Divya Himachal Sarkaghat News ~ Sarkaghat की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/tag/divya-himachal-sarkaghat-news/ Today Hindi news Wed, 28 Aug 2024 17:33:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Divya Himachal Sarkaghat News ~ Sarkaghat की ताज़ा खबरे हिन्दी में https://www.unirajnews.com/tag/divya-himachal-sarkaghat-news/ 32 32 HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत https://www.unirajnews.com/accident-tamlehad-on-jahu-kalkhar-super-highway/ Wed, 28 Aug 2024 17:33:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5030 ताज़ा खबर में आपको बता दे की अपने काम से घर लौट रहे वार्ड सदस्य की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा जाहू-कलखर सुपर हाई-वे पर तमलेहड़ (Tamlehad on Jahu-Kalkhar Super Highway) के पास पेश आया। यहां एक मोड़ एचआरटीसी की सरकाघाट (HRTC bus Sarkaghat) जा रही बस और बाइक पर सवार होकर आ […]

The post HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर में आपको बता दे की अपने काम से घर लौट रहे वार्ड सदस्य की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा जाहू-कलखर सुपर हाई-वे पर तमलेहड़ (Tamlehad on Jahu-Kalkhar Super Highway) के पास पेश आया।

यहां एक मोड़ एचआरटीसी की सरकाघाट (HRTC bus Sarkaghat) जा रही बस और बाइक पर सवार होकर आ रहे वार्ड सदस्य की बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान गुम्हू पंचायत के मझवाण वार्ड के वार्ड पंच पवन कुमार (42) पुत्र नंद लाल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरी पंचायत व गांव में लोग सकते में आ गए। वार्ड सदस्य अपने पीछे तीन बेटे, पत्नी और माता-पिता छोड़ गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी, जबकि पवन अपनी बाइक पर जाहू से घर की तरफ आ रहा था। तमलेड़ गांव के पास एक मोड़ पर बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे पवन में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। DSP ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

The post HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर में वार्ड पंच की सड़क हादसे में मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत https://www.unirajnews.com/student-of-jaral-village-sarkaghat-mandi/ Sat, 08 Jun 2024 11:01:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4779 मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की चौक ब्रार्डता पंचायत के जरल गांव के बारहवीं कक्षा के छात्र की रिसा खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार साहिल (16) पुत्र कमलेश कुमार अपने दोस्त के साथ रिसा खड्ड किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान क्रिकेट खेलते समय उनकी […]

The post अति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की चौक ब्रार्डता पंचायत के जरल गांव के बारहवीं कक्षा के छात्र की रिसा खड्ड में डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार साहिल (16) पुत्र कमलेश कुमार अपने दोस्त के साथ रिसा खड्ड किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान क्रिकेट खेलते समय उनकी गेंद साथ लगती खड्ड में गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहिल गेंद को लपका और उसका पैर फिसलने से वह गहरे खड्ड में डूब गया। स्थानीय लोगों ने साहिल को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

DSP Sanjeev Gautam ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिल के पिता कमलेश कुमार टैक्सी चालक हैं। साहिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

The post अति दुखद खबर : खड्ड में डूबने से 12वीं के छात्र की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
एकतरफा प्यार में कामयाबी न मिलने से 24 साल के युवक ने लगाया फंदा https://www.unirajnews.com/hanging-himself-in-chalal-dharampur-mandi-district/ Tue, 02 Apr 2024 17:52:41 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4473 मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय से 2 किमी दूर स्थित चलाल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक घर पर अकेला था और उसने दोपहर में यह घटना की। घटना का पता तब चला जब मनरेगा में काम करने वाली कुछ महिलाएं वहां से गुजरीं। मृतक की पहचान विकास उर्फ सन्नी […]

The post एकतरफा प्यार में कामयाबी न मिलने से 24 साल के युवक ने लगाया फंदा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय से 2 किमी दूर स्थित चलाल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक घर पर अकेला था और उसने दोपहर में यह घटना की। घटना का पता तब चला जब मनरेगा में काम करने वाली कुछ महिलाएं वहां से गुजरीं।

मृतक की पहचान विकास उर्फ सन्नी (24) पुत्र शेर सिंह निवासी चलाल के रूप में हुई है। घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है, जब मनरेगा कामगार महिलाएं शेर सिंह के आंगन से गुजरीं तो उन्हें सन्नी फंदे से झूलता नजर आया। उन्होंने इस बारे में आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

मृतक युवक के पिता शेर सिंह कॉन्ट्रैक्ट वाहन चलाते हैं और माता अस्पताल में ड्यूटी पर थी। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मौत का वीडियो भी बनाया है। सूत्रों की मानें तो मामला एकतरफा प्यार का है, जिसमें कामयाबी न मिलने से परेशान युवक ने मौत को गले लगाना बेहतर समझा।

DSP Sarkaghat Sanjeev Gautam ने बताया कि सरकाघाट अस्पताल (Sarkaghat Hospital) में बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

The post एकतरफा प्यार में कामयाबी न मिलने से 24 साल के युवक ने लगाया फंदा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी; 10 लोग https://www.unirajnews.com/jeep-filled-with-devotees-fell-into-a-ditch-jogindernagar-sarkaghat-highway/ Sun, 10 Mar 2024 17:01:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4406 जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राजमार्ग पर बसाही के ठापरी मोड़ पर रविवार को माता चतुर्भुजा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 10 लोगों को चोटें आई हैं। आपको बता दे की जीप में सवार इन 10 लोगों में से 5 की हालत नाजुक है, जिसके चलते इन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया […]

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी; 10 लोग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
जोगिंद्रनगर-सरकाघाट राजमार्ग पर बसाही के ठापरी मोड़ पर रविवार को माता चतुर्भुजा के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 10 लोगों को चोटें आई हैं।

आपको बता दे की जीप में सवार इन 10 लोगों में से 5 की हालत नाजुक है, जिसके चलते इन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। जोगिंद्रनगर पुलिस के अनुसार ये सभी लोग माता चतुर्भुजा मंदिर से धार्मिक अनुष्ठान के बाद अपने घर वापस जा रहे थे कि ठापरी मोड़ के पास जीप खाई में जा गिरी।

हादसे में घायल इस प्रकार है

हादसे के दौरान रीना देवी (26) पुत्री गेहरू राम निवासी सेंठी कमेहड़, अनवी ठाकुर (18) पुत्र ईश्वर दास निवासी सेंठी, नाग देव (57) पुत्र मस्त राम गांव लंघा, शांतनु (16) पुत्र चंद्रमणि निवासी नेरी चिमणू, नानसी (10) पुत्री विजय कुमार निवासी बस्सी मकरीड़ी, लता (32) पुत्री दिनेश निवासी सेंठी, विजय कुमार (39) पुत्र बख्शी राम निवासी बस्सी मकरीड़ी, दिनेश कुमार (40) पुत्र नारायण गांव सेंठी, गीतू राम (52) पुत्र शुक्रु राम निवासी लांगणा तथा चालक चंद्रमणि घायल हो गए, जिन्हें जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया है। इसके बाद नाजुक हालत के चलते दिनेश कुमार, रीना देवी, अनवी, नाग देव तथा नानसी को टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

The post हिमाचल में बड़ा हादसा : श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी; 10 लोग appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
रात के अंधेरे में हो गया बड़ा हादसा पलटा ट्रक ; 3 बाइक एक कार क्षतिग्रस्त https://www.unirajnews.com/truck-accident-in-jogindernagar-of-mandi/ Thu, 26 Oct 2023 06:07:05 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3998 हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में एक ट्रक हादसे (Truck accident in Jogindernagar of Mandi) का शिकार हो गया। इसकी चपेट में आने से तीन बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गए। सरकाघाट सड़क (Sarkaghat road) पर बुधवार देर रात हुए इस हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक […]

The post रात के अंधेरे में हो गया बड़ा हादसा पलटा ट्रक ; 3 बाइक एक कार क्षतिग्रस्त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में एक ट्रक हादसे (Truck accident in Jogindernagar of Mandi) का शिकार हो गया। इसकी चपेट में आने से तीन बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गए। सरकाघाट सड़क (Sarkaghat road) पर बुधवार देर रात हुए इस हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दे की जोगिंद्रनगर से मच्छयाल (Jogindernagar towards Machhayyal) की ओर जा रहे इस ट्रक में निर्माण सामग्री भरी थी। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर गरोड़ू के समीप तीखे मोड़ काटने के दौरान यह ट्रक सड़क किनारे पलट गया और एक घर के आंगन में पार्क कार, बाइक और सड़क किनारे पार्क दो अन्य बाइक को चपेट में ले लिया।  सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। लापरवाही से वाहन चलाने पर केस दर्ज किया।

पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के सब इंस्पेक्टर गोबिंद ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन मालिकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद

The post रात के अंधेरे में हो गया बड़ा हादसा पलटा ट्रक ; 3 बाइक एक कार क्षतिग्रस्त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
झूले की रस्सी बनी फंदा, 7 साल की बेटी श्वेता की मौत https://www.unirajnews.com/big-breaking-news-sarkaghat-mandi-himachal/ Sun, 20 Nov 2022 04:37:49 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2464 Big Breaking News Sarkaghat Mandi Himachal दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में सात साल की बच्ची के लिए झूले की रस्सी फंदा बन गई. घटना में बच्ची की मौत हो गई है. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया. ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार, उपमंडल सरकाघाट […]

The post झूले की रस्सी बनी फंदा, 7 साल की बेटी श्वेता की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Big Breaking News Sarkaghat Mandi Himachal

दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में सात साल की बच्ची के लिए झूले की रस्सी फंदा बन गई. घटना में बच्ची की मौत हो गई है. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार, उपमंडल सरकाघाट की पंचायत नवाही की यह घटना है. घर में झूला झूलने के दौरान 7 साल की बच्ची की मौत हो गई. झूले की रस्सी में फंदा बन गई और बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई,

According to the latest News, this incident is of Panchayat Navahi of subdivision Sarkaghat. A 7-year-old girl died while swinging at home. The rope of the swing became a noose and the child died of suffocation.

बताया जा रहा है कि दो बहनों ने स्कूल से घर पहुंचने पर आम दिन की तरह खाना खाया और खेलने निकल गई. शनिवार करीब पांच बजे दोनों बच्चियां अपने कमरे में लगे अलग-अलग झूलों में झूलने लग गई. अचानक बड़ी बेटी श्वेता के गले में झूले की रस्सी फंस गई.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

साथ झूला झूल रही छोटी बहन ने अपनी मां को बताया कि दीदी के मुंह से झाग निकल रहा है. इस दौरान मां बाहर काम कर रही थी और वो दौड़ती हुई कमरे में पहुंची तो देखा बच्ची बेहोश थी. मां बेटी को पास ही के निजी क्लीनिक में ले गई. यहां से बेटी को सरकाघाट ले जाने के लिए कहा गया.

बता दे की परिजन बच्ची को निजी वाहन से Civil Hospital Sarkaghat ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची का पोस्टमार्टम करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाई की है.

बता दें कि बेटी के पिता ब्रह्मदास प्राइवेट नौकरी करते हैं औऱ मां गृहिणी हैं. इनकी तीन बेटियां हैं और स्वेता सबसे बड़ी थी और तीसरी कक्षा में पढ़ती थी.स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा और ग्रामीणों ने घटना को लेकर शोक जताया है और डीएसपी कुलदीप धीमान ने मामले की पुष्टि की है.

The post झूले की रस्सी बनी फंदा, 7 साल की बेटी श्वेता की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC बस बड़ा हादसा महिला की मौत https://www.unirajnews.com/hrtc-bus-accident-sarkaghat-mandi-district/ Thu, 03 Mar 2022 14:01:33 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1519 HRTC bus accident Sarkaghat Mandi district मंडी जिले के Sarkaghat sub-division के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के झीड़ गांव के पास HRTC की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब एक बजे हुआ बताया जा रहा है। पुलिस और बचाव दल […]

The post HRTC बस बड़ा हादसा महिला की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
HRTC bus accident Sarkaghat Mandi district

मंडी जिले के Sarkaghat sub-division के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के झीड़ गांव के पास HRTC की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब एक बजे हुआ बताया जा रहा है। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की तरफ रवाना हो गया है।

स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो लोग तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई है। अभी तक स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में महिला की मौत हो गई है जबकि 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

SP Mandi Shalini Agnihotri ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि Sarkaghat police station से पुलिस टीम बचाव दल के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही सारी स्थिति के बारे में स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

The post HRTC बस बड़ा हादसा महिला की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>