Hamirpur Barsar News in Hindi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/hamirpur-barsar-news-in-hindi/ Today Hindi news Sat, 23 Sep 2023 11:14:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Hamirpur Barsar News in Hindi - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/hamirpur-barsar-news-in-hindi/ 32 32 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत https://www.unirajnews.com/accident-taregi-nadaun-of-hamirpur-district/ Sat, 23 Sep 2023 11:14:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3922 Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने […]

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने अपने लाड़ले बेटे का शव देखा तो होश उड़ गए।

हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun of Hamirpur ) के तरेगी में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन हमीरपुर थाना क्षेत्र के तरेटी गांव (Tareti village of Nadaun Hamirpur) में एक बच्चा खेलते-खेलते अचानक डंगे से नीचे गिर गया. इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

लड़के को उसके परिवार वाले नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

सड़क किनारे लगे डंगे से नीचे गिरा

बताया जा रहा है कि यह एक साल का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह डंगे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह बच्चा प्रवासी परिवार का था, जो यहां मेहनत मजदूरी करते थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत https://www.unirajnews.com/forest-guard-jatin-rangra-hamirpur-himachal/ Tue, 12 Sep 2023 05:09:29 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3893 Hamirpur News । पीलिया से पीड़ित एक युवक की दो माह बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का सोमवार को सराहकड़ पंचायत स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित की पहचान सराहकड़ निवासी कुलदीप सिंह के बेटे जतिन रांगड़ा के रूप में हुई। 21 वर्षीय युवक की असामयिक मौत […]

The post अति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur News । पीलिया से पीड़ित एक युवक की दो माह बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का सोमवार को सराहकड़ पंचायत स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित की पहचान सराहकड़ निवासी कुलदीप सिंह के बेटे जतिन रांगड़ा के रूप में हुई।

21 वर्षीय युवक की असामयिक मौत से पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। जतिन रांगड़ा को पिछले साल ही हिमाचल प्रदेश वन विभाग में वन रक्षक (Forest Guard in Himachal Pradesh) के पद पर नियुक्त किया गया था।

वह अपने पीछे माता-पिता और एक बहन छोड़ गया है। युवक के निधन से परिवार गम में डूबा हुआ है। 26 जून 2023 को सराहकड़ और भरनांग पंचायत में दूषित पानी के सेवन से पीलिया के 101 मामले सामने आए थे। इसी दौरान कोट में मेले का आयोजन भी हुआ था। वहीं, कराड़ा पेयजल योजना के पानी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठे थे। इसके बाद सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा (Sujanpur MLA Rajendra Rana), उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा (Hamirpur Hemraj Bairwa), जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, बीएमओ टौणी (BMO Tauni Devi) देवी डॉ. अभिनीत शर्मा और जलशक्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।

जल शक्ति विभाग ने किया था दावा

जल शक्ति विभाग ने दावा किया था कि उनके द्वारा भरे गए पानी के सैंपल सही पाए गए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिए गए पानी के सैंपल में बैक्टीरिया पाया गया था। करीब 54 गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की स्क्रीनिंग कर दवाइयां वितरित की थीं। उसी समय वन रक्षक जतिन रांगड़ा भी पीलिया की चपेट में आया, लेकिन टौणी देवी अस्पताल में उपचार के बाद वह ठीक हो गया था। इसके बाद उसने ड्यूटी पर जाना शुरू किया तो अचानक फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार रात को युवक की मौत हो गई।

पता नहीं चल पाए पीलिया होने के कारण

जून माह में आए पीलिया के मामलों में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 101 लोगों को पीलिया कराड़ा पेयजल योजना के सेवन से हुआ या किसी अन्य कारण से। क्योंकि इसी दौरान कोट में मेले का आयोजन भी हुआ था और जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लिए गए पानी के सैंपलों की अलग-अलग रिपोर्ट ने भी इस मामले को उलझा दिया है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग तीन माह बीतने के बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाए।

ठीक होने के बाद फिर बिगड़ी थी तबीयत

सराहकड़ पंचायत की प्रधान पूनम ने कहा कि जब पंचायत में पीलिया फैला था तो जतिन रांगड़ा को पीलिया हुआ था, लेकिन वह कुछ दिन के बाद ठीक हो गया था। बीते रोज फिर से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। युवक के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। प्रभावित परिवार काफी गरीब है।

मामले की जांच के लिए बनाई कमेटी

ग्राम पंचायत सराहकड़ और भरनांग समेत दर्जनों गांवों में बीते माह पीलिया फैला था। इसमें जतिन भी चपेट में आया था। युवक की मौत की सूचना मिली है। मौत किन कारणों से हुई, इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि बीएमओ और कार्यक्रम अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे। शीघ्र ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

The post अति दुःखद : 21 वर्षीय Forest Guard की दुःखद मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : 4 भाई-बहनों पर गिरी दीवार, बेहोशी की हालत में मलबे से निकाला बच्चा https://www.unirajnews.com/wall-fell-on-siblings-taunidevi-bhoranj-of-hamirpur/ https://www.unirajnews.com/wall-fell-on-siblings-taunidevi-bhoranj-of-hamirpur/#comments Sat, 29 Jul 2023 05:04:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3696 Bhoranj Hamirpur News : हिमाचल के जिला हमीरपुर के भोरंज (Bhoranj of Hamirpur) में मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चे मलबे में दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया। यह मामला टौणीदेवी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरव्यार के हिम्मर गांव (Himmar village of Darvyar Gram Panchayat […]

The post अति दर्दनाक : 4 भाई-बहनों पर गिरी दीवार, बेहोशी की हालत में मलबे से निकाला बच्चा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Bhoranj Hamirpur News : हिमाचल के जिला हमीरपुर के भोरंज (Bhoranj of Hamirpur) में मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चे मलबे में दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया। यह मामला टौणीदेवी ब्लॉक की ग्राम पंचायत दरव्यार के हिम्मर गांव (Himmar village of Darvyar Gram Panchayat of Taunidevi block) का है।

बता दें कि शुक्रवार को सुबह 5 बजे बारिश की वजह से दोमंजिला मकान की पिछली दीवार गिर गई। दीवार गिरने से कमरे के भीतर सो रहे 4 भाई-बहनों में से 3 मलबे के नीचे दब गए।

स्थानीय पंचायत की वार्ड सदस्य रचना देवी ने बताया कि रवि कुमार पुत्र ज्ञान चंद के मकान के भीतर 4 बच्चे सविता (21), रिया (16) अक्षय (9) व लक्ष्य (9) सो रहे थे कि अचानक उनके कमरे की पिछली दीवार गिर गई। दीवार के गिरने का एहसास छोटी लड़की रिया को हुआ। इससे पहले कि वह शोर मचाती पूरी की पूरी दीवार गिर गई।

यह भी पढ़े Spa सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने किया पर्दाफाश

दीवार के गिरने से सविता का आधा शरीर मलबे में दब गया जबकि 9 साल का लड़का लक्ष्य पूरी तरह से मिट्टी में दब चुका था, जिसकी तलाश करने के बाद मिट्टी में शरीर का एक भाग दिखाई दिया और कड़ी मशक्त के बाद मिट्टी को हटाकर बेहोशी की हालत में लक्ष्य को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़े  कुल्लू में फिर बादल फटा, घर छोड़ भागने को मजबूर हुए लोग

सभी घायलों को सिविल अस्पताल भोरंज (Civil Hospital Bhoranj) लाया गया। सविता देवी को कमर में गंभीर चोटें आई हैं। अवाहदेवी पुलिस (Avahadevi police) ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।

The post अति दर्दनाक : 4 भाई-बहनों पर गिरी दीवार, बेहोशी की हालत में मलबे से निकाला बच्चा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/wall-fell-on-siblings-taunidevi-bhoranj-of-hamirpur/feed/ 2
दर्दनाक ट्रक हादसा ; अकेला कमाने बाले ट्रक चालक की मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-tauni-devi-in-hamirpur/ Thu, 06 Jul 2023 11:54:42 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3649 हिमाचल के हमीरपुर जिले के टौणी देवी के (Painful accident Tauni Devi in Hamirpur) समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बात करें तो यह हादसा बारी मंदिर के समीप पेश आया जहां नेशनल हाईवे-03 का […]

The post दर्दनाक ट्रक हादसा ; अकेला कमाने बाले ट्रक चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के हमीरपुर जिले के टौणी देवी के (Painful accident Tauni Devi in Hamirpur) समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बात करें तो यह हादसा बारी मंदिर के समीप पेश आया जहां नेशनल हाईवे-03 का काम जोरों पर चला हुआ है। वीरवार सुबह एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा।

यह भी पढ़े :  हिमाचल में घर बनाना हुआ सस्ता : सीमेंट सरिया सब कुछ सस्ता

हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान रणजीत सिंह सरकाघाट (Ranjit Singh Sarkaghat) के रूप में हुई है। प्रशासन ने परिवार को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।

यह भी पढ़े :  पिकअप जीप व कार में इतनी भयानक टक्कर की महिला की मौत…2 PGI रैफर

वहीं, पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

The post दर्दनाक ट्रक हादसा ; अकेला कमाने बाले ट्रक चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बाइक अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हो गया : 2 यवुक गंभीर घायल हो गए https://www.unirajnews.com/bike-accident-national-highway-in-nadaun-hamirpur/ https://www.unirajnews.com/bike-accident-national-highway-in-nadaun-hamirpur/#comments Thu, 16 Mar 2023 04:19:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3220 हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले ( Breaking News Hamirpur district of Himachal Pradesh) से एक खबर सामने आई है जिसमें हमीरपुर स्थित नादौन में नेशनल हाईवे ( Bike Accident National Highway in Nadaun, Hamirpur) पर एक बाइक अनियंत्रित हो जाने से 2 युवक घायल हो गए। जिनमें एक गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल […]

The post बाइक अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हो गया : 2 यवुक गंभीर घायल हो गए appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले ( Breaking News Hamirpur district of Himachal Pradesh) से एक खबर सामने आई है जिसमें हमीरपुर स्थित नादौन में नेशनल हाईवे ( Bike Accident National Highway in Nadaun, Hamirpur) पर एक बाइक अनियंत्रित हो जाने से 2 युवक घायल हो गए। जिनमें एक गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) रेफर कर दिया है।

जो जानकारी अभी तक हिमाचल न्यूज़ तो मिली है उसके अनुसार नौंहगी के गांव कथलानी का युवक साहिल अपने दोस्त रजत गोलू पटियाल पुत्र सुरेंद्र पटियाल निवासी गांव चैक रंगस के साथ बाइक पर जा रहा था।

यह भी पढ़े : भयानक एक्सीडेंट में बस से टकराई बाइक भाई की दर्दनाक मौत; बहन गंभीर रूप से घायल

जानकारी आपको दे दे रंगस के सलोआ गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर गई। जिसके चलते दोनों बाइक सवार घायल हो गए। खबर मिलने पर आस पास के लोगों व परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए Medical College Hamirpur पहुंचाया।

यह भी पढ़े : हिमाचल में स्कूली छात्रा से रेप : पेट में दर्द होने पर प्रेग्नेंसी का पता चला

अंत में आपको यह भी बता दें कि जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल साहिल को Medical College Tanda रेफर कर दिया। SHO Yog Raj Chandel ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने Medical College Hamirpur में बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post बाइक अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हो गया : 2 यवुक गंभीर घायल हो गए appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/bike-accident-national-highway-in-nadaun-hamirpur/feed/ 1
Road Accident : सड़क पर पलटी कार, चालक समेत चार… https://www.unirajnews.com/road-accident-barsar-hamirpur/ https://www.unirajnews.com/road-accident-barsar-hamirpur/#comments Tue, 20 Dec 2022 16:54:43 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2675 Hamirpur Barsar News : दुखद News आपको बता दे की Hamirpur के Barsar sub-division के तहत लोहारमी के आर्मद के पास एक कार road किनारे पलट गई। accident में कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं। जबकि कार को भी काफी क्षति पहुंची है। यह भी पढ़े : डिप्टी CM एक्शन में : बाहरी राज्यों […]

The post Road Accident : सड़क पर पलटी कार, चालक समेत चार… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur Barsar News : दुखद News आपको बता दे की Hamirpur के Barsar sub-division के तहत लोहारमी के आर्मद के पास एक कार road किनारे पलट गई। accident में कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं। जबकि कार को भी काफी क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़े : डिप्टी CM एक्शन में : बाहरी राज्यों की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार यह लोग Loharin से Mehre की ओर जा रहे थे।

इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। आपको बता दे की हादसे में कार चालक सहित 3 अन्य लोग भी सवार थे, जो चोटिल हुए हैं। आपको बता दे की घटनास्थल पर एकत्रित हुए परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए barsar hospital पहुंचाया। वहीं पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : हिमाचल : Ultratech cement प्रति बैग 20 रुपये तक महंगा मिलेगा

The post Road Accident : सड़क पर पलटी कार, चालक समेत चार… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/road-accident-barsar-hamirpur/feed/ 1
हिमाचल में सेना के जवान ने लगाया फंदा, मौत https://www.unirajnews.com/hamirpur-barsar-news-in-hindi/ Mon, 26 Sep 2022 19:44:23 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2253 Hamirpur Barsar News in Hindi Hamirpur News : हमीरपुर उपमंडल बड़सर के अंतर्गत सेना के एक जवान ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है l ताज़ा जानकारी के अनुसार बड़सर नलवाड़ डाक खाना फगोटि का 47 वर्षीय व्यक्ति सेना में कार्यरत था और वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। हिमाचल और देश-दुनिया की […]

The post हिमाचल में सेना के जवान ने लगाया फंदा, मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur Barsar News in Hindi

Hamirpur News : हमीरपुर उपमंडल बड़सर के अंतर्गत सेना के एक जवान ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है l ताज़ा जानकारी के अनुसार बड़सर नलवाड़ डाक खाना फगोटि का 47 वर्षीय व्यक्ति सेना में कार्यरत था और वह छुट्टी पर घर आया हुआ था।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की इसी दौरान सोमवार को जवान ने घर पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी l मृतक जवान की पहचान भागीरथ (47) सपुत्र सीताराम गांव नलवाड़ डाक खाना फगोटि के रूप में हुई है।

वहीं, डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  1. Bumper Jobs vacancies in Himachal HPSSC Hamirpur
  2. Government jobs in Himachal JBT NTT and Multi Task Workers
  3. Himachal government jobs vacancies
  4. himachal pradesh government jobs-hpssc recruitment 2022
  5. HP JBT Teacher Recruitment 2022
  6. HPSSC Government Jobs
  7. HPSSC Government Jobs in Himachal
  8. HPSSC hamirpur latest vacancy
  9. HPSSC Recruitment Hamirpur Himachal
  10. JBT Govt Jobs In HP
  11. jbt jobs in himachal pradesh
  12. jbt vacancy in himachal pradesh 2022
  13. jobs for civil engineer in himachal pradesh
  14. jobs in Himachal Pradesh
  15. jobs in himachal pradesh for 12th pass
  16. jobs in himachal pradesh for graduates
  17. jobs in hotel in himachal pradesh
  18. jobs in residential schools in himachal pradesh

The post हिमाचल में सेना के जवान ने लगाया फंदा, मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>