The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन हमीरपुर थाना क्षेत्र के तरेटी गांव (Tareti village of Nadaun Hamirpur) में एक बच्चा खेलते-खेलते अचानक डंगे से नीचे गिर गया. इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
लड़के को उसके परिवार वाले नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि यह एक साल का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह डंगे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह बच्चा प्रवासी परिवार का था, जो यहां मेहनत मजदूरी करते थे।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post भयानक हादसा : बीच सड़क टायर फट जाने से पेश आया हादसा appeared first on Latest Hindi news today.
]]>यह भी पढ़े : हिमाचल : 15 हजार रिश्वत लेते धरा आयकर अधिकारी, CBI की Shimla टीम ने की कार्रवाई
हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। Bhota police station in-charge Rajesh का कहना है कि इस संदर्भ कोई भी मामला दर्ज नही हुआ है।
यह भी पढ़े : तेंदुए ने बिछा दी 7 लाशें, देर रात धावा बोल बहाई खून की नदियां
The post भयानक हादसा : बीच सड़क टायर फट जाने से पेश आया हादसा appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचल दिया, मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>दुखद खबर आपको बता दे की Hamirpur Super Highway Bhota Jahu Marg पर गांव अग्घार के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने चाय की दुकान के बाहर बैठे राहगीर को कुचल दिया, जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दे की मृतक की पहचान अग्घार पंचायत के निवासी प्रीतम चंद उम्र 64 साल पुत्र मिल्खी राम के रूप में हुई है। हादसा बुधवार करीब दोपहर एक बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक कार पट्टा जाहू की तरफ से भोटा की तरफ आ रही थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
कार चालक ने अपनी साइड छोड़कर दूसरी तरफ जाकर चाय की दुकान के बाहर खड़े प्रीतम सिंह को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह हवा में उड़ कर करीब 30 मीटर दूर सड़क पर जा कर गिरे।
यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : अढ़ाई साल के मासूम को जीप ने कुचला, मौके पर मौत
आपको बता दे की इस हादसे के दौरान प्रीतम चंद के साथ खड़े विक्रम सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं साथ में खड़ी कार व बाइक को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक और कार को भी काफी नुकसान पहुंचा।
दुर्घटना के बाद लोगों ने तत्काल घायल अवस्था में प्रीतम चंद को Bhota Hospital पहुंचाया। लेकिन तब तक प्रीतम सिंह की मौत हो चुकी थी। Bhota Hospital के चिकित्सक ने प्रीतम चंद को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : अढ़ाई साल के मासूम को जीप ने कुचला, मौके पर मौत
मृतक अपने पीछे पत्नी, और विवाहित बच्चों को छोड़ गए हैं। को छोड़ गया है। लड़का और लड़की दोनों की शादी हो चुकी है। Bhota police post in-charge Suresh Kumar तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारजनों के हवाले कर दिया गया है।
आपको बता दे की कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उधर, Additional Superintendent of Police Hamirpur Ashok Kumar Verma ने कहा कि कार दुर्घटना में राहगीर की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : इतना दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से युवक की मौत
The post तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचल दिया, मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी appeared first on Latest Hindi news today.
]]>आपको बता दें कि सोमवार दोपहर जलाडी़-फतेहपुर संपर्क मार्ग (Jaladi-Fatehpur link road Hamirpur Himachal ) पर एक निजी बस पलट गई। फतेहपुर चौंक ( Fatehpur Chowk Hamirpur ) के निकट हुए इस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए पुतडियाल पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि जिस स्थल पर यह घटना हुई है उस स्थान पर पेवर टाइल बिछाई गई है। यहां कुछ तकनीकी खामी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
दुर्घटना के बाद संजीव कुमार सहित भरधयाड पंचायत की प्रधान रीता देवी, उपप्रधान गोविंद पठानिया, रैल पंचायत प्रधान रेनू बाला, पूर्व प्रधान राकेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंच गए।
उन्होंने विभाग को बताया कि फतेहपुर चौक पर इस स्थल पर जो टाइल्स बिछाई गई है उनमें कोई तकनीक की समस्या है, जिसके कारण यहां बार-बार घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस स्थल पर सड़क भी थोड़ी तंग है तथा आगे एक मोड है। जनप्रतिनिधियों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र समस्या का समाधान करवाया जाए।
उन्होंने विभाग से मांग की है कि विभागीय अधिकारियों की टीम निरीक्षण करके समस्या का स्थाई समाधान करें। इस संबंध में विभाग के एसडीओ देशराज ने बताया कि संपर्क मार्ग पर विभागीय मानकों के आधार पर कार्य करवाया गया है, यदि फिर भी कोई समस्या होगी तो इसका समाधान करवा दिया जाएगा।
The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post भयानक हादसा : कंदरोडी में बाइक-ट्रक की टक्कर, 2 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>Police station Damtal के तहत गांव कंदरोड़ी में बाइक व ट्रक के बीच हुई टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आईं, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पंचायत शेखुपुर के गांव बाई अट्टारिया tehsil Indora निवासी तुषार पुत्र जोहल व कुलदीप सिंह पुत्र गुलजार सिंह बाइक पर सवार होकर शेखुपुर चौक की तरफ जा रहे थे।
जैसे ही वे Kandrodi petrol pump के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे पोल्ट्री फार्म के ट्रक के साथ उनकी बाइक की टक्कर को गई। दुर्घटना के बाद गम्भीर अवस्था में दोनों युवकों को Pathankot hospital ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं DSP Noorpur Surinder Sharma ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां हादसा हुआ वहां सेल उद्योग में बाहरी राज्यों से आने वाले बड़े-बड़े मल्टी एक्सल वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। वहीं सड़क किनारे पार्क वाहनों से बाइक सवार युवाओं को सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिस कारण दोनों युवक मौत का ग्रास बन गए। लोगों ने सेल उद्योग प्रबन्धन के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग पुलिस से की है।
MLA Rita Dhiman ने दुर्घटना में युवाओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं सड़क किनारे खड़े किए जा रहे वाहनों पर प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
The post भयानक हादसा : कंदरोडी में बाइक-ट्रक की टक्कर, 2 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post हमीरपुर: दुल्हनियां ले जा रही दूल्हे की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट, दो कारों की आमने-सामने से हुए टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.
]]>मिली जानकारी के अनुसार Jahu to Ladraur की तरफ जा रही दूल्हे की गाड़ी दशमल चौक से 100 मीटर दूर लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी को एक स्कूल अध्यापक चला रहा था। जैसे ही उसने कार को लिंक रोड़ की तरफ घुमाया, तो दूसरी तरफ से आ रही दूल्हे की कार उसके साथ टकरा गई।
ऐसे में दूल्हे की कार के एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि कार में बैठे दूल्हे व दुल्हन को जरूर चोंटे आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि दूसरे कार चालक को Bhota Hospital के चिकित्सकों ने उसे Hamirpur Hospital रैफर कर दिया है। भोरंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
The post हमीरपुर: दुल्हनियां ले जा रही दूल्हे की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट, दो कारों की आमने-सामने से हुए टक्कर appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post अति दर्दनाक : आधी रात को गिरा मकान, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। उपमंडल नादौन के तहत आने वाले न्याटी क्षेत्र में रविवार रात के समय मकान गिरने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब परिवार एक कमरे में सो रहा था। दो मंजिला स्लेटपोश मकान का एक बड़ा हिस्सा अचानक जमींदोज हो गया।
इस वजह से कमरे में सो रहे तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमघट लग गया। घायल का हमीरपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया है जबकि मां-बेटे के शव अस्पताल के शव गृह में रखे गए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 11 बजे के करीब अचानक एक मकान का एक हिस्सा जमींदोज हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, आनन-फानन लोगों ने मलबे में दबे परिवार को निकाला और अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने महिला व बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला की उम्र 35 साल है जबकि बच्चे की उम्र 9 साल है। जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया है। सूचना मिलते ही नादौन पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी गई है।
पुष्टि करते हुए पुलिस थाना नादौन के प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि हादसे में दो की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस रात के समय ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
The post अति दर्दनाक : आधी रात को गिरा मकान, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post विवाहिता ने कुएं में लगाई छलांग, मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>विवाहिता और उसका पति अपने तीन बच्चों के साथ sub-division of Barsar के मैहरे में एक किराये के मकान में रहते थे। कमल देव मजदूरी का काम करता है। मंगलवार शाम को महिला ने village Ghumarwin में बने एक कुएं में छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद बड़सर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
महिला के शव को काफी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और उसका Mandi district के एक अस्पताल में इलाज भी चल रहा था।
महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। उधर, Badsar police station in-charge Mastram Nayak ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बुधवार को Medical College Hamirpur में मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
The post विवाहिता ने कुएं में लगाई छलांग, मौत appeared first on Latest Hindi news today.
]]>The post दर्दनाक : कार-बाइक में जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार appeared first on Latest Hindi news today.
]]>Bhota (Hamirpur) : हमीरपुर के भोटा से कुछ दूरी शुक्र खड्ड के पास कार और बाइक के बीच जोरदार भिंड़त हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकी दूसरे युवक को मामूली चोटें आई हैं। लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक को पीएचसी हॉस्पिटल भोटा ले जाया गया।
जहां पर चिकित्सकों की देखरेख के बाद उसे हमीरपुर रैफर कर दिया गया। युवक के सिर व टांग में गंभीर चोट आई हैं। SHO हमीरपुर निर्मल सिहं का कहना है कि मामला दर्ज कर आामी कार्रवाई शुुरू कर दी है।
The post दर्दनाक : कार-बाइक में जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार appeared first on Latest Hindi news today.
]]>