Nangal news today - Bhakra Nangal dam की ताज़ा खबरे https://www.unirajnews.com/tag/nangal-news-today/ Today Hindi news Fri, 13 Dec 2024 06:11:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Nangal news today - Bhakra Nangal dam की ताज़ा खबरे https://www.unirajnews.com/tag/nangal-news-today/ 32 32 दर्दनाक हादसा : वाहन की चपेट में आई स्कूटी, बैंक कर्मचारी नितिश की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/vehicle-in-rakkad-colony-on-una-nangal-main-road/ Fri, 13 Dec 2024 06:11:21 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5199 आपको बता दे की ऊना-नंगल मुख्यमार्ग पर रक्कड़ कालोनी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा किस वाहन से हुआ इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक […]

The post दर्दनाक हादसा : वाहन की चपेट में आई स्कूटी, बैंक कर्मचारी नितिश की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आपको बता दे की ऊना-नंगल मुख्यमार्ग पर रक्कड़ कालोनी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसा किस वाहन से हुआ इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक की पहचान नितिश अशोत्रा (33) पुत्र रमेश चंद निवासी वार्ड नंबर-5 ऊना के रूप में हुई है जोकि मैहतपुर के एक बैंक में कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार वीरवार को नितिश अपने दोपहिया वाहन पर मैहतपुर की ओर जा रहा था कि रक्कड़ कालोनी में एक वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया गया।

SP Rakesh Singh ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसको लेकर भी तफ्तीश की जा रही है।

The post दर्दनाक हादसा : वाहन की चपेट में आई स्कूटी, बैंक कर्मचारी नितिश की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : करंट लगने से रवि की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/young-man-died-in-nangal-contact-with-high-voltage-wires/ Fri, 30 Aug 2024 06:21:47 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5033 नंगल में एक युवक की हाई वोल्टेज की तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बीबीएमबी कॉलोनी जी ब्लाॅक के रवि कुमार के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नंगल के आयकर विभाग के दफ्तर के पीछे जेड ब्लाॅक के निकट की बिजली सप्लाई बंद होने को मिली […]

The post अति दुखद : करंट लगने से रवि की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नंगल में एक युवक की हाई वोल्टेज की तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बीबीएमबी कॉलोनी जी ब्लाॅक के रवि कुमार के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नंगल के आयकर विभाग के दफ्तर के पीछे जेड ब्लाॅक के निकट की बिजली सप्लाई बंद होने को मिली शिकायतों के आधार पर जब बीबीएमबी इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी बिजली लाइन की जांच करने के लिए आए तो जेड ब्लॉक के निकट बिजली की मेन लाइन की कई तारें कटी हुई पाईं। वहीं, एक युवक जमीन पर गिरा हुआ था और लकड़ी की सीढ़ी उस पर गिरी हुई थी। इसके साथ ही तार काटने वाला कटर भी वहीं पड़ा हुआ था। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

विभाग के SDO राजेश कुमार व BBMB के उपमुख्य अभियंता हुसन लाल कंबोज मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीबीएमबी के उपमुख्य अभियंता हुसनलाल कंबोज ने शंका व्यक्त की है कि हो सकता है उक्त युवक तार चुराने का प्रयास कर रहा हो और करंट की चपेट में आ गया हो। उन्होंने काफी कॉपर की तार चोरी होने की पुष्टि भी की। इस बारे में जांच अधिकारी एएसआई केशव कुमार ने कहा कि मृतक के भाई सुनील कुमार ने कहा कि उसके भाई की मौत बिजली की तारों से छेड़छाड़ करते हुई है, इसलिए 194 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया है।

The post अति दुखद : करंट लगने से रवि की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति…. https://www.unirajnews.com/two-cars-accident-bhakhra-village-bilaspur-himachal/ Tue, 05 Sep 2023 06:07:16 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3860 Bilaspur News । बिलासपुर जिले के कोट कहलूर थाना के अंतर्गत भाखड़ा गांव (Bhakhra Village Bilaspur Himachal ) के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। चालक और एक अन्य व्यक्ति दुर्घटनास्थल से भाग गये। शिकायत के परिणामस्वरूप, पुलिस ने मामला दर्ज करआगे की कार्रवाई की। […]

The post दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Bilaspur News । बिलासपुर जिले के कोट कहलूर थाना के अंतर्गत भाखड़ा गांव (Bhakhra Village Bilaspur Himachal ) के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। चालक और एक अन्य व्यक्ति दुर्घटनास्थल से भाग गये। शिकायत के परिणामस्वरूप, पुलिस ने मामला दर्ज करआगे की कार्रवाई की।

पुलिस को दिए बयान में गगनजोत सिंह निवासी गांव अड्डा झुगियां डाकघर दयालपुरा तहसील डेरा बस्सी जिला मोहाली पंजाब (Tehsil Dera Bassi District Mohali Punjab) ने बताया कि वह अपने दो साथियों परमप्रीत सिंह गिल और सतविंद्र सिंह के साथ कार में सवार होकर श्री नयना देवी मंदिर (Shri Nayana Devi Temple) माथा टेकने गए थे। वापस आते समय जब भाखड़ा गांव के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

आपको बता दे की कार में चार व्यक्ति सवार थे। इनमें से चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। एक व्यक्ति को काफी चोटें आई, जिसे स्थानीय लोग उपचार के लिए नंगल अस्पताल (Nangal Hospital) ले गए। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।

The post दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चालक को आई नींद की झपकी और हो गया बड़ा हादसा https://www.unirajnews.com/road-accident-una-nangal-national-highway-in-jalgran/ Sun, 02 Jul 2023 04:17:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3628 ताज़ा खबर आपको बता दे की ऊना-नंगल नैशनल हाईवे पर जलग्रां (road accident Una-Nangal National Highway in Jalgran) में हुए एक सड़क हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी […]

The post चालक को आई नींद की झपकी और हो गया बड़ा हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर आपको बता दे की ऊना-नंगल नैशनल हाईवे पर जलग्रां (road accident Una-Nangal National Highway in Jalgran) में हुए एक सड़क हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में लाइसेंस बनाना आसान : अब घर बैठे बनाये आसानी से

जानकारी के अनुसार मैहतपुर से ऊना (Mehatpur Una) की तरफ आ रही एक कार जलग्रां में सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे का मुख्य कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

आपको बता दे की हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान पंजाब के जमालपुर (Jamalpur, Punjab) निवासी कर्म दास पुत्र जगतार दास, समर पुत्र कुलबीर सिंह, कुलबीर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह, लवप्रीत पुत्र सरबजीत सिंह के रूप में की गई है।

इस हादसे में घायल समर को ऊना अस्पताल (Una Hospital) से पीजीआई रैफर कर दिया गया है। एसपी अर्जित सेन (SP Arjit Sen) ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में बयान दर्ज कर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

The post चालक को आई नींद की झपकी और हो गया बड़ा हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में लड़का लड़की चिट्टा के साथ गिरफ्तार https://www.unirajnews.com/boy-and-girl-arrested-with-chitta-in-nangal-una-himachal/ https://www.unirajnews.com/boy-and-girl-arrested-with-chitta-in-nangal-una-himachal/#comments Fri, 24 Mar 2023 13:19:02 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3282 Una News । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से खबर सामने आ रही है जिसमें बात करें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बाइक सवार युवक और युवती के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। जानकारी यह मिली […]

The post हिमाचल में लड़का लड़की चिट्टा के साथ गिरफ्तार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से खबर सामने आ रही है जिसमें बात करें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बाइक सवार युवक और युवती के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है।

जानकारी यह मिली है कि पंजाब के रोपड़ जिला की नंगल तहसील (Nangal tehsil of Ropar district of Punjab) के गोलनी निवासी रूपलाल और उसके साथ बाइक पर सवार 27 वर्षीय नंगल निवासी निशा पत्नी प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  हिमाचल में एक फुटब्रिज, जिसे देख हंसी छूट जाएगी: 45 लाख में बना, लोग इस्तेमाल ही नहीं कर सकते

पुलिस को आरोपियों पर शक न हो इसलिए आरोपियों ने बाइक पर अपने साथ एक छोटे बच्चे को भी बिठा रखा था। पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा 63.58 ग्राम पाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एडिशनल एसपी कुलभूषण वर्मा की अगवाई में गठित की गई टीम ने संतोषगढ़ के इंद्र पैलेस के पास नाकाबंदी की थी।

इसी दौरान बाइक नंबर पीबी 74सी 0676 पर सवार एक युवक, युवती और छोटा बच्चा उस टीम की तरफ आते दिखे। पुलिस ने बाइक सवारों को रोका और पूछताछ शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक की स्पीड मीटर के पास एक लिफाफा छिपा हुआ पाया गया, जिसे निकालने पर चेक किया तो उसमें हेरोइन की बरामदगी हुई।

यह भी पढ़े :  बड़ा हादसा, दहला देने वाला था मंजर; 3 अध्यापकों सहित ड्राइवर की मौत

पुलिस ने फौरन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि छोटे बच्चे को पंजाब के रोपड़ जिला के तहत रहने वाले उसके नाना के सुपुर्द कर दिया गया। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का WhatsApp Group (CLICK HERE)

The post हिमाचल में लड़का लड़की चिट्टा के साथ गिरफ्तार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/boy-and-girl-arrested-with-chitta-in-nangal-una-himachal/feed/ 1
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग https://www.unirajnews.com/horrific-road-accident-in-sri-anandpur-sahib/ Sun, 24 Oct 2021 05:21:37 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1179 हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग (Traumatic accident in Himachal: Suhag was ruined 1 day before Karva Chauth) Sri Anandpur Sahib मार्ग पर गांव जांदला में बस व कार की भयानक टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. बस और कार के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर […]

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग (Traumatic accident in Himachal: Suhag was ruined 1 day before Karva Chauth)

Sri Anandpur Sahib मार्ग पर गांव जांदला में बस व कार की भयानक टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. बस और कार के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने शव और वाहन को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

अति दर्दनाक : Bilaspur में मृत मिला Hamirpur का व्यक्ति

According to the information सुबह Haryana Roadways bus (HR 38N-7023) Chandigarh to Dharamshala को जाने के लिए Nangal की तरफ आ रही थी. इधर नंगल से कार (HP 72-4428) में सवार दो लोग Sri Anandpur Sahib की तरफ जा रहे थे. गांव जांदला पहुंचते ही कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे कार में सवार लखविंदर लक्की की मौके पर मौत हो गई और संजीव कुमार को घायल अवस्था में Nangal Hospital लाया गया. उसकी गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया.

अति दर्दनाक : 5 वर्षीय मासूम की झील में डूबने से मौत

बताया जा रहा है कि लखविंदर लक्की की 10 दिन पहले 13 अक्टूबर को शादी हुई थी. बस चालक रमेश कुमार ने बताया कि हम Chandigarh to Dharamshala को जा रहे थे. मैं अपनी साइड पर बस चला रहा था. रोड पर काफी भीड़ थी. एक मोटरसाइकिल व यह कार चालक एक वाहन को ओवरटेक कर रहे थे. सामने से बस आती देख कार चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाई तो पीछे से आ रहे ट्राले ने कार को टक्कर मारी. जिससे कार बेकाबू होकर बस से टकरा गई. वहीं, ड्राइवर ने बस को साइड कर सड़क के नीचे भी उतार दिया था, लेकिन फिर भी कार बस से टकरा गई.

अति दुखद : पुल से फंदा लगाकर झूल गया 24 साल का लड़का

एएसआई बलराम सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि संजीव कुमार एक डिफेंस फोर्स से रिटायर है. उनका उपचार पीजीआई में चल रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व हादसे के कारणों की जांच जारी है.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को पीछे से टक्कर लगी जिससे कार बेकाबू होकर बस से जा टकराई. मृतक लखविंदर सिंह लक्की व संजीव कुमार दोनों village Malat Una district Himachal Pradesh के हैं.

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा : करवा चौथ से 1 दिन पहले उजड़ गया सुहाग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>