himachal bus accident - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/himachal-bus-accident/ Today Hindi news Sat, 05 Feb 2022 06:47:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png himachal bus accident - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/himachal-bus-accident/ 32 32 अति दर्दनाक : गाड़ी पर गिरा पेड़ https://www.unirajnews.com/car-accident-himachal-pradesh-kullu/ Sat, 05 Feb 2022 06:47:55 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1474 हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में शनिवार को जहां घाटी का मौसम साफ रहा तो वही कुछ जगह पर बीती रात के समय भूस्खलन भी हुआ है। मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के चोज में भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है और पेड़ गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। भूस्खलन होने के चलते मणिकर्ण […]

The post अति दर्दनाक : गाड़ी पर गिरा पेड़ appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में शनिवार को जहां घाटी का मौसम साफ रहा तो वही कुछ जगह पर बीती रात के समय भूस्खलन भी हुआ है। मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के चोज में भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है और पेड़ गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।

भूस्खलन होने के चलते मणिकर्ण जरी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है। वही, लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी मलबे को हटाने में जुट गई है।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार चोज में बीती देर रात भूस्खलन के कारण देवदार का बड़ा पेड़ सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर गिरा। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन होने से 15 मिनट पहले सवारियां गाड़ी से उतर कर होटल में चली गई थी। भूस्खलन होने के बाद कसोल से मणिकर्ण मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हुआ है।

जिस कारण लोगो को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन की चपेट में आई कार मंडी की है जो मंडी से मणिकर्ण आए थे।

DC Kullu Ashutosh Garg ने बताया कि हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान नहीं हुआ है और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग को मलबा और पेड़ हटाने के निर्देश दिए है, कुछ देर में सड़क यातायात के लिए बहाल होगी।

The post अति दर्दनाक : गाड़ी पर गिरा पेड़ appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा हादसा : HRTC बस सीधे दुकान में घुसी https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-big-accident-solan/ Tue, 25 Jan 2022 10:26:13 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1466 हिमाचल प्रदेश में HRTC बस के अनियंत्रित होकर दुकान से टकराने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित अर्की उपमंडल के तहत पड़ते धुंदन पंचायत का है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने के चलते पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार […]

The post बड़ा हादसा : HRTC बस सीधे दुकान में घुसी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में HRTC बस के अनियंत्रित होकर दुकान से टकराने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित अर्की उपमंडल के तहत पड़ते धुंदन पंचायत का है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने के चलते पेश आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को दोपहर के समय हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जब धुंदन स्थान पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर वहां स्थित एक दुकान से जा टकराई।

यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई
हादसे के वक्त बस में सवार यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मैकेनिकल डिफॉल्ट के चलते पेश आया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा मैकेनिकल डिफॉल्ट के चलते हुआ या इसमें बस ड्राइवर की लापरवाही थी।

बस का बोनट व फ्रंट मिरर पूरी तरह से नष्ट हुआ
जानकारियों की मानें तो चालक ने अनियंत्रित बस को रोकने के लिए उसे दुकान से भिड़ाया था। इस टक्कर में बस का बोनट व फ्रंट मिरर पूरी तरह से नष्ट हो चुका है, जबकि दुकान को भी क्षति पहुंची है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूं चलती बस का ब्रेक अचानक से फेल हुआ हो इससे पहले भी कई बार निगम की बसों का ब्रेक फेल हो चुका है। ऐसे में चालक की सूजबूझ से बहुत से लोगों की जिंदगियां बची हैं।

The post बड़ा हादसा : HRTC बस सीधे दुकान में घुसी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-palampur-near-bhattu/ https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-palampur-near-bhattu/#comments Fri, 31 Dec 2021 05:34:30 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1410 Mandi-Pathankot NH पर Palampur to Jammu जा रही Palampur depot bus के आगे वीरवार को Bhattu में 11 बजकर 5 मिनट पर एक युवक कूद गया। ड्राइवर ने 23 सवारियों की जिंदगी दाव पर लगाकर पहले ब्रेक लगाने की कोशिश की, जब बस कंट्रोल नहीं हुई तो बस को नाली में घुसाकर मानसिक रोगी युवक […]

The post HRTC बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Mandi-Pathankot NH पर Palampur to Jammu जा रही Palampur depot bus के आगे वीरवार को Bhattu में 11 बजकर 5 मिनट पर एक युवक कूद गया। ड्राइवर ने 23 सवारियों की जिंदगी दाव पर लगाकर पहले ब्रेक लगाने की कोशिश की, जब बस कंट्रोल नहीं हुई तो बस को नाली में घुसाकर मानसिक रोगी युवक की जान बचाई।

हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और 3 सवारियों समेत 5 लोग जख्मी हुए हैं। हालांकि बस में अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। मानसिक रोगी युवक की पहचान ननाओं निवासी आकाश (33) के रूप में हुई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को दिए बयान में युवक ने बताया कि वह सुसाइड करना चाहता था। वहीं, कुछ सवारियों के अनुसार युवक पैसे न होने की बात भी कह रहा था। मामले में पुलिस ने युवक को मानसिक रोगी मानते हुए केस दर्ज नहीं किया है।

In the accident, Chandrani of Ghuggar, Raksha Devi of Nagrota, Sobha of Pahra Bodal, Ramesh, driver of Kudhed Dhanot of Shahpur Rait, Babu Ram, conductor of Gharoh, were injured in the accident. Till the time of writing the news, all were being treated at Palampur Hospital.

HRTC bus driver Ramesh told that we were going from Palampur to Jammu :-
भट्टू के पास 11 बजकर 5 मिनट पर एक युवक कंडक्टर साइड से एकदम बस के आगे कूद गया। करीब 5 सैकंड के समय में ब्रेक लगाने के साथ बस को नाली में डालना पड़ा। शुक्र है कि युवक की जान तो बच गई लेकिन बस में बैठी कुछ सवारियां जख्मी हो गईं। मेरे 21 साल के करियर में यह पहला हादसा था। अगले साल रिटायरमैंट है।

According to Himachal Police, the youth used to work as a cashier in West Bengal:-
वहां एक दिन नशा ज्यादा करने के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इसके बाद वह घर लौट आया था। 2016 में युवक 7 महीने नशा निवारण केंद्र में भी रहा था। हालत में सुधार होने के बाद अब मारंडा में नौकरी कर रहा था। रोज बाइक लेकर जाता था लेकिन वीरवार को बाइक नहीं लेकर गया था। इस दौरान भट्टू में वह चलती बस के आगे कूद गया।

Head constable Ravindra Chaudhary of Bhawarna police station told
कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी। युवक सुसाइड की बात कर रहा था। मानसिक रोगी होने के कारण युवक पर केस दर्ज नहीं किया है।

The post HRTC बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-palampur-near-bhattu/feed/ 1