list of anganwadi centres in himachal pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/list-of-anganwadi-centres-in-himachal-pradesh/ Today Hindi news Wed, 21 Jun 2023 05:07:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png list of anganwadi centres in himachal pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/list-of-anganwadi-centres-in-himachal-pradesh/ 32 32 आंगनबाड़ी केंद्र के लेंटर का प्लास्टर गिरा ; बाल-बाल बचे बच्चे https://www.unirajnews.com/lenter-of-the-anganwadi-building/ Wed, 21 Jun 2023 05:07:28 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3590 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बड़ीधार पंचायत (Badidhar Panchayat of Mandi Himachal) के कसौन गांव में एक आंगनबाड़ी भवन (Anganwadi building collapsed) की इमारत का प्लास्टर गिरने से एक केयरटेकर के घायल होने से एक बच्चा बाल-बाल बच गया। सहायिका देवकी देवी की बाजू पर चोट आई है। उसका इलाज पदवाहण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]

The post आंगनबाड़ी केंद्र के लेंटर का प्लास्टर गिरा ; बाल-बाल बचे बच्चे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बड़ीधार पंचायत (Badidhar Panchayat of Mandi Himachal) के कसौन गांव में एक आंगनबाड़ी भवन (Anganwadi building collapsed) की इमारत का प्लास्टर गिरने से एक केयरटेकर के घायल होने से एक बच्चा बाल-बाल बच गया। सहायिका देवकी देवी की बाजू पर चोट आई है। उसका इलाज पदवाहण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे समेत कर्मचारी आंगनबाड़ी केंद्र में थे। बाल विकास परियोजना द्रंग स्थित पधर (Drang located Padha) के अधीन कसौन आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक पाठशाला कसौन के जर्जर भवन में चल रहा है।

यह भी पढ़े हवा में लटकी HRTC बस ; पेश बड़ा आया हादसा

पंचायत प्रतिनिधियों ने केंद्र में तैनात कार्यकर्ताओं सहित नौनिहालों का हाल जाना। पंचायत उपप्रधान उधम सिंह ने कहा कि भवन को असुरक्षित घोषित करने की मांग की गई है। वहीं, वार्ड सदस्य रेशमा देवी ने हादसे पर रोष जताया है।

उपप्रधान उधम ने कहा कि बच्चों को सुरक्षित भवन में बैठाने का प्रबंध होना चाहिए। प्राथमिक पाठशाला के पास अन्य कोई कमरा नहीं है। ऐसे में गांव में भी आंगनबाड़ी के लिए भवन (Anganwadi in the village) का प्रावधान नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़े बीमारियां हिमाचल के लोगों को जकड़ रही ; ताजा रिपोर्ट में खुलासा

बच्चों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए विभागीय स्तर पर व्यवस्था की जाए। हादसे के दौरान कार्यकर्ता शकुंतला देवी, सहायिका देवकी देवी सहित सभी नौनिहाल कमरे में मौजूद थे।

सीडीपीओ द्रंग जितेंद्र सैणी (CDPO Drang Jitendra Saini) ने कहा कि हादसे की सूचना उन्हें आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक (Anganwadi supervisor) के माध्यम से मिली है। बच्चों को सुरक्षित स्थान मुहैया करवाने के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल उक्त केंद्र में बच्चों को बैठाने पर रोक लगा दी गई है।

The post आंगनबाड़ी केंद्र के लेंटर का प्लास्टर गिरा ; बाल-बाल बचे बच्चे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से मिलेगा दूध, अंडा और पनीर https://www.unirajnews.com/himachal-anganwadi-centers/ Thu, 14 Jul 2022 04:22:22 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1947 Himachal Anganwadi centers मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना (Chief Minister’s Child Nutrition Scheme) के अंतर्गत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हमीरपुर मनीष सोनी (Hamirpur Manish Soni) की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलबीर सिंह बिरला द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना […]

The post आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से मिलेगा दूध, अंडा और पनीर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Anganwadi centers

मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना (Chief Minister’s Child Nutrition Scheme) के अंतर्गत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हमीरपुर मनीष सोनी (Hamirpur Manish Soni) की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलबीर सिंह बिरला द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत 7 स्तंभों पर कार्य किया जाएगा ताकि कुपोषण की समस्या को कम कर हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित किया जा सके।

योजना के अंतर्गत 1 अगस्त से आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया जाएगा, जिसमें बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं को पनीर, दूध तथा अंडा इत्यादि वितरित किए जाएंगे और अति कुपोषित बच्चों को हफ्ते में 6 दिन और सामान्य बच्चों को हफ्ते में 2 बार यह आहार मैन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने विभागीय कर्मचारियों को संबंधित योजना कि बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

The post आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से मिलेगा दूध, अंडा और पनीर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>