The post हिमाचल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी जीप, 4 महिलाओं सहित 5 की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>आपको बता दे की सभी मृतक महिलाएं महिला मंडल की सदस्य बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी किसी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। बता दें कि अलसिंडी गांव मंडी और शिमला जिले (Alsindi village border of Mandi and Shimla districts) की सीमा पर स्थित है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले बुधवार को कोटली उपमंडल के तहत आने वाले धन्यारा गांव के पास एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल था। जीप में सवार यह लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अलसिंडी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है।
The post हिमाचल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी जीप, 4 महिलाओं सहित 5 की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post हिमाचल का एक ऐसा गांव, जहां 70 साल बाद पहुंची बस appeared first on Latest Hindi news today.
]]>यह जानकारी भी हम आपको बता दें की HRTC के प्रबंध निदेशक ने करीब 10 दिन पहले ही तत्तापानी बिंदला बस को तलैहन (Tattapani Bindla bus till Talahan) तक एक्सटेंड करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद तलैहन सहित साथ लगते गांव के लोगों को अब नियमित तौर पर बस सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इसके लिए बिंदला पंचायत (Bindla Panchayat) की प्रधान रोशनी देवी ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का आभार प्रकट किया है।
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी (Tattapani) से दोपहर बाद 3 बजे तलैहन के लिए बस चलेगी, जो थली, शाकरा व विंदला (Shakra and Vindla) से होकर तलैहन गांव पहुंचेगी। यह गांव बिंदला पंचायत में पड़ता है, जो एक साल पहले ही सड़क सुविधा से जुड़ा था।
यह भी पढ़े : HRTC 1300 करोड़ के घाटे में, HRTC के 100 रूट बंद
इसके बाद से स्थानीय जनता विभिन्न मंचों के माध्यम से लगातार बस चलाए जाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर फरवरी माह में स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिला था।
तलैहन गांव में प्रसिद्ध देव बडेयोगी का मंदिर भी है। यहां देवता के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, जिन्हें बस सुविधा न होने की वजह से विंदला में बस से उतरने के बाद मंदिर तक पैदल ही करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।
यह भी पढ़े : बेकाबू गाड़ी पलटी, तीन भाइयों की दर्दनाक मौत : एक की महीने भर बाद होनी थी शादी
अब बस सेवा के एक्सटेंड होने से श्रद्धालुओं का सफर भी आसान हो गया है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के रीजनल मैनेजर हुमेश कुमार का कहना है कि तत्तापानी-विंदला बस को अब तलैहन तक एक्सटेंड किया गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
The post हिमाचल का एक ऐसा गांव, जहां 70 साल बाद पहुंची बस appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post HRTC बस में सफर कर रहे दिव्यांग से दुर्व्यवहार, धक्के देकर बाहर निकाला appeared first on Latest Hindi news today.
]]>हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
आपको बता दे की Divyang Khemchand अपने भाई से मिलने Rampur गया था। जो घर वापस जाने के लिए Karsog bus stand से HRTC bus में सवार हुआ था, लेकिन सवारियां अधिक होने की वजह से खेम चंद को बैठने को सीट नहीं मिली।
यह भी पढ़े : HRTC बेड़े में 350 नई डीजल बसें और 11 नई वोल्वो जुड़ेंगी
दिव्यांग बस में खड़ा होकर सफर करने के लिए मजबूर था, ऐसे में उसने सनारली के समीप परिचालक से सीट दिलवाने का आग्रह किया, लेकिन परिचालक ने सीट देने की बजाय दिव्यांग को वर्कशॉप के नजदीक बस से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
आपको बता दे की प्रत्यक्षदर्शी वर्कशॉप के मालिक टेक चंद शर्मा ने बताया कि बस से बाहर निकाले जाने पर दिव्यांग काफी घबराया हुआ था और छुपने के लिए जगह की तलाश कर रहा था।
इस बारे में जब चालक से बात करने का प्रयास किया तो उसने वर्कशॉप मालिक पर भी रौब झाड़ दिया और दिव्यांग को रात के समय ठंड के मौसम में आधे रास्ते में छोड़कर बस को दौड़ा दिया।
यह भी पढ़े : हिमाचल सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री बैग देने पर रोक
वर्कशॉप मालिक सहारा देकर दिव्यांग युवक को दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष दयवंत कुमार के पास ले गया। जहां दिव्यांग के लिए रात को ठहराने की व्यवस्था की गई।
वहीं मामले में आरएम उमेश ठाकुर का कहना है कि दिव्यांग को बस से बाहर निकालने की शिकायत मिली है। इस पर चालक और परिचालक से तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
यह भी पढ़े : हादसा बड़ा दर्दनाक : अनियंत्रित होकर घर के आंगन में पलटी थार
अगर दुर्व्यवहार का आरोप सही साबित होता है तो चालक और परिचालक के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग को दूसरी बस में घर भेज दिया गया है।
The post HRTC बस में सफर कर रहे दिव्यांग से दुर्व्यवहार, धक्के देकर बाहर निकाला appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post दर्दनाक हादसा : 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>मामले की पुष्टि DSP Karsog Geetanjali Thakur ने की है। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान संतराम (38) पुत्र सोहन लाल तथा जयंती दास (39) पुत्र सेवा दास के रूप में हुई है जबकि कार में सवार अन्य युवक नंदलाल पुत्र कली राम गंभीर तौर पर घायल हुआ है, जिसे IGMC Shimla रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आल्टो कार (एचपी 30-4383) शाना से लुच्छाधार की तरफ जा रही थी। इस दाैरान शाना में कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा कार में सवार तीनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर Civil Hospital, Karsog पहुंचाया।
नागरिक चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि हादसे में घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला रैफर कर दिया।
डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों मृतकों का Civil Hospital, Karsog में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं।
The post दर्दनाक हादसा : 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post दो बच्चों की मां लापता, पति का आरोप-शादीशुदा शख्स संग हुई है फरार appeared first on Latest Hindi news today.
]]>दो बच्चों को पति के पास छोडक़र अचानक लापता हुई चिंतामणि की मां तथा उसके पति ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे जल्द तलाश किया जाए। लापता महिला के पति लीलाधर ने बताया कि उसकी पत्नी उस व्यक्ति के साथ फरार हुई है, जो कि पहले से ही शादीशुदा है।
इस हालात में वह मजदूरी कमाने जाए या फिर बच्चों का पालन पोषण करे। DSP Karsog Geetanjali Thakur ने कहा कि चिंतामणि के गुमशुदा की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।
The post दो बच्चों की मां लापता, पति का आरोप-शादीशुदा शख्स संग हुई है फरार appeared first on Latest Hindi news today.
]]>