Jaisinghpur News In Hindi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/jaisinghpur-news-in-hindi/ Today Hindi news Sat, 01 Apr 2023 04:32:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Jaisinghpur News In Hindi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/jaisinghpur-news-in-hindi/ 32 32 निकिता बनी नौसेना में सब लेफ्टिनेंट; हिमाचल की पहली लड़की…. https://www.unirajnews.com/jaisinghpur-nikita-became-a-sub-lieutenant-in-the-navy/ Sat, 01 Apr 2023 04:30:08 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3327 जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है इस पर बात करें तो हिमाचल में कांगडा के जयसिंहपुर के बागकुलजां गांव (Bag kuljan village of Jaisinghpur in Kangra in Himachal) की निकिता सिंह भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट (Sub-lieutenant in the Indian Navy) बनी है। भारतीय नौ सेना में तकनीकी […]

The post निकिता बनी नौसेना में सब लेफ्टिनेंट; हिमाचल की पहली लड़की…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है इस पर बात करें तो हिमाचल में कांगडा के जयसिंहपुर के बागकुलजां गांव (Bag kuljan village of Jaisinghpur in Kangra in Himachal) की निकिता सिंह भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट (Sub-lieutenant in the Indian Navy) बनी है। भारतीय नौ सेना में तकनीकी अधिकारियों (आईटी) (Technical Officers (IT) in the Indian Navy) का यह पहला महिला बैच है।

हिमाचल के लिए खुशखबरी की बात है कि निकिता सिंह हिमाचल प्रदेश की पहली लड़की है, जो भारतीय नौ सेना में तकनीकी अधिकारी बनी है। INS वलसुरा नौ सेना एकेडमी जामनगर में हुई पासिंग आउट परेड के बाद निकिता नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी है

यह भी पढ़े : ब्रेहेल गांब (सरकाघाट) के डॉ अनमोल बने इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर, ये है उनकी दूसरी बड़ी सफलता..

जानकारी हमको यह भी दे दे की निकिता की आरंभिक शिक्षा बैंगलौर, दिल्ली व देहरादून (Bangalore, Delhi and Dehradun) में हुई है। निकिता ने ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी देहरादून से BSc आईटी की पढ़ाई की थी। इसके साथ ही NCC का C सर्टिफिकेट भी हासिल किया था। निकिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (Panjab University Chandigarh) से MSc आईटी की है और वो खालसा कॉलेज में आईटी की टॉपर भी रह चुकी है ।

परिवार की परंपरा को कायम किया निकिता ने

निकिता सिंह ने नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन देश सेवा में जाने की अपने परिवार की परंपरा को कायम रखा है। बचपन से ही दादा व पिता से सेना के शौर्य की कहानियां सुन निकिता का भी सपना था कि वो सेना में जाकर देश की सेवा करें। निकिता के दादा स्व. सरदार रत्न सिंह सेना में हवलदार रह चुके हैं तो पिता निर्मल सिंह हाल ही में सेना से कैप्टन पद से रिटायर्ड हुए हैं।

यह भी पढ़े : हिमाचल में महंगी हो गई दारू; शराबियों को बड़ा झटका

निकिता का भाई सेना की EME में कार्यरत

उनके भाई सेना की EME में कार्यरत है। निकिता के नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनने की खबर से उनके गांव व घर मे खुशी का माहौल है । जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा (Jaisinghpur MLA Yadvinder Goma) ने भी निकिता सिंह को बधाई देते हुए कहा कि निकिता ने नौ सेना महिलाओं के तकनीकी विंग में प्रदेश (Technical wing of Navy women) की पहली लड़की बन जयसिंहपुर व हिमाचल प्रदेश (Jaisinghpur and Himachal Prades) को गौरवान्वित किया है ।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post निकिता बनी नौसेना में सब लेफ्टिनेंट; हिमाचल की पहली लड़की…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Congress के 17 और टिकट फाइनल: अब जयसिंहपुर, हमीरपुर, किन्नौर, पांवटा साहिब, मनाली अटके https://www.unirajnews.com/congress-ticket-finalists-jaisinghpur-hamirpur-kinnaur-paonta-sahib-manali/ Fri, 21 Oct 2022 05:23:53 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2411 Congress ticket finalists Jaisinghpur, Hamirpur, Kinnaur, Paonta Sahib, Manali बड़ी खबर आपको बता दे की कांग्रेस की टिकट का इंतजार गुरुवार को कुछ हद तक खत्म हो गया। कांग्रेस ने 17 और नाम फाइनल कर दिए हैं और अब सिर्फ पांच ही सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। दिल्ली में दिन भर चली माथापच्ची के […]

The post Congress के 17 और टिकट फाइनल: अब जयसिंहपुर, हमीरपुर, किन्नौर, पांवटा साहिब, मनाली अटके appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Congress ticket finalists Jaisinghpur, Hamirpur, Kinnaur, Paonta Sahib, Manali

बड़ी खबर आपको बता दे की कांग्रेस की टिकट का इंतजार गुरुवार को कुछ हद तक खत्म हो गया। कांग्रेस ने 17 और नाम फाइनल कर दिए हैं और अब सिर्फ पांच ही सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।

दिल्ली में दिन भर चली माथापच्ची के बाद देर रात तक 17 टिकट घोषित कर दिए गए। शेष बचे पांच टिकटों पर फैसला लेना हाईकमान को भी मुश्किल हो रहा है।

आपको बता दे की गुरुवार को सबसे लंबी चर्चा शिमला शहरी, धर्मपुर, किन्नौर, पांवटा साहिब, जयसिंहपुर, हमीरपुर, मनाली और भरमौर को लेकर हुई।
Let us tell you that the longest discussion took place on Thursday regarding Shimla Urban, Dharampur, Kinnaur, Paonta Sahib, Jaisinghpur, Hamirpur, Manali and Bharmour.

Congress state president Pratibha Singh is in Delhi, ऐसे में अब ज्यादातर टिकट उनकी रजामंदी से ही फाइनल हो रहे हैं। ऐसे गुरुवार को जिन सीटों पर मंथन हुआ और टिकट फाइनल कर दिए गए, उनमें भरमौर (Bharmaur) से पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का टिकट बरकरार रखा गया है।

इसके अलावा देहरा से डा. राजेश शर्मा को उतारा गया है, तो कांगड़ा से सुरेंद्र सिंह काकू को टिकट दिया गया है।

गगरेट से चैतन्य शर्मा नया चेहरा हैं, तो सुलाह से जगदीश सपेहिया को उम्मीदवार बनाया गया है। युकां ने कोटे से कम से कम दो टिकट मांगी थी।

इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष नेगी Nigam Bhandari Kinnaur से टिकट देने की संभावना बन रही है। यहां मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी का टिकट कट सकता है।

युकां कोटे से दूसरी टिकट पावंटा साहिब में दी जा सकती है। सरकाघाट में यदुपति ठाकुर और भरमौर में सुरजीत भरमौरी का टिकट का सफर खत्म हो गया है। जयसिंहपुर से यादविंद्र के नाम पर अब भी चर्चा चली हुई है।

आपको बता दे की इसके अलावा हमीरपुर, पांवटा साहिब और मनाली पर पेंच फंसा हुआ है। शेष बची पांच सीटों पर शुक्रवार को ही फैसला सामने आ सकता है। उधर, कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लांबा का कहना है पार्टी जल्द ही टिकटों पर फैसला लेगी।

Let us tell you that apart from this, the screw is stuck on Hamirpur, Paonta Sahib and Manali. The decision on the remaining five seats can be revealed only on Friday. On the other hand, Congress state media in-charge Alka Lamba says that the party will soon take a decision on the tickets.

The post Congress के 17 और टिकट फाइनल: अब जयसिंहपुर, हमीरपुर, किन्नौर, पांवटा साहिब, मनाली अटके appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति https://www.unirajnews.com/congress-continues-to-manthan-on-22-seats/ Wed, 19 Oct 2022 18:15:12 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2398 Congress continues to Manthan on 22 seats हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों का चयन करने को बुधवार को दिन भर नई दिल्ली में बैठकों के दौर चले। रात दस बजे तक पार्टी की विशेष कमेटी कोई आम सहमति नहीं बना सकी। हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव […]

The post 22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Congress continues to Manthan on 22 seats

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों का चयन करने को बुधवार को दिन भर नई दिल्ली में बैठकों के दौर चले। रात दस बजे तक पार्टी की विशेष कमेटी कोई आम सहमति नहीं बना सकी।

हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी को 22 सीटों पर प्रत्याशी तय करने का जिम्मा सौंपा है। मंगलवार देर रात को कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियाें की सूची जारी कर दी थी।

आपको बता दे की अब शिमला शहरी, किन्नौर, नालागढ़, बिलासपुर, हमीरपुर, सरकाघाट, कांगड़ा, गगरेट, चिंतपूर्णी, भरमौर, जयसिंहपुर, पांवटा साहिब, करसोग, नाचन, आनी, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, इंदौरा, सुलह, देहरा, कुटलैहड़ और मनाली से प्रत्याशी तय करना शेष हैं।
Let us tell you that now Shimla Urban, Kinnaur, Nalagarh, Bilaspur, Hamirpur, Sarkaghat, Kangra, Gagret, Chintpurni, Bharmour, Jaisinghpur, Paonta Sahib, Karsog, Nachan, Ani, Jogindernagar, Dharampur, Indora, Sullah, Dehra, Kutlahar and Manali The candidates are yet to be decided.

1 करोड़ रुपये बढ़ी 5 साल में CM जयराम ठाकुर की चल-अचल संपत्ति

भाजपा छोड़कर आने वाले नेताओं के इंतजार और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच आम सहमति नहीं बनने से सूची को अंतिम रूप देने में अड़चन खड़ी हो गई है। संभावित है कि गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

सोनिया से मिले केहर सिंह खाची ( Kehar Singh Khachi met Sonia Gandhi)

Himachal कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला शिमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केहर सिंह खाची ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।
Kehar Singh Khachi, senior vice-president of Himachal Congress Committee and former president of Shimla District Congress, called on former Congress national president Sonia Gandhi and general secretary Priyanka Gandhi in New Delhi on Wednesday.

Himachal CM Jairam Thakur assets increased by 1 crore in 5 years

आपको बता दे की खाची ने बताया कि उन्हें सोनिया गांधी ने ठियोग-कुमारसेन में पार्टी को एकजुट करने का जिम्मा सौंपा है। पार्टी ने यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है। खाची ने सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि सभी पार्टी कार्यकर्ता राठौर के लिए काम करेंगे।
Let us tell you that Khachi told that Sonia Gandhi has entrusted him with the task of uniting the party in Theog-Kumarsen. The party has fielded former state president Kuldeep Singh Rathore from here. Khachi assured Sonia Gandhi that all party workers would work for Rathore.

मल्लिकार्जुन खरगे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रतिभा सिंह ने दी बधाई
Pratibha Singh congratulates Mallikarjun Kharge on becoming the National President

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि खरगे के नेतृत्व में देश में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी।

Himachal Congress President MP Pratibha Singh has congratulated Mallikarjun Kharge on being elected the party’s national president. Pratibha Singh has expressed hope that under Kharge’s leadership, the Congress will move ahead strongly in the country.

The post 22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल https://www.unirajnews.com/car-accident-jaisinghpur-kangra/ Wed, 24 Nov 2021 11:29:42 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1296 Kangra जिले में Jaisinghpur के जानकीनाथ मंदिर के पास हुए कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कार में छह दोस्त घूमने जा रहे थे। Jankinath temple के पास कार (HP 56A 2863) अनियंत्रित होकर पहले आम और फिर बांस के पेड़ से […]

The post दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kangra जिले में Jaisinghpur के जानकीनाथ मंदिर के पास हुए कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कार में छह दोस्त घूमने जा रहे थे।

Jankinath temple के पास कार (HP 56A 2863) अनियंत्रित होकर पहले आम और फिर बांस के पेड़ से टकराकर पलट गई।

स्थानीय युवक नरेंद्र ने घायलों को Jaisinghpur Hospital पंहुचाया। अभिषेक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है । मृतक की पहचान अभिषेक कुमार (19) पुत्र गुरुचंद सिंह निवासी दसोली Jwali के रूप में हुई है ।

घायलों मे राहुल (21) पुत्र तिलक राज गांव Maniyana Nurpur,  विनोद कुमार (17) पुत्र अमर सिंह गांव खडा सनियाल Indora, वैभव सूद (25) पुत्र विरेंद्र सूद गांव Lambagaon, राहुल कुमार (21) पुत्र बलदेव सिंह गांव सनियाल Indora और अक्षय कुमार (21) पुत्र शेषपाल गांव बंदूही Nurpur शामिल हैं। DSP BD Bhatia ने हादसे की पुष्टि की है। 

The post दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>