Cloudbursts landslide in Himachal Pradesh Kinnaur https://www.unirajnews.com/tag/landslide-in-kinnaur/ Today Hindi news Sat, 19 Aug 2023 04:46:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Cloudbursts landslide in Himachal Pradesh Kinnaur https://www.unirajnews.com/tag/landslide-in-kinnaur/ 32 32 लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ*त https://www.unirajnews.com/landslide-pauri-garhwal-uttarakhand-haryana-kurukshetra/ Sat, 19 Aug 2023 04:46:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3781 बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमे हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Haryana Kurukshetra) जिले के बैंक मैनेजर का परिवार उत्तराखंड (Uttarakhand) के गांव मोहन चट्‌टी में 14 अगस्त की रात हुए लैंडस्लाइड (landslide) में खत्म हो गया। हालांकि 7 साल की बच्ची बच गई है, लेकिन परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। […]

The post लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

बहुत ही दुखद खबर सामने आई है जिसमे हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Haryana Kurukshetra) जिले के बैंक मैनेजर का परिवार उत्तराखंड (Uttarakhand) के गांव मोहन चट्‌टी में 14 अगस्त की रात हुए लैंडस्लाइड (landslide) में खत्म हो गया। हालांकि 7 साल की बच्ची बच गई है, लेकिन परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। सेक्टर-4 निवासी यूनियन बैंक के मैनेजर कमल वर्मा का परिवार उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal Uttarakhand) में घूमने गया था।

हादसे में मृतकों में एक कमल का साला था

परिवार ऋषिकेश के खंड यमकेश्वर (Yamkeshwar Rishikesh) के नजदीक गांव मोहन चट्टी में एक रिजॉर्ट में ठहरा हुआ था। रात को भारी बारिश से रिजॉर्ट भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें पूरा परिवार बह गया। हादसे बैंक प्रबंधक कमल वर्मा (40), उनकी पत्नी निशा (36), भतीजे निशांत (18), बेटे निर्मित (10) और ममेरे साले मोंटी (22) निवासी इसराना पानीपत की मौत हो गई।

चारों शव SDRF ने बरामद किए

वहीं इस हादसे में कमल वर्मा की 7 वर्षीय बेटी कृतिका बाल-बाल बच गई। SDRF की टीम ने 15 अगस्त को कमल वर्मा, निशा और मोंटी के शव बरामद करके उनके परिजनों के हवाले कर दिए। मोंटी का इसराना में उसके परिजनों के अंतिम संस्कार कर दिया। कमल और निशा के शव को LNJP अस्पताल में रखा गया। इसके 2 दिन के बाद 17 अगस्त को निशांत और निर्मित के शव बरामद हुए।

घूमने के लिए गया था बैंक मैनेजर का पूरा परिवार

कमल वर्मा परिवार के साथ देहरादून में घूमने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात पहुंचने के कारण मोहन चट्टी के एक रिजॉर्ट में रुक गए। घटना से ठीक पहले कमल वर्मा ने अपने दोस्त व परिजनों को सब कुछ ठीक होने की सूचना दी। इस रिजॉर्ट में सिर्फ 6 लोग ही ठहरे हुए थे। रात करीब 2 बजे बारिश के कारण भूस्खलन में रिजॉर्ट के साथ पूरा परिवार बह गया।

एक चिता पर पति-पत्नी का संस्कार

कमल और उसकी पत्नी निशा का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई रवि वर्मा ने चारों का अंतिम संस्कार किया। मोंटी और निशांत अपने-माता-पिता के इकलौते बेटे थे। कुछ दिन पहले ही निशांत का NIT कुरुक्षेत्र में एडमिशन हुआ था। वहीं निर्मित 5वीं कक्षा में पढ़ता था। अब परिवार में केवल 2 बेटियां कृतिका और रितिका बची हैं।

The post लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-chaura-kinnaur-himachal/ Sat, 10 Sep 2022 03:30:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2162 ताजा खबर आपको बता दें कि जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा के समीप शुक्रवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार […]

The post दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर आपको बता दें कि जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा के समीप शुक्रवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार दोपहर को घटित हुआ है। जैसे ही डस्टर गाड़ी (एचपी 68बी-6766) चौरा गेट के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे के समय गाड़ी में 3 लोग सवार थे। वाहन में सवार चालक की माता गंगा देवी (60) व चालक की 25 वर्षीय बहन गाड़ी के साथ ही खाई में गिर गई।

इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें वाहन चालक (33) दीपक पुत्र राकेश गांव कोठी डाकघर व तहसील कल्पा जिला किन्नौर ने गाड़ी से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। ( There were 3 people in the vehicle at the time of this accident. The mother of the driver Ganga Devi (60) and the 25-year-old sister of the driver fell into the ditch along with the vehicle. )

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के जवान व आईटीबीपी के जवानों ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

The post दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक : 2 युवतियों के बीच हुई झड़प में चले ब्लेड https://www.unirajnews.com/fights-between-girls-in-solan/ https://www.unirajnews.com/fights-between-girls-in-solan/#comments Mon, 22 Nov 2021 14:12:39 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1282 सोलन(Solan)। हिमाचल प्रदेश में आए दिनों युवकों के गुटों में झड़प होने ख़बरें सामने आती रहती हैं। वहीं, कभी कभार लड़कियों और युवतियों के बीच भी झगडे की ख़बरें और videos सामने आते हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सूबे के Solan district से रिपोर्ट किया गया है, लेकिन यह मामला अन्य घटनाओं से […]

The post दर्दनाक : 2 युवतियों के बीच हुई झड़प में चले ब्लेड appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सोलन(Solan)। हिमाचल प्रदेश में आए दिनों युवकों के गुटों में झड़प होने ख़बरें सामने आती रहती हैं। वहीं, कभी कभार लड़कियों और युवतियों के बीच भी झगडे की ख़बरें और videos सामने आते हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सूबे के Solan district से रिपोर्ट किया गया है, लेकिन यह मामला अन्य घटनाओं से इस वजह से अलग हो जाता है क्योंकि यहां पर दो युवतियों के बीच हुई झड़प में ब्लेडबाजी तक हो गई।

ताजा मामला Solan ITI के पास से रिपोर्ट हुआ है। जहां पर पहले तो दो युवतियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते इस मामले ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों लड़कियों में से एक नेपाली मूल की तो दूसरी Kinnaur जिले से ताल्लुक रखने वाली बताई जा रही है।

नेपाली लड़की ने चलाया ब्लेड (Nepali girl fired the blade)
बताया गया कि नेपाली मूल की लड़की ने झड़प के दौरान दूसरी लड़की की गर्दन पर ब्लेड से वार किया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। इसके बाद घायल हुई युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे टांके लगाए हैं। फ़िलहाल युवती की हालत खतरें से बाहर बताई जा रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि दोनों ही युवतियां एक ही स्कूल की छात्रा हैं। हालांकि दोनों युवतियों के मध्य लड़ाई किस बात पर हो रही थी, इसक बात का पता नहीं चल सका है। पता यह भी चला है कि पहले भी इन दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो चुकी है।

The post दर्दनाक : 2 युवतियों के बीच हुई झड़प में चले ब्लेड appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/fights-between-girls-in-solan/feed/ 1
किन्नौर हादसा LIVE : अभी तक 12 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 5 की मौत https://www.unirajnews.com/major-landslide-nigulsari-in-himachal-pradesh-kinnaur/ https://www.unirajnews.com/major-landslide-nigulsari-in-himachal-pradesh-kinnaur/#comments Wed, 11 Aug 2021 13:35:16 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=848 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित निगुलसारी से दो किलोमीटर पीछे रामपुर की तरफ अचानक हुए भूस्‍खलन में मलबे के नीचे बस दब जाने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि बस अभी भी मलबे में ही दबी हुई है. हालांकि बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और 12 लोगों को […]

The post किन्नौर हादसा LIVE : अभी तक 12 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 5 की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर स्थित निगुलसारी से दो किलोमीटर पीछे रामपुर की तरफ अचानक हुए भूस्‍खलन में मलबे के नीचे बस दब जाने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि बस अभी भी मलबे में ही दबी हुई है. हालांकि बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और 12 लोगों को रेस्‍क्यू कर लिया गया है. वहीं एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. डीसी आबिद हुसैन ने बताया कि अभी भी मलबे में कुछ अन्य गाड़ियों के दबे होने की आशंका है. पहाड़ी पर से लगातार पत्‍थर गिरने के कारण बचाव अभियान तेजी से नहीं हो रहा है, जैसे ही भूस्‍खलन बंद होगा बचाव कार्य में तेजी लाई जाएगी. वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को रेस्‍क्यू किया गया है और पत्‍थरों के लगातार गिरने के चलते रेस्‍क्यू में परेशानी आ रही है. ठाकुर ने कहा कि फंसे हुए लोगों की संख्या के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन 50 से 60 लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं. ठाकुर ने बताया कि हादसे के संबंध में उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात हुई है और उन्होंने एनडीआरएफ को भी बचाव के लिए मौके पर पहुंचने के आदेश दे दिए हैं. वहीं अब मदद के लिए दो रेस्‍क्यू हेलिकॉप्टर रवाना कर दिए गए हैं.

मौके के लिए रवाना हुए सीएम
हादसे की सूचना मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि घटनास्‍थल शिमला से करीब 200 किमी. दूर है. सीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा और सभी को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया जाएगा. साथ ही बचाव कार्य में भी तेजी लाई गई है.

सदमे में है ड्राइवर
वहीं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि आईटीबीपी
की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को बचाने में लगी है. हालांकि पत्‍थरों के लगातार गिरने से काम में मुश्किल आ रही है. उन्होंने बताया कि एक छोटी गाड़ी जो मलबे में दबी हुई थी उसके ड्राइवर को बचाया गया है. वहीं बस का ड्राइवर हादसे के बाद से सदमे में हैं और कुछ भी सही से नहीं बता पा रहा है. उससे जब पूछा गया कि बस के अंदर कितने लोग मौजूद हैं तो वह सही संख्या नहीं दे सका. उसने कभी 20 बताया तो कभी 25.

200 जवान मौके पर मौजूद
वहीं आईटीबीपी से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ.
मौके पर करीब 10 गाड़ियों से ज्यादा फंसी हुई हैं. वहीं लोगों को बचाने के लिए आईटीबीपी के 3 बटालियन के करीब 200 जवान लगातार मदद कर रहे हैं. संभावना है कि मलबे में अभी भी बड़ी संख्या में लोग हैं जिन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जा रहा है.

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किन्नौर में हुआ भूस्‍खलन परेशान करने वाला है. कई लोगों के फंसे होने की खबर है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित क्षेत्र में हर संभव मदद करने की भी अपील की.

The post किन्नौर हादसा LIVE : अभी तक 12 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 5 की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/major-landslide-nigulsari-in-himachal-pradesh-kinnaur/feed/ 1