए ।

यह भी पढ़े : शादी में जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की डंगे से गिरने पर मौत

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके बाद उसकी जेठानी रीना खोली के सामने धूप में रजिस्टर भर रही थी और वह खिचड़ी बना रही थी, तो उसी समय उसी जेठानी दौड़कर कमरें में आई और कोनें पर गई। उसी समय उसके पीछे-पीछे आरोपी राजेश दौड़ कर कमरें में आया और सिर पर डंडे से हमला लहूलुहान कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए ।

उसके बाद उसकी जेठानी रीना को अचेत अवस्था में इलाज के लिए शिमला ला रहे थे तो रास्ते में उसकी जेठानी का देहान्त हो गया शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी राजेश ने बिना कारण के जानबुझ कर उसकी जेठानी रीना मैहता को सिर में डण्डे मार कर उसकी हत्या की है। उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ 302 आईपीसी के तहत हत्या का केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post अति दुखद खबर : डंडे से पीट-पीट कर शिक्षिका की हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/anganwadi-teacher-beaten-in-theog-shimla/feed/ 2