Baddi Barotiwala News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/baddi-barotiwala-news/ Today Hindi news Wed, 29 May 2024 04:00:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Baddi Barotiwala News - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/baddi-barotiwala-news/ 32 32 नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या https://www.unirajnews.com/case-of-suicide-baddi/ Wed, 29 May 2024 04:00:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4746 पुलिस थाना बद्दी के तहत आत्महत्या का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में आकाश नाम के युवक ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ अमरावती वार्ड नंबर 8 के पास एक फ्लैट में रहता है। मंगलवार सुबह जब वह उठा तो उसकी बहन ने फंदा लगा लिया था। उसने पुलिस को बताया […]

The post नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पुलिस थाना बद्दी के तहत आत्महत्या का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाना में आकाश नाम के युवक ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ अमरावती वार्ड नंबर 8 के पास एक फ्लैट में रहता है।

मंगलवार सुबह जब वह उठा तो उसकी बहन ने फंदा लगा लिया था। उसने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले पंखा बनाने वाली कंपनी में कार्यरत उसकी बहन गरिमा ने त्याग पत्र दे दिया था। काफी समय से उसकी बहन नौकरी की तलाश कर रही थी। लंबा समय बीत जाने तक उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस कारण वह परेशान थी। भाई आकाश ने संदेश जताया है कि उसकी बहन ने परेशानी में आकर फंदा लगा लिया है।

आकाश ने बताया कि उसकी बहन पंखा बनाने वाली कंपनी में रिसैप्शन पर काम करती थी। वह उत्तर प्रदेश के तमौरी गांव, बाराबंकी जिले के निवासी हैं। उसकी बहन की उम्र 22 वर्ष थी और अभी शादी भी नहीं हुई थी। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में उसके भाई के बयान लिए गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।

The post नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-in-baddi-youth-of-ghumarwin-bilaspur/ Tue, 05 Mar 2024 16:53:46 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4374 बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। […]

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिले के घुमारवी क्षेत्र (Ghumarwin Bilaspur district) के छंजयार गांव के एक युवक की बद्दी में सड़क हादसे (Road accident in Baddi) में मौत हो गई. युवक बद्दी (Baddi) में एक कार डीलरशिप पर सेल्समैन का काम करता था। मंगलवार को युवक का शव गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसा सोमवार रात को हुआ। मृतक की पहचान विकास (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास स्कूटी से जा रहा था कि अचानक स्कूटी स्किड हो गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर स्थानीय लोग उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मदन लाल कुछ माह पहले ही राजस्व विभाग से कानूनगो पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मृतक के जीजा ने बताया कि विकास बद्दी में शोरूम में काम करता था। सोमवार को उसने पिज्जा डिलीवरी के तौर पर पार्ट टाइम जॉब शुरू की थी। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। विकास की अभी शादी नहीं हुई थी।

The post सड़क हादसा : स्कूटी स्किड होने से 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बाइक चालक पर चढ़ गया ट्रक का टायर, हुई दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/latest-news-truck-hit-bike-in-baddi-bbn/ Thu, 08 Feb 2024 17:13:57 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4269 BBN News : ताज़ा खबर के अनुसार थाना बद्दी के तहत तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक आयूब अली उर्फ समीर पुत्र दिलशाद अली निवासी बंदायू उत्तर प्रदेश (Bandayu, Uttar Pradesh) की मौत हो गई। ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के लालबत्ती चौक (Barotiwala from Lalbatti […]

The post बाइक चालक पर चढ़ गया ट्रक का टायर, हुई दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
BBN News : ताज़ा खबर के अनुसार थाना बद्दी के तहत तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक आयूब अली उर्फ समीर पुत्र दिलशाद अली निवासी बंदायू उत्तर प्रदेश (Bandayu, Uttar Pradesh) की मौत हो गई।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के लालबत्ती चौक (Barotiwala from Lalbatti Chowk of Baddi) से एक बाइक बरोटीवाला की ओर जा रही थी। उसके पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक समेत चालक गिर गया और ट्रक का अगला टायर बाइक सवार के ऊपर चढ़ गया। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

आपको बता दे की स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को सीएचसी बद्दी (CHC Baddi) पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बद्दी खजाना राम (DSP Baddi Khazana Ram) ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

The post बाइक चालक पर चढ़ गया ट्रक का टायर, हुई दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/woman-dies-after-being-hit-by-bus-barotiwala-himachal/ Fri, 08 Dec 2023 11:14:35 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4137 हिमाचल प्रदेश के बरोटीवाला थाने (Barotiwala police station of Himachal Pradesh) के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला (Mandawala Haryana) […]

The post 27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बरोटीवाला थाने (Barotiwala police station of Himachal Pradesh) के तहत शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय यह महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी।

जानकारी के अनुसार वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला (Mandawala Haryana) में किराए के मकान में रहती थी। महिला पैदल ड्यूटी जा रही थी। झाड़माजरी की दवा फैक्टरी (Jhadamajri medicine factory)में काम करती थी।

एक निजी बस खटाना बस सर्विस (Khatana Bus Service) ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आपको बता दे की थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) भेज दिया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

The post 27 वर्षीय महिला की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ्तारी टिप्पर का कहर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/road-accident-on-nalagarh-panjehra-road/ Mon, 23 Oct 2023 04:56:08 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3983 Baddi (Solan News)। दर्दनाक सड़क हादसा नालागढ़–पंजेहरा सड़क (Road accident on Nalagarh-Panjehra road) पर जहाँ बच्ची टिपर की चपेट में आ गई। बच्ची की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं टिपर चालक भी मौके से फरार हो गया। मतृक बच्ची राखी (3) पुत्री शुत्रघ्न बिहार राज्य के मधुबनी जिले (Madhubani district of Bihar) के […]

The post तेज रफ्तारी टिप्पर का कहर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Baddi (Solan News)। दर्दनाक सड़क हादसा नालागढ़–पंजेहरा सड़क (Road accident on Nalagarh-Panjehra road) पर जहाँ बच्ची टिपर की चपेट में आ गई। बच्ची की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं टिपर चालक भी मौके से फरार हो गया। मतृक बच्ची राखी (3) पुत्री शुत्रघ्न बिहार राज्य के मधुबनी जिले (Madhubani district of Bihar) के राजपुर कसयोणा गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार शाम की है। प्रवासी कामगार शुत्रघ्न नालागढ़ के चौकीवाला (Chowkiwala in Nalagarh) में भाजपा नेता आशुतोष वैद्य के पास मजदूरी करता था। शाम के समय उसकी 3 साल की बेटी सड़क पार कर रही थी। इस बीच एक टिपर तेज रफ्तारी में आया और बच्ची को रौंदता हुआ चला गया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी में रख दिया। बच्ची का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। टिपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।

डीएसपी प्रियांक गुप्ता (DSP Priyank Gupta) ने सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

The post तेज रफ्तारी टिप्पर का कहर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत https://www.unirajnews.com/accident-bhudd-barrier-on-baddi-nalagarh-road-solan/ Wed, 11 Oct 2023 10:43:06 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3931 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बददी-नालागढ़ रोड पर भुड्ड बैरियर (Bhudd barrier on Baddi-Nalagarh road Solan district of Himachal Pradesh) पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्री की बेरहमी से हत्या कर दी. ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिता-पुत्री बाइक से अपनी रिश्तेदारी से […]

The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बददी-नालागढ़ रोड पर भुड्ड बैरियर (Bhudd barrier on Baddi-Nalagarh road Solan district of Himachal Pradesh) पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्री की बेरहमी से हत्या कर दी.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिता-पुत्री बाइक से अपनी रिश्तेदारी से वापसी अपने घर लौट रहे थे, तभी भूड़ बैरियर के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार

ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया और हादसे के चलते सड़क पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान श्यामलाल उम्र 41 साल व उसकी पुत्री नंदिनी उम्र 14 बर्ष निवासी मियांपुर, पोस्ट पंजेहरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश (Tehsil Nalagarh District Solan, Himachal Pradesh) के रूप में हुई है।

ड्राइवर की तलाश हुई शुरू

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामले दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत https://www.unirajnews.com/truck-accident-baddi-nalagarh-national-highway-bhudd/ Sat, 08 Apr 2023 17:07:10 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3398 हिमाचल प्रदेश के बद्दी से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे (Industrial Area Baddi Nalagarh National Highway Bhudd) पर भुड्ड के समीप ट्रक की टक्कर (truck Accident ) से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ […]

The post दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बद्दी से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जिस पर बात करें तो औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे (Industrial Area Baddi Nalagarh National Highway Bhudd) पर भुड्ड के समीप ट्रक की टक्कर (truck Accident ) से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको यह भी बता दें कि मृतक की पहचान पंकज (19) पुत्र शिव कुमार निवासी जिला चंबा (District Chamba) के रूप में हुई है।

जो जानकारी माय हिमाचल न्यूज़ को मिली है उसके अनुसार बात करें तो मोहिंद्र निवासी दरगवाहर ने बताया कि वह ड्यूटी करके वापिस घर आ रहा था। इस दौरान बद्दी से नालागढ़ ( Baddi to Nalagarh ) की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार पंकज की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा युवक अखिल घायल हुआ है।

यह भी पढ़े : बाप ने बीमार बेटी को पीठ पर उठा 10 किमी पैदल चल पहुंचाया सड़क तक

अंत में आपको यह जानकारी भी दे दे की DSP Baddi Priyanka Gupta ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने औंकार सिंह के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

The post दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खतरनाक हादसा : हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान, दो की मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-industrial-areas-in-bbn/ Mon, 20 Mar 2023 07:55:09 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3249 BBN में पुलिस मुस्तैद होती तो चार युवकों की जान बच सकती थी। एक बाइक पर सवार होकर चारों युवक जा रहे थे। हेलमेट भी नहीं पहने थे। इस दौरान किसी ने इनको रोकने की जहमत नहीं उठाई। बीबीएन में एक दर्जन से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं। जहां से सुबह व शाम कंपनियों में जाने […]

The post खतरनाक हादसा : हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान, दो की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
BBN में पुलिस मुस्तैद होती तो चार युवकों की जान बच सकती थी। एक बाइक पर सवार होकर चारों युवक जा रहे थे। हेलमेट भी नहीं पहने थे। इस दौरान किसी ने इनको रोकने की जहमत नहीं उठाई। बीबीएन में एक दर्जन से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं। जहां से सुबह व शाम कंपनियों में जाने वाले कामगार यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

रविवार तड़के 30 साल से कम आयु के चार युवा बाइक पर बिना रोकटोक के जा रहे थे। जब बाइक पर जगह न मिली तो एक युवक पेट्रोल की टंकी पर बैठ गया। इतनी तेजी से यह बाइक सवार जा रहे थे कि अपनी साइड पर जा रही बस से सीधा टकरा गए और चारों बुरी तरह से घायल हो गए और मौत हो गई। जब यह घटना हुई तो मौके पर पुलिस नहीं थी।

वर्तमान में पंजाब के हालात खराब होने से बार्डर पर पुलिस तैनात की हुई है। बीबीएन में बिना हेलमेट और ट्रिपल राइंडिग आम बात है। यह पहली घटना नहीं है। माह पूर्व बद्दी ट्रक यूयिनन से बाईपास मार्ग पर फायर आफिस के सामने एक बाइक पर चार लोग सवार थे। इन बाइक सवारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। यही नहीं ओवरटेक भी गलत दिशा से कर रहे थे। जिससे एक ट्रक की चपेट में आ गए और इन चार में से दो की मौत हो गई है।

The post खतरनाक हादसा : हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान, दो की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, हरियाणा के 3 युवकों की मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-kiratpur-manali-road/ https://www.unirajnews.com/accident-in-kiratpur-manali-road/#comments Wed, 12 Oct 2022 18:48:37 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2366 accident in Kiratpur-Manali road died Haryana youths दुखद खबर आपको बता दे की थाना रामशहर के तहत कीरतपुर-मनाली रोड पर गम्भर पुल के पास मोड़ से बोलेरो गाड़ी करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।Let us tell you the sad news […]

The post दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, हरियाणा के 3 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
accident in Kiratpur-Manali road died Haryana youths

दुखद खबर आपको बता दे की थाना रामशहर के तहत कीरतपुर-मनाली रोड पर गम्भर पुल के पास मोड़ से बोलेरो गाड़ी करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Let us tell you the sad news that the Bolero car fell into a 500-feet deep gorge near the Gambhar bridge on Kiratpur-Manali road under police station Ramshahr, killing all the three youths in the vehicle on the spot.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको बता दे की तीनों युवक हरियाणा के निवासी थे और स्वारघाट से बिलासपुर को जाते वक्त यह हादसा हो गया।
Let us tell you that the three youths were residents of Haryana and this accident happened while going from Swarghat to Bilaspur.

पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चुनाव से ठीक पहले जयराम सरकार ने ऑउटसोर्स कर्मियों को दी राहत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ, जब गाड़ी स्वारघाट से बिलासपुर की ओर जा रही थी लेकिन हाईवे पैट्रोलिंग की टीम ने पुलिस को सुबह करीब 11 बजे सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

Big decision for multitask workers and jal rakshak Himachal

According to the information received from the police, this accident happened late in the night, when the vehicle was going from Swarghat to Bilaspur but the Highway Patrolling team informed the police at around 11 am, after which the police team reached the spot and started the action.

हिमाचल को बड़ी सौगात : देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल को मिली, अंब-दिल्ली रूट पर चलेगी

नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर व नायब तहसीलदार इंद्रदत शर्मा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। Nalagarh SDM Mahendra Pal Gurjar, DSP Manvendra Thakur and Naib Tehsildar Indradat Sharma also took stock of the incident.

PM की रैली में लगी HRTC की बसें, लोग सड़कों पर खाएंगे धक्के

हादसे में मृतकों की पहचान संदीप सिंह पुत्र रोशन सिंह, विशाल शर्मा पुत्र संजय शर्मा, महावीर पुत्र रघुवीर गांव मूसेपुर तहसील इंद्री जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई। The deceased were identified as Sandeep Singh son Roshan Singh, Vishal Sharma son Sanjay Sharma, Mahavir son Raghuveer village Moosepur tehsil Indri district Karnal Haryana.

SP Baddi Mohit Chawla ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है और मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

The post दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, हरियाणा के 3 युवकों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/accident-in-kiratpur-manali-road/feed/ 2
अति दर्दनाक : टैंक में डूबने से 4 व 7 साल के सगे भाईयों की मौत https://www.unirajnews.com/two-real-brothers-died-kishanpura-baddi-himachal/ Thu, 30 Jun 2022 04:47:39 +0000 http://www.unirajnews.com/?p=1882 हिमाचल प्रदेश के बद्दी के किशनपुरा (Kishanpura, Baddi, Himachal Pradesh) स्थित माध्यमिक स्कूल में बनाए जा रहे सेप्टिक टैंक में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इनमें बड़ा भाई इसी स्कूल में पढ़ता था। 12 फीट गहरे खोदे गए निर्माणाधीन टैंक को ठेकेदार ने न तो ढका था और न ही उसके […]

The post अति दर्दनाक : टैंक में डूबने से 4 व 7 साल के सगे भाईयों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के बद्दी के किशनपुरा (Kishanpura, Baddi, Himachal Pradesh) स्थित माध्यमिक स्कूल में बनाए जा रहे सेप्टिक टैंक में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इनमें बड़ा भाई इसी स्कूल में पढ़ता था। 12 फीट गहरे खोदे गए निर्माणाधीन टैंक को ठेकेदार ने न तो ढका था और न ही उसके आसपास कोई रोक लगाई थी।

बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था। बच्चों को पता ही नहीं चला कि यह गड्ढा है। वे खेलते-खेलते वहां पहुंचे और फिसल कर गड्ढे में जा गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने पर केस दर्ज कर लिया है।

मानपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आजाद अली निवासी बेराम तहसील चंदौली, उत्तर प्रदेश किशनपुरा में किराये के मकान में रहता है। बुधवार को उसके दोनों बेटे शहनवाज (7) और महताब (4) घर के पास खेल रहे थे। इसी बीच उनका बड़ा भाई उसी स्कूल के पास एक सेंटर में ट्यूशन पढ़ने जाने लगा।

दोनों छोटे भाई भी उसके साथ-साथ चल पड़े। इसी बीच दोनों छोटे भाई बड़े भाई से अलग होकर स्कूल परिसर में पहुंच गए। स्कूल में छुट्टियां होने के चलते यहां चार दिन पहले सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गड्ढे के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। गड्ढा बारिश के कारण पानी से भर गया था।

पानी मटमैला होने के कारण गड्ढे की गहराई का भी पता नहीं चला। बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंचे और उसमें गिर गए। कुछ देर बाद वहां से निकल रहे लोगों ने एक बच्चे की चप्पल गड्ढे में तैरते देखी तो शोर मचाया। इसके बाद लोग वहां इकट्ठा हुए और बच्चे को बाहर निकाला।

उसके बाद पता चला कि दूसरा भाई भी इसके साथ था। तभी होमगार्ड के एक जवान ने टैंक में छलांग लगाकर दूसरे बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव निकालने के बाद टैंक के पानी को मोटर लगाकर खाली कर दिया है। नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए, जिसके बाद शव हरायपुर कब्रिस्तान में दफना दिए गए।

The post अति दर्दनाक : टैंक में डूबने से 4 व 7 साल के सगे भाईयों की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>