Heavy rain alert in these districts of Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/heavy-rain-alert-in-these-districts-of-himachal/ Today Hindi news Sat, 09 Mar 2024 16:52:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Heavy rain alert in these districts of Himachal - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/heavy-rain-alert-in-these-districts-of-himachal/ 32 32 राजस्थान में एक बार फिर बारिश की चेतावनी. मौसम कब ख़राब होना शुरू होगा और कब तक रहेगा? https://www.unirajnews.com/rain-in-haryana-uttar-pradesh-and-rajasthan/ Sat, 09 Mar 2024 16:52:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4389 राजस्थान में मौसम फिर (Weather in Rajasthan) बदलेगा. 12 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इससे उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाके प्रभावित होंगे. राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा आपको बता दे की खासकर राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा। राजस्थान में 12 मार्च से मौसम खराब […]

The post राजस्थान में एक बार फिर बारिश की चेतावनी. मौसम कब ख़राब होना शुरू होगा और कब तक रहेगा? appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
राजस्थान में मौसम फिर (Weather in Rajasthan) बदलेगा. 12 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इससे उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाके प्रभावित होंगे.

राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा

आपको बता दे की खासकर राजस्थान में भी मौसम खराब रहेगा। राजस्थान में 12 मार्च से मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो सूबे में 13 मार्च को छिटपुट बारिश की संभावना है। राजस्थान में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम इस रिपोर्ट में जानें…

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर एक्टिव होने वाले हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च की रात से एक्टिव होगा तो दूसरा अन्य पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च से एक्टिव होने वाला है। यह पश्चिमी विक्षोभ अपेक्षाकृत मजबूत होगा। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखा जाएगा। एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तरी ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है।

तेलंगाना और आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इन वेदर सिस्टम का प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर साफ नजर आएगा। 11 से 14 तारीख के दौरान पंजाब में बारिश के आसार बन रहे हैं।

हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश की संभावना

वहीं 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान (Rain in Haryana, Uttar Pradesh and Rajasthan) में छिटपुट बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज गति से हवाएं चलेंगी। खासकर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान (Eastern and Western Rajasthan) के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

The post राजस्थान में एक बार फिर बारिश की चेतावनी. मौसम कब ख़राब होना शुरू होगा और कब तक रहेगा? appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में 21 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी, 5 दिनों तक मौजूदा मौसम का पूर्वानुमान जानें https://www.unirajnews.com/heavy-rain-warning-in-himachal-from-august/ Fri, 18 Aug 2023 12:40:50 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3778 हिमाचल प्रदेश से ताज़ा खबर (latest news Himachal Pradesh) यह आ रही है की निचले और मध्य पहाड़ी भागों में कुछ स्थानों पर अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 21 अगस्त से बारिश की गतिविधि वितरण और तीव्रता में […]

The post हिमाचल में 21 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी, 5 दिनों तक मौजूदा मौसम का पूर्वानुमान जानें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश से ताज़ा खबर (latest news Himachal Pradesh) यह आ रही है की निचले और मध्य पहाड़ी भागों में कुछ स्थानों पर अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 21 अगस्त से बारिश की गतिविधि वितरण और तीव्रता में बढ़ने की संभावना है और 24 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।

जानकारी आपको बता दे की विभाग के अनुसार 21 से 23 अगस्त के दौरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर जिले (heavy to very heavy rain Chamba, Kangra, Shimla, Kullu, Mandi, Bilaspur, Hamirpur, Una, Solan and Sirmaur districts) में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना भी है।

हिमाचल के इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा

आपको बता दे की भारी बारिश की स्थिति में कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों (Kangra, Chamba, Shimla, Mandi, Kullu, Sirmaur, Solan, Kinnaur and Lahaul-Spiti districts.) में जलक्षेत्रों और अन्य चैनलों पर अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, पेड़ गिरने की आशंका भी है।

स्थानीय लोग, सैलानी इन बातों का रखें ध्यान

  • गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले अपने मार्ग पर यातायात की जांच करें।
  • इस संबंध में जारी की गई सभी यातायात सलाह का पालन करें।
  • उन क्षेत्रों में जाने से बचें,जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।
  • संबंधित विभागों की ओर से जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • कमजोर ढांचे में और उसके आसपास रहने से बचें।
  • बरसात में नदी-नालों के नजदीक न जाएं

The post हिमाचल में 21 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी, 5 दिनों तक मौजूदा मौसम का पूर्वानुमान जानें appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में 2 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना https://www.unirajnews.com/rain-and-snowfall-in-himachal/ Wed, 09 Nov 2022 06:30:12 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2434 आपको बता दे की हिमाचल में मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार जताए हैं। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, तो वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की बौछारें गिर सकती हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। मतदान […]

The post हिमाचल में 2 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
आपको बता दे की हिमाचल में मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार जताए हैं। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, तो वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश की बौछारें गिर सकती हैं।

वहीं हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। मतदान के दिन हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 11 और 12 नवम्बर को मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया है।

कुफरी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे (Temperature below freezing point in Kufri)

हिमाचल में बेशक सियासी पारा चढ़ रहा हो लेकिन सर्दी के कारण पहाड़ों का तापमान गिरना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों में लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

केलांग और कुफरी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे गिर चुका है। केलांग का न्यूनतम तापमान बीती रात माइनस 4 डिग्री और कुफरी का माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य शहरों के तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

Temperatures have dropped below freezing point in Keylong and Kufri. The minimum temperature in Keylong was recorded at minus 4 degree and Kufri at minus 1.4 degree last night. A drop of 1 to 3 degree Celsius has also been recorded in the temperature of other cities of the state.

आपको बता दे की कल्पा का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री, मनाली का 3 डिग्री और कोटखाई का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सैल्सियस गिर गया। इससे सुबह व शाम के वक्त सर्दी का अहसास होने लगा है।
Let us tell you that the minimum temperature of Kalpa fell by 1 degree, Manali’s 3 degree and Kotkhai’s minimum temperature fell by 4.4 degree Celsius. Due to this, there is a feeling of cold in the morning and evening.

The post हिमाचल में 2 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Alert : हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट https://www.unirajnews.com/heavy-rain-alert-in-himachal/ Mon, 27 Jun 2022 12:57:31 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1857 हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 28 जून से 1 जुलाई तक बारिश व कई भागों में अंधड़ चलने की संभावना है। 28 जून को कई भागों में बारिश के अलावा अंधड़ का चलने का […]

The post Himachal Alert : हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 28 जून से 1 जुलाई तक बारिश व कई भागों में अंधड़ चलने की संभावना है। 28 जून को कई भागों में बारिश के अलावा अंधड़ का चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 29 और 30 जून को भारी बारिश-अंधड़ चलने का अलर्ट है। एक जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

वहीं, सोमवार सुबह राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्की बारिश दर्ज की गई।कांगड़ा जिले के कई भागों में भी हल्की बारिश हुई। प्रदेश में मानसून दो दिन बाद प्रवेश करेगा। राज्य सरकार ने भी आने वाले दिनों में मानसून की दस्तक की संभावना को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है। मुख्य सड़कों के बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने को कहा है।

हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in these districts of Himachal)
मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 जून को बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी (Bilaspur, Shimla, Solan, Sirmaur, Chamba, Kangra, Kullu and Mandi) में भारी बारिश की संभावना है।

अधिकतम तापमान
शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 23.5, ऊना 38.4, डलहौजी 23.6, चंबा 33.8, केलांग 27.8, धर्मशाला 33, कांगड़ा 35.6, हमीरपुर 34.7, भुंतर 34.5, सुंदरनगर 34.4, ऊला 38.4, बिलासपुर 35.5, केलांग 27.8, कल्पा 27.3, बिलासपुर 35.5, कुफरी 20.4, धौलाकुआं 34.6, नारकंडा 21.4, कोटखाई 28.7, रिकांगपिओ 32, सोलन 31 और नाहन में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.3, सुंदरनगर 22.7, भुतंर 21.5, कल्पा 15.4, धर्मशाला 21.4, ऊना 24.4, नाहन 24.7, केलांग 11.9, पालमपुर 20.5, सोलन 22.2, मनाली 17.6, कांगड़ा 24.7, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 24.1, चंबा 22.7, डलहौजी 17.1, कुफरी 16.0, कुमारसेन 12.1, रिकांगपिओ 19.9, धौलाकुआं 25.9, बरठीं 25.1 और पांवटा साहिब में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

The post Himachal Alert : हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>