Paonta Sahib-Nahan National Highway News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/paonta-sahib-nahan-national-highway-news/ Today Hindi news Sat, 07 Dec 2024 05:33:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Paonta Sahib-Nahan National Highway News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/paonta-sahib-nahan-national-highway-news/ 32 32 खाई में गिरी स्कॉर्पियो, मोहन की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-kafota-under-nahan-shillai/ Sat, 07 Dec 2024 05:33:08 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5167 नाहन उपमंडल शिलाई के अंतर्गत कफोटा के समीप शुक्रवार रात NH-707 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 29 साल के युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें से एक को पीजीआई रैफर किया गया है, जबकि दूसरा मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन है। पुलिस से मिली […]

The post खाई में गिरी स्कॉर्पियो, मोहन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नाहन उपमंडल शिलाई के अंतर्गत कफोटा के समीप शुक्रवार रात NH-707 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 29 साल के युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें से एक को पीजीआई रैफर किया गया है, जबकि दूसरा मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात को पेश आया है। रात करीब 11 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि एक स्कॉर्पियो कार जिसमें तीन लोग सवार थे, खाई में गिर गई है। हादसे में घायल सभी व्यक्तियों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) निवासी शिलाई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह लोग माशू चियोग में एक बारात से वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post खाई में गिरी स्कॉर्पियो, मोहन की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहा था व्यक्ति; मिली दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-bhuppur-on-paonta-sahib-nahan-national-highway-07/ Tue, 03 Sep 2024 12:11:44 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5062 पांवटा साहिब-नाहन नैशनल हाईवे-07 पर भूपपुर के पास सड़क हादसे (Road accident near Bhuppur on Paonta Sahib-Nahan National Highway-07) में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविन्द्र सिंह (42) पुत्र जसवंत सिंह निवासी लाडवा हरियाणा (Ladwa Haryana) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह पांवटा साहिब के सुरजपुर (Private […]

The post ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहा था व्यक्ति; मिली दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पांवटा साहिब-नाहन नैशनल हाईवे-07 पर भूपपुर के पास सड़क हादसे (Road accident near Bhuppur on Paonta Sahib-Nahan National Highway-07) में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविन्द्र सिंह (42) पुत्र जसवंत सिंह निवासी लाडवा हरियाणा (Ladwa Haryana) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह पांवटा साहिब के सुरजपुर (Private hospital located in Surajpur, Paonta Sahib) में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता था।

वह सोमवार देर शाम ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक पर Paonta Sahib की तरफ आ रहा था कि भूपपुर (Bhuppur) के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोग सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ASP Aditi Singh ने बताया कि road accident में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहा था व्यक्ति; मिली दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी पिकअप, चालक की जान https://www.unirajnews.com/link-road-near-bohal-on-nahan-kumarhatti-national-highway/ Mon, 02 Sep 2024 04:58:34 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5055 नाहन-कुमारहट्टी नैशनल हाईवे (Nahan-Kumarhatti National Highway) 907ए पर बोहल के पास बजरी लेकर जा रही पिकअप जीप लिंक रोड से अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार यह पिकअप बोहल के पास कांगर गांव में संपर्क सड़क पर बजरी और सरिया लेकर जा रही थी। चढ़ाई […]

The post दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी पिकअप, चालक की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नाहन-कुमारहट्टी नैशनल हाईवे (Nahan-Kumarhatti National Highway) 907ए पर बोहल के पास बजरी लेकर जा रही पिकअप जीप लिंक रोड से अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार यह पिकअप बोहल के पास कांगर गांव में संपर्क सड़क पर बजरी और सरिया लेकर जा रही थी। चढ़ाई चढ़ते समय अनियंत्रित हो गई और संपर्क सड़क से एनएच पलट गई।

The post दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी पिकअप, चालक की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खंभों में लाइट लगाते समय 25 साल के कर्मचारी की मौत https://www.unirajnews.com/employee-dies-while-installing-lights-on-poles-paonta-sahib-shillai-sirmaur/ Mon, 04 Mar 2024 04:45:20 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4355 सिरमौर जिले के पांवटा साहिब-शिलाई एनएच-707 पर तारुवाला (Taruwala Paonta Sahib Shillai NH-707 in Sirmaur) के समीप खंभों में लाइटें लगाते समय हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। हाइड्रा मशीन की लिफ्ट ट्राॅली की लोहे की रस्सी और हुक टूट गया। गंभीर रूप से घायल कर्मी को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों […]

The post खंभों में लाइट लगाते समय 25 साल के कर्मचारी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब-शिलाई एनएच-707 पर तारुवाला (Taruwala Paonta Sahib Shillai NH-707 in Sirmaur) के समीप खंभों में लाइटें लगाते समय हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। हाइड्रा मशीन की लिफ्ट ट्राॅली की लोहे की रस्सी और हुक टूट गया। गंभीर रूप से घायल कर्मी को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब से शिलाई एनएच-07 पर तारुवाला के समीप शनिवार को एनएच पर कंपनी खंभों पर लाइटें लगवाने का कार्य करवा रही थी। एक दुकान के सामने एनएच पर एक हाइड्रा मशीन खड़ी थी। इसके आगे एक लोहे कि लिफ्ट ट्रॉली लगी थी।

लिफ्ट ट्रॉली पर खड़ा होकर उत्तराखंड के विकासनगर जिले (Vikasnagar district of Uttarakhand) के गांव अंबाड़ी का निवासी रोहित (25) पुत्र महेंद्र सिंह खंभे पर लाइटें लगाने का कार्य कर रहा था। रस्सी से यह ट्रॉली बंधी हुई थी। इस बीच लोहे की रस्सी अचानक टूट गई। इसके चलते ट्रॉली पर काम कर रहा रोहित नीचे गिर गया। ट्राॅली व हाइड्रा का हुक भी टूटकर सिर के ऊपर लगा। सिर ट्रॉली के नीचे दब गया। मौके पर कार्यरत कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला।

निजी वाहन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। अस्पताल में घायल रोहित ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लापरवाही बरतने पर हाइड्रा मशीन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है। कहा कि आरोपी हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

The post खंभों में लाइट लगाते समय 25 साल के कर्मचारी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
युवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से मौत https://www.unirajnews.com/youth-dies-after-falling-into-drain-nahan-in-sirmaur/ Sun, 31 Dec 2023 05:50:29 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4223 सिरमौर जिले के नाहन मुख्यालय के पास श्री साईं अस्पताल के पास नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही कच्चा टैंक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल कॉलेज ले गई. ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम व्यक्ति साईं अस्पताल के समीप बस का इंतजार […]

The post युवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर जिले के नाहन मुख्यालय के पास श्री साईं अस्पताल के पास नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही कच्चा टैंक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को मेडिकल कॉलेज ले गई.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम व्यक्ति साईं अस्पताल के समीप बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह सड़क से नीचे नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जिम्मी(31) पुत्र ज्ञानी निवासी बिलासपुर हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से कालाअंब सड़क मार्ग पर सलानी पुल से पहले स्थित पुल के साथ बनी झोपड़ी में रहता था।

मामले की सूचना कच्चा टैंक पुलिस को दी गई। पुलिस ने जिम्मी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ASP Somdutt Sharma ने मामले की पुष्टि की है।

The post युवक बस का कर रहा था इंतजार अचानक नाले में गिरने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक ट्रक-स्कूटी सड़क हादसे में 19 वर्षीय अक्षय की मौत https://www.unirajnews.com/truck-scooty-road-accident-kalaamb-dehradun-nh/ Tue, 19 Dec 2023 17:22:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4187 इस लेख में हम एक बेहद दुखद घटना के बारे में बात करेंगे जहां कालाअंब-देहरादून हाईवे (Kala Amb-Dehradun Highway) पर शंभूवाला के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (tragic road accident near Shambhuwala ) में सराहां के एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोपाल का 19 वर्षीय […]

The post दर्दनाक ट्रक-स्कूटी सड़क हादसे में 19 वर्षीय अक्षय की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
इस लेख में हम एक बेहद दुखद घटना के बारे में बात करेंगे जहां कालाअंब-देहरादून हाईवे (Kala Amb-Dehradun Highway) पर शंभूवाला के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (tragic road accident near Shambhuwala ) में सराहां के एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोपाल का 19 वर्षीय बेटा अक्षय स्कूटी (HP16A-A1077) पर पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

बोहलियो के तीखे मोड़ पर स्कूटी ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई। घटनास्थल से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उधर, बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय मृतक युवक अक्षय माता-पिता का इकलौता बेटा था। अरसे से वो कोलर में जिम भी चला रहा था। शंभूवाला में ही रह रहा था।

यह भी पता चला है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर कई लोग तुरंत वहां आ गए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304 ए के तहत शिकायत दर्ज की है।

The post दर्दनाक ट्रक-स्कूटी सड़क हादसे में 19 वर्षीय अक्षय की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक हादसा : पिकअप खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-pickup-accident-pachhad-nahan-sirmaur/ Sat, 02 Dec 2023 05:29:12 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4102 हिमाचल के जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल (Pachhad Sirmaur district of Himachal) में गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक पिकअप नंबर (HP13-0648) गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पिकअप हादसे (Pickup Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार […]

The post अति दर्दनाक हादसा : पिकअप खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल (Pachhad Sirmaur district of Himachal) में गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक पिकअप नंबर (HP13-0648) गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पिकअप हादसे (Pickup Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति को सराहां सिविल अस्पताल (Sarahan Civil Hospital) से रात को ही चिकित्सकों ने डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन (Dr. YS Parmar Medical College, Nahan) रैफर किया गया है।

पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी समारोह से वापिस लौट रहे जामन की सेर पंचायत के राज्यों गांव के धनवीर सिंह और अशोक कुमार अपनी पिकअप में जयहर से सराहां की ओर आ रहे थे कि जयहर से कुछ ही दूरी पर आकर पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

पिकअप चालक अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल

इस दुर्घटना में पिकअप चालक अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पिकअप की चपेट में आने से धनवीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी राज्यों से अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

नाहन मेडिकल कालेज रैफर किया

स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे में हुए घायलों को अपने वाहनों से सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पिकअप चालक अशोक कुमार को नाहन मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है, जबकि धनवीर सिंह को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वहीं पच्छाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

उधर, DSP Rajgarh Arun Kumar Modi ने पिकअप हादसे (pickup accident) में एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है।

The post अति दर्दनाक हादसा : पिकअप खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पराली से लदे ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, रितेश और विष्णु की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bullet-collides-with-tractor-nariwala-paonta-sahib-sirmaur/ Mon, 30 Oct 2023 14:15:15 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4019 पांवटा साहिब से ताज़ा खबर जिसमे हिमाचल के सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित नारीवाला (Road accident Nariwala in Paonta Sahib, Sirmaur, Himachal) में रविवार रात सड़क हादसे में दो कामगारों की मौत होने का समाचार मिला। आपको बता दे की बाइक व ट्रैक्टर (Bike & Tractor) की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतकों […]

The post पराली से लदे ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, रितेश और विष्णु की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पांवटा साहिब से ताज़ा खबर जिसमे हिमाचल के सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित नारीवाला (Road accident Nariwala in Paonta Sahib, Sirmaur, Himachal) में रविवार रात सड़क हादसे में दो कामगारों की मौत होने का समाचार मिला।

आपको बता दे की बाइक व ट्रैक्टर (Bike & Tractor) की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश जिला के प्रतापगढ़ निवासी विष्णु प्रताप सिंह(42) पुत्र ओमप्रकाश और रितेश खरवार(21) पुत्र ओमप्रकाश निवासी जखनिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश (Ghazipur district, Uttar Pradesh) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया है कि NH-707 पर सुलेमान कबाडी के स्टोर (Suleman Kabadi store) से कुछ दूरी पर पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की तरफ से एक पराली से लदी ट्राली बुलेट से टकरा गई। ट्रैक्टर चालक मौका से राजबन की तरफ भाग गया। इसके बाद घायलों को पांवटा साहिब ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायलों को ब्रॉट डेड बताया।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,304 A व 187 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है।

The post पराली से लदे ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, रितेश और विष्णु की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
डेंगू से 26 साल के राहुल की मौत, नाहन मेडिकल कॉलेज में तोडा दम https://www.unirajnews.com/rahul-died-due-to-dengue-nahan-paonta-sahib-sirmaur/ Thu, 12 Oct 2023 17:50:52 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3949 अति दुखद खबर यह है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में 26 साल के युवक की डेंगू से मौत (Dengue Death Sirmaur Himachal) हो गई है। युवक को पांवटा साहिब (Paonta Sahib Private Hospital) के एक निजी अस्पताल से डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज ( Dr. YS Parmar Medical college Nahan) नाहन रैफर किया […]

The post डेंगू से 26 साल के राहुल की मौत, नाहन मेडिकल कॉलेज में तोडा दम appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर यह है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में 26 साल के युवक की डेंगू से मौत (Dengue Death Sirmaur Himachal) हो गई है। युवक को पांवटा साहिब (Paonta Sahib Private Hospital) के एक निजी अस्पताल से डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज ( Dr. YS Parmar Medical college Nahan) नाहन रैफर किया गया था, करीब 5 से 6 घंटे के उपचार के बीच युवक ने दम तोड़ दिया। इससे स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर (Sirmour) में डेंगू से मौत का ये पहला मामला है। मृतक की पहचान पुरुवाला शिवा के रहने वाले राहुल (26) पुत्र रतन सिंह के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि युवक के प्लेटलेट्स ( platelets) 50,000 से नीचे आ गए थे। पांवटा साहिब के निजी अस्पताल में ही युवक को डेंगू (Dengue) होने की पुष्टि हो गई थी।

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल

युवक के परिजन पहले उसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Civil Hospital Paonta Sahib) ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां तबीयत (Health) में सुधार न होने पर उसे गंभीर हालत (Critical Condition) में मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया। यहां युवक पांच से छह घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रहा। मरीज की विशेषज्ञों ने भी जांच की। साथ ही अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) भी किया गया, लेकिन इस बीच उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई, आखिर में युवक ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि जिला सिरमौर (Sirmaur) में पिछले एक हफ्ते से रोजाना डेंगू के 20 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग (Health department) को औसतन 10 से 15 मामले मिल रहे थे। पिछले दो माह से जिले में डेंगू ने भारी कहर मचा रखा है। सिरमौर में डेंगू के 500 से ऊपर मामले आ चुके हैं। डेंगू के साथ- साथ जिले में स्क्रब टाइफस(scrub typhus) के रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।

मेडिकल कॉलेज नाहन डॉ. नवीन गुप्ता

मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) डॉ. नवीन गुप्ता ने युवक की डेंगू से मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक पांवटा साहिब में डेंगू पॉजिटिव (Dengue Positive) मिला था। नाहन में उपचार के दौरान मौत हुई है।

The post डेंगू से 26 साल के राहुल की मौत, नाहन मेडिकल कॉलेज में तोडा दम appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/bike-crashed-in-dhangwala-kaulan-wala-bhood-in-nahan/ Mon, 18 Sep 2023 19:49:58 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3916 सिरमौर जिले के नाहन (Nahan in Sirmaur district) के कौलांवालाभूड़ के समीप ढांगवाला में देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे (Accident) में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बलजीत और मुकेश […]

The post अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर जिले के नाहन (Nahan in Sirmaur district) के कौलांवालाभूड़ के समीप ढांगवाला में देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे (Accident) में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बलजीत और मुकेश रात के समय बाइक (HP 71-8142) से घर जा रहे थे। ढांगवाला के समीप पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 29 वर्षीय बलजीत कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी खंदा क्यारी, तहसील नाहन (Tehsil Nahan) की मौत हो गई।

जबकि घायल 29 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बुडरा को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

The post अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>