Kinnaur accident Latest News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/kinnaur-accident-latest-news/ Today Hindi news Mon, 05 Feb 2024 09:39:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Kinnaur accident Latest News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/kinnaur-accident-latest-news/ 32 32 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत https://www.unirajnews.com/innova-car-fell-sutlej-river-kinnaur/ Mon, 05 Feb 2024 09:39:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4252 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक इनोवा कार सतलुज नदी ( Innova Car Fell Sutlej River Kinnaur) में जा गिरी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पर्यटक की डूबने की आशंका है तो वहीं, एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह […]

The post 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक इनोवा कार सतलुज नदी ( Innova Car Fell Sutlej River Kinnaur) में जा गिरी। इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है।

जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक पर्यटक की डूबने की आशंका है तो वहीं, एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार को हुआ था। पिछले 18 घंटों स तलाशी अभियान जारी है।

सतलुज नदी में डूबने से ड्राइवर की मौत, एक लापता तो एक घायल

अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु से दो पर्यटक और एक ड्राइवर लाहौल और स्पीति के काजा से शिमला (Shimla from Kaza in Lahaul and Spiti) जा रहे थे। इसी बीच वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। कार के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई।

ऐसे में ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई है तो वहीं, तमिलनाडु के एक पर्यटक के डूबने की आशंका है। इसके लिए तलाशी अभियान जारी है। वहीं, एक पर्यटक को रेस्क्यू किया गया है। वह नदी के किनारे पर आ गया था। इस दौरान यात्री को कुछ चोटें भी आई है।

200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिरी कार

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर पांगी नहर के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार किन्नौर (Kinnaur) में सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे सतलुज नदी में गिर गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

The post 200 मीटर नीचे नदी में गिरी पर्यटकों की गाड़ी, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/thangi-pibar-spain-under-pooh-kinnaur-himachal/ Sat, 02 Sep 2023 12:07:55 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3834 हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के अंतर्गत ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर स्कीबा पीएचसी (Skiba PHC) में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों […]

The post अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के अंतर्गत ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर स्कीबा पीएचसी (Skiba PHC) में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना मूरंग (Police station Moorang) के मुताबिक जीप में सवार होकर दो लोग कुन्नू चारंग से मूरंग की ओर आ रहे थे।

इसी बीच ठंगी पिब्बर स्पेन के समीप जीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट नीचे शुतिंग खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक अनित राज आयु 37 निवासी गांव ठंगी तहसील मूरंग जिला किन्नौर और नेपाल निवासी रमेश आयु 22 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ठंगी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस थाना मूरंग से कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार, आरक्षी जतिन और आरक्षी अभय की टीम मौके पर पहुंचे और आईटीबीपी और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके शवों को बरामद किया।

तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने दी फौरी राहत

पीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। प्रशासन की ओर तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।

डीएसपी किन्नौर नवीन जालटा ने बताया सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।

The post अनियंत्रित जीप 500 फीट नीचे खड्ड में गिरी ; 2 लोगों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/swift-car-kafnu-yangpa-link-road-kinnaur/ Fri, 30 Jun 2023 03:38:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3621 Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड (Swift car Kafnu-Yangpa Link Road Kinnaur) पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। आपको बता दे की […]

The post स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Reckong Peo News : हिमाचल के जिला किन्नौर के काफनू-यांगपा लिंक रोड (Swift car Kafnu-Yangpa Link Road Kinnaur) पर वीरवार शाम को एक स्विफ्ट कार के गहरे नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई है जबकि कार चालक सहित 5 लोग घायल हो, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं।

आपको बता दे की मृतका की पहचान नताशा पत्नी रवि निवासी यांगपा-1 के रूप में हुई है जबकि घायलों में रवि ( कार चालक) निवासी यांगपा, सुशीला निवासी पानवी, स्नेहा निवासी यांगपा-1, देव भक्ति निवासी गरादे (निचार) व भारती देवी निवासी किन्नू (रामपुर) शामिल हैं। हादसे में गम्भीर रूप से घायलों को जेएसडब्ल्यू अस्पताल शोलटू (JSW Hospital Sholtu) लाया गया है।

यह भी पढ़े : हिमाचल से Breaking News : चंबा में नाले में फंसे 195 विद्यार्थी व शिक्षक

मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे चालक रवि स्विफ्ट गाड़ी में अपनी पत्नी नताशा व अन्य 4 महिलाओं के साथ काफनू से यांगपा (Kafnu to Yangpa) की ओर जा रहा था कि होमते पुल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार नताशा की मौत हो गई तथा चालक व अन्य 4 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े : हिमाचल में बड़ा हादसा : हरी खाई में गिरी कार, लड़की सहित 4 की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी काफनू इंचार्ज हैड कांस्टेबल पवन पुलिस (Police Station Kafnu Incharge Head Constable Pawan) टीम के साथ मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post स्विफ्ट कार के खाई में गिरी ; महिला की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति https://www.unirajnews.com/congress-continues-to-manthan-on-22-seats/ Wed, 19 Oct 2022 18:15:12 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2398 Congress continues to Manthan on 22 seats हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों का चयन करने को बुधवार को दिन भर नई दिल्ली में बैठकों के दौर चले। रात दस बजे तक पार्टी की विशेष कमेटी कोई आम सहमति नहीं बना सकी। हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव […]

The post 22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Congress continues to Manthan on 22 seats

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों का चयन करने को बुधवार को दिन भर नई दिल्ली में बैठकों के दौर चले। रात दस बजे तक पार्टी की विशेष कमेटी कोई आम सहमति नहीं बना सकी।

हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी को 22 सीटों पर प्रत्याशी तय करने का जिम्मा सौंपा है। मंगलवार देर रात को कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियाें की सूची जारी कर दी थी।

आपको बता दे की अब शिमला शहरी, किन्नौर, नालागढ़, बिलासपुर, हमीरपुर, सरकाघाट, कांगड़ा, गगरेट, चिंतपूर्णी, भरमौर, जयसिंहपुर, पांवटा साहिब, करसोग, नाचन, आनी, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, इंदौरा, सुलह, देहरा, कुटलैहड़ और मनाली से प्रत्याशी तय करना शेष हैं।
Let us tell you that now Shimla Urban, Kinnaur, Nalagarh, Bilaspur, Hamirpur, Sarkaghat, Kangra, Gagret, Chintpurni, Bharmour, Jaisinghpur, Paonta Sahib, Karsog, Nachan, Ani, Jogindernagar, Dharampur, Indora, Sullah, Dehra, Kutlahar and Manali The candidates are yet to be decided.

1 करोड़ रुपये बढ़ी 5 साल में CM जयराम ठाकुर की चल-अचल संपत्ति

भाजपा छोड़कर आने वाले नेताओं के इंतजार और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच आम सहमति नहीं बनने से सूची को अंतिम रूप देने में अड़चन खड़ी हो गई है। संभावित है कि गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

सोनिया से मिले केहर सिंह खाची ( Kehar Singh Khachi met Sonia Gandhi)

Himachal कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला शिमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केहर सिंह खाची ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।
Kehar Singh Khachi, senior vice-president of Himachal Congress Committee and former president of Shimla District Congress, called on former Congress national president Sonia Gandhi and general secretary Priyanka Gandhi in New Delhi on Wednesday.

Himachal CM Jairam Thakur assets increased by 1 crore in 5 years

आपको बता दे की खाची ने बताया कि उन्हें सोनिया गांधी ने ठियोग-कुमारसेन में पार्टी को एकजुट करने का जिम्मा सौंपा है। पार्टी ने यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है। खाची ने सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि सभी पार्टी कार्यकर्ता राठौर के लिए काम करेंगे।
Let us tell you that Khachi told that Sonia Gandhi has entrusted him with the task of uniting the party in Theog-Kumarsen. The party has fielded former state president Kuldeep Singh Rathore from here. Khachi assured Sonia Gandhi that all party workers would work for Rathore.

मल्लिकार्जुन खरगे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रतिभा सिंह ने दी बधाई
Pratibha Singh congratulates Mallikarjun Kharge on becoming the National President

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि खरगे के नेतृत्व में देश में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी।

Himachal Congress President MP Pratibha Singh has congratulated Mallikarjun Kharge on being elected the party’s national president. Pratibha Singh has expressed hope that under Kharge’s leadership, the Congress will move ahead strongly in the country.

The post 22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-chaura-kinnaur-himachal/ Sat, 10 Sep 2022 03:30:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2162 ताजा खबर आपको बता दें कि जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा के समीप शुक्रवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार […]

The post दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर आपको बता दें कि जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा के समीप शुक्रवार को एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार दोपहर को घटित हुआ है। जैसे ही डस्टर गाड़ी (एचपी 68बी-6766) चौरा गेट के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे के समय गाड़ी में 3 लोग सवार थे। वाहन में सवार चालक की माता गंगा देवी (60) व चालक की 25 वर्षीय बहन गाड़ी के साथ ही खाई में गिर गई।

इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें वाहन चालक (33) दीपक पुत्र राकेश गांव कोठी डाकघर व तहसील कल्पा जिला किन्नौर ने गाड़ी से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। ( There were 3 people in the vehicle at the time of this accident. The mother of the driver Ganga Devi (60) and the 25-year-old sister of the driver fell into the ditch along with the vehicle. )

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के जवान व आईटीबीपी के जवानों ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

The post दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटी की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बड़ा हादसा : दो पिकअप गाड़ियां टकराईं, 3 लोगों की मौत https://www.unirajnews.com/pickup-accident-in-shimla-himachal/ Tue, 31 May 2022 07:16:54 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1789 हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले में सड़क हादसा (road accident) हुआ है. यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, तीन शव बरामद किए गए हैं. देर रात की यह घटना है. शिमला पुलिस (Shimla Police) मामले की जांच कर रही […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : दो पिकअप गाड़ियां टकराईं, 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले में सड़क हादसा (road accident) हुआ है. यहां पर एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, तीन शव बरामद किए गए हैं. देर रात की यह घटना है. शिमला पुलिस (Shimla Police) मामले की जांच कर रही है.

Pickup accident in Shimla Himachal Pradesh

शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि रामपुर के देवठी में दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है और फिर गाड़ी नीचे गिरी है. हालांकि, अभी हादसे को लेकर पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. घटना में अंकुश, हरीश राक्षी और बल्लू जुआं के शव निकाले गए हैं. गहरी खाई होने की वजह से तलाशी में दिक्कत पेश आई है.

पुलिस के अनुसार, sub-division Rampur की sub-tehsil Taklech से करीब 2 किलोमीटर देवठी की ओर दो पिकअप एक साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गई. गाड़ियों में 4 लोगों के होने का अनुमान है. दुर्घटना करीब रात 11:45 बजे के करीब हुई है. एक गाड़ी देवठी और दूसरे तकलेक की तरफ से आ रही थी. मोड पर दोनों के बीच में टक्कर हो गई और एक गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई. दोनों गाड़ियां देवठी पंचायत के अनुराक्षी गांव की बताई जा रही है. अभी तक 3 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें अंकुर, छट्टी करेरी, हरीश कुमार, अनुराक्षी, बल्लू, जुआ के हैं.

कायराना हरकत, स्कूल में घुसकर महिला शिक्षक को मारी गोली (Click Here)

अति दुखद : युवक का खून से लथपथ शव बरामद (Click Here)

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : दो पिकअप गाड़ियां टकराईं, 3 लोगों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : गाड़ी पर गिरा पेड़ https://www.unirajnews.com/car-accident-himachal-pradesh-kullu/ Sat, 05 Feb 2022 06:47:55 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1474 हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में शनिवार को जहां घाटी का मौसम साफ रहा तो वही कुछ जगह पर बीती रात के समय भूस्खलन भी हुआ है। मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के चोज में भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है और पेड़ गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। भूस्खलन होने के चलते मणिकर्ण […]

The post अति दर्दनाक : गाड़ी पर गिरा पेड़ appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में शनिवार को जहां घाटी का मौसम साफ रहा तो वही कुछ जगह पर बीती रात के समय भूस्खलन भी हुआ है। मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के चोज में भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है और पेड़ गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।

भूस्खलन होने के चलते मणिकर्ण जरी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है। वही, लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी मलबे को हटाने में जुट गई है।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार चोज में बीती देर रात भूस्खलन के कारण देवदार का बड़ा पेड़ सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर गिरा। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन होने से 15 मिनट पहले सवारियां गाड़ी से उतर कर होटल में चली गई थी। भूस्खलन होने के बाद कसोल से मणिकर्ण मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हुआ है।

जिस कारण लोगो को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन की चपेट में आई कार मंडी की है जो मंडी से मणिकर्ण आए थे।

DC Kullu Ashutosh Garg ने बताया कि हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान नहीं हुआ है और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग को मलबा और पेड़ हटाने के निर्देश दिए है, कुछ देर में सड़क यातायात के लिए बहाल होगी।

The post अति दर्दनाक : गाड़ी पर गिरा पेड़ appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा हादसा : HRTC बस सीधे दुकान में घुसी https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-big-accident-solan/ Tue, 25 Jan 2022 10:26:13 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1466 हिमाचल प्रदेश में HRTC बस के अनियंत्रित होकर दुकान से टकराने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित अर्की उपमंडल के तहत पड़ते धुंदन पंचायत का है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने के चलते पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार […]

The post बड़ा हादसा : HRTC बस सीधे दुकान में घुसी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में HRTC बस के अनियंत्रित होकर दुकान से टकराने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित अर्की उपमंडल के तहत पड़ते धुंदन पंचायत का है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने के चलते पेश आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को दोपहर के समय हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जब धुंदन स्थान पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर वहां स्थित एक दुकान से जा टकराई।

यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई
हादसे के वक्त बस में सवार यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मैकेनिकल डिफॉल्ट के चलते पेश आया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा मैकेनिकल डिफॉल्ट के चलते हुआ या इसमें बस ड्राइवर की लापरवाही थी।

बस का बोनट व फ्रंट मिरर पूरी तरह से नष्ट हुआ
जानकारियों की मानें तो चालक ने अनियंत्रित बस को रोकने के लिए उसे दुकान से भिड़ाया था। इस टक्कर में बस का बोनट व फ्रंट मिरर पूरी तरह से नष्ट हो चुका है, जबकि दुकान को भी क्षति पहुंची है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूं चलती बस का ब्रेक अचानक से फेल हुआ हो इससे पहले भी कई बार निगम की बसों का ब्रेक फेल हो चुका है। ऐसे में चालक की सूजबूझ से बहुत से लोगों की जिंदगियां बची हैं।

The post बड़ा हादसा : HRTC बस सीधे दुकान में घुसी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत https://www.unirajnews.com/young-man-come-under-the-truck-in-sirmaur/ Mon, 20 Dec 2021 10:28:10 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1375 हिमाचल प्रदेश में ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित Himachal-Haryana border के समीप पेश आया है। young man come under the truck in Sirmaur मिली खबर के मुताबिक बीते कल रविवार देर शाम के समय 27 वर्षीय […]

The post अति दर्दनाक : ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित Himachal-Haryana border के समीप पेश आया है।

young man come under the truck in Sirmaur

मिली खबर के मुताबिक बीते कल रविवार देर शाम के समय 27 वर्षीय शमशाद अली बाइक पर सवार होकर अपनी भाभी जमीला को लेकर कहीं जा रहा था। इस बीच जब वे लालढांग के पास पहुंचे तो उनके आगे दो ट्रक चले हुए थे। उनसे ओवरटेक लेने के दौरान सामने से कार आ गई।

युवक का पूरी तरह से कुचल गया सिर
ऐसे में युवक ने बाइक को धीमा कर लिया। परंतु कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में शमशाद उछलकर सड़क पर गिर कर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। इस वजह से उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके पर से बहराल की ओर भाग निकला। इस हादसे में बाइक की पिछली सीट पर सवार शमशाद की भाभी को भी काफी चोटें पहुंची हैं।

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। मामले की पष्टि डीएसपी पांवटा साहब ने की है।

The post अति दर्दनाक : ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक : 2 युवतियों के बीच हुई झड़प में चले ब्लेड https://www.unirajnews.com/fights-between-girls-in-solan/ https://www.unirajnews.com/fights-between-girls-in-solan/#comments Mon, 22 Nov 2021 14:12:39 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1282 सोलन(Solan)। हिमाचल प्रदेश में आए दिनों युवकों के गुटों में झड़प होने ख़बरें सामने आती रहती हैं। वहीं, कभी कभार लड़कियों और युवतियों के बीच भी झगडे की ख़बरें और videos सामने आते हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सूबे के Solan district से रिपोर्ट किया गया है, लेकिन यह मामला अन्य घटनाओं से […]

The post दर्दनाक : 2 युवतियों के बीच हुई झड़प में चले ब्लेड appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सोलन(Solan)। हिमाचल प्रदेश में आए दिनों युवकों के गुटों में झड़प होने ख़बरें सामने आती रहती हैं। वहीं, कभी कभार लड़कियों और युवतियों के बीच भी झगडे की ख़बरें और videos सामने आते हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सूबे के Solan district से रिपोर्ट किया गया है, लेकिन यह मामला अन्य घटनाओं से इस वजह से अलग हो जाता है क्योंकि यहां पर दो युवतियों के बीच हुई झड़प में ब्लेडबाजी तक हो गई।

ताजा मामला Solan ITI के पास से रिपोर्ट हुआ है। जहां पर पहले तो दो युवतियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते इस मामले ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों लड़कियों में से एक नेपाली मूल की तो दूसरी Kinnaur जिले से ताल्लुक रखने वाली बताई जा रही है।

नेपाली लड़की ने चलाया ब्लेड (Nepali girl fired the blade)
बताया गया कि नेपाली मूल की लड़की ने झड़प के दौरान दूसरी लड़की की गर्दन पर ब्लेड से वार किया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। इसके बाद घायल हुई युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे टांके लगाए हैं। फ़िलहाल युवती की हालत खतरें से बाहर बताई जा रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि दोनों ही युवतियां एक ही स्कूल की छात्रा हैं। हालांकि दोनों युवतियों के मध्य लड़ाई किस बात पर हो रही थी, इसक बात का पता नहीं चल सका है। पता यह भी चला है कि पहले भी इन दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो चुकी है।

The post दर्दनाक : 2 युवतियों के बीच हुई झड़प में चले ब्लेड appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/fights-between-girls-in-solan/feed/ 1