Hrtc Bus Accident In Dehra Kangra Himachal https://www.unirajnews.com/tag/hrtc-bus-accident-in-dehra-kangra-himachal/ Today Hindi news Tue, 14 May 2024 11:14:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Hrtc Bus Accident In Dehra Kangra Himachal https://www.unirajnews.com/tag/hrtc-bus-accident-in-dehra-kangra-himachal/ 32 32 HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की https://www.unirajnews.com/delhi-to-chamba-hrtc-volvo-accident-talwara/ Tue, 14 May 2024 11:05:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4688 दिल्ली से चंबा (Delhi to Chamba) जा रही शिमला-तारादेवी (Shimla-Taradevi) डिपो की HRTC वोल्वो बस की तलवाड़ा (Talwara) के पास एक तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे (accident) के कारण बस पर सवार एक बच्ची घायल हो गयी. इस घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. दिल्ली-चंबा बस […]

The post HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दिल्ली से चंबा (Delhi to Chamba) जा रही शिमला-तारादेवी (Shimla-Taradevi) डिपो की HRTC वोल्वो बस की तलवाड़ा (Talwara) के पास एक तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे (accident) के कारण बस पर सवार एक बच्ची घायल हो गयी.

इस घटना के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. दिल्ली-चंबा बस सुबह 5 बजे तलवाड़ा पहुंचने के तुरंत बाद एक मोड़ पर कथित तौर पर एक तेल टैंकर से टकरा गई।

हादसे के दौरान बस चालक की सीट के साथ पीछे वाले 3 शीशे भी टूट गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा वाहनों को साइड में करवाकर जाम खुलावाया। बस में सवार यात्री पारुल जसरोटिया ने बताया कि हादसे के चलते लगभग 1 घंटे तक लोग परेशान हुए।

पुलिस की कार्रवाई के बाद पीछे से आ रही दिल्ली-डल्हौजी बस में सवारियों को बैठाया गया। गनीमत रही कि तेल के टैंकर का पिछला हिस्सा बस से नहीं टकराया अन्यथा तेल निकलने से अगाजनी जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।

The post HRTC की वोल्वो बस तेल से भरे टैंकर से टकराई ; हादसे में एक लड़की appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
वार्ड मैंबर की गर्म पानी में गिरने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/ward-member-painful-death-jaswan-pragpur-kangra/ Wed, 17 Apr 2024 02:07:49 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4549 काँगड़ा जिला के विधानसभा जसवां प्रागपुर के तहत नारी पंचायत में वार्ड मैम्बर को लड़ाई में बीच-बचाव करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नारी में जुल्फी राम के घर में प्रोग्राम चला हुआ था व लोग खाना खाने आ रहे थे। आपको बता दे की शाम […]

The post वार्ड मैंबर की गर्म पानी में गिरने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
काँगड़ा जिला के विधानसभा जसवां प्रागपुर के तहत नारी पंचायत में वार्ड मैम्बर को लड़ाई में बीच-बचाव करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नारी में जुल्फी राम के घर में प्रोग्राम चला हुआ था व लोग खाना खाने आ रहे थे।

आपको बता दे की शाम करीब 4 बजे बातों-बातों में सूरजन सिंह (35) पुत्र जुल्फी राम की घर आए तिलक राज (73) से कहासुनी हो गई। इस दौरान वार्ड मैम्बर सुरिन्द्र सिंह (62) पुत्र अनंत राम ने बीच-बचाव किया। सूरजन सिंह व सुरिन्द्र सिंह में कहासुनी के बाद दोनों में झड़प होने में सुरिन्द्र सिंह पानी के खौलते पतीले में गिर गया। वहीं सूरजन के हाथ भी झुलस गए। सुरिन्द्र सिंह का काफी शरीर झुलस गया। उसे तुरंत अमृतसर मैडीकल कालेज ले गए जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मंगलवार को संसारपुर टैरस पुलिस (Sansarpur Terrace Police) चौकी इंचार्ज एसआई संजय शर्मा ने लोगों के बयान लिए। हैड कांस्टेबल सुनील डढवाल ने अमृतसर अस्पताल जाकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं फारैंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

पंचायत प्रधान संतोष रानी ने कहा कि नारी में प्रोग्राम के दौरान हादसे में वार्ड मैम्बर की जान गई है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। DSP Dehra Anil Kumar ने कहा कि अभी दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व जल्द आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post वार्ड मैंबर की गर्म पानी में गिरने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
296 रुपये का टांका लगाते पकड़ा गया HRTC कंडक्टर https://www.unirajnews.com/hrtc-conductor-caught-stealing-money/ Wed, 28 Feb 2024 06:40:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4340 Hamirpur News । HRTC डिपो हमीरपुर के दिल्ली संधोल बस (Delhi Sandhol bus route of HRTC depot Hamirpur) रूट पर टांका लगाते पकड़े गए परिचालक को रूट से हटा दिया गया है। निगम की चंडीगढ़ निरीक्षण दस्ते की टीम ने परिचालक को सोमवार को 296 रुपये का टांका लगाते धरा है। परिचालक ने बस में […]

The post 296 रुपये का टांका लगाते पकड़ा गया HRTC कंडक्टर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur News । HRTC डिपो हमीरपुर के दिल्ली संधोल बस (Delhi Sandhol bus route of HRTC depot Hamirpur) रूट पर टांका लगाते पकड़े गए परिचालक को रूट से हटा दिया गया है। निगम की चंडीगढ़ निरीक्षण दस्ते की टीम ने परिचालक को सोमवार को 296 रुपये का टांका लगाते धरा है। परिचालक ने बस में ले जाए जा रहे सामान का टिकट नहीं काटा था। ऐसे में अब इस परिचालक को रूट से हटा दिया गया है। दिल्ली संधोल बस (Delhi Sandhol bus) में कार्यरत परिचालक को सोमवार रात को पकड़ा गया है।

निरीक्षण दस्ते से रिपोर्ट के मिलने के बाद परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। परिचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। फिलहाल परिचालक को रूट से हटा कर डिपो में अटैच कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व हमीरपुर डिपो (Hamirpur depot) के निरीक्षण दस्ते ने एक परिचालक को सुजानपुर (Sujanpur) में टांका लगाते हुए पकड़ा था। 70 रुपये का टांका लगाने पर इस परिचालक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों परिचालक अनुबंध पर सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में नोटिस का जवाब आने के बाद ही निगम की तरफ से आगामी कार्रवाई की जाएगी।

एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डिप्टी डीएम (HRTC Depot Hamirpur) राजकुमार पाठक ने कहा कि चंडीगढ़ (Chandigarh) निरीक्षण दस्ते की रिपोर्ट आने के बाद परिचालक को नोटिस जारी होगा। फिलहाल परिचालक को रूट से हटा दिया गया है।

The post 296 रुपये का टांका लगाते पकड़ा गया HRTC कंडक्टर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बाइक, 27 साल के साहिल की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/naked-khad-bridge-in-kundli-haar-village-ranital-kariyada-in-kangra/ Sun, 18 Feb 2024 11:20:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4319 काँगड़ा जिला के रानीताल करियाडा के नजदीकी गांव कुंदली हार स्थित नकेड खड्ड पुल के पास एक बाइक सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। आपको बता दे की मृतक की पहचान साहिल कौशल (27) पुत्र कुशाल चंद निवासी चोकाठ के तौर पर हुई है। हादसा […]

The post अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बाइक, 27 साल के साहिल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
काँगड़ा जिला के रानीताल करियाडा के नजदीकी गांव कुंदली हार स्थित नकेड खड्ड पुल के पास एक बाइक सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है।

आपको बता दे की मृतक की पहचान साहिल कौशल (27) पुत्र कुशाल चंद निवासी चोकाठ के तौर पर हुई है। हादसा बीती रात को पेश आया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कि हादसे के समय साहिल कौशल देहरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान नकेड पुल के पास उसकी बाइक सड़क से नीचे नाले में जा गिरी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की पुष्टि DSP Dehra Anil Kumar ने की है।

The post अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बाइक, 27 साल के साहिल की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में मनरेगा के तहत नहीं बनी सड़कें पर हो गया भुगतान, महिला प्रधान से वसूले जाएंगे 4.89 लाख https://www.unirajnews.com/big-scam-under-mnrega-paragpur-dehra-kangra/ Mon, 04 Dec 2023 17:57:31 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4120 ग्राम पंचायत दयाल ब्लॉक परागपुर, उपमंडल देहरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश आजकल सुर्खियों में है। यहां प्रधान ममता देवी ने सड़क नहीं बनाई और भुगतान कर दिया। इसका खुलासा एक सोशल ऑडिट में हुआ. आपको बता दे की प्रागपुर के खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कौशल (Pragpur Block Development Officer Virendra Kaushal) की मानें तो ग्राम […]

The post हिमाचल में मनरेगा के तहत नहीं बनी सड़कें पर हो गया भुगतान, महिला प्रधान से वसूले जाएंगे 4.89 लाख appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ग्राम पंचायत दयाल ब्लॉक परागपुर, उपमंडल देहरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश आजकल सुर्खियों में है। यहां प्रधान ममता देवी ने सड़क नहीं बनाई और भुगतान कर दिया। इसका खुलासा एक सोशल ऑडिट में हुआ.

आपको बता दे की प्रागपुर के खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कौशल (Pragpur Block Development Officer Virendra Kaushal) की मानें तो ग्राम पंचायत दयाल की प्रधान को सोशल ऑडिट में मनरेगा शीर्ष वर्ष 2022-23 के तहत किए गए कार्यों में अनियमितता के चलते दोषी पाया गया है. इसके लिए उनके द्वारा ग्राम पंचायत प्रधान दयाल को नोटिस जारी कर 4 लाख 89 हजार 842 रुपये की रिकवरी डाली गई. साथ ही हिमाचल प्रदेश वाइस चैयरमेन रूलर विभाग सोसाइटी शिमला हिमाचल प्रदेश के खाते में जमा करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

ग्राम पंचायत दयाल कि प्रधान ममता देवी भी सामने आईं और आरोपों पर प्रेस कांफ्रेंस भी की. प्रधान ममता देवी और ब्लॉक समिति सदस्य रंजना धीमान ने सभी आरोपों को नकारा है. प्रधान ममता देवी ने उप- प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ही यह गड़बड़ी की है. उन्होंने कहा कि उप- प्रधान विधायक के करीबी हैं और विधायक का हाथ भी इस मामले में है. वह इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी और न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा.

सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रधान ने इस मामले में कई कर्मचारियों के नाम भी लिए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें पंचायत सचिव, टेक्निकल, जीआरएस और जेई भी होते हैं. किसी भी कार्य में प्रधान अकेला नहीं होता है, जबकि सभी कर्मचारी मिलकर कार्य करते हैं. प्रधान ने कहा कि इन कर्मचारियों ने मिलकर इस मामले में गड़बड़ी की है.

The post हिमाचल में मनरेगा के तहत नहीं बनी सड़कें पर हो गया भुगतान, महिला प्रधान से वसूले जाएंगे 4.89 लाख appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे वेदार्थ की मौत https://www.unirajnews.com/congress-mla-from-himachal-pradesh-son-vedarth-death/ Tue, 24 Oct 2023 07:09:20 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3989 हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक योगराज शर्मा (Former Congress MLA Himachal Pradesh Yograj Sharma) के बेटे की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही देहरा (Dehra) में शोक की लहर दौड़ गई। वेदार्थ (Vedarth) कथित तौर पर डेंगू बुखार से पीड़ित थे और उनका चंडीगढ़ (Chandigarh) के पीजीआई […]

The post अति दुखद : कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे वेदार्थ की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक योगराज शर्मा (Former Congress MLA Himachal Pradesh Yograj Sharma) के बेटे की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही देहरा (Dehra) में शोक की लहर दौड़ गई। वेदार्थ (Vedarth) कथित तौर पर डेंगू बुखार से पीड़ित थे और उनका चंडीगढ़ (Chandigarh) के पीजीआई में इलाज चल रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस छोड़ने वाले कांगड़ा के परागपुर (Paragpur Kangra) से पूर्व विधायक योगराज के छोटे बेटे वेदार्थ का सोमवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदार्थ को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। वेदार्थ ने पिछले साल ही कजाकिस्तान में एमबीबीएस (MBBS in Kazakhstan) पूरा किया था।

जानकारी है कि 14 अक्तूबर को अपने घर देहरा के सुनहेत से वेदार्थ दिल्ली कोचिंग के लिए गया था। लेकिन 19 अक्तूबर को उसने अपने घर पर फोन कर बीमार होने की जानकारी दी थी। बाद में वेदार्थ ने बताया कि वह टैक्सी के माध्यम से पीजीआई चंडीगढ़ आया है और यहीं इलाज करवाएगा। लेकिन अब वेदार्थ के निधन की दुखद खबर आई है।

The post अति दुखद : कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे वेदार्थ की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… https://www.unirajnews.com/accident-with-hrtc-bus-roorkee-in-uttarakhand/ Fri, 08 Sep 2023 04:38:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3875 मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar) जा रही हिमाचल परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की ( Sundernagar Depot HRTC bus) बस गुरुवार देर शाम 4 बजे उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee in Uttarakhand) के पास एक ट्रक से पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक-परिचालक सहित बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए, […]

The post HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मनाली से हरिद्वार (Manali to Haridwar) जा रही हिमाचल परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की ( Sundernagar Depot HRTC bus) बस गुरुवार देर शाम 4 बजे उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee in Uttarakhand) के पास एक ट्रक से पीछे से जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में चालक-परिचालक सहित बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि अन्य आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के ही एक निजी अस्पताल (Private hospital in Roorkee) में भर्ती करवाया गया है।

सुंदरनगर डिपो की बस बुधवार शाम को मनाली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर डिपो की HRTC बस बुधवार शाम को मनाली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह जब बस रूड़की के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पहले कि पीछे वाला ड्राइवर कुछ समझ पाता, बस ट्रक से टकरा गई। बस का अगला शीशा टूट गया और टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर और कंडक्टर अपनी सीटों से उछलकर आगे गिर गए।

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से बस के चालक व परिचालक सहित चार लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें रुड़की के निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों की शिनाख्त सिद्धू राम (चालक), विनोद कुमार (परिचालक), हिमी देवी और श्याम लाल के रूप में हुई है। बस में सवार यात्री हेत सिंह और हिमी देवी को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ज्ञान सिंह और नारायण को जनरल वार्ड में दाखिल करवाया गया है।

रुड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार

मामूली रूप से घायल अन्य 10 यात्रियों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद भेज दिया गया है। इधर, परिवहन निगम के सुंदरनगर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन और क्षेत्रीय प्रबंधक परवाणु को घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए रुड़की भेजा गया है। उन्होंने बताया विभागीय स्तर पर हादसे के कारणों की जांच की रही है।

The post HRTC बस के साथ दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर 18 यात्री… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा https://www.unirajnews.com/painful-accident-happened-near-kangra-bypass/ Wed, 06 Sep 2023 13:19:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3866 मिली खबर के मुताबिक बाइक पर दो बाइक सवार थे दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था. कांगड़ा हॉस्पिटल में उनको गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। बताते चले कि बस चालक ने बाइक सवारो को बचाने की बहुत कोशिश की मगर इस हादसे को होने से नहीं बचा सके।।। […]

The post हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मिली खबर के मुताबिक बाइक पर दो बाइक सवार थे दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था. कांगड़ा हॉस्पिटल में उनको गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। बताते चले कि बस चालक ने बाइक सवारो को बचाने की बहुत कोशिश की मगर इस हादसे को होने से नहीं बचा सके।।।

बजाज पलसर बाइक नंबर:HP-40-C 5264 की दुर्घटना हुई है

जानकारी अभी अपडेट की जा रही है बने रहे

The post हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा के बाईपास के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/ https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/#comments Fri, 16 Jun 2023 04:38:27 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3574 अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे […]

The post HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि बस के आगे बैठे कंडक्टर के हाथ में चोट लग गई।

हादसा बीती देर रात अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास हुआ। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बस में बैठी सभी सवारियों को हिमाचल की अन्य बसों की मदद से दिल्ली तक पहुंचाया गया।

HRTC वोल्वो बस शिमला से दिल्ली जा रही थी

हिमाचल के सोलन निवासी सोनी राम ने बताया कि वह हिमाचल रोडवेज (Himachal Roadways HRTC Taradevi Shimla Depot) तारादेवी (शिमला डिपो) में बतौर ड्राइवर कार्यरत है। वह गुरुवार को शिमला से वॉल्वो बस (HP 63-A-2847) लेकर दिल्ली के लिए चला था। उसके साथ गांव धर्मपुर (कसोली) (Dharampur Kasoli) निवासी कंडक्टर समीर साथ बैठा था।

यह भी पढ़े : दिल झकझोर देने वाली दुखद घटना : बाइक और चालक जिंदा जला

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

जब वे रात करीब साढ़े 11 बजे अंबाला कैंट (GT road Ambala Cantt) के पास पहुंचे तो कैंट बस स्टैंड से पहले GT रोड पर अचानक पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक आया और सीधी वॉल्वो बस में टक्कर मारी, जिसके कारण बस एकदम अनबैलेंस होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में वॉल्वो बस आगे-पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो हुई।

यह भी पढ़े : तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक में जोरदार टक्कर

लापरवाह ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में कंडक्टर समीर (HRTC Volvo bus conductor Sameer) को बाजू पर चोट आई। बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक का नंबर PB 65AT-9608 था और आरोपी ड्राइवर ने अपनी पहचान गांव बद्दी निवासी हरतेज सिंह के रूप में बताई।

पड़ाव थाना पुलिस ने बस ड्राइवर की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,336 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭 appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/truck-hit-hrtc-volvo-bus-shimla-to-delhi-in-ambala-cantt/feed/ 1
हिमाचल में बड़ा हादसा : पेड़ से टकराई पंजाब रोडवेज की बस https://www.unirajnews.com/punjab-roadways-bus-accident-dehra/ https://www.unirajnews.com/punjab-roadways-bus-accident-dehra/#comments Tue, 31 Jan 2023 11:32:24 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2840 Dehra News : इस बक्त की बड़ी खबर आपको बता दे की National Highway Mubarikpur-Dharamshala near Ranital के नजदीक Dharamshala to Chandigarh जा रही Punjab Roadways bus accident हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर पड़ी मिट्टी में स्किड होकर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : पेड़ से टकराई पंजाब रोडवेज की बस appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Dehra News : इस बक्त की बड़ी खबर आपको बता दे की National Highway Mubarikpur-Dharamshala near Ranital के नजदीक Dharamshala to Chandigarh जा रही Punjab Roadways bus accident हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर पड़ी मिट्टी में स्किड होकर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

Today Himachal latest news

खबर आपको बता दे की हादसे के समय बस में करीब 15-16 सवारियां मौजूद थीं। इस हादसे में 2 सवारियां घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से Dr. Rajendra Prasad Medical College, Tanda ले जाया गया है।

यह भी पढ़े : बड़ा ही दर्दनाक हादसा : 21 वर्षीय युवक की बाइक पेड़ से टकराने से मौत

आपको बता दे की अगर बस पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो पलट भी सकती थी। दुर्घटना की वजह Shimla to Matour NH का काम रहा। सड़क पर पड़ी मिट्टी से फिसलन हो रही है, जिससे बस भी फिसल गई। यहां आने-जाने वाली गाड़ियों को भी फिसलन की वजह से हादसे का डर बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : पेड़ से टकराई पंजाब रोडवेज की बस appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/punjab-roadways-bus-accident-dehra/feed/ 1