Ghumarwin Bilaspur Latest News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/ghumarwin-bilaspur-latest-news/ Today Hindi news Tue, 10 Dec 2024 17:50:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Ghumarwin Bilaspur Latest News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/ghumarwin-bilaspur-latest-news/ 32 32 दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-bhaged-on-the-kiratpur-nerchowk-four-lane-in-ghumarwin-of-bilaspur/ Tue, 10 Dec 2024 17:50:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5184 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र […]

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र सोमनाथ निवासी गांव छडोण जिला सोलन के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी (Jogindernagar district Mandi) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दीपक और दवेंद्र सिंह बाइक (HP 12Q-0565) पर कीरतपुर की ओर जा रहे थे। बाइक को दीपक चला रहा था। भगेड़ के पास दीपक बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बाइक आगे जा रहे ट्रक (HP 23E-6175) से टकरा गई। टक्कर के दौरान दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दवेंद्र को एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रैफर कर दिया। उधर, ASP Bilaspur Shiv Chaudhary ने कहा कि दुर्घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खेल-खेल में हो गया दर्दनाक हादसा, 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/2-year-old-girl-died-a-painful-death-ghumarwin-of-bilaspur/ Mon, 08 Jul 2024 05:33:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4887 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में तलाई पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मलारी में एक दर्दनाक घटना पेश आई है, जिसमें एक 2 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोनाक्षी (2) पुत्री देशराज निवासी गांव मलारी, डाकघर मलांगण अपने घर के आंगन के साथ खेतों में खेल रही थी […]

The post खेल-खेल में हो गया दर्दनाक हादसा, 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में तलाई पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मलारी में एक दर्दनाक घटना पेश आई है, जिसमें एक 2 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोनाक्षी (2) पुत्री देशराज निवासी गांव मलारी, डाकघर मलांगण अपने घर के आंगन के साथ खेतों में खेल रही थी और खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिर गई।

परिजनों ने जब उसे टैंक में गिरा हुए देखा तो तुरंत बाहर निकाला और सिविल अस्पताल बरठीं ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाई पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा करवाने के बाद बच्ची का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post खेल-खेल में हो गया दर्दनाक हादसा, 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-the-tourist-city-of-manali/ Sat, 06 Apr 2024 17:37:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4498 ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के […]

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के रूप में हुई है जबकि रजत (28) पुत्र हरनाम सिंह निवासी भटौली तहसील देहरा जिला कांगड़ा (Tehsil Dehra district Kangra) घायल हुआ है।

जो जानकारी पुलिस से मिली है उसके अनुसार दोनों युवक मनाली से रांगड़ी (Manali towards Rangri) की ओर जा रहे थे कि वोल्वो बस स्टैंड के पास उनका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल हुए रजत ने बताया कि वह पेशे से किचन हैल्पर है और 2 महीनों से होटल हालैंडर कैम्प बाहणू पुल मनाली (Hotel Hollander Camp, Bahnu Bridge, Manali) में काम करता रहा है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ रात 11 बजे मोटरसाइकिल (HP 66A-4970) में बैठकर मनाली घूमने आया था।

जब ये लोग मनाली से वापस जा रहे थे तो रांगड़ी के पास रात करीब साढ़े 12 बजे दीपक ने तेज रफ्तार के कारण बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और वे दोनों बाइक के साथ ब्यास नदी के तट पर जा गिरे। इस दौरान तट पर पत्थरों के बीच टकराने से दोनों को चोटें आईं।

दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मनाली में शव गृह में रखा जिसे शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-baddi-youth-of-ghumarwin-bilaspur/ Tue, 05 Mar 2024 16:53:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4374 बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। […]

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसा सोमवार रात को हुआ। मृतक की पहचान विकास (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास स्कूटी से जा रहा था कि अचानक स्कूटी स्किड हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर स्थानीय लोग उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मदन लाल कुछ माह पहले ही राजस्व विभाग से कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मृतक के जीजा ने बताया कि विकास बद्दी में शोरूम में काम करता था। सोमवार को उसने पिज्जा डिलीवरी के तौर पर पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। विकास की अभी शादी नहीं हुई थी।

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/car-hits-two-women-ghumarwin-bilaspur/ Wed, 28 Feb 2024 06:13:04 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4337 Ghumarwin Bilaspur News । बिलासपुर जिले के घुमारवीं थाना क्षेत्र के बड्डू में सोमवार देर शाम सड़क किनारे चल रही दो महिलाओं को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक महिला की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक पर लापरवाही […]

The post कार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Ghumarwin Bilaspur News । बिलासपुर जिले के घुमारवीं थाना क्षेत्र के बड्डू में सोमवार देर शाम सड़क किनारे चल रही दो महिलाओं को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक महिला की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

बड्डू गांव में घुमारवीं से बरठीं जा रही एक कार ने सड़क किनारे चल रहीं दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने दोनों घायल महिलाओं को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, जहां से एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया। एम्स में उपचार के दौरान महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान लता देवी(42) पत्नी सुनीत कुमार निवासी गांव पट्टा डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। घायल महिला की पहचान शकुंतला देवी पत्नी स्व. हरिराम निवासी गांव बड्डू डाकघर बाड़ी मझेड़वा तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। कार चालक संजीव कुमार निवासी जिला हमीरपुर पर मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।

The post कार ने 2 महिलाओं को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ट्रैक्टर पलटने से चालक लक्की की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/tractor-overturned-in-village-maruda-talai-in-bilaspur/ Tue, 20 Feb 2024 04:39:54 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4326 बिलासपुर जिले (Bilaspur district) के तलाई थाना अंतर्गत ग्राम मरूडा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में जांच शुरू की। यह घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार चालक लकेश (42) उर्फ लक्की निवासी वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत तलाई जिला बिलासपुर (Panchayat Talai District Bilaspur) […]

The post ट्रैक्टर पलटने से चालक लक्की की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले (Bilaspur district) के तलाई थाना अंतर्गत ग्राम मरूडा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में जांच शुरू की। यह घटना सोमवार शाम की है.

जानकारी के अनुसार चालक लकेश (42) उर्फ लक्की निवासी वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत तलाई जिला बिलासपुर (Panchayat Talai District Bilaspur) सोमवार शाम को ट्रैक्टर में मरूड़ा गांव में सामान छोड़ने गया था। वापस आते समय कच्ची सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

लकेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह (DSP Ghumarwin Chandrapal Singh) ने मामले की पुष्टि की है।

The post ट्रैक्टर पलटने से चालक लक्की की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चलती कार पर झपटा तेंदुआ, कार खाई में जा गिरी, चालक की मौत https://www.unirajnews.com/%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9d%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86-%e0%a4%95%e0%a4%be/ Thu, 08 Feb 2024 07:36:38 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4263 बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं (Ghumarwin police station of Bilaspur district) के तहत बैहल नवाण के पास मंगलवार रात चलती कार पर अचानक एक तेंदुआ आ झपटा। इससे कार सड़क से करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों […]

The post चलती कार पर झपटा तेंदुआ, कार खाई में जा गिरी, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं (Ghumarwin police station of Bilaspur district) के तहत बैहल नवाण के पास मंगलवार रात चलती कार पर अचानक एक तेंदुआ आ झपटा। इससे कार सड़क से करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।

कार में दो व्यक्ति, एक महिला और एक बच्चा सवार था। यह सभी मंडी के जमथ क्षेत्र में शादी समारोह से वापस आ रहे थे। कार को हिम्मत सिंह (48) पुत्र सोहन लाल निवासी हवाण तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर चला रहा था। जैसे ही कार त्रिफालघाट से करीब 500 मीटर आगे गांव बैहल नवाण के पास पहुंची तो अचानक एक तेंदुआ सड़क के ऊपर की तरफ से झपटा। इससे कार सड़क के बाईं ओर करीब 150 फुट नीचे जा गिरी।

आपको बता दे की जैसे ही स्थानीय लोगों को इस हादसे का पता चला, तो उन्होंने शीघ्र पुलिस को सूचित किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कार चालक हिम्मत सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं भेज दिया। घायलों की पहचान रतन चंद (66) पुत्र स्वर्गीय हरी सिंह निवासी हवाण, निर्मला देवी पत्नी रतन लाल (63) निवासी हवाण और रोहित (12) पुत्र दीपक कुमार निवासी हवाण के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने की है।

The post चलती कार पर झपटा तेंदुआ, कार खाई में जा गिरी, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/nano-car-painful-accident-ghumarwin-bilaspur-district/ Tue, 12 Dec 2023 18:14:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4168 बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के त्यूंनखास पंचायत में एक दर्दनाक हादसा (Painful accident Ghumarwin Bilaspur district) सामने आया है. जहां एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना त्यूंनखास के गूगा घाट पर घटित हुई। घटना का पता सुबह तब चला जब गांव की […]

The post दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के त्यूंनखास पंचायत में एक दर्दनाक हादसा (Painful accident Ghumarwin Bilaspur district) सामने आया है. जहां एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार घटना त्यूंनखास के गूगा घाट पर घटित हुई। घटना का पता सुबह तब चला जब गांव की महिलाएं अपने खेतों में गोबर फैंकने जा रही थी। इसी दौरान उन्होंने पाया कि एक नैनो कार खाई में गिरी हुई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घुमारवीं थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घटना से दो मीटर की दूरी पर चालक की डेड बॉडी को खाई से बाहर निकाला।

आपको बता दें कि पुलिस शव को घुमारवीं अस्पताल (Ghumarwin Hospital) ले गई है. वहां शव पोस्टमार्टम किया गया और शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान त्यूंनखास गांव के प्रेमलाल के पुत्र सुभाष चंद (40) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि वह शख्स हरलोग में एक ढाबा संचालक था और रात में घर लौट रहा था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

The post दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
रात के अंधेरे में बड़ा हादसा : कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी https://www.unirajnews.com/car-crashed-into-a-shop-bhager-ghumarwin-in-bilaspur/ Sat, 09 Dec 2023 17:34:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4144 हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घुमारवीं राष्ट्रीय राजमार्ग 103 (Bhager Ghumarwin National Highway 103 in Bilaspur)पर भगेड़ के पास रात के समय एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराई (car lost control and crashed into a shop)। दुर्घटना के परिणामस्वरूप चालक को गंभीर चोटें आईं। हादसा (accident) इतना गंभीर था […]

The post रात के अंधेरे में बड़ा हादसा : कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घुमारवीं राष्ट्रीय राजमार्ग 103 (Bhager Ghumarwin National Highway 103 in Bilaspur)पर भगेड़ के पास रात के समय एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराई (car lost control and crashed into a shop)। दुर्घटना के परिणामस्वरूप चालक को गंभीर चोटें आईं। हादसा (accident) इतना गंभीर था कि कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुकान का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार एक कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। तभी भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। टक्कर में दुकान का शटर पूरी तरह से टूट गया। साथ ही दुकान के अंदर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही दुकान के बाहर रखा गया लकड़ी का एक बड़ा काउंटर और लोहे के एंगल को भी गाड़ी चालक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। टक्कर से एक जोर धमाका हुआ। इससे आसपास के लोग भी सहम गए।

दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस से मौके पर पहुंची। चालक को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। घायल कार चालक की पहचान अभय चंदेल निवासी गांव अबढानीघाट घुमारवीं (Abadhanighat Ghumarwin) के रूप में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी कुमार में चंद्रपाल सिंह ने की है।

The post रात के अंधेरे में बड़ा हादसा : कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर घुमारवीं में खाई में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत, एक पीजीआई रेफर https://www.unirajnews.com/car-fell-into-ditch-tikkar-ghumarwin-bilaspur/ Wed, 01 Nov 2023 06:46:42 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4022 देर रात बिलासपुर जिले के घुमारवीं (Ghumarwin in Bilaspur district) के टिक्कर (सोई) गांव के पास कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे के परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. उसे पीजीआई भेजा गया। पूरी रात मृत और घायल दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे रहे। सुबह जब लोगों को […]

The post बिलासपुर घुमारवीं में खाई में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत, एक पीजीआई रेफर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
देर रात बिलासपुर जिले के घुमारवीं (Ghumarwin in Bilaspur district) के टिक्कर (सोई) गांव के पास कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे के परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. उसे पीजीआई भेजा गया। पूरी रात मृत और घायल दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे रहे। सुबह जब लोगों को घटना के बारे में पता चला तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, श्याम सुंदर सोनी (60 वर्ष) पुत्र चमन लाल ग्राम गलासी, सरवन कुमार (62 वर्ष) ग्राम टिक्कर और जगत पाल (60 वर्ष) पुत्र सुकराम ग्राम दाड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर मंगलवार रात को सोई गांव में एक समारोह से लौट रहे थे।

घुमारवीं के गांधी चौक पर सुनार की दुकान करने वाले श्याम सुंदर सोनी अपनी कार में सरवन कुमार और जगत पाल को घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में सोई पुली के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। श्याम सुंदर और सरवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जगतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल जगतपाल पूरी रात कार में ही फंसे रहे। लोगों को हादसे का पता बुधवार सुबह लगा। हालांकि तीनों के परिजन उन्हें रात से ही ढूंढ रहे थे। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने कार को खाई में गिरा हुआ देखा। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला।

इसके बाद घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने श्याम सुंदर और सरवन कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रेफर कर दिया। विधायक राजेश धर्माणी ने भी अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवारों के सदस्यों से बात की और उन्हें सांत्वना दी। मामले की पुष्टि घुमारवीं थाना प्रभारी विपिन चौधरी ने की है।

The post बिलासपुर घुमारवीं में खाई में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत, एक पीजीआई रेफर appeared first on Latest Hindi news today.

]]>