Nadaun Accident News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/nadaun-accident-news/ Today Hindi news Wed, 18 Sep 2024 04:25:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Nadaun Accident News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/nadaun-accident-news/ 32 32 अति दुखद : गणेश विसर्जन के दौरान 2 युवक डूबे, एक की मौत https://www.unirajnews.com/youths-died-during-ganesh-visarjan-nadaun-in-una-district/ Wed, 18 Sep 2024 04:25:21 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5077 ऊना जिला के नादौन के चोडू (Chodu of Nadaun in Una district) में स्थित पताजी पत्तन में गणेश को विसर्जन करने आए Hamirpur के नालटी क्षेत्र के लोगों ने गणेश का विसर्जन किया। गणेश विसर्जन के दौरान नालटी गांव का 33 वर्षीय विनय कुमार पुत्र देश राज ब्यास नदी में डूब गया। खबर मिलते ही […]

The post अति दुखद : गणेश विसर्जन के दौरान 2 युवक डूबे, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के नादौन के चोडू (Chodu of Nadaun in Una district) में स्थित पताजी पत्तन में गणेश को विसर्जन करने आए Hamirpur के नालटी क्षेत्र के लोगों ने गणेश का विसर्जन किया। गणेश विसर्जन के दौरान नालटी गांव का 33 वर्षीय विनय कुमार पुत्र देश राज ब्यास नदी में डूब गया।

खबर मिलते ही आसपास के काफी लोग इकत्रित हो गए। इस दौरान चोआ चुकराला गांव का 40 वर्षीय सोनी पुत्र सीता राम विनय को बचाने के लिए ब्यास नदी में कूद गया लेकिन उसे क्या पता था कि उसे बचाते हुए वह स्वयं भी डूब जाएगा। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों के सहयोग से कड़ी मश्क्कत के बाद सोनी को बाहर निकाला।

गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काबिलेगौर है कि एक सप्ताह के भीतर ही ब्यास नदी में 3 युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि पताजी पत्तन के पास युवकों के डूबने के खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एक युवक को निकाल लिया गया, जिसने दम तोड़ दिया है, वहीं दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीमें डूबे हुए युवक को खोजने के लिए तलाश में जुटी हैं।

The post अति दुखद : गणेश विसर्जन के दौरान 2 युवक डूबे, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
भीषण सड़क हादसा : स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/beas-bridge-of-nadaun-in-hamirpur-district/ Wed, 14 Aug 2024 04:36:56 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4995 हमीरपुर जिला के नादौन के ब्यास पुल पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार एक महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला के शरीर के 3 टुकड़े हो गए, जबकि उसकी एक टांग ट्रक के पिछले टायर के नीचे […]

The post भीषण सड़क हादसा : स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हमीरपुर जिला के नादौन के ब्यास पुल पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार एक महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला के शरीर के 3 टुकड़े हो गए, जबकि उसकी एक टांग ट्रक के पिछले टायर के नीचे फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतक महिला की पहचान 39 वर्षीय पूजा देवी के रूप में हुई है, जो मंडी के पटरी घाट की निवासी थीं। वह अपने पति श्याम सुंदर के साथ नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रही थीं। श्याम सुंदर नादौन के रैल स्थित एक मंदिर में पुजारी का काम करते हैं और परिवार के साथ वहीं रहते हैं।

श्याम सुंदर ने बताया कि वह और उसकी पत्नी स्कूटी (HP 23A-4999) पर सवार होकर रैल से ज्वालामुखी जा रहे थे। जैसे ही वे ब्यास पुल पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक (HP 67-4068) ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण पूजा देवी अनियंत्रित होकर ट्रक की तरफ गिर गई और ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई। ट्रक चालक ने उसे घसीटते हुए कई मीटर दूर तक ले गया, जिसके चलते महिला के शरीर के 3 टुकड़े हो गए।

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक की चाबी निकालकर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा और यातायात प्रभारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। ट्रक चालक की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हादसे में मारी गई महिला के 2 बच्चे हैं, जिनमें से बेटी जमा दो कक्षा में पढ़ती है जबकि बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है।

The post भीषण सड़क हादसा : स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
5 साल के बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत https://www.unirajnews.com/tragic-incident-nadaun-area-of-hamirpur/ Mon, 22 Jul 2024 04:51:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4946 हमीरपुर जिला के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मालग गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां 5 साल केबच्चे की की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र भर में शोक की लहर है। ताज़ा मिली मिली जानकारी के अनुसार बच्चा ट्रैक्टर के समीप […]

The post 5 साल के बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हमीरपुर जिला के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मालग गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां 5 साल केबच्चे की की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र भर में शोक की लहर है।

ताज़ा मिली मिली जानकारी के अनुसार बच्चा ट्रैक्टर के समीप खेल रहा था इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। यह भी पता चला कि बच्चे की मौत अपने ही घर के ट्रैक्टर के नीचे आने से हुई है। इसलिए परिजनों ने इस संबंध में मामला पुलिस में दर्ज नहीं करवाया है।

The post 5 साल के बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : 19 साल का अनमोल अढ़ाई घंटे सीट पर फंसा रहा https://www.unirajnews.com/tipper-accident-nadaun-jwalamukhi-road/ Sat, 18 May 2024 06:03:20 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4713 हम आपके साथ ताजा खबर साझा करें कि शनिवार सुबह लगभग 4 बजे नादौन-ज्वालामुखी मार्ग पर स्थानीय विश्राम गृह के पास एक पेट्रोल पंप के पास एक भयानक टिप्पर हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक करीब अढ़ाई घंटे तक अपनी सीट पर ही फंसा रहा, जिसे बाद […]

The post दर्दनाक हादसा : 19 साल का अनमोल अढ़ाई घंटे सीट पर फंसा रहा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हम आपके साथ ताजा खबर साझा करें कि शनिवार सुबह लगभग 4 बजे नादौन-ज्वालामुखी मार्ग पर स्थानीय विश्राम गृह के पास एक पेट्रोल पंप के पास एक भयानक टिप्पर हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद चालक करीब अढ़ाई घंटे तक अपनी सीट पर ही फंसा रहा, जिसे बाद में लोगों के सहयोग से निकाल कर नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अनमोल कुमार पुत्र बलबीर चंद निवासी गांव कांगरी सुजानपुर क्षेत्र टिप्पर (एचपी 67-7759) को लेकर सुबह 3 बजे के आसपास हमीरपुर से नादौन के लिए चला था, परंतु जैसे ही सुबह करीब 4 बजे शहर के भगवती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सडक़ के दूसरी ओर खड़े एक बड़े ट्रक को उसने गलत दिशा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के कारण अनमोल बुरी तरह सीट पर ही फंस गया और उसकी एक टांग टिप्पर के अगले भाग से बाहर निकल आई, जबकि दूसरी टांग अंदर ही बुरी तरह फंस गई।

टक्कर के बाद करीब अढ़ाई घंटे तक स्थानीय लोग और कुछ अन्य वाहनों के चालक उसे निकालने की कोशिश करते रहे परंतु वह इतनी बुरी तरह फंसा था कि चालक की ओर का दरवाजा और उसके अगले भाग को लोहे के कटर से काटकर बड़ी कठिनाई से उसे निकाला गया। उसे निकालने में कुछ चालकों तथा स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया। चालक की दोनों टांगें बुरी तरह टूट गई हैं और शरीर के निचले हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस द्वारा नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे पीजीआई ले गए। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।

The post दर्दनाक हादसा : 19 साल का अनमोल अढ़ाई घंटे सीट पर फंसा रहा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
24 साल के इकलौते बेटे की मौत, पिता का भी हो चुका है निधन https://www.unirajnews.com/painful-accident-nadaun-amb-highway-in-hamirpur/ Thu, 16 May 2024 18:03:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4710 हमीरपुर जिले के नादौन अंब राष्ट्रीय राजमार्ग (Nadaun Amb National Highway) पर 2 किलोमीटर दूर भरमोटी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कार की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, युवक और उसका चचेरा भाई रोजाना की तरह सुबह करीब 4:30 बजे अपने घर से […]

The post 24 साल के इकलौते बेटे की मौत, पिता का भी हो चुका है निधन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हमीरपुर जिले के नादौन अंब राष्ट्रीय राजमार्ग (Nadaun Amb National Highway) पर 2 किलोमीटर दूर भरमोटी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां कार की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

खबरों के मुताबिक, युवक और उसका चचेरा भाई रोजाना की तरह सुबह करीब 4:30 बजे अपने घर से शहर की ओर जॉगिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब वह भरमोटी गांव के पास पहुंचा तो एक टाटा पंच कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई बेसुध सड़क पर पड़ा था। मौका देखकर कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल भाई का उपचार जारी है।

आपको बता दे की 24 वर्षीय शुभम परिवार का इकलौता बेटा था। पिता आइटीबीपी में थे जिनका देहांत एक वर्ष पूर्व ही हो गया था। अब घर में शुभम की माता कुसुम लता व उसकी बहन ही रह गए हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा कार चालक की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post 24 साल के इकलौते बेटे की मौत, पिता का भी हो चुका है निधन appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur News : नाबालिग छात्रा व युवक ने खाई जहरीली दवा https://www.unirajnews.com/minor-student-and-youth-consumed-poisonous-nadaun-hamirpur/ Fri, 03 May 2024 17:21:56 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4626 हमीरपुर जिले के नादौन (Nadaun Hamirpur) थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलूर गांव (Kalur village) के पास एक युवक और एक नाबालिग छात्रा द्वारा जहरीली दवा का सेवन करने का मामला सामने आया है। दोनों का फिलहाल नादौन अस्पताल (Nadaun Hospital) में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी […]

The post Hamirpur News : नाबालिग छात्रा व युवक ने खाई जहरीली दवा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हमीरपुर जिले के नादौन (Nadaun Hamirpur) थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलूर गांव (Kalur village) के पास एक युवक और एक नाबालिग छात्रा द्वारा जहरीली दवा का सेवन करने का मामला सामने आया है। दोनों का फिलहाल नादौन अस्पताल (Nadaun Hospital) में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कलूर गांव में सड़क के निकट व्यास नदी के तट पर गांव की कुछ महिलाएं पशु चराने गई थी। इसी दौरान उन्होंने वहां एक छात्रा और एक युवक को देखा जो वहां से गुजर रहे थे। छात्र की हालत कुछ ठीक नहीं लग रही थी जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन दोनों ने बताया कि उन्होंने कोई जहरीली दवा खा ली है। इसके बाद छात्रा ने अपने घर पर इस बात की सूचना दी और महिलाओं के शोर मचाने पर वहां पहुंचे। लोगों ने दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार युवक कांगड़ा के खुंडियां क्षेत्र (Khundian area of Kangra) का है जबकि छात्रा डाडा सीबा क्षेत्र (Dada Siba area) की बताई जा रही है। दोनों एक बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने मौका से युवक की बाइक बरामद कर ली है तथा दोनों से बयान लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे की इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने बताया कि कांगड़ा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

The post Hamirpur News : नाबालिग छात्रा व युवक ने खाई जहरीली दवा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
डंगे की शटरिंग गिरने से 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/four-lane-construction-near-nadaun-hospital/ Thu, 04 Apr 2024 06:07:14 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4479 नादौन अस्पताल के निकट चल रहे फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान एक डंगे की शटरिंग गिरने से नेपाली मूल के युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शटरिंग गिरने से युवक लोहे की प्लेटों के नीचे दब गया था। हादसे के तुरंत बाद युवक कोसे नादौन अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार […]

The post डंगे की शटरिंग गिरने से 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
नादौन अस्पताल के निकट चल रहे फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान एक डंगे की शटरिंग गिरने से नेपाली मूल के युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शटरिंग गिरने से युवक लोहे की प्लेटों के नीचे दब गया था।

हादसे के तुरंत बाद युवक कोसे नादौन अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर (Hamirpur) रैफर किया गया परंतु देर शाम उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय धनवीर पुत्र मकबूल के तौर पर हुई है।

आपको बता दे की वह नादौन के वार्ड नंबर-1 में परिवार सहित रहता था तथा उसके पिता ने ही इस डंगे का ठेका ले रखा था। घटना के बाद पिता ने ही अपने घायल बेटे को कंधे पर उठाकर नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) पहुंचाया था। युवक शादीशुदा था।

The post डंगे की शटरिंग गिरने से 29 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
स्कूटी-बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/scooter-and-bike-accident-chamukha-nadaun-amb-road/ Mon, 09 Oct 2023 03:37:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3925 Nadaun News : दुखद खबर आपको बता दे की रविवार देर शाम नादौन-अम्ब मार्ग (Nadaun-Amb road) पर चमुखा गांव (Chamukha village) के निकट स्कूटी व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गौरव कुमार पुत्र विजय कुमार […]

The post स्कूटी-बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nadaun News : दुखद खबर आपको बता दे की रविवार देर शाम नादौन-अम्ब मार्ग (Nadaun-Amb road) पर चमुखा गांव (Chamukha village) के निकट स्कूटी व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गौरव कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी घुमारवीं फार्मेसी काॅलेज कुहना (Ghumarwin Pharmacy College, Kuhna) से अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर नादौन (Nadaun) की तरफ आ रहा था। वहीं अजय कुमार (35) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांव भरोबड़ किटपल भी अपनी बाइक पर नादौन की तरफ आ रहा था।

इसी दौरान अजय द्वारा बाइक को मोड़ते ही पीछे से स्कूटी पर आ रहे गौरव के साथ टक्कर हो गई। इससे दोनों दोपहिया वाहन सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गए। घटनास्थल से गुजर रहे काॅलेज के अन्य छात्रों ने घायलों को नादौन (Nadaun) अस्पताल पहुंचाया।

जहां अजय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गौरव का उपचार चल रहा है। अजय कुमार अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी छोड़ गया है। जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नादौन पुलिस (Nadaun police) ने कांगड़ा (Kangra) की रक्कड़ पुलिस (Rakkar police) को दे दी है।

The post स्कूटी-बाइक की भयानक टक्कर में व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत https://www.unirajnews.com/accident-taregi-nadaun-of-hamirpur-district/ Sat, 23 Sep 2023 11:14:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3922 Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने […]

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने अपने लाड़ले बेटे का शव देखा तो होश उड़ गए।

हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun of Hamirpur ) के तरेगी में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन हमीरपुर थाना क्षेत्र के तरेटी गांव (Tareti village of Nadaun Hamirpur) में एक बच्चा खेलते-खेलते अचानक डंगे से नीचे गिर गया. इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

लड़के को उसके परिवार वाले नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

सड़क किनारे लगे डंगे से नीचे गिरा

बताया जा रहा है कि यह एक साल का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह डंगे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह बच्चा प्रवासी परिवार का था, जो यहां मेहनत मजदूरी करते थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कॉलेज की लड़कियां आपस में भिड़ी और कर डाली धुनाई | यहाँ जाने पूरा मामला https://www.unirajnews.com/college-girl-students-fighting-nadaun-himachal/ Sat, 26 Aug 2023 04:40:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3805 हिमाचल प्रदेश के नादौन से कॉलेज छात्राओं द्वारा लड़ाई की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें नादौन बस स्टैंड (Nadaun bus stand) पर शुक्रवार दोपहर को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब काॅलेज की 2 छात्राओं (College girl students Fighting Nadaun Himachal) ने अपनी ही सहपाठी की जमकर धुनाई कर डाली। मिली […]

The post कॉलेज की लड़कियां आपस में भिड़ी और कर डाली धुनाई | यहाँ जाने पूरा मामला appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के नादौन से कॉलेज छात्राओं द्वारा लड़ाई की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें नादौन बस स्टैंड (Nadaun bus stand) पर शुक्रवार दोपहर को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब काॅलेज की 2 छात्राओं (College girl students Fighting Nadaun Himachal) ने अपनी ही सहपाठी की जमकर धुनाई कर डाली।

मिली जानकारी के मुताबिक काॅलेज की एक छात्रा जोकि शराब पीने की आदी है, शराबी छात्रा की एक दोस्त ने उसकी मां को इस बारे में बताया. मां ने छात्र से पूछा और उसे डांटा। छात्र इस बात से नाराज थी ।

शराब पीने वाली छात्रा का आज जन्मदिन था और उसने अपनी एक सहेली को भी बुलाया था। दोनों ने जन्मदिन के बहाने एक रैस्टोरैंट में बैठकर शराब पी और बस स्टैंड पर आ गईं। उन्होंने शिकायत करने वाली सहेली को भी वहां बुला लिया। जब वह वहां पहुंची तो उक्त दोनों ने शिकायत करने को लेकर उसकी धुनाई कर डाली। देखते ही देखते वहां लोग इकट्ठा हो गए।

इस बारे में चौकी प्रभारी नरेश कुमार को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पहुंचकर छात्राओं को छुड़वाया और उन्हें थाने ले गए। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया था कि कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी।

पुलिस ने छात्राओं का मेडिकल करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अभिभावकों के आग्रह और छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उन्हें परिजनों को सौंप दिया।

The post कॉलेज की लड़कियां आपस में भिड़ी और कर डाली धुनाई | यहाँ जाने पूरा मामला appeared first on Latest Hindi news today.

]]>