Bike Accident Amb Hamirpur National Highway https://www.unirajnews.com/tag/bike-accident-amb-hamirpur-national-highway/ Today Hindi news Thu, 08 Feb 2024 07:03:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Bike Accident Amb Hamirpur National Highway https://www.unirajnews.com/tag/bike-accident-amb-hamirpur-national-highway/ 32 32 कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/car-crushes-16-year-old-class-12-student-amb-una/ Thu, 08 Feb 2024 07:03:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4259 ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है। आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल […]

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है।

आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचने और कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इससे आधे घंटे तक धर्मशाला-चंडीगढ़ एनएच (Dharamshala-Chandigarh NH) पर जाम लग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक अनिल कुमार (25) निवासी गांव दिलवां तहसील अंब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अरमान पुत्र (16) बक्शीश सिंह निवासी वार्ड-9 गांव ठठल, तहसील अंब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था। बुधवार को वह रोजाना की तरह अपने साथी सौरव के साथ पैदल स्कूल जा रहा था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास अंब की ओर से तेज रफ्तार में आई एक कार ने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे अरमान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्चे रास्ते से उछलकर बीच सड़क में जा गिरा। वहीं कार करीब 100 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी। इससे कार चालक के सिर में भी चोट आई।

हादसे की चपेट में आए छात्र के दोस्त सौरव ने उसे सड़क से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अरमान को लहूलुहान हालत में अंब अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ठठल गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों से चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग पर छात्र का शव रखकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bike-road-accident-amb-in-una-district/ Fri, 10 Nov 2023 04:57:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4068 ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना […]

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया, शव को एकत्र किया और शव परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई।

जानकारी के अनुसार कुलजीत सिंह गुरुवार को कटोहड़ खुर्द के पास बाइक चला रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल एक आवारा जानवर से टकरा गई। टक्कर से कुलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजोआ खुर्द निवासी तारा सिंह के बेटे कुलजीत सिंह के रूप में हुई है।

DSP Vasudha Sood ने सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत https://www.unirajnews.com/accident-taregi-nadaun-of-hamirpur-district/ Sat, 23 Sep 2023 11:14:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3922 Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने […]

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Hamirpur Himachal Pradesh । हिमाचल में आए दिन दुखद घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur district of Himachal Pradesh) जिले में घटी। यहां एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के माता-पिता उसकी मौत से सदमे में हैं. माता-पिता ने अपने लाड़ले बेटे का शव देखा तो होश उड़ गए।

हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun of Hamirpur ) के तरेगी में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नादौन हमीरपुर थाना क्षेत्र के तरेटी गांव (Tareti village of Nadaun Hamirpur) में एक बच्चा खेलते-खेलते अचानक डंगे से नीचे गिर गया. इस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.

लड़के को उसके परिवार वाले नादौन अस्पताल (Nadaun hospital) ले गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

सड़क किनारे लगे डंगे से नीचे गिरा

बताया जा रहा है कि यह एक साल का बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से वह डंगे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह बच्चा प्रवासी परिवार का था, जो यहां मेहनत मजदूरी करते थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

The post 1 साल का मासूम खेलते-खेलते डंगे से नीचे गिरा : मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत https://www.unirajnews.com/bikes-accident-amb-bhera-una-himachal/ Sun, 20 Aug 2023 17:12:28 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3787 Una News : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब भैरा (Bikes Accident Amb Bhera of Una district of Himachal Pradesh) में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बंटी पुत्र सुखदेव निवासी फिरोजपुर, पंजाब (Firozpur Punjab) के रूप में हुई। पुलिस ने […]

The post दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब भैरा (Bikes Accident Amb Bhera of Una district of Himachal Pradesh) में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बंटी पुत्र सुखदेव निवासी फिरोजपुर, पंजाब (Firozpur Punjab) के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना क्षेत्रीय अस्पताल (Una Regional Hospital) भेज दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर (Ferozepur in Punjab) से आए श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी में सावन नवरात्रि (Sawan Navratri at Mata Chintpurni.) के सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीरनिगाह माथा टेकना जा रहे थे।

इस दौरान भैरा के समीप एक कार को ओवरटेक करते हुए इनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े, जिसमें 25 वर्षीय बंटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवा पुत्र राजू उम्र 18 साल घायल हो गया।

वही, स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा है, जबकि घायल युवक शिवा को सिविल अस्पताल अम्ब में भर्ती करवाया है।

डीएसपी वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

The post दुखद हादसा : दो बाइकों की टक्कर में 25 वर्षीय बंटी की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
28 वर्षीय युवती का शव मिलने से, इलाके में सनसनी https://www.unirajnews.com/girl-body-found-in-amb-una-himachal/ Tue, 24 Jan 2023 03:17:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2821 Una News : दुखद समाचार आपको बता दे की Amb subdivision के घेवट बेहड़ जंगल में 28 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह घेवट बेहड़ के जंगल में स्थानीय लोग पहुंचे। जहां एक युवती का शव […]

The post 28 वर्षीय युवती का शव मिलने से, इलाके में सनसनी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Una News : दुखद समाचार आपको बता दे की Amb subdivision के घेवट बेहड़ जंगल में 28 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह घेवट बेहड़ के जंगल में स्थानीय लोग पहुंचे। जहां एक युवती का शव देख उपप्रधान शेरे मुख्तियार को सूचित किया गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

सूचना मिलने के बाद एसएचओ अंब आशीष पठानिया ने दलबल सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मौके पर पुलिस को सड़क से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। शव के ऊपर किसी भी तरह का कोई बड़ा जख्म नहीं मिला है।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़े :  टेंपो खाई में गिरने से, दो नवयुवक सहित 3 की मौत

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस थाना में गुमशुदगी का कोई मामला दर्ज नहीं है, ऐसे में यह लाश किसकी है इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है। उन्होंने बताया कि शव करीब 28 वर्षीय युवती का है। पुलिस को लाश के पास एक फोन बरामद हुआ है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढ़े :  UNA की ताज़ा खबरे हिन्दी में

The post 28 वर्षीय युवती का शव मिलने से, इलाके में सनसनी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत https://www.unirajnews.com/bike-accident-takarla-amb-una-himachal/ Fri, 09 Dec 2022 20:24:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2588 Himachal Pradesh के Una district के Amb Tehsil के Takarla में जंगली जानवर के बाइक से टकराने के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र चेतराम निवासी टकारला उस समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए यह भी पढ़े :  क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 […]

The post दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>

Himachal Pradesh के Una district के Amb Tehsil के Takarla में जंगली जानवर के बाइक से टकराने के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र चेतराम निवासी टकारला उस समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए

यह भी पढ़े :  क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे!

आपको बता दे की जब वीरवार देर शाम टकारला लिंक रोड पर जा रहे थे। उसी दौरान एक जंगली जानवर उनकी बाइक से टकरा गया, जिस कारण गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें private hospital in Una ले जाया गया।

शुक्रवार सुबह उन्हें hospital से PGI Chandigarh रैफर किया गया परंतु उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

SP Una Arjit Sen Thakur ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  CM पद को जबरदस्त रेस, Pratibha Singh बोलीं- मैं हिमाचल का नेतृत्व कर सकती हूं

The post दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर से टकराई बाइक, चालक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दुखद : हिमाचल आउटसोर्स महिला कर्मी ने की आत्महत्या https://www.unirajnews.com/himachal-hamirpur-outsourced-female-worker-commits-suicide/ Thu, 08 Sep 2022 21:00:11 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2156 Himachal Hamirpur outsourced female worker commits suicide दुखद खबर आपको बता दें कि एनआईटी हमीरपुर( NIT Hamirpur Himachal ) में कार्यरत महिला आउटसोर्स कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकारी कर्मचारियों को एरियर और DA का जल्द होगा […]

The post अति दुखद : हिमाचल आउटसोर्स महिला कर्मी ने की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Hamirpur outsourced female worker commits suicide

दुखद खबर आपको बता दें कि एनआईटी हमीरपुर( NIT Hamirpur Himachal ) में कार्यरत महिला आउटसोर्स कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरकारी कर्मचारियों को एरियर और DA का जल्द होगा भुगतान

मृतक महिला रुचि जिला मुख्यालय से सटे पक्को भरो क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। महिला की गंभीर हालत होने के चलते उसे मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर किया गया। टांडा में इलाज के दौरान बीती देर रात महिला ने दम तोड़ दिया है।

हिमाचल छात्रों के लिए खुशखबरी, इन कक्षाओं की सेमेस्टर प्रणाली बंद

वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को महिला का शव सौंपा दिया जाएगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने किन कारणों से आत्महत्या का कदम उठाया।मृतक महिला का पति आईटीबीपी में कार्यरत है।

The post अति दुखद : हिमाचल आउटसोर्स महिला कर्मी ने की आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी https://www.unirajnews.com/private-bus-overturned-in-himachal-passengers-injured/ Mon, 05 Sep 2022 18:14:04 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2144 Private bus overturned in Himachal, passengers injured आपको बता दें कि सोमवार दोपहर जलाडी़-फतेहपुर संपर्क मार्ग (Jaladi-Fatehpur link road Hamirpur Himachal ) पर एक निजी बस पलट गई। फतेहपुर चौंक ( Fatehpur Chowk Hamirpur ) के निकट हुए इस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज […]

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Private bus overturned in Himachal, passengers injured

आपको बता दें कि सोमवार दोपहर जलाडी़-फतेहपुर संपर्क मार्ग (Jaladi-Fatehpur link road Hamirpur Himachal ) पर एक निजी बस पलट गई। फतेहपुर चौंक ( Fatehpur Chowk Hamirpur ) के निकट हुए इस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घटना की जानकारी देते हुए पुतडियाल पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि जिस स्थल पर यह घटना हुई है उस स्थान पर पेवर टाइल बिछाई गई है। यहां कुछ तकनीकी खामी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

दुर्घटना के बाद संजीव कुमार सहित भरधयाड पंचायत की प्रधान रीता देवी, उपप्रधान गोविंद पठानिया, रैल पंचायत प्रधान रेनू बाला, पूर्व प्रधान राकेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंच गए।

हिमाचल में 35 हजार कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान

उन्होंने विभाग को बताया कि फतेहपुर चौक पर इस स्थल पर जो टाइल्स बिछाई गई है उनमें कोई तकनीक की समस्या है, जिसके कारण यहां बार-बार घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्थल पर सड़क भी थोड़ी तंग है तथा आगे एक मोड है। जनप्रतिनिधियों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र समस्या का समाधान करवाया जाए।

उन्होंने विभाग से मांग की है कि विभागीय अधिकारियों की टीम निरीक्षण करके समस्या का स्थाई समाधान करें। इस संबंध में विभाग के एसडीओ देशराज ने बताया कि संपर्क मार्ग पर विभागीय मानकों के आधार पर कार्य करवाया गया है, यदि फिर भी कोई समस्या होगी तो इसका समाधान करवा दिया जाएगा।

The post दर्दनाक हादसा : हिमाचल में पलटी निजी बस, सवारियां जख्मी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/bike-accident-amb-hamirpur-national-highway/ Thu, 21 Jul 2022 18:52:29 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1991 दुखद खबर आपको बता बता दे अम्ब-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Amb-Hamirpur National Highway) पर पड़ते सिकरां दा परोह में हुई सड़क दुर्घटना में रोहड़ू (शिमला) (Rohru Shimla) के एक युवक की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हुआ है। पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह उक्त स्थल पर बाइक ट्रक के पिछले टायर से टकरा गई, […]

The post अति दर्दनाक : ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दुखद खबर आपको बता बता दे अम्ब-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Amb-Hamirpur National Highway) पर पड़ते सिकरां दा परोह में हुई सड़क दुर्घटना में रोहड़ू (शिमला) (Rohru Shimla) के एक युवक की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हुआ है। पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह उक्त स्थल पर बाइक ट्रक के पिछले टायर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए।

आपको यह भी बता दे सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे सवार गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक को एम्बुलैंस से सिविल अस्पताल अम्ब (Civil Hospital Amb) लाया गया जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है।

आपको यह भी बता देते हैं कि सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए युवक की पहचान प्रज्जवल (23) पुत्र पर्वत सिंह निवासी जलगांव कोटरा रोहड़ू (शिमला) (Jalgaon Kotra Rohru Shimla) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक की पहचान तनुज (24) पुत्र रामकृष्ण निवासी रोहड़ू (शिमला) के तौर पर हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि बाइक सवार युवक नादौन से ऊना (road accident Nadaun to Una) की तरफ जा रहे थे।

एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman) का कहना है कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337, 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (regional hospital Una) में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है।

The post अति दर्दनाक : ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>