HRTC Bus Accident Sarkaghat Mandi District Himachal https://www.unirajnews.com/tag/hrtc-bus-accident-sarkaghat-mandi-district/ Today Hindi news Wed, 28 Aug 2024 17:33:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png HRTC Bus Accident Sarkaghat Mandi District Himachal https://www.unirajnews.com/tag/hrtc-bus-accident-sarkaghat-mandi-district/ 32 32 HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत https://www.unirajnews.com/accident-tamlehad-on-jahu-kalkhar-super-highway/ Wed, 28 Aug 2024 17:33:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5030 ताज़ा खबर में आपको बता दे की अपने काम से घर लौट रहे वार्ड सदस्य की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा जाहू-कलखर सुपर हाई-वे पर तमलेहड़ (Tamlehad on Jahu-Kalkhar Super Highway) के पास पेश आया। यहां एक मोड़ एचआरटीसी की सरकाघाट (HRTC bus Sarkaghat) जा रही बस और बाइक पर सवार होकर आ […]

The post HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की अपने काम से घर लौट रहे वार्ड सदस्य की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा जाहू-कलखर सुपर हाई-वे पर तमलेहड़ (Tamlehad on Jahu-Kalkhar Super Highway) के पास पेश आया।

यहां एक मोड़ एचआरटीसी की सरकाघाट (HRTC bus Sarkaghat) जा रही बस और बाइक पर सवार होकर आ रहे वार्ड सदस्य की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान गुम्हू पंचायत के मझवाण वार्ड के वार्ड पंच पवन कुमार (42) पुत्र नंद लाल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरी पंचायत व गांव में लोग सकते में आ गए। वार्ड सदस्य अपने पीछे तीन बेटे, पत्नी और माता-पिता छोड़ गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी, जबकि पवन अपनी बाइक पर जाहू से घर की तरफ आ रहा था। तमलेड़ गांव के पास एक मोड़ पर बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पवन में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। DSP ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

The post HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत https://www.unirajnews.com/student-of-jaral-village-sarkaghat-mandi/ Sat, 08 Jun 2024 11:01:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4779 मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की चौक ब्रार्डता पंचायत के जरल गांव के बारहवीं कक्षा के छात्र की रिसा खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार साहिल (16) पुत्र कमलेश कुमार अपने दोस्त के साथ रिसा खड्ड किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान क्रिकेट खेलते समय उनकी […]

The post अति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की चौक ब्रार्डता पंचायत के जरल गांव के बारहवीं कक्षा के छात्र की रिसा खड्ड में डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार साहिल (16) पुत्र कमलेश कुमार अपने दोस्त के साथ रिसा खड्ड किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान क्रिकेट खेलते समय उनकी गेंद साथ लगती खड्ड में गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहिल गेंद को लपका और उसका पैर फिसलने से वह गहरे खड्ड में डूब गया। स्थानीय लोगों ने साहिल को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

DSP Sanjeev Gautam ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिल के पिता कमलेश कुमार टैक्सी चालक हैं। साहिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

The post अति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की https://www.unirajnews.com/delhi-to-chamba-hrtc-volvo-accident-talwara/ Tue, 14 May 2024 11:05:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4688 दिल्ली से चंबा (Delhi to Chamba) जा रही शिमला-तारादेवी (Shimla-Taradevi) डिपो की HRTC वोल्वो बस की तलवाड़ा (Talwara) के पास एक तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे (accident) के कारण बस पर सवार एक बच्ची घायल हो गयी. इस घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. दिल्ली-चंबा बस […]

The post HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल्ली से चंबा (Delhi to Chamba) जा रही शिमला-तारादेवी (Shimla-Taradevi) डिपो की HRTC वोल्वो बस की तलवाड़ा (Talwara) के पास एक तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे (accident) के कारण बस पर सवार एक बच्ची घायल हो गयी.

इस घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. दिल्ली-चंबा बस सुबह 5 बजे तलवाड़ा पहुंचने के तुरंत बाद एक मोड़ पर कथित तौर पर एक तेल टैंकर से टकरा गई।

हादसे के दौरान बस चालक की सीट के साथ पीछे वाले 3 शीशे भी टूट गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलावाया। बस में सवार यात्री पारुल जसरोटिया ने बताया कि हादसे के चलते लगभग 1 घंटे तक लोग परेशान हुए।

पुलिस की कार्रवाई के बाद पीछे से आ रही दिल्ली-डल्हौजी बस में सवारियों को बैठाया गया। गनीमत रही कि तेल के टैंकर का पिछला हिस्सा बस से नहीं टकराया अन्यथा तेल निकलने से अगाजनी जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।

The post HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
एकतरफा प्यार में कामयाबी न मिलने से 24 साल के युवक ने लगाया फंदा https://www.unirajnews.com/hanging-himself-in-chalal-dharampur-mandi-district/ Tue, 02 Apr 2024 17:52:41 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4473 मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय से 2 किमी दूर स्थित चलाल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक घर पर अकेला था और उसने दोपहर में यह घटना की। घटना का पता तब चला जब मनरेगा में काम करने वाली कुछ महिलाएं वहां से गुजरीं। मृतक की पहचान विकास उर्फ सन्नी […]

The post एकतरफा प्यार में कामयाबी न मिलने से 24 साल के युवक ने लगाया फंदा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय से 2 किमी दूर स्थित चलाल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक घर पर अकेला था और उसने दोपहर में यह घटना की। घटना का पता तब चला जब मनरेगा में काम करने वाली कुछ महिलाएं वहां से गुजरीं।

मृतक की पहचान विकास उर्फ सन्नी (24) पुत्र शेर सिंह निवासी चलाल के रूप में हुई है। घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है, जब मनरेगा कामगार महिलाएं शेर सिंह के आंगन से गुजरीं तो उन्हें सन्नी फंदे से झूलता नजर आया। उन्होंने इस बारे में आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

मृतक युवक के पिता शेर सिंह कॉन्ट्रैक्ट वाहन चलाते हैं और माता अस्पताल में ड्यूटी पर थी। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मौत का वीडियो भी बनाया है। सूत्रों की मानें तो मामला एकतरफा प्यार का है, जिसमें कामयाबी न मिलने से परेशान युवक ने मौत को गले लगाना बेहतर समझा।

DSP Sarkaghat Sanjeev Gautam ने बताया कि सरकाघाट अस्पताल (Sarkaghat Hospital) में बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

The post एकतरफा प्यार में कामयाबी न मिलने से 24 साल के युवक ने लगाया फंदा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी; 10 लोग https://www.unirajnews.com/jeep-filled-with-devotees-fell-into-a-ditch-jogindernagar-sarkaghat-highway/ Sun, 10 Mar 2024 17:01:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4406 जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राजमार्ग पर बसाही के ठापरी मोड़ पर रविवार को माता चतुर्भुजा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 10 लोगों को चोटें आई हैं। आपको बता दे की जीप में सवार इन 10 लोगों में से 5 की हालत नाजुक है, जिसके चलते इन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी; 10 लोग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राजमार्ग पर बसाही के ठापरी मोड़ पर रविवार को माता चतुर्भुजा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 10 लोगों को चोटें आई हैं।

आपको बता दे की जीप में सवार इन 10 लोगों में से 5 की हालत नाजुक है, जिसके चलते इन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। जोगिंद्रनगर पुलिस के अनुसार ये सभी लोग माता चतुर्भुजा मंदिर से धार्मिक अनुष्ठान के बाद अपने घर वापस जा रहे थे कि ठापरी मोड़ के पास जीप खाई में जा गिरी।

हादसे में घायल इस प्रकार है

हादसे के दौरान रीना देवी (26) पुत्री गेहरू राम निवासी सेंठी कमेहड़, अनवी ठाकुर (18) पुत्र ईश्वर दास निवासी सेंठी, नाग देव (57) पुत्र मस्त राम गांव लंघा, शांतनु (16) पुत्र चंद्रमणि निवासी नेरी चिमणू, नानसी (10) पुत्री विजय कुमार निवासी बस्सी मकरीड़ी, लता (32) पुत्री दिनेश निवासी सेंठी, विजय कुमार (39) पुत्र बख्शी राम निवासी बस्सी मकरीड़ी, दिनेश कुमार (40) पुत्र नारायण गांव सेंठी, गीतू राम (52) पुत्र शुक्रु राम निवासी लांगणा तथा चालक चंद्रमणि घायल हो गए, जिन्हें जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। इसके बाद नाजुक हालत के चलते दिनेश कुमार, रीना देवी, अनवी, नाग देव तथा नानसी को टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी; 10 लोग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
रात के अंधेरे में हो गया बड़ा हादसा पलटा ट्रक ; 3 बाइक एक कार क्षतिग्रस्त https://www.unirajnews.com/truck-accident-in-jogindernagar-of-mandi/ Thu, 26 Oct 2023 06:07:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3998 हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में एक ट्रक हादसे (Truck accident in Jogindernagar of Mandi) का शिकार हो गया। इसकी चपेट में आने से तीन बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गए। सरकाघाट सड़क (Sarkaghat road) पर बुधवार देर रात हुए इस हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक […]

The post रात के अंधेरे में हो गया बड़ा हादसा पलटा ट्रक ; 3 बाइक एक कार क्षतिग्रस्त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में एक ट्रक हादसे (Truck accident in Jogindernagar of Mandi) का शिकार हो गया। इसकी चपेट में आने से तीन बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गए। सरकाघाट सड़क (Sarkaghat road) पर बुधवार देर रात हुए इस हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दे की जोगिंद्रनगर से मच्छयाल (Jogindernagar towards Machhayyal) की ओर जा रहे इस ट्रक में निर्माण सामग्री भरी थी। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर गरोड़ू के समीप तीखे मोड़ काटने के दौरान यह ट्रक सड़क किनारे पलट गया और एक घर के आंगन में पार्क कार, बाइक और सड़क किनारे पार्क दो अन्य बाइक को चपेट में ले लिया।  सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। लापरवाही से वाहन चलाने पर केस दर्ज किया।

पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के सब इंस्पेक्टर गोबिंद ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन मालिकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद

The post रात के अंधेरे में हो गया बड़ा हादसा पलटा ट्रक ; 3 बाइक एक कार क्षतिग्रस्त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… https://www.unirajnews.com/accident-with-hrtc-bus-roorkee-in-uttarakhand/ Fri, 08 Sep 2023 04:38:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3875 मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar) जा रही हिमाचल परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की ( Sundernagar Depot HRTC bus) बस गुरुवार देर शाम 4 बजे उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee in Uttarakhand) के पास एक ट्रक से पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक-परिचालक सहित बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए, […]

The post HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar) जा रही हिमाचल परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की ( Sundernagar Depot HRTC bus) बस गुरुवार देर शाम 4 बजे उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee in Uttarakhand) के पास एक ट्रक से पीछे से जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में चालक-परिचालक सहित बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि अन्य आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के ही एक निजी अस्पताल (Private hospital in Roorkee) में भर्ती करवाया गया है।

सुंदरनगर डिपो की बस बुधवार शाम को मनाली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर डिपो की HRTC बस बुधवार शाम को मनाली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह जब बस रूड़की के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पहले कि पीछे वाला ड्राइवर कुछ समझ पाता, बस ट्रक से टकरा गई। बस का अगला शीशा टूट गया और टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर और कंडक्टर अपनी सीटों से उछलकर आगे गिर गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से बस के चालक व परिचालक सहित चार लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें रुड़की के निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों की शिनाख्त सिद्धू राम (चालक), विनोद कुमार (परिचालक), हिमी देवी और श्याम लाल के रूप में हुई है। बस में सवार यात्री हेत सिंह और हिमी देवी को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ज्ञान सिंह और नारायण को जनरल वार्ड में दाखिल करवाया गया है।

रुड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार

मामूली रूप से घायल अन्य 10 यात्रियों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद भेज दिया गया है। इधर, परिवहन निगम के सुंदरनगर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन और क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणु को घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए रुड़की भेजा गया है। उन्होंने बताया विभागीय स्तर पर हादसे के कारणों की जांच की रही है।

The post HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/ https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/#comments Fri, 16 Jun 2023 04:38:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3574 अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे […]

The post HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि बस के आगे बैठे कंडक्टर के हाथ में चोट लग गई।

हादसा बीती देर रात अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास हुआ। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बस में बैठी सभी सवारियों को हिमाचल की अन्य बसों की मदद से दिल्ली तक पहुंचाया गया।

HRTC वोल्वो बस शिमला से दिल्ली जा रही थी

हिमाचल के सोलन निवासी सोनी राम ने बताया कि वह हिमाचल रोडवेज (Himachal Roadways HRTC Taradevi Shimla Depot) तारादेवी (शिमला डिपो) में बतौर ड्राइवर कार्यरत है। वह गुरुवार को शिमला से वॉल्वो बस (HP 63-A-2847) लेकर दिल्ली के लिए चला था। उसके साथ गांव धर्मपुर (कसोली) (Dharampur Kasoli) निवासी कंडक्टर समीर साथ बैठा था।

यह भी पढ़े : दिल झकझोर देने वाली दुखद घटना : बाइक और चालक जिंदा जला

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

जब वे रात करीब साढ़े 11 बजे अंबाला कैंट (GT road Ambala Cantt) के पास पहुंचे तो कैंट बस स्टैंड से पहले GT रोड पर अचानक पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक आया और सीधी वॉल्वो बस में टक्कर मारी, जिसके कारण बस एकदम अनबैलेंस होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में वॉल्वो बस आगे-पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो हुई।

यह भी पढ़े : तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक में जोरदार टक्कर

लापरवाह ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में कंडक्टर समीर (HRTC Volvo bus conductor Sameer) को बाजू पर चोट आई। बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक का नंबर PB 65AT-9608 था और आरोपी ड्राइवर ने अपनी पहचान गांव बद्दी निवासी हरतेज सिंह के रूप में बताई।

पड़ाव थाना पुलिस ने बस ड्राइवर की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,336 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/feed/ 1
HRTC बस और बुलेट के बीच भयंकर एक्सीडेंट https://www.unirajnews.com/accident-between-hrtc-bus-and-bullet-in-dharampur-mandi/ Wed, 15 Mar 2023 03:54:54 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3212 हिमाचल के मंडी स्थित धर्मपुर(Dharampur Mandi Himachal) के बनाल नाला के पास बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे धर्मपुर अस्पताल (Dharampur Hospital) पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़े : हिमाचल में […]

The post HRTC बस और बुलेट के बीच भयंकर एक्सीडेंट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

हिमाचल के मंडी स्थित धर्मपुर(Dharampur Mandi Himachal) के बनाल नाला के पास बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे धर्मपुर अस्पताल (Dharampur Hospital) पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : हिमाचल में दर्दनाक हादसा : दो युवकों की मौके पर मौत

यह जानकारी भी आपको दे दे धर्मपुर मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर मघोघरी के बनाल नाला के पास NH पर HRTC बस संख्या HP 38C 9917 व बुलेट संख्या HP 28B 5758 की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़े : कर्मचारियों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा 18 महीने का DA

आपको बता दें कि हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे तुरंत नागरिक चिकित्सालय धर्मपुर (Civil Hospital Dharampur) लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना के कारणों का लगाया जा रहा है पता

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी छिम्बा बल्ह डाकघर रिसा धर्मपुर से सरकाघाट(Sarkaghat Himachal News) की ओर जा रहा था। परिवहन निगम की बस दूसरी ओर से धर्मपुर की ओर आ रही थी। जहां दोनों वाहनों की भिड़ंत होने पर घटना घटी है। धर्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के कारणों की जांच करके मामला दर्ज किया जाएगा। जिसकी पुष्टि DSP सरकाघाट कुलदीप चंद ने की है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post HRTC बस और बुलेट के बीच भयंकर एक्सीडेंट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस हादसा : HRTC बस व कैंटर के बीच जबरदस्त टक्कर https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-swarghat/ https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-swarghat/#comments Fri, 06 Jan 2023 06:35:34 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2783 Bilaspur News : Latest News आपको बता दे की Chandigarh-Manali National Highway-205 पर Swarghat में एक HRTC bus व canter के बीच जबरदस्त Accident हो गई। इस accident में जहां canter driver को गंभीर चोटें आईं हैं तो वहीं बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट […]

The post HRTC बस हादसा : HRTC बस व कैंटर के बीच जबरदस्त टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Bilaspur News : Latest News आपको बता दे की Chandigarh-Manali National Highway-205 पर Swarghat में एक HRTC bus व canter के बीच जबरदस्त Accident हो गई। इस accident में जहां canter driver को गंभीर चोटें आईं हैं तो वहीं बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार Dharampur Depot की bus Delhi से Dharampur जा रही थी। बस जैसे ही Swarghat में Santoshi Mata Temple के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से उसकी टक्कर हो गई। हादसे का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : हिमाचल की पंचायतों में मनरेगा में 38.29 लाख का घपला

खबर आपको यह भी बता दे की वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कैंटर चालक को Nalagarh hospital ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : CM सुक्खू ने BJP के पूर्व मुख्यमंत्री के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

The post HRTC बस हादसा : HRTC बस व कैंटर के बीच जबरदस्त टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-swarghat/feed/ 1