The post भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार Thar ने 12 वर्षीय बच्चे को रौंदा appeared first on Latest Hindi news today.
]]>दरअसल जालंधर में होशियारपुर रोड पर जंडूसिंघा (Jandusingha on Hoshiarpur Road in Jalandhar) के पास एक थार गाड़ी ने 12 साल के बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद थार का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं बच्चे की मौत के बाद परिवार में पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक बच्चे की पहचान गांव हजारा निवासी बादल पुत्र दिशु के रूप में हुई है। बादल अपने दोस्तों के साथ मोटर पर नहाने के लिआ गया हुआ था कि सड़क क्रास करते वक्त उक्त हादसे का शिकार हो गया।
The post भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार Thar ने 12 वर्षीय बच्चे को रौंदा appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post हिमाचल न्यूज़ : ट्रक की टक्कर से MBA छात्र की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सुमित ठाकुर (23) निवासी समैला, जिला मंडी (District Mandi Himachal) के रूप में हुई। वह जालंधर के डीएवी कॉलेज से एमबीए कर रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नई दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे (New Delhi-Jalandhar National Highway) पर लुधियाना जिले के खन्ना (Khanna in Ludhiana) में एक ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। ट्रक ने बुलेट बाइक पर जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार, सुमित अपनी बुलेट बाइक पर खन्ना से जालंधर (Khanna Jalandhar) की तरफ जा रहा था कि मंडियाला कलां के पास ओवरब्रिज के ऊपर एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने पर उसे लुधियाना (Ludhiana) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दे की हादसा मंडियाला कलां (Mandiala Kalan) के पास ओवरब्रिज के ऊपर हुआ। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया।
The post हिमाचल न्यूज़ : ट्रक की टक्कर से MBA छात्र की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>