Nerwa Shimla Hindi News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/nerwa-shimla-hindi-news/ Today Hindi news Fri, 20 Sep 2024 17:37:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Nerwa Shimla Hindi News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/nerwa-shimla-hindi-news/ 32 32 वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/wagonr-car-accident-in-chaupal-shimla/ Fri, 20 Sep 2024 17:37:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5090 आपको बता दे की हादसा चौपाल उपमंडल के तहत खिड़की के पास दिऊंदर में पेश आया। यहां एक वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। आपको बता दे की चौपाल पुलिस थाने में दर्ज […]

The post वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आपको बता दे की हादसा चौपाल उपमंडल के तहत खिड़की के पास दिऊंदर में पेश आया। यहां एक वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।

आपको बता दे की चौपाल पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में नितीश चौहान पुत्र स्वर्गीय रामलाल चौहान निवासी गांव चईंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से खिड़की नामक जगह पर मौजूद था। इसी दौरान एक वैगनार कार (HP 08C-1777) चौपाल से शिमला (Chaupal towards Shimla) की दिशा में आई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान सुनील भिमटा पुत्र स्वर्गीय आत्मा राम निवासी गांव चईंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा (village Chainjan post office Tikri tehsil Nerwa) के रूप में हुई है। बताया गया है कि सुनील भिमटा नेरवा में कपड़ों की दुकान करता था।

DSP Chaupal Sushant Sharma ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, SDM Theog Mukesh Sharma ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी गई है।

The post वैगनार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुनील की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
घर नहीं लौटा युवक, तो परिजन ढूंढने निकले, पर रास्ते में मिली 23 साल के सचिनकी लाश https://www.unirajnews.com/youth-from-kelvi-village-nerwa-chaupal-shimla-news/ Tue, 05 Mar 2024 10:19:01 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4371 Chaupal Nerwa Shimla News । उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत गोरली मड़ावग के गांव केलवी के एक युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र रतिराम, गांव केलवी डाकघर मडा़वग उम्र करीब 23 वर्ष रात को बागीचे से वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों […]

The post घर नहीं लौटा युवक, तो परिजन ढूंढने निकले, पर रास्ते में मिली 23 साल के सचिनकी लाश appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Chaupal Nerwa Shimla News । उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत गोरली मड़ावग के गांव केलवी के एक युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र रतिराम, गांव केलवी डाकघर मडा़वग उम्र करीब 23 वर्ष रात को बागीचे से वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।

अगले दिन सचिन अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रास्ते से काफी नीचे मृतावस्था में मिला। चौपाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई है।

थाना प्रभारी चौपाल शिव कुमार ने लाश मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि चौपाल थाना में मामला दर्ज कर इस मामले जांच की जा रही है।

The post घर नहीं लौटा युवक, तो परिजन ढूंढने निकले, पर रास्ते में मिली 23 साल के सचिनकी लाश appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खाई में गिरी पिकअप मोड़ काटते वक्त हुआ एक्सीडेंट ; 2 लोगों की… https://www.unirajnews.com/pickup-accident-in-nerwa-shimla/ Fri, 17 Mar 2023 03:57:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3237 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नेरवा (Nerwa in Shimla pickup accident ) में गुरुवार सुबह-सुबह एक पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए नेरवा सिविल अस्पताल (Nerwa Civil Hospital) ले जाया गया है। यह भी पढ़े :  खाई में गिरी मारुति कार […]

The post खाई में गिरी पिकअप मोड़ काटते वक्त हुआ एक्सीडेंट ; 2 लोगों की… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नेरवा (Nerwa in Shimla pickup accident ) में गुरुवार सुबह-सुबह एक पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए नेरवा सिविल अस्पताल (Nerwa Civil Hospital) ले जाया गया है।

यह भी पढ़े :  खाई में गिरी मारुति कार ; पिता की मौत, बच्चा घायल

यह जानकारी भी आपको दे दे फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मोड़ काटते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

नेरवा भरानू रोड पर हुआ हादसा (Accident happened on Nerva Bharanu Road)

खबर आपको यह भी बता दें कि हादसा नेरवा (भरानू) (Nerwa Bharanu) के दवारी के पास हुआ। यह रोड काफी तंग है, ऐसे में यहां पर हर समय हादसे होने का अंदेशा रहता है। बताया जा रहा है कि मोड़ काटते वक्त गाड़ी बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़े :   बाइक अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हो गया : 2 यवुक गंभीर घायल हो गए

कुछ लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस काे दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

The post खाई में गिरी पिकअप मोड़ काटते वक्त हुआ एक्सीडेंट ; 2 लोगों की… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा ही दर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत https://www.unirajnews.com/nerwa-fediz-bridge-accident/ https://www.unirajnews.com/nerwa-fediz-bridge-accident/#comments Thu, 29 Dec 2022 19:14:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2751 Nerwa (Shimla News) : दुखद खबर आपको बता दे की Shimla के Nerwa पर Fediz bridge से 2 किलोमीटर आगे Ganghat नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस accident में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें […]

The post बड़ा ही दर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nerwa (Shimla News) : दुखद खबर आपको बता दे की Shimla के Nerwa पर Fediz bridge से 2 किलोमीटर आगे Ganghat नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस accident में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

ताज़ा जानकारी के अनुसार कार (HR 06 AU-9396) Nerwa towards Paonta Sahib की तरफ जा रही थी, जिसमें 3 लोग सवार थे। Fediz bridge से 2 किलोमीटर आगे जाकर Ganghat के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़े : हद है : किराए का बकाया क्या मांगा तो कंडक्टर ने तो थप्पड़ ही जड़ दिया : Video Viral

आपको बता दे की मृतक की पहचान सुनील कुमार (31) पुत्र दुल्ला राम Village Shilan Post Office Saranh Tehsil Chaupal District Shimla के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल गुलाब सिंह पुत्र दुल्ला राम को Nerva Hospital में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC Shimla रैफर कर दिया गया है तथा एक अन्य घायल अजय पुत्र हरनाम सिंह निवासी Sujanpur district Hamirpur का Nerva Hospital में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े : हिमाचल बड़ा हादसा : दो कारों में टक्कर बड़ी अनहोनी..

बता दे की प्रशासन की तरफ से Tehsildar Nerva Jagpal Singh ने मृतक के परिजनों को 10000 तथा घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। Nerva Hospital में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। SDPO Chaupal Raj Kumar Verma ने हादसे की पुष्टि की है।

The post बड़ा ही दर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/nerwa-fediz-bridge-accident/feed/ 1
कार सवार महिला व पुरुष से ग्राम चिट्टा बरामद https://www.unirajnews.com/woman-recovered-with-chitta-in-solan-shimla/ Mon, 21 Nov 2022 18:26:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2478 Solan Latest News Today : आपको बता दे की हिमाचल के सोलन पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने महिला सहित कार सवार दो लोगों से 150.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ताज़ा खबर आपको बता दे की दोनों शिमला जिला के रहने वाले है। पुलिस से […]

The post कार सवार महिला व पुरुष से ग्राम चिट्टा बरामद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Solan Latest News Today : आपको बता दे की हिमाचल के सोलन पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने महिला सहित कार सवार दो लोगों से 150.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

ताज़ा खबर आपको बता दे की दोनों शिमला जिला के रहने वाले है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक सैंटरों कार (HP10B-6894) धर्मपुर से देऊघाट की तरफ आ रही थी।

इस दौरान पुलिस ने पुलिस कार को चैकिंग के लिए रोका। कार में एक पुरुष व महिला मौजूद थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो इस दौरान पुलिस को 150.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान हरिन्द्र मांटा (36) Resident of Chidgaon district Shimla and Nishu (29) पुत्री बहादुर राम निवासी Nerwa district Shimla के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे की यह Solan district में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप हो सकती है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बाजार में चिट्टे के इस खेप की कीमत तकरीबन 5 लाख हो सकती है।

उधर, सोलन के एएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों चिट्टे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आए थे और इसे कहां ले जाना चाहते थे।

Nerwa chopal news in Hindi

The post कार सवार महिला व पुरुष से ग्राम चिट्टा बरामद appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/car-accident-in-nerwa-shimla-himachal/ https://www.unirajnews.com/car-accident-in-nerwa-shimla-himachal/#comments Mon, 10 Oct 2022 18:18:53 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2353 Car accident in Nerwa Shimla Himachal देइया नेरवा मार्ग पर जल शक्ति के स्टोर के समीप गिल्लड़ नाला में 10 मिनट के अंतराल में अजीबोगरीब तरीके से 2 कारें हादसाग्रस्त हो गईं। पहले गिरी कार में सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही तथा एक गंभीर रूप से घायल की रास्ते में […]

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Car accident in Nerwa Shimla Himachal

देइया नेरवा मार्ग पर जल शक्ति के स्टोर के समीप गिल्लड़ नाला में 10 मिनट के अंतराल में अजीबोगरीब तरीके से 2 कारें हादसाग्रस्त हो गईं। पहले गिरी कार में सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही तथा एक गंभीर रूप से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई।

इस दौरान उस समय एक अजीबोगरीब घटना घट गई जब करीब 2 दर्जन लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए थे तो उसी समय सड़क के किनारे खड़ी एक अन्य कार (नं.-यू.के. 07 पी 2567) गियर फिसलने के कारण पहले हादसाग्रस्त कार के समीप आ गिरी।

CM Jairam said – restoration of OPS is not possible at present

गनीमत यह रही कि न तो इस कार में कोई व्यक्ति स्वर था तथा न ही राहत व बचाव कार्यों में जुटे लोगों में से कोई इसकी चपेट में आया, अन्यथा यह हादसा कोई बड़ा रूप भी धारण कर सकता था।

जानकारी के अनुसार कार (नं.-एच.पी. 08 ए 2717) में सवार 3 युवक दयांडली से नेरवा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान गिल्लड़ नाला के समीप यह कार सड़क से लुढ़क कर करीब 50 मीटर नीचे नाले में जा गिरी।

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, एक पद के लिए 4200 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
According to the information, 3 youths in the car (No-HP 08A 2717) were coming from Dayandali towards Nerwa. During this, the car rolled off the road near Gilad Nala and fell into the drain about 50 meters below.

हादसे में गाड़ी में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा रैस्क्यू कर नेरवा अस्पताल (Nerwa Hospital ) पहुंचाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान 2 युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर (admitted to IGMC after first aid at Nerwa Hospital) कर दिया गया था जिसकी रास्ते में मौत हो गई।

Pre Nursery Teacher recruitment (NTT) Himachal

मृतकों की पहचान मनोज जिंटा (33) पुत्र केवल राम जिंटा तथा विक्रम जिंटा (23) पुत्र राम लाल दोनों निवासी गांव ढाढू तहसील व डाकघर नेरवा जिला शिमला के हैं जबकि तीसरा व्यक्ति विनोद जिंटा पुत्र काना सिंह के रूप में हुई है।
The deceased have been identified as Manoj Zinta (33) son Kewal Ram Zinta and Vikram Zinta (23) son Ram Lal, both residents of village Dhadhu tehsil and post office Nerwa district Shimla, while the third person has been identified as Vinod Zinta son Kana Singh.

नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। उधर, हादसे के बाद नेरवा में शोक की लहर है। नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबिता तंगडाईक, व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा, उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट आदि ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

कुछ ही दिनों में खंडहर बनने लगा 14 करोड़ से बना ठियोग अस्पताल
After the post-mortem at Nerwa Hospital, the bodies of the deceased were handed over to the relatives. On the other hand, there is a wave of mourning in Nerwa after the accident.
President of Nagar Panchayat Nerwa Babita Tangdike, President of Business Board Nerwa Rajeev Bhikhta, Vice President Dinesh Amret etc. have expressed deep grief over the accident and expressed their condolences to the bereaved family members.

काॅलेज छात्र का फंदे से लटका मिला शव

एस.डी.पी.ओ. चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि नेरवा थाने में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों एवं घायल युवक को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/car-accident-in-nerwa-shimla-himachal/feed/ 1