Bike Accident In Una Himachal Pradesh | ताज़ा खबर Una Accident https://www.unirajnews.com/tag/bike-accident-in-una-himachal-pradesh/ Today Hindi news Fri, 09 Aug 2024 05:10:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Bike Accident In Una Himachal Pradesh | ताज़ा खबर Una Accident https://www.unirajnews.com/tag/bike-accident-in-una-himachal-pradesh/ 32 32 बेसहारा पशु से टकराने से बाइक चालक युवक जसवीर की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/mawa-sindhiya-under-gagret-police-station-of-una/ Fri, 09 Aug 2024 05:10:14 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4981 ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट (Gagret police station of Una district) के तहत मवा सिंधिया में बेसहारा पशु के चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी पंजावर के रूप में हुई है। गगरेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]

The post बेसहारा पशु से टकराने से बाइक चालक युवक जसवीर की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट (Gagret police station of Una district) के तहत मवा सिंधिया में बेसहारा पशु के चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी पंजावर के रूप में हुई है। गगरेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (regional hospital Una) भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात्रि जसवीर सिंह बाइक पर सवार होकर मवा सिंधिया के समीप से गुजर रहा था। इसी दौरान बेहसहारा पशु की चपेट में बाइक चालक जसवीर सिंह आया । हादसे में गंभीर रूप से घायल जसवीर सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

DSP Amb Vasudha Sood ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post बेसहारा पशु से टकराने से बाइक चालक युवक जसवीर की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल में हादसा : घर का छज्जा गिरने से 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-moin-village-near-chintpurni-una-district-of-himachal/ Fri, 19 Apr 2024 17:51:42 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4566 हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में शुक्रवार शाम को आए तेज तूफान के चलते घर के आंगन में खेल रही 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा चिंतपूर्णी (Painful accident Moin village near Chintpurni Una district of Himachal) के निकटवर्ती गांव मोईन में सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय […]

The post हिमाचल में हादसा : घर का छज्जा गिरने से 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में शुक्रवार शाम को आए तेज तूफान के चलते घर के आंगन में खेल रही 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा चिंतपूर्णी (Painful accident Moin village near Chintpurni Una district of Himachal) के निकटवर्ती गांव मोईन में सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय बच्ची आयशाना कुछ दिन पहले नानी के घर किसी आयोजन के लिए पहुंची थी। शुक्रवार को वह घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान आए तेज तूफान के चलते घर का छज्जा गिर गया और दीवार से निकली ईंट बच्ची के सिर पर लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से गांव में मातम का माहौल है। मामले की पुष्टि ग्राम पंचायत प्रधान गंगोट एश्वर्या शर्मा ने की है।

The post हिमाचल में हादसा : घर का छज्जा गिरने से 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/car-crushes-16-year-old-class-12-student-amb-una/ Thu, 08 Feb 2024 07:03:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4259 ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है। आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल […]

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है।

आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचने और कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इससे आधे घंटे तक धर्मशाला-चंडीगढ़ एनएच (Dharamshala-Chandigarh NH) पर जाम लग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक अनिल कुमार (25) निवासी गांव दिलवां तहसील अंब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अरमान पुत्र (16) बक्शीश सिंह निवासी वार्ड-9 गांव ठठल, तहसील अंब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था। बुधवार को वह रोजाना की तरह अपने साथी सौरव के साथ पैदल स्कूल जा रहा था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास अंब की ओर से तेज रफ्तार में आई एक कार ने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे अरमान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्चे रास्ते से उछलकर बीच सड़क में जा गिरा। वहीं कार करीब 100 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी। इससे कार चालक के सिर में भी चोट आई।

हादसे की चपेट में आए छात्र के दोस्त सौरव ने उसे सड़क से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अरमान को लहूलुहान हालत में अंब अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ठठल गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों से चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग पर छात्र का शव रखकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत, पत्नी घायल https://www.unirajnews.com/accident-peera-di-dargah-on-una-santoshgarh-road-in-rampur/ Wed, 06 Dec 2023 06:30:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4123 सोमवार शाम को ऊना जिले के रामपुर क्षेत्र में ऊना संतोषगढ़ रोड पर पीरा दी दरगाह (Accident Peera Di Dargah on Una Santoshgarh Road in Rampur) के पास एक कैंटर से टकराने के बाद 30 वर्षीय बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने कैंटर चालक […]

The post कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत, पत्नी घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सोमवार शाम को ऊना जिले के रामपुर क्षेत्र में ऊना संतोषगढ़ रोड पर पीरा दी दरगाह (Accident Peera Di Dargah on Una Santoshgarh Road in Rampur) के पास एक कैंटर से टकराने के बाद 30 वर्षीय बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेड लाइट चौक पर पकड़ा आरोपी चालक

दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक को पुलिस ने रेड लाइट चौक से गिरफ्तार कर लिया। मृतक ऊना जिले के नंगड़ा (Nangra in Una district) निवासी बहादुर सिंह का बेटा ऋषभ था। जबकि कैंटर चालक वाले की पहचान ईशान खान, कृष्णा नगर, जिला हमीरपुर (Krishna Nagar, District Hamirpur) के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ऋषभ अपनी पत्नी सोनिया के साथ घर जा रहा था

सोमवार को नंगड़ा निवासी ऋषभ अपनी पत्नी सोनिया के साथ बाइक पर ऊना से घर की ओर जा रहा था। रामपुर पहुंचने पर संतोषगढ़ की तरफ से एक कैंटर तेज रफ्तार से आया और बाइक को टक्कर मार मौके से फरार हो गया। कैंटर की टक्कर से बाइक सवार ऋषभ और उसकी पत्नी सोनिया साथ लगती नाली में जा गिरे। हादसे में घायल दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। यहां पर उपचार के दौरान ऋषभ की मौत हो गई।

हादसे में महिला की टांग भी फ्रैक्चर

घायल महिला का उपचार जारी है। हादसे में महिला की टांग भी फ्रैक्चर हुई है। हादसे के बाद से फरार कैंटर को ऊना रेड लाइट के समीप काबू कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने कैंटर चालक ईशान खान, निवासी हमीरपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

The post कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत, पत्नी घायल appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल : 23 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-accidents-mehatpur-basdehda-una/ Sun, 30 Jul 2023 04:50:59 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3707 Una News । हिमाचल में युवा सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। नतीजा यह होता है कि बार-बार ऐसे दर्दनाक हादसे (painful accidents) होते रहते हैं जिनमें युवाओं की मौत हो जाती है। जिसके परिणाम उनके परिवार के सदस्यों को जीवन भर याद रहेंगे। ऐसी ही एक घटना हिमाचल के ऊना क्षेत्र (Una area […]

The post हिमाचल : 23 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News । हिमाचल में युवा सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। नतीजा यह होता है कि बार-बार ऐसे दर्दनाक हादसे (painful accidents) होते रहते हैं जिनमें युवाओं की मौत हो जाती है। जिसके परिणाम उनके परिवार के सदस्यों को जीवन भर याद रहेंगे। ऐसी ही एक घटना हिमाचल के ऊना क्षेत्र (Una area of Himachal Mehatpur)में घटी. यहां तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई.

ऊना जिला के गांव देहलां में हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक घटना हिमाचल के ऊना जिले (Una district) की है. यहां मैहतपुर बसदेहड़ा (Mehatpur Basdehda Municipal Council) नगर परिषद के बगल के देहलां गांव में एक 23 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई. जांच के अनुसार, युवक तेज गति से अपनी बाइक चला रहा था, तभी उसने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और दुकान से टकरा गया।

23 वर्षीय नितिन है मृतक युवक

मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय नितिन भट्टी पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी सासन के रूप में हुई है। नितिन भट्टी नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा (Mehatpur -Basdehra Municipal Council) से सटे गांव देहलां में अपनी बाइक पर जा रहा था। इसी दोरान जब वह देहलां में पहुंचा तो अचानक से से उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बाई दुकान के शटर से जा टकराई। हादसा बीती रात को करीब 10 बजे के आसपास हुआ।

घायल को अस्पताल पहुंचाया, पर नहीं बची जान

तेज रफ्तार के दुकान के शटर से टकराने के बाद आई आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं दुकानदार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे उसके पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर युवक के शटर से टकराने की बात बताई थी। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचा और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

The post हिमाचल : 23 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल : वाहनों की टक्कर दर्दनाक हादसा महिला समेत https://www.unirajnews.com/una-mehatpur-accident-news/ https://www.unirajnews.com/una-mehatpur-accident-news/#comments Fri, 23 Dec 2022 17:42:14 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2708 Una Mehatpur accident News : Breaking News Himachal के Mehatpur से Una आ रही एक कार Bahdala में अनियंत्रित होकर चार छोटे-बड़े vehicles accident में एक वृद्ध राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE) बेकाबू कार चताड़ा […]

The post हिमाचल : वाहनों की टक्कर दर्दनाक हादसा महिला समेत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una Mehatpur accident News : Breaking News Himachal के Mehatpur से Una आ रही एक कार Bahdala में अनियंत्रित होकर चार छोटे-बड़े vehicles accident में एक वृद्ध राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

बेकाबू कार चताड़ा मोड़ पर सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में वृद्ध समेत एक अन्य कार में सवार महिला जख्मी हुए हैं। दोनों को 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े : हिमाचल : SDM कार्यालय, 2 साइबर समेत 18 थाने-चौकियों को किया बंद

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को एक कार Mehatpur towards Una की ओर आ रही थी। बहडाला पहुंचने पर कार ने बेकाबू होकर सड़क किनारे दो स्कूटी, एक बाइक व एक Chandigarh नंबर कार को टक्कर मार दी।

इस दौरान कार ने एक वृद्ध को भी टक्कर मार दी। जिसके बाद अनियंत्रित कार चताड़ा मोड़ पर डिवाइडर से टकरा गई।

यह भी पढ़े : Breaking News : हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियां घोषित

दुर्घटना में Chandigarh नंबर कार में सवार एक महिला व वृद्ध जख्मी हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसपी अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

The post हिमाचल : वाहनों की टक्कर दर्दनाक हादसा महिला समेत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/una-mehatpur-accident-news/feed/ 1
दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत https://www.unirajnews.com/bike-accident-takarla-amb-una-himachal/ Fri, 09 Dec 2022 20:24:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2588 Himachal Pradesh के Una district के Amb Tehsil के Takarla में जंगली जानवर के बाइक से टकराने के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र चेतराम निवासी टकारला उस समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए यह भी पढ़े :  क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 […]

The post दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

Himachal Pradesh के Una district के Amb Tehsil के Takarla में जंगली जानवर के बाइक से टकराने के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र चेतराम निवासी टकारला उस समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए

यह भी पढ़े :  क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे!

आपको बता दे की जब वीरवार देर शाम टकारला लिंक रोड पर जा रहे थे। उसी दौरान एक जंगली जानवर उनकी बाइक से टकरा गया, जिस कारण गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें private hospital in Una ले जाया गया।

शुक्रवार सुबह उन्हें hospital से PGI Chandigarh रैफर किया गया परंतु उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

SP Una Arjit Sen Thakur ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  CM पद को जबरदस्त रेस, Pratibha Singh बोलीं- मैं हिमाचल का नेतृत्व कर सकती हूं

The post दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार https://www.unirajnews.com/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/ https://www.unirajnews.com/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/#comments Thu, 13 Oct 2022 18:03:22 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2372 आपको पता होगा की जब इंसान शादी के बंधन में बंधता है तो दोनों जीवनभर साथ निभाने व हर सुख-दुख में साथ रहने की कसम खाते हैं लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जहां पर अपने जीवन साथी की जीवनलीला समाप्त होती देख दूसरा भी अपने प्राण त्याग कर प्रभु चरणों में […]

The post पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

आपको पता होगा की जब इंसान शादी के बंधन में बंधता है तो दोनों जीवनभर साथ निभाने व हर सुख-दुख में साथ रहने की कसम खाते हैं लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जहां पर अपने जीवन साथी की जीवनलीला समाप्त होती देख दूसरा भी अपने प्राण त्याग कर प्रभु चरणों में विलीन हो जाए।

आपको बता दे की ऐसा ही मामला विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव पंडोगा में सामने आया, जहां पर पति की मौत के बाद पत्नी की भी मौत हो गई। पंडोगा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमित ठाकुर ने बताया कि उनके ताया व ताई की चंद मिनटों में ही आकस्मिक मौत हो गई।

हिमाचल संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी

आपको ये बता दे की 74 वर्षीय सूरम सिंह पंजाब बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त होकर अपनी पत्नी 71 वर्षीय कमला देवी व अपने बच्चों संग जीवन व्यतीत कर रहे थे।

दर्दनाक हादसा : फिसली निजी बस, बाल-बाल बचीं 15 जानें

अमित ठाकुर ने बताया कि बुधवार रात लगभग 1 बजे सूरम सिंह ने अपनी पत्नी को कहा कि तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही, जिसके बाद उनकी पत्नी ने बेटे को उठाया लेकिन तब तक सूरम सिंह ने अपने प्राण त्याग दिए।

खाई में गिरी बोलेरो, हरियाणा के 3 युवकों की मौत

तभी सामने खड़ी उनकी पत्नी अपने पति की हालत को देखकर बेहोश हो गई। उन्हें उपचार हेतु घरवाले लेकर गए लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी। वीरवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया।

The post पति की मौत के बाद पत्नी ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/news-of-pandoga-haroli-una-himachal/feed/ 1
दर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत https://www.unirajnews.com/bike-accident-una-amb-road-himachal/ Thu, 06 Oct 2022 18:40:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2326 Bike accident Una Amb road Himachal Amb Una News : ऊना-अम्ब रोड पर बसाल चौक में टिप्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।A bike-riding […]

The post दर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Bike accident Una Amb road Himachal

Amb Una News : ऊना-अम्ब रोड पर बसाल चौक में टिप्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
A bike-riding youth has died due to a collision with a tipper in Basal Chowk on Una-Amb road. The police have registered a case in this regard against the accused tipper driver under sections 279, 304A and 187 of the Motor Vehicles Act of the IPC.

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

मृतक की पहचान अंगेश कुमार (23) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए राजेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश ने कहा कि वह मौजूदा समय में बसाल में झुग्गियों में रहता है। वह व उसका भाई अंगेश अपनी-अपनी बाइकों पर सवार होकर घर जा रहे थे।

हिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने

जब वे बसाल चौक पर पहुंचे तो एक टिप्पर तेज रफतारी से आया, जिसने उसके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई अंगेश को काफी चोटें आईं। वहीं टक्कर मारने के बाद टिप्पर चालक टिप्पर सहित मौके से भाग गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अंगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

The post दर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-amb-una-himachal-news/ Thu, 22 Sep 2022 20:04:40 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2221 Accident in Amb Una Himachal News Amb Una News : अम्ब-ऊना हाईवे पर दिलवां में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। A youth was killed and one was seriously injured in a road accident in Dilwan on Amb-Una highway. पुलिस ने विभिन्न धाराओं […]

The post दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Accident in Amb Una Himachal News

Amb Una News : अम्ब-ऊना हाईवे पर दिलवां में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। A youth was killed and one was seriously injured in a road accident in Dilwan on Amb-Una highway.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार दोपहर करीब एक बजे दिलवां रेलवे पुल के नजदीक एक कार व बाइक की टक्कर हो गई।

हिमाचल में 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस में बयान दिया है कि कार चालक ने अपनी गाड़ी बिना साइड का डिप्पर दिए दाहिनी तरफ को तेज रफ्तारी से मोड़ दी। इसी बीच पीछे बड़ूही की तरफ से आ रही बाइक कार से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठा मनीष कुमार (28) पुत्र सतीश कुमार निवासी अंदौरा अप्पर उछलकर आगे करीब 25 मीटर कच्ची जगह में पड़े पत्थरों पर जाकर गिरा।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को लोगों ने 108 एम्बुलैंस से सीएचसी धुसाड़ा पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चालक मनीष कुमार (24) पुत्र शाम सिंह निवासी निचला अंदौरा को ऊना अस्पताल रैफर कर दिया।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।

The post दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>