car accident Shri Renuka ji News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/car-accident-shri-renuka-ji-news/ Today Hindi news Fri, 31 May 2024 02:39:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png car accident Shri Renuka ji News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/car-accident-shri-renuka-ji-news/ 32 32 टिपर-बाइक की टक्कर में 18 और 21 साल के 2 भाइयों की मौत https://www.unirajnews.com/tipper-and-bike-accident-in-nahar-sawar-panchayat-sandhar-renukaji-sirmaur/ Fri, 31 May 2024 02:39:34 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4757 सिरमौर न्यूज़ : सैनधार क्षेत्र की नहर सवार पंचायत मेंं वीरवार सुबह एक टिपर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गुज्जर समुदाय से संबंध रखते थे और चचेरे भाई थे। रेणुका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए […]

The post टिपर-बाइक की टक्कर में 18 और 21 साल के 2 भाइयों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सिरमौर न्यूज़ : सैनधार क्षेत्र की नहर सवार पंचायत मेंं वीरवार सुबह एक टिपर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गुज्जर समुदाय से संबंध रखते थे और चचेरे भाई थे।

रेणुका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं, पुलिस ने टिपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

चलाना-महिपुर मार्ग पर ईंटों से भरा एक टिपर नहरस्वार की ओर जा रहा था। आंजी बनुना निवासी दो युवक अपनी बाइक पर सवार होकर महिपुर की ओर जा रहे थे। चोरटियों के पास बाइक और टिपर में टक्कर हो गई। आंजी बनुना के बाइक चालक 21 वर्षीय हसन और 18 वर्षीय फारुख की मौके पर मौत हो गई। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ददाहू मोहन लाल भरमाईक ने मृतक युवकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

डीएसपी संगडाह मुकेश कुमार डढवाल ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। टिपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

The post टिपर-बाइक की टक्कर में 18 और 21 साल के 2 भाइयों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
टिप्पर की चपेट में आने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/renukaji-mahipur-on-dadahu-bechad-ka-baag-road/ Thu, 30 May 2024 06:40:13 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4753 श्री रेणुका जी में ददाहू-बेचड़ का बाग मार्ग पर महीपुर के निकट एक टिप्पर ने सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ददाहू पुलिस मौके पर पहुंची जांच के पश्चात दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]

The post टिप्पर की चपेट में आने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
श्री रेणुका जी में ददाहू-बेचड़ का बाग मार्ग पर महीपुर के निकट एक टिप्पर ने सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ददाहू पुलिस मौके पर पहुंची जांच के पश्चात दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

Renukaji police station की प्रभारी Priyanka Chauhan ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

The post टिप्पर की चपेट में आने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा : 300 मीटर नीचे खाई में लुढ़की कार https://www.unirajnews.com/road-accident-in-birla-dhartidhar-sirmaur-himachal/ Tue, 05 Sep 2023 03:46:56 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3854 हिमाचल के सिरमौर जिले के धारटीधार के बिरला में आज सड़क हादसे (Road accident today in Birla of Dhartidhar in Sirmaur district of Himachal) में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी परिवार सहित जख्मी हुआ है। शुुरूआती जांच में ये सामने आया है कि बिरला में एक जनरल स्टोर (General store in […]

The post हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा : 300 मीटर नीचे खाई में लुढ़की कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल के सिरमौर जिले के धारटीधार के बिरला में आज सड़क हादसे (Road accident today in Birla of Dhartidhar in Sirmaur district of Himachal) में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी परिवार सहित जख्मी हुआ है। शुुरूआती जांच में ये सामने आया है कि बिरला में एक जनरल स्टोर (General store in Birla) के समीप सड़क पर एक गाय को बचाने की कोशिश में कार तकरीबन 300 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई।

मौके के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायलों को बाहर निकाला। अहम बात ये रही कि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तमाम घायलों को ददाहू ले जाने की बजाय सीधे ही नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में घायल उपचाराधीन हैं।

घायलों की पहचान 38 वर्षीय परमानंद तिवारी, उनकी पत्नी 34 वर्षीय रम्भा तिवारी, 13 वर्षीय बेटा आर्यन व 8 वर्षीय बेटी अदिति के तौर पर की गई है। शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि श्री रेणुका जी (Shri Renuka ji) में माथा टेकने के बाद परिवार देहरादून (Dehradun) लौट रहा था।

परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश के चंदौली की (Panchayat of Chandauli, Uttar Pradesh) नगर पंचायत नेहरू नगर का रहने वाला है। अंतिम समाचार के मुताबिक बच्चों सहित दंपत्ति की हालत स्थिर है। श्री रेणुका जी (Shri Renuka ji) पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा : 300 मीटर नीचे खाई में लुढ़की कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क पर पलटी पिकअप और हो गया बड़ा हादसा https://www.unirajnews.com/pickup-accident-haripurdhar-renuka-ji-nahan-marg-in-sirmour/ Tue, 16 May 2023 05:27:01 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3533 हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार रेणुका जी नाहन मार्ग (pickup accident Haripurdhar Renuka Ji Nahan Marg in Sirmour) पर दनोई पुल (Danoi bridge) टूटने के बाद बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर सोमवार पिकअप पलट गई। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दोपहर […]

The post सड़क पर पलटी पिकअप और हो गया बड़ा हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार रेणुका जी नाहन मार्ग (pickup accident Haripurdhar Renuka Ji Nahan Marg in Sirmour) पर दनोई पुल (Danoi bridge) टूटने के बाद बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर सोमवार पिकअप पलट गई। गनीमत यह रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 घंटे पिकअप ट्रक (एचपी-71ए 0343) के पलट जाने से यातायात ठप हो गया। जाम में दर्जनों वाहन फंस गए। तीन दिन पहले, एक निजी बस खराब हो गई थी, और उस संकरी, चढ़ाई वाली सड़क पर भी जाम लग गया था।

यह भी पढ़े : SMC शिक्षकों को हिमाचल सरकार का फरमान ; यहां जाने पूरी डिटेल

जानकारी आपको बता दें कि 24 अप्रैल को दनोई टूट जाने के बाद वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। नए पुल का 40% निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अनुसार पूरा हो चुका है। Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu ने उस दौरान तीन हफ्ते इस पुल को तैयार करने को कहा था।

यह भी पढ़े : अति दुखद : पानी में तैर रही थी महिला और डेढ़ वर्ष की बच्ची की लाश

The post सड़क पर पलटी पिकअप और हो गया बड़ा हादसा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा ; पुल ढहने से ट्रक खाई में गिरा https://www.unirajnews.com/bridge-collapse-shri-renuka-ji-haripurdhar-marg-in-sirmaur/ Mon, 24 Apr 2023 18:37:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3460 Nahan Sirmaur News : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में श्री रेणुका जी हरिपुरधार मार्ग (Shri Renuka Ji Haripurdhar Marg in Sirmaur) पर बने दनोई पुल (Danoi bridge) के ध्वस्त होने की बड़ी खबर मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुल उस समय ढह गया जब इस पर से चूना पत्थर से लदा ट्रक गुजर रहा […]

The post दर्दनाक हादसा ; पुल ढहने से ट्रक खाई में गिरा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Nahan Sirmaur News : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में श्री रेणुका जी हरिपुरधार मार्ग (Shri Renuka Ji Haripurdhar Marg in Sirmaur) पर बने दनोई पुल (Danoi bridge) के ध्वस्त होने की बड़ी खबर मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुल उस समय ढह गया जब इस पर से चूना पत्थर से लदा ट्रक गुजर रहा था। ट्रक के चालक के जख्मी होने की सूचना मिली है। पुल टूटने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर 9 टन के मालवाहक वाहनों को गुजरने की अनुमति है, लेकिन पुल पर से 30 से 40 टन के लोडिड ट्रक गुजर रहे थे। पुल से एक समय में एक ही वाहन गुजर सकता है।

गौरतलब है कि संगड़ाह इलाके (lime mines in Sangrah area) में चुना खदानों की वजह से यहां ट्रकों की खासी आवाजाही रहती है। पुल के ढह जाने के बाद श्री रेणुका जी (Shri Renuka ji) विधानसभा क्षेत्र का तकरीबन 60 फीसदी इलाका मुख्यालय से कट गया है। घटना रात 9:30 बजे के बाद की बताई गई है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में साढ़े 3 महीनों में 246 लोगो की सड़क हादसों में मोत

Sangrah DSP Mukesh Kumar की माने तो पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार चालक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति Renuka ji तथा Nahan की तरफ जाना चाहता हो तो वह जरग- खूड़ द्राबिल- कोटी धीमान- खाला कयार सड़क मार्ग (Jarg-Khud Drabil-Koti Dhiman-Khala Kayar road) का प्रयोग करें।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा, बंदरों के हमले से तीसरी मंजिल से गिरी 19 साल की लड़की

आपको बता दें कि पहले भी इस पुल के एक तरफ दरार आ चुकी थी। इसके बाद मौके पर बोर्ड लगा दिया गया था कि पुल पर 9 टन से अधिक भार वाले मालवाहन न गुजरे। लेकिन बावजूद इसके ओवरलोडिंग पर कोई कंट्रोल नहीं है। हालांकि फिलहाल यह पुष्टि नहीं है कि ट्रक ओवरलोड था या नहीं लेकिन लोगों की माने तो आए दिन यहां से ओवरलोड ट्रक गुजरते रहते हैं। जिस कारण पुल के टूटने का खतरा बना हुआ था।

The post दर्दनाक हादसा ; पुल ढहने से ट्रक खाई में गिरा appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा हादसा : ढांक में गिरी कार, तीन बच्चों सहित 7… https://www.unirajnews.com/car-accident-shri-renuka-ji-news/ Mon, 07 Nov 2022 06:16:09 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2424 Shri Renuka ji News : अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी से घर वापसी लौट रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 3 बच्चे व दो महिलाओं सहित 7 लोग घायल हुए हैं। The car of the people returning home from the international fair Shri Renuka ji became a victim of an […]

The post बड़ा हादसा : ढांक में गिरी कार, तीन बच्चों सहित 7… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Shri Renuka ji News : अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी से घर वापसी लौट रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 3 बच्चे व दो महिलाओं सहित 7 लोग घायल हुए हैं।

The car of the people returning home from the international fair Shri Renuka ji became a victim of an accident. 7 people including 3 children and two women were injured in the accident.

घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ददाहू में भर्ती करवाया गया। जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें नाहन रैफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात स्विफ्ट कार (HP 17F-8338) धायरी मार्ग पर ढांक में जा गिरी। हादसे के समय कार में तकरीबन 7 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी।

इसके बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाई में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम ने लोगों को पीठ पर उठाकर ढांक से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में दो पुरुष, दो महिलाओं सहित तीन बच्चे घायल हुए हैं। उधर, थाना प्रभारी रंजीत राणा ने बातचीत में बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह लोग मेले से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हो गई।

The post बड़ा हादसा : ढांक में गिरी कार, तीन बच्चों सहित 7… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>