Painful Accident Kangra Himachal Today - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/painful-accident-kangra-himachal-today/ Today Hindi news Wed, 06 Sep 2023 13:19:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Painful Accident Kangra Himachal Today - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/painful-accident-kangra-himachal-today/ 32 32 हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा https://www.unirajnews.com/painful-accident-happened-near-kangra-bypass/ Wed, 06 Sep 2023 13:19:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3866 मिली खबर के मुताबिक बाइक पर दो बाइक सवार थे दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था. कांगड़ा हॉस्पिटल में उनको गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। बताते चले कि बस चालक ने बाइक सवारो को बचाने की बहुत कोशिश की मगर इस हादसे को होने से नहीं बचा सके।।। […]

The post हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मिली खबर के मुताबिक बाइक पर दो बाइक सवार थे दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था. कांगड़ा हॉस्पिटल में उनको गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। बताते चले कि बस चालक ने बाइक सवारो को बचाने की बहुत कोशिश की मगर इस हादसे को होने से नहीं बचा सके।।।

बजाज पलसर बाइक नंबर:HP-40-C 5264 की दुर्घटना हुई है

जानकारी अभी अपडेट की जा रही है बने रहे

The post हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : हिमाचल पति ने पत्नी की गला रेत कर दी हत्या https://www.unirajnews.com/husband-killed-wife-paragpur-dehra-kangra/ Tue, 13 Sep 2022 03:59:32 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2176 Husband killed wife Paragpur Dehra Kangra हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस स्टेशन देहरा के तहत अप्पर-परागपुर (Upper-Paragpur under Police Station Dehra) में एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है. देहरा पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को […]

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल पति ने पत्नी की गला रेत कर दी हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Husband killed wife Paragpur Dehra Kangra

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

यहां पुलिस स्टेशन देहरा के तहत अप्पर-परागपुर (Upper-Paragpur under Police Station Dehra) में एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है.

देहरा पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है. फोरेंसिक टीम ने भी यहां जांच की.

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे 530 पद

एसपी कांगड़ा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है प्रवासी महिला व पुरुष यहां पर मजदूरी करते थे. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर क्‍यों पति ने अपनी पत्नी को इतनी दर्दनाक मौत दी.

उधर मृतिका की पहचान रुक्सार (22) पत्नी तावीक के रूप में हुई है. देहरा पुलिस आसपास के लोगों के भी बयान भी ले रही है, जिससे पता चल सके कि हत्‍या की क्‍या वजह रही है.

संशोधित वेतनमान के एरियर देने की तारीख का ऐलान

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. यहां देहरा पुलिस स्टेशन के तहत एक ताविक नाम के प्रवासी मजदूर ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी रुक्सार की गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी की पुलिस हिरासत में ले लिया है व आगामी कार्यवाही की जा रही है.

बताया जा रहा है प्रवासी मजदूर दंपती बिहार के समस्‍तीपुर का निवासी है. वे काफी समय से परागपुर में मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहे थे. आरोपित ताविक खान की उम्र भी करीब 24 वर्ष बताई जा रही है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय रुक्सार पत्नी ताविक खान के रूप में हुई है.

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल पति ने पत्नी की गला रेत कर दी हत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-ranital-bankhandi-dosadka-in-kangra/ Fri, 26 Aug 2022 04:03:47 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2102 Road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra कांगड़ा जिला के रानीताल बनखंडी दोसड़का के समीप पर दर्दनाक सड़क हादसे (Painful road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra) में एक युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बनखंडी दोसड़का (Bankhandi Dosadka Kangra) के पास कांगड़ा की तरफ से आ […]

The post ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra

कांगड़ा जिला के रानीताल बनखंडी दोसड़का के समीप पर दर्दनाक सड़क हादसे (Painful road accident near Ranital Bankhandi Dosadka in Kangra) में एक युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बनखंडी दोसड़का (Bankhandi Dosadka Kangra) के पास कांगड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने जब ओवरटेक करने की कोशिश की तो सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

सरिया के बाद अब सीमेंट-ईंट भी हुआ सस्ता, घर बनवाना फटाफट कर दें शुरू (CLICK HERE)

हादसे में बाइक चालक अजय (26) पुत्र बाबू राम निवासी डोहग देहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते पुलिस चौकी रानीताल के प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

The post ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 26 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : खड्ड के किनारे मिला नवजात का शव https://www.unirajnews.com/newborn-baby-dead-body-found-damtal-kangra/ Wed, 27 Apr 2022 04:26:56 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1710 Newborn baby dead body found Damtal Kangra जिला कांगड़ा के सीमावर्ती थाना डमटाल के अंतर्गत पंचायत सूरजपुर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव सूरजपुर में स्थित गैस गोदाम के पास खड्ड के किनारे पड़ा था। गांव वासियों ने सुबह जब शिशु के शव को देखा तो पंचायत […]

The post अति दुखद : खड्ड के किनारे मिला नवजात का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Newborn baby dead body found Damtal Kangra

जिला कांगड़ा के सीमावर्ती थाना डमटाल के अंतर्गत पंचायत सूरजपुर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव सूरजपुर में स्थित गैस गोदाम के पास खड्ड के किनारे पड़ा था। गांव वासियों ने सुबह जब शिशु के शव को देखा तो पंचायत प्रधान चंद्रदेव को सूचना दी जिन्होंने इसकी जानकारी थाना डमटाल में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post अति दुखद : खड्ड के किनारे मिला नवजात का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक हादसा : पत्नी के सामने उजड़ गया सुहाग https://www.unirajnews.com/painful-accident-kangra-himachal/ Sat, 02 Apr 2022 10:41:46 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1596 Painful accident Kangra Himachal हिमाचल प्रदेश के Kangra जिले से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां आज सुबह सवेरे Chandigarh-Dharamsala road पर स्थित Dehra Beas bridge के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते ड्राइव कर रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर […]

The post अति दर्दनाक हादसा : पत्नी के सामने उजड़ गया सुहाग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Painful accident Kangra Himachal

हिमाचल प्रदेश के Kangra जिले से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां आज सुबह सवेरे Chandigarh-Dharamsala road पर स्थित Dehra Beas bridge के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते ड्राइव कर रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हुई है। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे में बाइक सवार व्यक्ति का सिर पुल की दीवार से टकराकर धड़ से अलग हो गया।

35 वर्षीय व्यक्ति की गई जान
मृतक की पहचान 35 वर्षीय बग्गा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक तथा उसकी पत्नी देहरा स्थित ईंट के भट्टे पर काम करते थे। इस बीच आज सुबह करीब 8.30 बजे वह बाइक पर सवार होकर देहरा की ओर जा रहे थे। इस बीच जैसे ही वे रास्ते में ब्याल पुल के पास पहुंचे तो एक ट्रक Chintpurni से देहरा की ओर जा रहा था।

अचानक पलटा ट्रैक्टर बाइक सवार का बिगड़ा बैलेंस
जैसे ही ट्रक पुल के समीप पहुंचा तो उसने एक ट्रैक्टर से पास लेने की कोशिश की इस बीच ट्रैक्टर पलट गया। इससे सामने से आ रहा बाइक सवार व्यक्ति वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और पुल से जा टकरा। इस हादसे में उसकी खोपड़ी धड़ से अलग हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हुई है, जिसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में उसकी दोनों टांगे टूट गई हैं।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शवको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस द्वारा खुलवाया जा रहा है। इस संबंध में डीएससी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

The post अति दर्दनाक हादसा : पत्नी के सामने उजड़ गया सुहाग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>