kumarsain Latest Hindi News today Shimla Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/kumarsain-latest-hindi-news-today-shimla-himachal/ Today Hindi news Fri, 20 Sep 2024 17:28:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png kumarsain Latest Hindi News today Shimla Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/kumarsain-latest-hindi-news-today-shimla-himachal/ 32 32 अति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/kingal-under-police-station-kumarsain-of-shimla/ Fri, 20 Sep 2024 17:28:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5087 शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन (Kingal under Police Station Kumarsain of Shimla) के अंतर्गत नैशनल हाईवे-5 पर किंगल में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर की ओर जा रहे ट्रक (HP 25A-1086) की चपेट में आने से […]

The post अति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन (Kingal under Police Station Kumarsain of Shimla) के अंतर्गत नैशनल हाईवे-5 पर किंगल में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से रामपुर की ओर जा रहे ट्रक (HP 25A-1086) की चपेट में आने से 64 वर्षीय प्राक्रम चंद पुत्र बुध राम गांव मानण, डाकघर भरेड़ी, तहसील कुमारसैन (Post Office Bharedi, Tehsil Kumarsain), जिला शिमला (Shimla to Rampur) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही Kumarsain से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। ट्रक को चालक विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम गांव मीरु, तहसील निचार जिला किन्नौर (Tehsil Nichar district Kinnaur) चला रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए DSP Rampur Naresh Sharma ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

The post अति दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : कार हादसे में 2 भाइयों की गई जान https://www.unirajnews.com/road-accident-kumarsain-narkanda-shimla/ Mon, 24 Jun 2024 04:32:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4835 गर्मियों में पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आये दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। दोनों भाई नारकंडा के कुमारसैन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गए. मृतक पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के गांव भीमसीका का रहने वाला थे। सड़क हादसा बीते 19 जून को नारकंडा के कैंची मोड़ के […]

The post अति दुखद : कार हादसे में 2 भाइयों की गई जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
गर्मियों में पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आये दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। दोनों भाई नारकंडा के कुमारसैन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गए. मृतक पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के गांव भीमसीका का रहने वाला थे।

सड़क हादसा बीते 19 जून को नारकंडा के कैंची मोड़ के पास हुआ था। कार में पांच युवक सवार थे। इनमें एक युवक साबिर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं सकील, आकिल, शौकीन और इरफान घायल हुए थे। इनका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।

शनिवार देर रात आईजीएमसी में इलाज के दौरान मृतक साबिर के भाई शौकीन की भी मृत्यु हो गई। दोनों भाइयों की मौत की सूचना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों मृतक हरियाणा के गुरुग्राम में गैराज था। शिमला पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

जो जानकरी मिली है उसके अनुसार पांचों युवक गुरूग्राम से शिमला घूमने आए थे। इनकी कार नारकंडा की ओर जा रही थी कि कैंची मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। हादसे में जान गंवाने वाले साबिर ने अपने सगे भाई व चचेरे भाइयों के साथ शिमला घुमने की योजना बनाई थी।

The post अति दुखद : कार हादसे में 2 भाइयों की गई जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : ट्रक गहरी खाई में जा गिरा ; दो की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/tragic-truck-accident-in-rampur-shimla-kumarsain-himachal/ Wed, 08 Nov 2023 04:41:24 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4059 ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला के कुमारसेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर (Truck accident Rampur-Shimla National Highway-5 Kumarsain ) एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सोमवार देर रात खेखर नामक स्थान पर हुए इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने […]

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा : ट्रक गहरी खाई में जा गिरा ; दो की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला के कुमारसेन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर (Truck accident Rampur-Shimla National Highway-5 Kumarsain ) एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सोमवार देर रात खेखर नामक स्थान पर हुए इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बतया की ट्रक (PB11DA -9093) शिमला से रामपुर (Shimla towards Rampur) की तरफ जा रहा था कि खेखर के पास चालक ने नियंत्रण खोया और ट्रक कई फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया और ट्रक सवार दो व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में खाई से निकाला गया। इनमें ट्रक चालक मौके पर मृत मिला।

मृतक की पहचान जरनैल सिंह (46) पुत्र संतोष सिंह के रूप में हुई है। वह पंजाब के पटियाला जिला (Patiala district of Punjab) के मासिंगम गांव का रहने वाला था। दूसरे ट्रक सवार ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। कुमारसेन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

The post हिमाचल में दर्दनाक हादसा : ट्रक गहरी खाई में जा गिरा ; दो की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर : अंगीठी के धुंए ने ली 2 की जान https://www.unirajnews.com/very-sad-news-kumarsain-in-shimla/ Mon, 21 Nov 2022 04:03:04 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2472 Kumarsain Latest Hindi News today Shimla Himachal अति दुखद खबर आपको बता दे की शिमला जिला में कुमारसैन (Kumarsain in Shimla) के पास शिलाजान गांव में अंगीठी के धुंए से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूरों ने ठंड से बचने के […]

The post अति दुखद खबर : अंगीठी के धुंए ने ली 2 की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kumarsain Latest Hindi News today Shimla Himachal

अति दुखद खबर आपको बता दे की शिमला जिला में कुमारसैन (Kumarsain in Shimla) के पास शिलाजान गांव में अंगीठी के धुंए से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए रात को कमरे में अंगीठी जलाई थी। सोते-सोते अंगीठी की गैस लगने से नौ मजदूरों की तबीयत खराब हो गई।

बताया जा रहा है कि जब सुबह कमरे से कोई मजदूर बाहर नहीं निकला और न ही फोन उठा रहा था, तो लोगों ने कमरे का दरवाजा खोलकर किसी तरह मजदूरों को बाहर निकालकर CHC Kotgarh पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात को उपचार के लिए CHC Kotgarh में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मृतकों की पहचान रमेश (22) पुत्र महेंद्र सिंह और सुनील (21) पुत्र दौलत सिंह निवासी गांव चाडना डा. भाटगढ तहसील रेणुका के रूप में हुई है। गैस प्रभावितों में अनिल (22) पुत्र कुंदिया राम, कुलदीप (40) पुत्र अमर सिंह, राजेंद्र चौहान (34) पुत्र अमर सिंह, राहुल (36) पुत्र धनवीर, विनोद (29) पुत्र अमर सिंह, यशपाल (29) पुत्र कुंदिया राम सभी निवासी गांव बबाई बलीच तहसील रेणुका और कुलदीप (19) पुत्र दौलत राम गांव चाडना तहसील रेणुका जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

आपको बता दे की ये सभी मजदूर शिलाजान में मकान निर्माण का कार्य कर रहे थे और कुलदीप मेहता के बगीचे में बने मकान के एक कमरे में रहते थे। शुक्रवार को उपरोक्त सभी मजदूरों ने ठंड से बचाब के लिए अपने कमरे में एक लोहे की बाल्टी में सूखी लकडिय़ों से आग जलाई और आग बुझने के बाद रात को यह बाल्टी अपने कमरे में ही रख ली। उसके बाद सभी मजदूर कमरे में सो गए थे।

Sirmaur news today in Hindi

शनिवार को जब मुंशी विष्णु बगीचा में गया तो उसने मजदूरों का कमरे दरवाजा खटखटाया। इस दौरान दो मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से कमरे का दरवाजा खोला। उसके बाद सभी मजदूरों को इलाज के लिए सीएचसी कोटगढ़ में लाया गया। जहां डॅक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात का उपचार जारी है।

उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू का कहना है कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य गैस पीडि़तों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

The post अति दुखद खबर : अंगीठी के धुंए ने ली 2 की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>