Painful Accident In Hamirpur Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/painful-accident-in-hamirpur-himachal/ Today Hindi news Sat, 23 Sep 2023 11:14:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Painful Accident In Hamirpur Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/painful-accident-in-hamirpur-himachal/ 32 32 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत https://www.unirajnews.com/accident-taregi-nadaun-of-hamirpur-district/ Sat, 23 Sep 2023 11:14:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3922 Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने […]

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने अपने लाड़ले बेटे का शव देखा तो होश उड़ गए।

हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun of Hamirpur ) के तरेगी में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन हमीरपुर थाना क्षेत्र के तरेटी गांव (Tareti village of Nadaun Hamirpur) में एक बच्चा खेलते-खेलते अचानक डंगे से नीचे गिर गया. इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

लड़के को उसके परिवार वाले नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

सड़क किनारे लगे डंगे से नीचे गिरा

बताया जा रहा है कि यह एक साल का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह डंगे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह बच्चा प्रवासी परिवार का था, जो यहां मेहनत मजदूरी करते थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी https://www.unirajnews.com/private-bus-overturned-in-himachal-passengers-injured/ Mon, 05 Sep 2022 18:14:04 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2144 Private bus overturned in Himachal, passengers injured आपको बता दें कि सोमवार दोपहर जलाडी़-फतेहपुर संपर्क मार्ग (Jaladi-Fatehpur link road Hamirpur Himachal ) पर एक निजी बस पलट गई। फतेहपुर चौंक ( Fatehpur Chowk Hamirpur ) के निकट हुए इस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज […]

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Private bus overturned in Himachal, passengers injured

आपको बता दें कि सोमवार दोपहर जलाडी़-फतेहपुर संपर्क मार्ग (Jaladi-Fatehpur link road Hamirpur Himachal ) पर एक निजी बस पलट गई। फतेहपुर चौंक ( Fatehpur Chowk Hamirpur ) के निकट हुए इस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घटना की जानकारी देते हुए पुतडियाल पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि जिस स्थल पर यह घटना हुई है उस स्थान पर पेवर टाइल बिछाई गई है। यहां कुछ तकनीकी खामी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

दुर्घटना के बाद संजीव कुमार सहित भरधयाड पंचायत की प्रधान रीता देवी, उपप्रधान गोविंद पठानिया, रैल पंचायत प्रधान रेनू बाला, पूर्व प्रधान राकेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंच गए।

हिमाचल में 35 हजार कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान

उन्होंने विभाग को बताया कि फतेहपुर चौक पर इस स्थल पर जो टाइल्स बिछाई गई है उनमें कोई तकनीक की समस्या है, जिसके कारण यहां बार-बार घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्थल पर सड़क भी थोड़ी तंग है तथा आगे एक मोड है। जनप्रतिनिधियों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र समस्या का समाधान करवाया जाए।

उन्होंने विभाग से मांग की है कि विभागीय अधिकारियों की टीम निरीक्षण करके समस्या का स्थाई समाधान करें। इस संबंध में विभाग के एसडीओ देशराज ने बताया कि संपर्क मार्ग पर विभागीय मानकों के आधार पर कार्य करवाया गया है, यदि फिर भी कोई समस्या होगी तो इसका समाधान करवा दिया जाएगा।

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद: एक साथ जली मां-बेटी की चिताएं, सडक़ हादसे के दौरान हुई थी मौत https://www.unirajnews.com/sad-news-mother-and-daughter-hamirpur/ Fri, 29 Jul 2022 18:41:14 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=2029 यह दुखद खबर हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत उटप के तहत आने वाले लंजियाना गांव की मां बेटी की चिताओं शुक्रवार को एक साथ जलीं। आपको बता दें कि बीती 25 जुलाई को दिल्ली सडक़ हादसे में हुई मौत के बाद मां-बेटी के शव शुक्रवार सुबह पैतृक गांव पहुंचे। महिला का पति कनाडा तथा बेटा […]

The post अति दुखद: एक साथ जली मां-बेटी की चिताएं, सडक़ हादसे के दौरान हुई थी मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
यह दुखद खबर हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत उटप के तहत आने वाले लंजियाना गांव की मां बेटी की चिताओं शुक्रवार को एक साथ जलीं। आपको बता दें कि बीती 25 जुलाई को दिल्ली सडक़ हादसे में हुई मौत के बाद मां-बेटी के शव शुक्रवार सुबह पैतृक गांव पहुंचे। महिला का पति कनाडा तथा बेटा हांगकांग से लौटे तभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार बता दें कि बेटी अपनी मां को लेकर विदेश जाना चाहती थी। इसी के चलते 24 जुलाई की रात को दोनों मां-बेटी दिल्ली के लिए रवाना हुर्ह थीं। गाड़ी को भी परिवार का ही एक युवक चला रहा था।

आपको बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचते ही गाड़ी की एक बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मां बेटी तथा महिला रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि एक 18 महीने का बच्चा और गाड़ी चालक गंभीर घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है।

The post अति दुखद: एक साथ जली मां-बेटी की चिताएं, सडक़ हादसे के दौरान हुई थी मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नानी के घर गई 9 वर्षीय बच्ची की सांप के काटने से मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-in-hamirpur-himachal/ Sat, 16 Jul 2022 19:54:41 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1959 हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां 9 साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मामला जनपद के उपमंडल भकरेडी गांव के वार्ड तीन का बताया जा रहा है। जहां स्कूल की छुट्टियों के दौरान बच्ची अपनी मां के साथ नानी के घर गई थी। […]

The post नानी के घर गई 9 वर्षीय बच्ची की सांप के काटने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां 9 साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मामला जनपद के उपमंडल भकरेडी गांव के वार्ड तीन का बताया जा रहा है। जहां स्कूल की छुट्टियों के दौरान बच्ची अपनी मां के साथ नानी के घर गई थी।

हिमाचल में सरकारी नौकरी : जल शक्ति विभाग में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन

इसी दौरान उसकी सांप के काटने से मौत हो गई। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया उसके बाद उसे रैफर किया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। गांव में मौत से मातम का माहौल है। बच्ची ऊना जिला के बंगाणा सलेटी (Bangana Saleti in Una district) की रहने वाली थी। लोगों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।

Himachal News – हिमाचल के 30,000 कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

The post नानी के घर गई 9 वर्षीय बच्ची की सांप के काटने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>