Latest And Breaking Hindi News Tauni Devi Hamirpur https://www.unirajnews.com/tag/latest-and-breaking-hindi-news-tauni-devi-hamirpur/ Today Hindi news Sat, 23 Sep 2023 11:14:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Latest And Breaking Hindi News Tauni Devi Hamirpur https://www.unirajnews.com/tag/latest-and-breaking-hindi-news-tauni-devi-hamirpur/ 32 32 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत https://www.unirajnews.com/accident-taregi-nadaun-of-hamirpur-district/ Sat, 23 Sep 2023 11:14:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3922 Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने […]

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने अपने लाड़ले बेटे का शव देखा तो होश उड़ गए।

हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun of Hamirpur ) के तरेगी में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन हमीरपुर थाना क्षेत्र के तरेटी गांव (Tareti village of Nadaun Hamirpur) में एक बच्चा खेलते-खेलते अचानक डंगे से नीचे गिर गया. इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

लड़के को उसके परिवार वाले नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

सड़क किनारे लगे डंगे से नीचे गिरा

बताया जा रहा है कि यह एक साल का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह डंगे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह बच्चा प्रवासी परिवार का था, जो यहां मेहनत मजदूरी करते थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत https://www.unirajnews.com/forest-guard-jatin-rangra-hamirpur-himachal/ Tue, 12 Sep 2023 05:09:29 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3893 Hamirpur News । पीलिया से पीड़ित एक युवक की दो माह बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का सोमवार को सराहकड़ पंचायत स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित की पहचान सराहकड़ निवासी कुलदीप सिंह के बेटे जतिन रांगड़ा के रूप में हुई। 21 वर्षीय युवक की असामयिक मौत […]

The post अति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur News । पीलिया से पीड़ित एक युवक की दो माह बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का सोमवार को सराहकड़ पंचायत स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित की पहचान सराहकड़ निवासी कुलदीप सिंह के बेटे जतिन रांगड़ा के रूप में हुई।

21 वर्षीय युवक की असामयिक मौत से पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। जतिन रांगड़ा को पिछले साल ही हिमाचल प्रदेश वन विभाग में वन रक्षक (Forest Guard in Himachal Pradesh) के पद पर नियुक्त किया गया था।

वह अपने पीछे माता-पिता और एक बहन छोड़ गया है। युवक के निधन से परिवार गम में डूबा हुआ है। 26 जून 2023 को सराहकड़ और भरनांग पंचायत में दूषित पानी के सेवन से पीलिया के 101 मामले सामने आए थे। इसी दौरान कोट में मेले का आयोजन भी हुआ था। वहीं, कराड़ा पेयजल योजना के पानी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठे थे। इसके बाद सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा (Sujanpur MLA Rajendra Rana), उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा (Hamirpur Hemraj Bairwa), जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, बीएमओ टौणी (BMO Tauni Devi) देवी डॉ. अभिनीत शर्मा और जलशक्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

जल शक्ति विभाग ने किया था दावा

जल शक्ति विभाग ने दावा किया था कि उनके द्वारा भरे गए पानी के सैंपल सही पाए गए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिए गए पानी के सैंपल में बैक्टीरिया पाया गया था। करीब 54 गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की स्क्रीनिंग कर दवाइयां वितरित की थीं। उसी समय वन रक्षक जतिन रांगड़ा भी पीलिया की चपेट में आया, लेकिन टौणी देवी अस्पताल में उपचार के बाद वह ठीक हो गया था। इसके बाद उसने ड्यूटी पर जाना शुरू किया तो अचानक फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार रात को युवक की मौत हो गई।

पता नहीं चल पाए पीलिया होने के कारण

जून माह में आए पीलिया के मामलों में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 101 लोगों को पीलिया कराड़ा पेयजल योजना के सेवन से हुआ या किसी अन्य कारण से। क्योंकि इसी दौरान कोट में मेले का आयोजन भी हुआ था और जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लिए गए पानी के सैंपलों की अलग-अलग रिपोर्ट ने भी इस मामले को उलझा दिया है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग तीन माह बीतने के बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाए।

ठीक होने के बाद फिर बिगड़ी थी तबीयत

सराहकड़ पंचायत की प्रधान पूनम ने कहा कि जब पंचायत में पीलिया फैला था तो जतिन रांगड़ा को पीलिया हुआ था, लेकिन वह कुछ दिन के बाद ठीक हो गया था। बीते रोज फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। युवक के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। प्रभावित परिवार काफी गरीब है।

मामले की जांच के लिए बनाई कमेटी

ग्राम पंचायत सराहकड़ और भरनांग समेत दर्जनों गांवों में बीते माह पीलिया फैला था। इसमें जतिन भी चपेट में आया था। युवक की मौत की सूचना मिली है। मौत किन कारणों से हुई, इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि बीएमओ और कार्यक्रम अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे। शीघ्र ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

The post अति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
निजी बस स्कूल के ऊपर खंभे से अटकी, यात्रियों की थमी सांसें https://www.unirajnews.com/awahdevi-to-hamirpur-private-bus-accident-tauni-devi-school/ https://www.unirajnews.com/awahdevi-to-hamirpur-private-bus-accident-tauni-devi-school/#comments Mon, 31 Jul 2023 12:31:34 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3710 इस बक्त की बड़ी खबर आपको बता दे की अवाहदेवी से हमीरपुर (Awah devi to Hamirpur) जा रही एक निजी बस सोमवार को टौणी देवी स्कूल (Tauni Devi School) के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहां यह बस एक बिजली के खंभे से अटक गई। सोमवार को ही स्कूल खुले थे। सोमवार को जैसे ही बस […]

The post निजी बस स्कूल के ऊपर खंभे से अटकी, यात्रियों की थमी सांसें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

इस बक्त की बड़ी खबर आपको बता दे की अवाहदेवी से हमीरपुर (Awah devi to Hamirpur) जा रही एक निजी बस सोमवार को टौणी देवी स्कूल (Tauni Devi School) के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहां यह बस एक बिजली के खंभे से अटक गई। सोमवार को ही स्कूल खुले थे। सोमवार को जैसे ही बस सड़क छोड़ नीचे की ओर लुढ़कने लगी तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बिजली के खंभे के सहारे बस अटक गई, अन्यथा यह सीधे स्कूल भवन पर गिरती।

स्थानीय लोगों ने यात्रियों को खिड़कियों के रास्ते बाहर निकाला। तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्कूल के कमरों को खाली करवा लिया गया था। चौकी प्रभारी केवल सिंह ने कहा कि चढ़ाई में बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर एक बिजली के खंभे से अटक गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बस का स्टीयरिंग रॉड टूट गया।

बस के मालिक सुभाष ने कहा कि एनएच निर्माण से कोट से लेकर अवाहदेवी तक सड़क की हालत बदतर है। ऐसे में वाहनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। बस के स्टीयरिंग रॉड का टूटना भी एनएच की खस्ता हालत की वजह माना जा रहा है। चौकी प्रभारी केवल सिंह के अनुसार दुर्घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बस को स्पॉट से हटा दिया गया है।

अंकिता ने निकाली महिला सवारियां

टौणीदेवी स्कूल के साथ किराने की दुकान करने वाली अंकिता को धमाके की आवाज सुनाई दी। उसी वक्त बिजली भी गुल हो गई। दुकान से बाहर निकल कर देखा तो एक बस खंबे से अटकी हुई थी। चीख पुकार के साथ पुरुष तो खिड़कियों से बाहर निकल रहे थे लेकिन महिलाएं और बच्चे बस में ही फंसे हुए थे। अंकिता ने हिम्मत कर महिलाओं और बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका अदा की।

यह भी पढ़े :  हिमाचल : 23 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत

अंकिता की हिम्मत की स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी प्रशंसा की। हमीरपुर से मंडी तक बन रहे एनएच 03 के खतरनाक स्पॉट की स्थिति सुधारने में एनएच निर्माण कंपनी बुरी तरह से निकम्मी साबित हुई है। एनएच का काम चलने से अब तक कोट से अवाहदेवी तक सात दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक व्यक्ति की मौत और चार लोग जख्मी हुए हैं। सोमवार की बस दुर्घटना एक बिजली के पोल ने भयानक रूप लेने से बचा ली।

यह भी पढ़े :  हिमाचल | नवविवाहिता का 13 दिन बाद जंगल में पेड़ से लटका शव; पसरा मातम

जहां बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, ठीक इसके साथ ही स्कूल की दीवारों में कंपनी ने मलबा फेंक दिया था। दूसरी तरफ अधूरी खुदाई की गई है। टपरे पंचायत की पूर्व प्रधान रजनीश कुमारी ने कहा कि एनएच निर्माण कंपनी की कोताही से कई हादसे हो रहे हैं। रोजाना दोपहिया चालक स्किड हो रहे हैं। गनीमत यह रही कि सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

The post निजी बस स्कूल के ऊपर खंभे से अटकी, यात्रियों की थमी सांसें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/awahdevi-to-hamirpur-private-bus-accident-tauni-devi-school/feed/ 1
दर्दनाक हादसा : ऑल्टो कार खाई में गिरने से शिक्षक की मौत https://www.unirajnews.com/car-accident-tauni-devi-hamirpur-news/ Fri, 30 Sep 2022 19:31:41 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2279 Car accident Tauni Devi Hamirpur News Tauni Devi Hamirpur News : हमीरपुर के टोनीदेवी में गवारडू के पास शुक्रवार सुबह एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। An Alto car went uncontrollably and fell down the hill on Friday morning near Gavardu in Tauni Devi Hamirpur. हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट […]

The post दर्दनाक हादसा : ऑल्टो कार खाई में गिरने से शिक्षक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Car accident Tauni Devi Hamirpur News

Tauni Devi Hamirpur News : हमीरपुर के टोनीदेवी में गवारडू के पास शुक्रवार सुबह एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। An Alto car went uncontrollably and fell down the hill on Friday morning near Gavardu in Tauni Devi Hamirpur.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य टीचर गंभीर रूप से घायल हुआ है।

सीएम जयराम – कर्मचारियों को दिया तोहफा, 8 साल में बनेंगे दैनिक भोगी

मृतक शिक्षक की पहचान अश्वनी कुमार के तौर पर हुई है जो पौहज स्कूल में टीजीटी नॉन मेडिकल के पद पर कार्यरत था। जबकि हादसे में घायल हुआ टीचर जसवंत सिंह उसी स्कूल में लेक्चरर इकोनॉमिक्स के पद पर तैनात है।

कैबिनेट बैठक DA की किस्त देने को मिल सकती है मंजूरी

हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायल शिक्षक को टोनीदेवी अस्पताल पहुंचाया।

हिमाचल में इन कर्मचारियों में खुशी की लहर : अधिसूचना जारी

यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर रेफर कर दिया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। Seeing his serious condition, the doctors here referred him to the Medical College, Hamirpur. The reasons for the accident are yet to be ascertained.

The post दर्दनाक हादसा : ऑल्टो कार खाई में गिरने से शिक्षक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>