darlaghat ambuja cement news - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/darlaghat-ambuja-cement-news/ Today Hindi news Mon, 24 Apr 2023 05:13:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png darlaghat ambuja cement news - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/darlaghat-ambuja-cement-news/ 32 32 अति दुखद : कंपनी में छत से गिरकर मज़दूर की मौत https://www.unirajnews.com/worker-ambuja-cement-company-darlaghat-solan-himachal/ Mon, 24 Apr 2023 05:13:43 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3454 Darlaghat News : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दाड़लाघाट में रविवार को अम्बुजा सीमैंट कंपनी (Ambuja Cement Company Darlaghat Solan Himachal) में एक कामगार (worker) की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेंद्र (37) निवासी शौर्य चौक साहू पठानकोट (Shaurya Chowk Sahu Pathankot) के रूप में हुई है। जानकारी […]

The post अति दुखद : कंपनी में छत से गिरकर मज़दूर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Darlaghat News : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दाड़लाघाट में रविवार को अम्बुजा सीमैंट कंपनी (Ambuja Cement Company Darlaghat Solan Himachal) में एक कामगार (worker) की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेंद्र (37) निवासी शौर्य चौक साहू पठानकोट (Shaurya Chowk Sahu Pathankot) के रूप में हुई है।

जानकारी आपको दे दें की रविवार को सुल्ली प्लांट के कोल यार्ड में दोपहर 1 बजे के करीब भूपेंद्र वैल्डिंग का कार्य कर रहा था। जैसे ही वह कार्य करके नीचे उतर रहा था तो अचानक पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया और गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया। उसे घायल अवस्था में अम्बुजा अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे Arki Civil Hospital रैफर कर दिया गया, जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अति दुखद : हिमाचल में ट्रक व स्कॉर्पियो की भयंकर टक्कर, 8 लोग….

DSP Darlaghat Sandeep Sharma ने बताया कि पुलिस थाना दाड़ला में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल अर्की में रखा गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अम्बुजा सीमैंट कर्मचारी संघ संबंधित (भारतीय मजदूर संघ) दाड़ला के अध्यक्ष सुरेश व महामंत्री नरेश ने बताया कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारी कामगार भूपेंद्र के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

अति दुखद : School Students की शर्मनाक हरकत , वायरल हो रहा Video

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दें कि अम्बुजा के दोनों प्लांटों व माइनिंग में काम को ठप्प कर दिया है व ट्रक को लोड करने की प्रक्रिया में भी रोक लगा दी गई है। जब तक कोई हल निकल कर सामने नहीं आता, तब तक काम को ठप्प ही रखा जाएगा।

The post अति दुखद : कंपनी में छत से गिरकर मज़दूर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अदाणी ने दाड़लाघाट में 9.01 रुपये भाड़े का दिया प्रस्ताव, ट्रक ऑपरेटर 12 रुपये पर अड़े https://www.unirajnews.com/truck-operators-cement-freight-dispute-in-darlaghat/ Wed, 08 Feb 2023 17:09:53 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2880 खबर आपको बता दे की सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा विवाद के 57 दिन बाद बुधवार को पहली बार Darlaghat में Adani group और truck operators के बीच चली दो दौर की बैठक बेनतीजा रही। यह भी बता दे की Adani company ने प्रति टन 9.01 रुपये प्रति किलोमीटर मालभाड़ा देने का अनौपचारिक प्रस्ताव रखा, जिसे ट्रक […]

The post अदाणी ने दाड़लाघाट में 9.01 रुपये भाड़े का दिया प्रस्ताव, ट्रक ऑपरेटर 12 रुपये पर अड़े appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खबर आपको बता दे की सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा विवाद के 57 दिन बाद बुधवार को पहली बार Darlaghat में Adani group और truck operators के बीच चली दो दौर की बैठक बेनतीजा रही।

यह भी बता दे की Adani company ने प्रति टन 9.01 रुपये प्रति किलोमीटर मालभाड़ा देने का अनौपचारिक प्रस्ताव रखा, जिसे ट्रक ऑपरेटरों ने नकार दिया। ऑपरेटरों ने कहा कि पहले वे 10.20 रुपये लेने को तैयार थे, लेकिन अब 12 रुपये से कम नहीं लेंगे।

आपको बता दे की इस मामले में Himachal Pradesh government के दिलचस्पी न लेने के चलते अब cement company management और truck operators खुद वार्ता कर रहे हैं। इससे पहले गत दिनों Panchkula में Barmana और Darlaghat के ट्रक ऑपरेटरों के साथ कंपनी प्रबंधकों ने वार्ता की थी।

आपको यह भी बता दे की इसके बाद Barmana में भी वार्ता हुई। अब बुधवार को Darlaghat में पहले दौर की बैठक सुबह 11:00 बजे हुई। ढाई घंटे चली बैठक में अदाणी कंपनी ने ऑपरेटरों को पहले 8.50 रुपये पहाड़ी व 6.50 रुपये मैदानी इलाकों के रेट बताए। ऑपरेटर नहीं मानें तो 9.01 रुपये का अनौपचारिक प्रस्ताव भी दिया। ट्रक ऑपरेटरों ने उसे भी मानने से इन्कार कर दिया।

दूसरे दौर की बैठक शाम 4:30 बजे के बाद हुई। बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों ने अदाणी कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी। वार्ता फेल होने के बाद ऑपरेटरों के चार प्रतिनिधियों ने 2010 में तय मालभाड़े का फार्मूला भी कंपनी प्रबंधकों को समझाया।

बैठक में अदाणी समूह के North Logistics Head Nilesh Srivastava, निर्माण अधिकारी अंबुजा मनोज जिंदल के अलावा Darlaghat के ट्रक ऑपरेटरों की आठ सभाओं के सदस्यों ने भाग लिया। Baghal Land Loser के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि अदाणी कंपनी ने मालभाड़े की दरें काफी कम बताईं, जो स्वीकार नहीं हैं। SDTO के कोषाध्यक्ष Ram Krishna Bansal ने कहा कि बैठक विफल रही।

The post अदाणी ने दाड़लाघाट में 9.01 रुपये भाड़े का दिया प्रस्ताव, ट्रक ऑपरेटर 12 रुपये पर अड़े appeared first on Latest Hindi news today.

]]>