Kiratpur Sahib Latest News - कीरतपुर साहिब की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/tag/kiratpur-sahib-latest-news/ Today Hindi news Tue, 10 Dec 2024 17:50:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Kiratpur Sahib Latest News - कीरतपुर साहिब की ताज़ा ख़बर https://www.unirajnews.com/tag/kiratpur-sahib-latest-news/ 32 32 दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-bhaged-on-the-kiratpur-nerchowk-four-lane-in-ghumarwin-of-bilaspur/ Tue, 10 Dec 2024 17:50:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5184 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र […]

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र सोमनाथ निवासी गांव छडोण जिला सोलन के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी (Jogindernagar district Mandi) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दीपक और दवेंद्र सिंह बाइक (HP 12Q-0565) पर कीरतपुर की ओर जा रहे थे। बाइक को दीपक चला रहा था। भगेड़ के पास दीपक बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बाइक आगे जा रहे ट्रक (HP 23E-6175) से टकरा गई। टक्कर के दौरान दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दवेंद्र को एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रैफर कर दिया। उधर, ASP Bilaspur Shiv Chaudhary ने कहा कि दुर्घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-sri-kiratpur-sahib-national-highway-chandigarh/ Fri, 10 May 2024 07:31:58 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4668 चंडीगढ़ श्री कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियांपुर हंडूर गांव में कल शाम एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और दो की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मौके पर लोग जमा हो गए और श्री करातपुर साहिब थाने के […]

The post अति दर्दनाक बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चंडीगढ़ श्री कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियांपुर हंडूर गांव में कल शाम एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और दो की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई।

मौके पर लोग जमा हो गए और श्री करातपुर साहिब थाने के एएसआइ मौके पर पहुंचे। प्रदीप कुमार द्वारा 2 अन्यों को इलाज के लिए एंबुलैंस के जरिए सी.एच.सी. भरतगढ़ पहुंच गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जांच कर रहे एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि जैसे ही उन्हें सड़क दुर्घटना की सूचना मिली, वह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अश्वनी कुमार (62) पुत्र सुदामा राम निवासी गांव गनोह, थाना वडसर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। वह अपनी पत्नी पुष्पा देवी (56) और साली रोशनी देवी पत्नी पिरती चंद, गांव मेहरा थाना वडसर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के साथ रहता है। जब वह बाहर गांव मीयापुर हंडूर में पहुंचे तो उनकी कार फुटपाथ से टकरा कर सड़क की पुल पर रेलिंग ऊपर चढ़ गई और चकनाचूर हो गई। इस हादसे में पुष्पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई और अश्वनी कुमार व उसकी भाभी रोशनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

The post अति दर्दनाक बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
टोल प्लाजा कर्मियों की हैवानियत, 24 साल के लड़के की आंख फोड़ी https://www.unirajnews.com/boy-eyes-broken-kiratpur-manali-four-lane-toll-plaza-gadmod/ Thu, 09 May 2024 16:44:42 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4659 कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane toll plaza Gadmod) पर टोल प्लाजा गड़ामोड़ कर्मचारियों की हैवानियत का मामला सामने आया है 24 साल के लड़के की आंख फोड़ दी । इस घटना में एक स्टाफ सदस्य ने सुंदरनगर के बुराहली गांव के 24 वर्षीय युवक की आंखों में लोहे के कड़े से वार किया, जिससे वह […]

The post टोल प्लाजा कर्मियों की हैवानियत, 24 साल के लड़के की आंख फोड़ी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane toll plaza Gadmod) पर टोल प्लाजा गड़ामोड़ कर्मचारियों की हैवानियत का मामला सामने आया है 24 साल के लड़के की आंख फोड़ दी । इस घटना में एक स्टाफ सदस्य ने सुंदरनगर के बुराहली गांव के 24 वर्षीय युवक की आंखों में लोहे के कड़े से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में युवक की बायीं आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस युवक का इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है.

किरतपुर-मनाली फोरलेन गड़ामोड़ टोल प्लाजा

जानकारी देते हुए पीड़ित देवराज पुत्र बसंता राम निवासी डाकघर बुराहली गांव घांघणु तहसील सुंदरनगर और उसके बड़े भाई रवींद्र कुमार ने बताया कि यह घटना 6 मई को सुबह 2.30 से 3 बजे के बीच हुई जब वे दोनों अपने ट्रक (HP-65-B -5067) पर दिल्ली से कुल्लू सब्जी लेकर जा रहे थे। इस बीच, फोरलेन कीरतपुर-मनाली मार्ग पर गड़ामोड़ टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी ने ओवरलोडिंग के लिए 1,030 रुपये की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित और उसके भाई ने उनके ट्रक का निर्धारित टोल 515 रूपए कटवा दिया।

टोल कर्मी कहने लगा कि उनकी गाड़ी ओवरलोड है, जबकि उन्होंने पहले ही उसे कम वजन की रसीद दिखा दी थी। उन्होंने कहा कि ट्रक में मौजूद सब्जियां खराब होने के कारण बार-बार टोल खोलने का आग्रह करते रहे। लेकिन टोल कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। पीड़ित के भाई ने कहा कि मौके पर जाम लगने की वजह से उसके साथ दूसरा टोल कर्मचारी काफी गुस्से में आया और उसने बाजू से कड़ा निकाला तथा देवराज की बाई आंख पर मार दिया। टोल प्लाजा कर्मी उन्हें जान से मारने की फ़िराक में थे।

दोनों भाई मौके से अपनी जान बचाकर भाग गए

पीड़ित देवराज ने कहा कि कड़े से मारने के कारण उसे दिखना बंद हो गया। दोनों भाई मौके से अपनी जान बचाकर भाग गए। इसके उपरांत दोनों सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचे। देवराज को आई गंभीर चोट के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में डॉक्टर ने बताया कि उसकी बाई आंख पूरी तरह से खराब है तथा इससे जीवनभर कुछ भी दिखाई नहीं देगा।

आपको बता दे की पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी पंजाब रूपनगर, जिला अधीक्षक पुलिस रूपनगर और जिला अधीक्षक पुलिस मंडी को ई-मेल के माध्यम से टोल कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत प्रेषित कर दी है। वहीं मौजूदा समय में पीड़ित का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है।

The post टोल प्लाजा कर्मियों की हैवानियत, 24 साल के लड़के की आंख फोड़ी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. https://www.unirajnews.com/latest-news-kiratpur-nagchala-four-lane/ Tue, 24 Oct 2023 19:24:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3995 Sundernagar Mandi News : ताज़ा खबर (latest news Kiratpur-Nagchala four lane) आपको बता दे की किरतपुर-नागचला फोरलेन पर नौलखा में मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे (car accident) में कार सवार 8 लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ताज़ा मिली […]

The post दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Sundernagar Mandi News : ताज़ा खबर (latest news Kiratpur-Nagchala four lane) आपको बता दे की किरतपुर-नागचला फोरलेन पर नौलखा में मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे (car accident) में कार सवार 8 लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार नौलखा में सुंदरनगर बाईपास (Sundernagar bypass in Naulakha) का निर्माण कार्य जारी होने की वजह से यातायात को फोरलेन की एक लेन में शिफ्ट किया गया है। इसको लेकर कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया, जिस वजह से वाहन तेज गति में होते है। एकाएक एक ही लेन पर सामने से दूसरा वाहन आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते है। जिसकी वजह से वाहनों में टक्कर होना आम बात हो गई है।

मंगलवार को भी एक लेन पर आमने-सामने से आई दो कारों में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कारों को तो क्षति हुई है, लेकिन सवार बाल-बाल बच गए। जिन्हें मामूली चोटें आई है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। फ़िलहाल हादसे को लेकर जांच की जा रही है।

The post दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त https://www.unirajnews.com/bike-pickup-accident-in-harbagh-of-sundernagar/ Wed, 18 Oct 2023 10:10:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3963 Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi bike-pickup accident Harbagh of Sundernagar Sundernagar mandi News । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi) पर सुंदरनगर के हराबाग (Harbagh in Sundernagar) में एक बाइक-पिकअप में आमने सामने जोरदार भिड़ंत होने से 37 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक […]

The post बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi bike-pickup accident Harbagh of Sundernagar

Sundernagar mandi News । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi) पर सुंदरनगर के हराबाग (Harbagh in Sundernagar) में एक बाइक-पिकअप में आमने सामने जोरदार भिड़ंत होने से 37 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दूसरे युवक को मामूली चोटें आई है। दोनों सलापड (Salapad) की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से आमने सामने भिड़ंत हो गई।

जानकारी हम आपको दे दे की हादसे में प्रवासी युवक वसीम निवासी मुजफरनगर यूपी (Muzaffarnagar UP) की मौके पर मौत हो गई व दूसरे घायल सादिक को उपचार के लिए सिविल सुंदरनगर पहुंचाया है।

Salapad police including DSP Sundernagar Bharat Bhushan ने घटनास्थल का जायजा ले लिया है। मृतक का शव Civil Hospital Sundernagar के शव गृह के रखा है जहां से पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।

The post बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत https://www.unirajnews.com/bike-collided-kiratpur-nerchowk-forelane-ghumarwin-bilaspur/ Thu, 10 Aug 2023 18:12:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3752 Ghumarwin Bilaspur News : बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गुजरने वाले कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk forelane Ghumarwin Bilaspur) पर टिहरा टनल (Tehra tunnel) के समीप बुधवार देर शाम एक बाइक डिवाइडर (bike collided with a divider) से टकरा गई। हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई तथा 2 नाबालिग गंभीर […]

The post तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Ghumarwin Bilaspur News : बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गुजरने वाले कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk forelane Ghumarwin Bilaspur) पर टिहरा टनल (Tehra tunnel) के समीप बुधवार देर शाम एक बाइक डिवाइडर (bike collided with a divider) से टकरा गई। हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई तथा 2 नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान अरुण कुमार (16) पुत्र वीर सिंह मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (Moradabad, Uttar Pradesh) के तौर पर हुई है। पुलिस ने युवक के शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि हादसे में अनिकेत (14) मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा सुनील कुमार (14) उत्तराखंड (Uttarakhand) गंभीर रूप से घायल हो गए।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार शाम को अरुण, सुनील व अनिकेत तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk forelane) पर जा रहे थे।

जब बाइक टिहरा टनल के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार युवक नीचे गिर गए तथा बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को Civil Hospital Ghumarwin लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें AIIMS Bilaspur (Kothipura) रैफर किया गया।

यह भी पढ़े : हिमाचल से बड़ी खबर : 2 सगे भाइयों की हत्या

यहां पर अरुण कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन युवकों के परिजन इसी क्षेत्र में क्वार्टर लेकर रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि DSP Ghumarwin Chandrapal Singh ने की है।

The post तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… https://www.unirajnews.com/bike-accident-kiratpur-nerchowk-forelane/ Thu, 01 Jun 2023 04:41:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3536 Himachal Bilaspur News : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (bike accident Kiratpur Nerchowk forelane) पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं। जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र […]

The post इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Bilaspur News : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (bike accident Kiratpur Nerchowk forelane) पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र मितियां नालागढ़ (Nalagarh), बाइक ( Bike HP12 M-4701) पर सवार होकर भगेड से वापिस घर की तरफ जा रहे थे।

जानकारी आपको दे दें कि इस दौरान अचानक बाइक फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur Hospital) लाया गया, जहां पर सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनुराग ठाकुर का ऐलान ; 18 मई से ट्रायल के लिए खोला जाएगा किरतपुर मनाली हाईवे https://www.unirajnews.com/kiratpur-manali-highway-open-for-trial/ Fri, 12 May 2023 20:21:15 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3526 केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू (Anurag Thakur reached Kullu) पहुंचे। श्री भीम सेन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ने श्री अनुराग ठाकुर के मौहल जिला मुख्यालय विश्राम क्षेत्र पहुंचने पर टोपी, दुपट्टा और फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. […]

The post अनुराग ठाकुर का ऐलान ; 18 मई से ट्रायल के लिए खोला जाएगा किरतपुर मनाली हाईवे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू (Anurag Thakur reached Kullu) पहुंचे। श्री भीम सेन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ने श्री अनुराग ठाकुर के मौहल जिला मुख्यालय विश्राम क्षेत्र पहुंचने पर टोपी, दुपट्टा और फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता ही पार्टी को बढ़ावा देने और सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े हिमाचल में इस दिन फिर बिगड़े का मौसम होगी झमाझम बारिश

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली में घूमने के लिए काफी पर्यटक (many tourists come to visit Kullu-Manali) आते हैं और यहां फोर लेन सड़क का निर्माण तेजी से हो रहा है और कई काम पूरे भी हो चुके हैं. उन्होंने कहा: हमारा लक्ष्य इसे जून में लॉन्च करने का है।

यह भी पढ़े इतना भयानक हादसा देखें तस्वीरों में ; युवक की मौत हो गई

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को भी कुल्लू मनाली (Kullu Manali) आने वाले पर्यटकों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 18 मई से प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. वहीं, राज्य की आबादी को भी आने जाने की सुविधा मिल सकता है।

The post अनुराग ठाकुर का ऐलान ; 18 मई से ट्रायल के लिए खोला जाएगा किरतपुर मनाली हाईवे appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/ https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/#comments Mon, 28 Nov 2022 04:36:57 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2508 दुखद खबर आपको बता दे की Kiratpur Sahib के नजदीक Lokhand bridge पर रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चे पटरी के पास बेर खाने आए थे और अचानक Saharanpur to Una आ रही रेलगाड़ी […]

The post अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद खबर आपको बता दे की Kiratpur Sahib के नजदीक Lokhand bridge पर रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ जब ये बच्चे पटरी के पास बेर खाने आए थे और अचानक Saharanpur to Una आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गए।

हादसे में बाल-बाल बचे बच्चे ने बताया कि रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण वे रेल पटरी के किनारे लगी झाडिय़ों में से बेर खाने के लिए इस पुल से गुजर रहे थे कि अचानक रेलगाड़ी आ गई, जिसके बारे में उनको कुछ पता नहीं चला। उसने एकदम से साइड में छलांग लगा दी, लेकिन उसके तीनों साथी गाड़ी की चपेट में आ गए।

हादसा इतना भयानक था कि छोटे-छोटे बच्चों के शव तथा उनका रक्त रेल पटरी पर बिखरा हुआ था।

आपको बता दे की मौके पर एकत्रित लोगों के सहयोग के साथ परिजनों ने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों के शवों को संभाला। Railway Police ASI Jagjit Singh ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मृतक बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए। धारा 174 के तहत कार्रवाई करने के बाद परिजनों को बच्चों के शव दे दिए जाएंगे।

आपको बता दे की Kiratpur Sahib Railway Station के स्टेशन मास्टर रोदास सिंह के मुताबिक जिस रेलगाड़ी से हादसा हुआ, वह लगभग सवा 11 बजे भरतगढ़ रेलवे स्टेशन से कीरतपुर साहिब की ओर आई थी।

हादसे में जान गंवाने वाला बच्चा रोहित कुमार (11) पुत्र अर्जुन महातो चौथी कक्षा में पढ़ता था, वहीं महिंद्र (7) पुत्र स्वर्गीय रामदुलार पहली कक्षा का छात्र था। तीसरा मृतक विकी फिलहाल स्कूल नहीं जाता था। हादसे में बाल-बाल बचने वाला पवन (10) पुत्र बहारण पहली कक्षा का विद्यार्थी है।
Let us tell you that according to Station Master Rodas Singh of Kiratpur Sahib Railway Station, the train in which the accident took place, came from Bharatgarh Railway Station towards Kiratpur Sahib at around 11.15 am.

रेलगाड़ी की चपेट में आने वाले बच्चों के परिजनों ने रोते-बिलखते हुए कहा वे मजदूर परिवारों से संबंधित है तथा झुग्गी-झोपडिय़ों में रहकर अपने परिवार को पाल रहे हैं। आर्थिक रूप पर कमजोर होने के कारण उन्होंने पंजाब सरकार से मदद की मांग की है।

The post अति दर्दनाक : ट्रेन से कटे 3 मासूम; सभी बच्चे मजदूरों के appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/kiratpur-sahib-saharanpur-una-latest-news/feed/ 1