Bike Accident Una Amb Road Himachal | ताज़ा खबर Bike Accidents https://www.unirajnews.com/tag/bike-accident-una-amb-road-himachal/ Today Hindi news Thu, 08 Feb 2024 07:03:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Bike Accident Una Amb Road Himachal | ताज़ा खबर Bike Accidents https://www.unirajnews.com/tag/bike-accident-una-amb-road-himachal/ 32 32 कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/car-crushes-16-year-old-class-12-student-amb-una/ Thu, 08 Feb 2024 07:03:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4259 ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है। आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल […]

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है।

आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचने और कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इससे आधे घंटे तक धर्मशाला-चंडीगढ़ एनएच (Dharamshala-Chandigarh NH) पर जाम लग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक अनिल कुमार (25) निवासी गांव दिलवां तहसील अंब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अरमान पुत्र (16) बक्शीश सिंह निवासी वार्ड-9 गांव ठठल, तहसील अंब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था। बुधवार को वह रोजाना की तरह अपने साथी सौरव के साथ पैदल स्कूल जा रहा था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास अंब की ओर से तेज रफ्तार में आई एक कार ने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे अरमान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्चे रास्ते से उछलकर बीच सड़क में जा गिरा। वहीं कार करीब 100 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी। इससे कार चालक के सिर में भी चोट आई।

हादसे की चपेट में आए छात्र के दोस्त सौरव ने उसे सड़क से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अरमान को लहूलुहान हालत में अंब अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ठठल गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों से चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग पर छात्र का शव रखकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bike-road-accident-amb-in-una-district/ Fri, 10 Nov 2023 04:57:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4068 ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना […]

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया, शव को एकत्र किया और शव परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई।

जानकारी के अनुसार कुलजीत सिंह गुरुवार को कटोहड़ खुर्द के पास बाइक चला रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल एक आवारा जानवर से टकरा गई। टक्कर से कुलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजोआ खुर्द निवासी तारा सिंह के बेटे कुलजीत सिंह के रूप में हुई है।

DSP Vasudha Sood ने सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत https://www.unirajnews.com/bikes-accident-amb-bhera-una-himachal/ Sun, 20 Aug 2023 17:12:28 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3787 Una News : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब भैरा (Bikes Accident Amb Bhera of Una district of Himachal Pradesh) में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बंटी पुत्र सुखदेव निवासी फिरोजपुर, पंजाब (Firozpur Punjab) के रूप में हुई। पुलिस ने […]

The post दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब भैरा (Bikes Accident Amb Bhera of Una district of Himachal Pradesh) में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बंटी पुत्र सुखदेव निवासी फिरोजपुर, पंजाब (Firozpur Punjab) के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना क्षेत्रीय अस्पताल (Una Regional Hospital) भेज दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर (Ferozepur in Punjab) से आए श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी में सावन नवरात्रि (Sawan Navratri at Mata Chintpurni.) के सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीरनिगाह माथा टेकना जा रहे थे।

इस दौरान भैरा के समीप एक कार को ओवरटेक करते हुए इनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े, जिसमें 25 वर्षीय बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवा पुत्र राजू उम्र 18 साल घायल हो गया।

वही, स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा है, जबकि घायल युवक शिवा को सिविल अस्पताल अम्ब में भर्ती करवाया है।

डीएसपी वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

The post दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत https://www.unirajnews.com/bike-accident-una-amb-road-himachal/ Thu, 06 Oct 2022 18:40:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2326 Bike accident Una Amb road Himachal Amb Una News : ऊना-अम्ब रोड पर बसाल चौक में टिप्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।A bike-riding […]

The post दर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Bike accident Una Amb road Himachal

Amb Una News : ऊना-अम्ब रोड पर बसाल चौक में टिप्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
A bike-riding youth has died due to a collision with a tipper in Basal Chowk on Una-Amb road. The police have registered a case in this regard against the accused tipper driver under sections 279, 304A and 187 of the Motor Vehicles Act of the IPC.

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

मृतक की पहचान अंगेश कुमार (23) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए राजेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश ने कहा कि वह मौजूदा समय में बसाल में झुग्गियों में रहता है। वह व उसका भाई अंगेश अपनी-अपनी बाइकों पर सवार होकर घर जा रहे थे।

हिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने

जब वे बसाल चौक पर पहुंचे तो एक टिप्पर तेज रफतारी से आया, जिसने उसके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई अंगेश को काफी चोटें आईं। वहीं टक्कर मारने के बाद टिप्पर चालक टिप्पर सहित मौके से भाग गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अंगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

The post दर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>