News of Pandoga Haroli Una Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/ Today Hindi news Sat, 09 Mar 2024 17:04:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png News of Pandoga Haroli Una Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/ 32 32 दो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/horrific-collision-tahliwal-santoshgarh-road-in-una/ Sat, 09 Mar 2024 17:04:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4392 ऊना जिला के टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर दो गाडिय़ों के बीच टक्कर होने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरूषोत्तम निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई […]

The post दो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर दो गाडिय़ों के बीच टक्कर होने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरूषोत्तम निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को संतोषगढ़-टाहलीवाल रोड पर वहां से गुजर रही दो कारें आपस में टकरा गईं। इस घटना में एक कार में सवार सिंगा के आकाश राणा, साहिल राणा और अनुज नामक तीन लोग घायल हो गए, दूसरी कार में सवार टाहलीवाल के सूरज राणा और उसके पिता घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल पांचों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से पुरूषोत्तम राणा को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में पुरूषोत्तम राणा की मौत हो गई। DSP Haroli Mohan Rawat ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

The post दो गाड़ियों की भयंकर टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नौकरी के पहले ही दिन दर्दनाक सड़क हादसे में 22 साल के युवक की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-stothar-village-amb-una/ Sat, 02 Dec 2023 06:08:58 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4108 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब थाना के तहत स्तोथर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क (Road accident in Stothar village Amb Una) हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बलराम उर्फ मिंटू (22), पुत्र सरवण, निवासी वार्ड-9 लवाणा माजरा, गांव ईसपुर, तहसील हरोली, जिला ऊना (village Ispur, […]

The post नौकरी के पहले ही दिन दर्दनाक सड़क हादसे में 22 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब थाना के तहत स्तोथर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क (Road accident in Stothar village Amb Una) हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

युवक की पहचान बलराम उर्फ मिंटू (22), पुत्र सरवण, निवासी वार्ड-9 लवाणा माजरा, गांव ईसपुर, तहसील हरोली, जिला ऊना (village Ispur, tehsil Haroli, district Una) के तौर पर हुई। दर्दनाक पहलू यह भी रहा कि युवक का शुक्रवार को नौकरी पर पहला दिन था और पहला ही दिन उसके लिए काल बनकर आया।

बलराम पेशे से ड्राइवरी का काम करता था

जानकारी के अनुसार बलराम पेशे से ड्राइवरी का काम करता था। उसने लोहरली में स्थित एक स्टोन क्रशर में नौकरी की बात बीते दिनों ही पक्की की थी। इसके बाद तय हुआ कि वह एक दिसंबर से काम पर आएगा। नौकरी के पहले ही दिन उसे क्रशर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्तोथर गांव की खड्ड से रेत बजरी लोड करवाकर क्रशर तक पहुंचाने के लिए कहा गया।

बलराम ने टिपर से छलांग लगा दी थी

वहां जेसीबी के जरिए टिपर पर रेत बजरी लोड किए जा रहे थे। बलराम भी अपनी गाड़ी को लोड करवाने के लिए स्तोथर गांव की खड्ड के करीब पहुंचा। बताया जा रहा कि उसके किसी वाहन को पास देने के लिए अपनी गाड़ी को रास्ते के किनारे किया तो टिपर वहां दलदल होने के कारण धंस गया। इसपर बलराम ने टिपर से छलांग लगा दी और जान बचाने के लिए भागने लगा। लेकिन रास्ते के किनारे लगी कांटेदार तार में वह फंस गया। जब तक कि वह उस कांटेदार तार के चंगुल ने निकल पाता, टिपर उसके ऊपर जा गिरा।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर भागे। इसके बाद मौके पर जेसीबी को मंगवाया गया। इसकी मदद से युवक को टिपर के नीचे से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर जाया गया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं थाना अंब की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। युवक का शव क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

बलराम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

बलराम माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। उसके पिता सरवण कुमार भी बद्दी में वाहन चालक का कार्य करते हैं। इकलौते बेटे की मौत से जहां घर में मातम पसरा है तो वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

DSP Amb Vasudha Sood ने बताया कि स्तोथर हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शनिवार को की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post नौकरी के पहले ही दिन दर्दनाक सड़क हादसे में 22 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
7 साल का मासूम डूबा पानी की टंकी में मौत, परिजन गये थे काम पे https://www.unirajnews.com/7-year-old-innocent-drowned-in-water-tank-haroli-una/ Fri, 03 Nov 2023 20:07:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4050 जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली (Haroli of district Una) के तहत बाथड़ी में 7 वर्षीय किशोर की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जीतू पुत्र छोटे राम निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो कि अपने परिजनों के साथ पिछले काफी समय से बाथड़ी में रहता था। […]

The post 7 साल का मासूम डूबा पानी की टंकी में मौत, परिजन गये थे काम पे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
जिला ऊना के पुलिस थाना हरोली (Haroli of district Una) के तहत बाथड़ी में 7 वर्षीय किशोर की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जीतू पुत्र छोटे राम निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो कि अपने परिजनों के साथ पिछले काफी समय से बाथड़ी में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं अगामी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जीतू के परिजन गुरुवार की सुबह उसे घर पर छोड़कर दिहाड़ी मजदूरी करने चले गये. जब वह शाम को लोटे तो देखा कि जीतू टैंक के पानी में डूबा हुआ है और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post 7 साल का मासूम डूबा पानी की टंकी में मौत, परिजन गये थे काम पे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हादसा बड़ा दुखद : कार और बाइक की टक्कर में 17 वर्षीय मनीष की मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-mehatpur-market-of-una/ Sat, 21 Oct 2023 05:28:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3973 ऊना जिले के मैहतपुर बाजार में एक सड़क हादसे (Road accident in Mehatpur market of Una) में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नेपाल निवासी जीवन खेड़ी के बेटे मनीष के रूप में हुई, जो हरोली (Haroli) के सिंगा में रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की […]

The post हादसा बड़ा दुखद : कार और बाइक की टक्कर में 17 वर्षीय मनीष की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिले के मैहतपुर बाजार में एक सड़क हादसे (Road accident in Mehatpur market of Una) में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नेपाल निवासी जीवन खेड़ी के बेटे मनीष के रूप में हुई, जो हरोली (Haroli) के सिंगा में रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार वीर-शुक्र की रात को बाइक पर सवार होकर मैहतपुर बाजार (Mehatpur Himachal Pradesh) से गुजर रहा था। बाजार पहुंचने पर मनीष कुमार ने सामने से आ रही गाड़ी के साथ बाइक टकरा दी। हादसे में घायल बाइक चालक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una regional hospital) ले जाया गया। यहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दे की एएसपी ऊना संजीव भाटिया (ASP Una Sanjeev Bhatia) ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

The post हादसा बड़ा दुखद : कार और बाइक की टक्कर में 17 वर्षीय मनीष की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सरकारी भूमि से पंचायत प्रधान पर लकड़ी चोरी करने का आरोप : FIR दर्ज https://www.unirajnews.com/panchayat-pradhan-steals-government-wood/ Mon, 28 Aug 2023 03:18:24 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3811 पंचायत प्रधान ने की सरकारी लकड़ी चोरी Una News : जिला ऊना के ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर पर सरकारी भूमि से लकड़ी चोरी करने का आरोप लगा है। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी यह मिली है की वन […]

The post सरकारी भूमि से पंचायत प्रधान पर लकड़ी चोरी करने का आरोप : FIR दर्ज appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पंचायत प्रधान ने की सरकारी लकड़ी चोरी

Una News : जिला ऊना के ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर पर सरकारी भूमि से लकड़ी चोरी करने का आरोप लगा है। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी यह मिली है की वन खंड अधिकारी पंडोगा (Forest Block Officer Pandoga) अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि गांव के विक्रम सिंह दत्त, यशपाल दत्ता और अश्विनी कुमार द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि गांव खड्ड में एक आम का वृक्ष मौजूदा ग्राम पंचायत प्रधान खड्ड विरेंद्र हीर द्वारा सरकारी भूमि से कटवाकर बेच दिया है।

वन खंड अधिकारी ने मामले के संदर्भ में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया।

मौके पर हल्का पटवारी ने अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि काटा गया आम वृक्ष का बाजारी मूल्य लगभग 69,500 रुपये के करीब है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ माह पहले आम के वृक्ष को काटा गया है।

DSP Haroli Mohan Rawat ने बताया कि पुलिस ने वन खंड अधिकारी की शिकायत पर पंचायत प्रधान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post सरकारी भूमि से पंचायत प्रधान पर लकड़ी चोरी करने का आरोप : FIR दर्ज appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद हादसा : तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला पलटा, 10 लोग… https://www.unirajnews.com/pickup-trolley-overturned-dadasiba-indora-dehra/ Thu, 17 Aug 2023 03:32:24 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3773 Dadasiba News : पुदुखद हादसा सामने आया है जिसमे पुलिस चौकी डाडासीबा (Dadasiba) के समीप आरा चौक के एक तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला (pickup trolley) पलट गया। एक ठेकेदार की लेबर इंदौरा से वाया जौड़बड से देहरा (Indora via Jodbad towards Dehra) की तरफ जा रही थी। ट्राले में लगभग 18 लोग सवार थे […]

The post दुखद हादसा : तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला पलटा, 10 लोग… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Dadasiba News : पुदुखद हादसा सामने आया है जिसमे पुलिस चौकी डाडासीबा (Dadasiba) के समीप आरा चौक के एक तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला (pickup trolley) पलट गया। एक ठेकेदार की लेबर इंदौरा से वाया जौड़बड से देहरा (Indora via Jodbad towards Dehra) की तरफ जा रही थी। ट्राले में लगभग 18 लोग सवार थे और ट्राले में एक जैनरेटर भी रखा था।

जानकारी यह मिली है की ट्राला पलटने से 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें 10 गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें टांडा अस्पताल रैफर किया गया है। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया।

घायलों में अनिल कुमार (40) पुत्र नथनी राम, अदित कुमार (8) पुत्र राकेश कुमार, विजय (45) पुत्र दास राम, चिंटू (8) पुत्र रमेश कुमार, कुंदन (15) पुत्र अजय कुमार, संजय राम (47) पुत्र जीतेंद्र राम, रमेश (39) पुत्र नथनी राम, बृज मोहन (45) पुत्र पाशु राम, आशीष (10) पुत्र राकेश कुमार व गोलू (15) पुत्र रमेश चंद शामिल हैं। यह सभी गांव रंजीतपुर सीतामणी बिहार के निवासी हैं। पिकअप चालक श्याम सुंदर (26) पुत्र अवतार सिंह निवासी छोटा दौलतपुर तहसील हरोली ऊना (Chhota Daulatpur Tehsil Haroli Una) को हल्की चोटें आई हैं।

आपको बता दे चालक के अनुसार उतराई में पिकअप ट्राले की ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। डाॅ. नितिन शर्मा, डाॅ. शशांक शर्मा व डाॅ. नवतेज सिंह के अनुसार हादसे में घायल 3 लोगों की हालत नाजुक है।

डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोर चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

The post दुखद हादसा : तीखे मोड़ पर पिकअप ट्राला पलटा, 10 लोग… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
घर से स्कूल निकली 17 वर्षीय नाबालिग को भगा ले गया युवक https://www.unirajnews.com/himachal-una-haroli-latest-news/ Thu, 17 Nov 2022 03:46:14 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2452 Una Haroli latest News : आपको बता दे की थाना हरोली के तहत गांव की 17 वर्षीय नाबालिग को साथ लगते गांव का युवक भगा ले गया है। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर पड़ोसी गांव के युवक पर मामला दर्ज कर तलाश […]

The post घर से स्कूल निकली 17 वर्षीय नाबालिग को भगा ले गया युवक appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una Haroli latest News : आपको बता दे की थाना हरोली के तहत गांव की 17 वर्षीय नाबालिग को साथ लगते गांव का युवक भगा ले गया है। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दी है।

वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर पड़ोसी गांव के युवक पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

aaj ki taza khabar himachal pradesh

पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। सोमवार को बेटी स्कूल के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी है। परिजनों का आरोप है कि पंडोसी गांव का युवक सोमवार सुबह बेटी को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले गया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post घर से स्कूल निकली 17 वर्षीय नाबालिग को भगा ले गया युवक appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार https://www.unirajnews.com/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/ https://www.unirajnews.com/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/#comments Thu, 13 Oct 2022 18:03:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2372 आपको पता होगा की जब इंसान शादी के बंधन में बंधता है तो दोनों जीवनभर साथ निभाने व हर सुख-दुख में साथ रहने की कसम खाते हैं लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जहां पर अपने जीवन साथी की जीवनलीला समाप्त होती देख दूसरा भी अपने प्राण त्याग कर प्रभु चरणों में […]

The post पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

आपको पता होगा की जब इंसान शादी के बंधन में बंधता है तो दोनों जीवनभर साथ निभाने व हर सुख-दुख में साथ रहने की कसम खाते हैं लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जहां पर अपने जीवन साथी की जीवनलीला समाप्त होती देख दूसरा भी अपने प्राण त्याग कर प्रभु चरणों में विलीन हो जाए।

आपको बता दे की ऐसा ही मामला विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव पंडोगा में सामने आया, जहां पर पति की मौत के बाद पत्नी की भी मौत हो गई। पंडोगा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमित ठाकुर ने बताया कि उनके ताया व ताई की चंद मिनटों में ही आकस्मिक मौत हो गई।

हिमाचल संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी

आपको ये बता दे की 74 वर्षीय सूरम सिंह पंजाब बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त होकर अपनी पत्नी 71 वर्षीय कमला देवी व अपने बच्चों संग जीवन व्यतीत कर रहे थे।

दर्दनाक हादसा : फिसली निजी बस, बाल-बाल बचीं 15 जानें

अमित ठाकुर ने बताया कि बुधवार रात लगभग 1 बजे सूरम सिंह ने अपनी पत्नी को कहा कि तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही, जिसके बाद उनकी पत्नी ने बेटे को उठाया लेकिन तब तक सूरम सिंह ने अपने प्राण त्याग दिए।

खाई में गिरी बोलेरो, हरियाणा के 3 युवकों की मौत

तभी सामने खड़ी उनकी पत्नी अपने पति की हालत को देखकर बेहोश हो गई। उन्हें उपचार हेतु घरवाले लेकर गए लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी। वीरवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।

The post पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/feed/ 1