Breaking Nagrota Bagwan News Today in Hindi https://www.unirajnews.com/tag/nagrota-bagwan/ Today Hindi news Fri, 29 Mar 2024 11:58:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Breaking Nagrota Bagwan News Today in Hindi https://www.unirajnews.com/tag/nagrota-bagwan/ 32 32 सड़क हादसे में गई 20 वर्षीय अभिषेक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/accident-motorcycle-and-pickup-in-kachchayari-under-kangra/ Fri, 29 Mar 2024 11:54:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4444 पुलिस थाना काँगड़ा के तहत कच्छयारी में मोटरसाइकिल ओर एक पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। जिसमे मोटरसाइकिल सवार युवक की जान चली गई है। जानकारी के मुताविक मोटरसाइकिल नंबर HP 94 A 2397 से बाइक सवार युवक मटौर से नगरोटा बगवां (Mataur towards Nagrota Bagwan) की ओर जा रहा था और पिकअप […]

The post सड़क हादसे में गई 20 वर्षीय अभिषेक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पुलिस थाना काँगड़ा के तहत कच्छयारी में मोटरसाइकिल ओर एक पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। जिसमे मोटरसाइकिल सवार युवक की जान चली गई है।

जानकारी के मुताविक मोटरसाइकिल नंबर HP 94 A 2397 से बाइक सवार युवक मटौर से नगरोटा बगवां (Mataur towards Nagrota Bagwan) की ओर जा रहा था और पिकअप गाड़ी वाला मटौर की ओर आ रहा था कि कच्छयारी में दोनों के बीच भिंडन्त हो गई। जिसमे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया।

जिसे उपचार हेतु टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार सुपुत्र संजय कुमार निवासी कलेड तहसील नगरोटा बगवां (Tehsil Nagrota Bagwan) के रूप में हुई है।

वहीं डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की दुःखद मृत्यु हो गई है। जिसको लेकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर टांडा में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उंन्होने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

The post सड़क हादसे में गई 20 वर्षीय अभिषेक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-tharu-under-nagrota-bagwan-kangra/ Wed, 29 Mar 2023 11:10:43 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3314 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां थाना के तहत ठारू (Tharu under Nagrota Bagwan police station Kangra ) में एक दर्दनाक हादसा (painful accident) पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बात करें तो व्यक्ति निजी संस्थान से ड्यूटी खत्म कर घर […]

The post कार बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां थाना के तहत ठारू (Tharu under Nagrota Bagwan police station Kangra ) में एक दर्दनाक हादसा (painful accident) पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बात करें तो व्यक्ति निजी संस्थान से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 (National Highway 154) पर ठारू के समीप पहुंचते ही एक कार बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई। आमने-सामने हुई टक्कर में कार व मोटरसाइकिल दोनों सड़क से नीचे नाली में जा गिरे। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े : नदी में डूबने से 19 साल के युवक की मोत; साथी डरकर मौके से भागे

वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अमित सरोत्री (45), निवासी गरला देई, तहसील पालमपुर (Palampur) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े :  बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत; नुकसान का जायजा लेने पहुंचेगी टीम

My Himachal News को DSP Madan Dhiman ने बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है।

The post कार बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
संदिग्ध अवस्था में मिला 33 वर्षीय महिला का शव https://www.unirajnews.com/nagrota-suriyan-kangra-news-himachal/ Tue, 04 Oct 2022 17:17:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2313 Nagrota Suriyan Kangra News Himachal Kangra News : जिला Kangra के Nagrota Suriyan के साथ लगती पंचायत कटोरा में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मृतक महिला की पहचान पूजा देवी (33) पत्नी चुन्नी लाल निवासी कटोरा के रूप में हुआ है। The dead body of a woman has been found in […]

The post संदिग्ध अवस्था में मिला 33 वर्षीय महिला का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nagrota Suriyan Kangra News Himachal

Kangra News : जिला Kangra के Nagrota Suriyan के साथ लगती पंचायत कटोरा में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मृतक महिला की पहचान पूजा देवी (33) पत्नी चुन्नी लाल निवासी कटोरा के रूप में हुआ है। The dead body of a woman has been found in a suspicious condition in Panchayat Katora adjoining Nagrota Suriyan of district Kangra. The deceased woman has been identified as Pooja Devi (33) wife Chunni Lal resident of Katora.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मृतका का पति विदेश में नौकरी करता है। महिला के दो बच्चे हैं जिसमें से एक बेटा 12 साल और बेटी 7 साल की है।

मृतक महिला के ससूराल और मायका पक्ष ने महिला की हत्या के आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

PM Modi rally Luhnu Maidan in Bilaspur Himachal

मृतक महिला की सास राज कुमारी ने बताया कि वह सोमवार सुबह घास लेने खेतों में गई थी और बहु को कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने के बाद घास लेना आ जाना। जब काफी देर तक बहु नहीं आई तो राज कुमारी घास लेकर घर आ गई।

लेकिन जब घर पर उसकी बहु पूजा नहीं मिली तो दोबारा फिर से पगडंडी के रास्ते खेतों की तरफ तलाश में गई तो घर के साथ लगते जंगल में 200 मीटर दूर दुपट्टे से उसकी लटकी उसकी लाश मिली।

टीचर की कार को साफ करती छात्राएं (Girls cleaning teacher’s car)

सास ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां (Nagrota Suriyan police) को दी। सूचना मिलते ही नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

Diwali bonus will be given to Himachal employees

घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए। हर किसी का यही कहना था कि महिला ने आत्महत्या नहीं बल्कि इसकी हत्या हुई है। उधर, मृतक के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आए।

School girl students washing teacher car Video viral

उनका भी यही कहना था कि हमारी लड़की आत्महत्या नहीं कर सकती इसकी हत्या की गई है। दोनों पक्षों का कहना है कि यह महिला एक निडर महिला थी यह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है इसे मारा गया है । उधर, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

Himcare card will get free treatment in AIIMS Bilaspur

डॉक्टरों की टीम ने भी पूरी जांच कर ली है पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा की महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।

The post संदिग्ध अवस्था में मिला 33 वर्षीय महिला का शव appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कोल्ड ड्रिंक्स से भरा ट्रक पलटा, युवक की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-thanpuri-under-police-station-nagrota-bagwan/ Thu, 09 Sep 2021 05:59:22 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=941 पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत ठानपुरी (Thanpuri under Police Station Nagrota Bagwan) में एक सड़क दुर्घटना में राह चलते एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठानपुरी में कोल्ड ड्रिंक्स से लदा हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया। इस ट्रक की चपेट में युवक भी आ गया और मौके पर ही […]

The post दर्दनाक हादसा : कोल्ड ड्रिंक्स से भरा ट्रक पलटा, युवक की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत ठानपुरी (Thanpuri under Police Station Nagrota Bagwan) में एक सड़क दुर्घटना में राह चलते एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठानपुरी में कोल्ड ड्रिंक्स से लदा हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया। इस ट्रक की चपेट में युवक भी आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त संजय कुमार (32) पुत्र बीर सिंह निवासी गांव बंडी डाकघर नागनपट्ट तहसील धर्मशाला (Dharamshala) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज अस्पताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Hospital Tanda) भेज दिया है तथा मामला दर्ज करके आगामी छानबीन में जुट गई है।

सड़क से आधी बाहर लटकी HRTC बस

प्रशासन की तरफ से एसडीएम शशि पाल नेगी ने प्रभावित परिवार को 10,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। ब्लॉक समिति अध्यक्ष रैत विजय कुमार ने बताया कि संजय ठानपुरी में ही एक निजी होटल में काम करता था। उसके सहकर्मियों ने बताया कि संजय सुबह बाल कटवाने की बात कहकर निकला था। इसी दौरान सड़क पर एक ट्रक पलटा और संजय उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

The post दर्दनाक हादसा : कोल्ड ड्रिंक्स से भरा ट्रक पलटा, युवक की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
घटनास्थल से आधा किमी पहले फेल हो गए थे ब्रेक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 35 जानें https://www.unirajnews.com/bus-accident-jamula-on-nagrota-dheera-kangra-himachal-pradesh/ Sat, 28 Aug 2021 05:32:40 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=898 हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के नगरोटा-धीरा रोड पर जमूला के पास शुक्रवार दोपहर को बस हादसा हुआ. हादसे में दस लोग घायल हैं. बस के ब्रैक फेल हो गए थे. चालक ने सूझबूझ दिखाई और बस में सवार 35 लोगों की जान बचा ली. बताया जा रहा है कि अच्छरू का भरो से करीब […]

The post घटनास्थल से आधा किमी पहले फेल हो गए थे ब्रेक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 35 जानें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के नगरोटा-धीरा रोड पर जमूला के पास शुक्रवार दोपहर को बस हादसा हुआ. हादसे में दस लोग घायल हैं. बस के ब्रैक फेल हो गए थे. चालक ने सूझबूझ दिखाई और बस में सवार 35 लोगों की जान बचा ली. बताया जा रहा है कि अच्छरू का भरो से करीब डेढ किलोमीटर आगे उतराई में बस की ब्रैक लगना बंद होगई. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई. उतराई में एक तरफ पहाडी थी तो दूसरी तरफ पानी की निकासी के लिए कूहल खोदी गई थी. मौके पर कुहल में बस को रोकने के लिए प्रयास हुआ था. टायरों के निशान भी थे, लेकिन उतराई में होने के कारण बस की स्पीड जब कम नहीं हुई तो ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस सीधी पहाडी के साथ टकरा दी. अगर पहाडी नहीं होती तो बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरती.

हादसे के बाद आरएम नगरोटा, एसएचओ भवारना संजीव गौतम और धीरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक लोगों को प्राइवेट गाडियों के माध्यम से नगरोटा बंगवा ले जाया गया था. बस नगरोटा बंगवा डिपो की थी और नगरोटा से धीरा जा रही थी. घायलों में कुछ को छोड़कर किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. नगरोटा अस्पताल में यहां के स्थानीय विधायक अरुण कुमार कूका ने घायलों का हाल जाना और उन्हें टांडा भेजने का इंतजाम किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कहां-कहां के लोग जख्मी
घायलों में चीडऩ के जगत राम, बाह की बिनता, चीडऩ की वन्दना, जमूला की माया, अनसोली की पूजा, बाह की साक्षी व विनता , जमूला की चंपा, धलूं का वंशु तथा दो वर्षीय बच्ची सारवी भी शामिल हैं. हादसे में गंभीर घयलों को विधायक मैहरा ने अपनी गाड़ी में टांडा भेजा. वहीं, जहां हादसा हुआ था वहां से टांडा मेडिकल कॉलेज की दूरी करीब 30 किलोमीटर और नगरोटा बगवां अस्पताल की दूरी करीब 10 किलोमीटर थी, लेकिन कहीं से भी एंबुलेंस का प्रबंध नहीं हो पाया। काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो लोगों ने अपनी प्राइवेट गाडियों के माध्यम से घायलों को नगरोटा अस्पताल पहुंचाया. नगरोटा अस्पताल में एक्स-रे मशीन की बैटरियां खराब निकलीं और इसके चलते सभी लोगों को टांडा भेजा गया.

The post घटनास्थल से आधा किमी पहले फेल हो गए थे ब्रेक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 35 जानें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>