Accident In Shatru River On The Chamba Teesa | Chamba News https://www.unirajnews.com/tag/accident-in-shatru-river-on-the-chamba-teesa/ Today Hindi news Thu, 08 Feb 2024 07:03:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Accident In Shatru River On The Chamba Teesa | Chamba News https://www.unirajnews.com/tag/accident-in-shatru-river-on-the-chamba-teesa/ 32 32 कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/car-crushes-16-year-old-class-12-student-amb-una/ Thu, 08 Feb 2024 07:03:07 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4259 ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है। आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल […]

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिला के थाना अंब के तहत नंदपुर गांव (Nandpur village Amb police station of Una ) में तेज रफ्तार कार ने 12वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 09:45 बजे हुआ है।

आपको बता दे की हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस के घटना स्थल की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचने और कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इससे आधे घंटे तक धर्मशाला-चंडीगढ़ एनएच (Dharamshala-Chandigarh NH) पर जाम लग गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक अनिल कुमार (25) निवासी गांव दिलवां तहसील अंब के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अरमान पुत्र (16) बक्शीश सिंह निवासी वार्ड-9 गांव ठठल, तहसील अंब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था। बुधवार को वह रोजाना की तरह अपने साथी सौरव के साथ पैदल स्कूल जा रहा था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास अंब की ओर से तेज रफ्तार में आई एक कार ने सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर चल रहे अरमान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्चे रास्ते से उछलकर बीच सड़क में जा गिरा। वहीं कार करीब 100 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी। इससे कार चालक के सिर में भी चोट आई।

हादसे की चपेट में आए छात्र के दोस्त सौरव ने उसे सड़क से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अरमान को लहूलुहान हालत में अंब अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ठठल गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीणों से चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग पर छात्र का शव रखकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

The post कार ने 16 साल के 12वीं कक्षा के छात्र अरमान को कुचला : दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
पहाड़ी से पत्थर गिरने से 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/23-year-old-youth-death-bonderi-in-chamba/ Fri, 24 Nov 2023 06:02:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4093 चंबा जिले के बौंदेड़ी से अपने घर जा रहे एक युवक की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भोडास डाकघर के गरवाण गांव निवासी महेश (23 वर्ष) पुत्र पुनो राम है. वह मंगलवार शाम को बौंदेड़ी में अपना कार्य निपटाकर अपने घर की तरफ जा रहा था। बंडार के पास […]

The post पहाड़ी से पत्थर गिरने से 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चंबा जिले के बौंदेड़ी से अपने घर जा रहे एक युवक की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भोडास डाकघर के गरवाण गांव निवासी महेश (23 वर्ष) पुत्र पुनो राम है.

वह मंगलवार शाम को बौंदेड़ी में अपना कार्य निपटाकर अपने घर की तरफ जा रहा था। बंडार के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर रास्ते की दूसरी तरफ खाई में जा गिरा। वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने जब उसे देखा तो उसे उपचार के लिए तुरंत नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया।

यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में रात के समय उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तीसा थाना से पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बुधवार को चंबा मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

The post पहाड़ी से पत्थर गिरने से 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/bike-road-accident-amb-in-una-district/ Fri, 10 Nov 2023 04:57:36 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4068 ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना […]

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ऊना जिले के अंब पुलिस स्टेशन (Amb police station in Una district) के अधिकार क्षेत्र के तहत कटोहड़ खुर्द में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां सडक़ दुर्घटना (bike road accident) में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया, शव को एकत्र किया और शव परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई।

जानकारी के अनुसार कुलजीत सिंह गुरुवार को कटोहड़ खुर्द के पास बाइक चला रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल एक आवारा जानवर से टकरा गई। टक्कर से कुलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजोआ खुर्द निवासी तारा सिंह के बेटे कुलजीत सिंह के रूप में हुई है।

DSP Vasudha Sood ने सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

The post बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
वीडियो में देखे एंबुलेंस और जीप का लाइव एक्सीडेंट https://www.unirajnews.com/ambulance-and-jeep-accident-chilli-chamba-tisa-road/ Sun, 10 Sep 2023 05:32:19 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3886 Teesa (Chamba News )। हिमाचल के चम्बा जिले के चंबा-तीसा मार्ग पर चिल्ली के पास एंबुलेंस और जीप (Ambulance and jeep accident Chilli on the Chamba-Tisa road) के बीच टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दे की , […]

The post वीडियो में देखे एंबुलेंस और जीप का लाइव एक्सीडेंट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Teesa (Chamba News )। हिमाचल के चम्बा जिले के चंबा-तीसा मार्ग पर चिल्ली के पास एंबुलेंस और जीप (Ambulance and jeep accident Chilli on the Chamba-Tisa road) के बीच टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। बड़ा हादसा होने से टल गया।

आपको बता दे की , टक्कर के बाद दोनों वाहनों को क्षति जरूर पहुंची। साथ लगती दुकान के यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हालांकि, मामले में पुलिस जांच कर रही है। टकराव के दौरान एंबुलेंस में ले जाया जा रहा मरीज भी सुरक्षित रहा। उसे बाद में वहां से अस्पताल छोड़ा गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

The post वीडियो में देखे एंबुलेंस और जीप का लाइव एक्सीडेंट appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : अंगीठी ने ली डेढ़ साल के बच्चे की जान https://www.unirajnews.com/painful-accident-teesa-chamba-news/ https://www.unirajnews.com/painful-accident-teesa-chamba-news/#comments Sat, 28 Jan 2023 03:46:31 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2828 Teesa Chamba News : आपको बता दे की Chamba district के sub-division Churah में अंगीठी की गैस से दम घुटने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं मां बेहोशी की हालत में मिली। Toon village of Gram Panchayat Bihali में वीरवार रात को यह हादसा पेश आया। मृतक बच्चे की पहचान अभी […]

The post दर्दनाक हादसा : अंगीठी ने ली डेढ़ साल के बच्चे की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Teesa Chamba News : आपको बता दे की Chamba district के sub-division Churah में अंगीठी की गैस से दम घुटने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं मां बेहोशी की हालत में मिली। Toon village of Gram Panchayat Bihali में वीरवार रात को यह हादसा पेश आया। मृतक बच्चे की पहचान अभी पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है, वहीं आशा देवी पत्नी मान सिंह का Medical College and Hospital, Chamba में उपचार चल रहा है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मिली जानकारी के अनुसार कमरे में मां और बेटा सो रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य अलग कमरे में सो रहे थे। मां और बेटा जिस कमरे में सो रहे थे, उसमें ही सर्दी से बचने के लिए अंगीठी भी रखी थी। शुक्रवार सुबह मां-बेटा नहीं उठे तो परिवार के अन्य सदस्यों ने कमरा खोला तो उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़े : झटका : हिमाचल में सभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये

बता दे की दोनों मां-बेटा बेसुध अवस्था में पड़े थे। जब करीब से देखा तो बेटे की मौत हो चुकी थी जबकि आशा देवी बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी। आनन-फानन में आशा देवी को उपचार के लिए Civil Health Center Teesa लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया।

यह भी पढ़े : अति शर्मनाक : युवती की जंगल में मिली लाश

The post दर्दनाक हादसा : अंगीठी ने ली डेढ़ साल के बच्चे की जान appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/painful-accident-teesa-chamba-news/feed/ 1
इतना दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से युवक की मौत https://www.unirajnews.com/car-accident-in-churah-chamba-himachal-news/ https://www.unirajnews.com/car-accident-in-churah-chamba-himachal-news/#comments Tue, 06 Dec 2022 18:49:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2564 Chamba Tisa News : बड़ी खबर आपको बता दे की Himachal Pradesh के Chamba district के sub-division Churah में car accident में एक युवक की मौत हो गई। यह भी पढ़े : अढ़ाई साल के मासूम को जीप ने कुचला, मौके पर मौत आपको बता दे की युवक की पहचान चंचल कुमार पुत्र बलदेव राज […]

The post इतना दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Chamba Tisa News : बड़ी खबर आपको बता दे की Himachal Pradesh के Chamba district के sub-division Churah में car accident में एक युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : अढ़ाई साल के मासूम को जीप ने कुचला, मौके पर मौत

आपको बता दे की युवक की पहचान चंचल कुमार पुत्र बलदेव राज (33) निवासी Tikrigarh के रूप में हुई है।

ताज़ा जानकारी के अनुसार मंगलवार को गाड़ी Nakrod के पास washing center के पास अचानक लुढ़क कर नाली में जा गिरी, जिससे युवक की सिर में काफी चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े : हिमाचल JBT की अध्यापक पात्रता परीक्षा पर बड़ी खबर

Nakrod police post की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

आपको बता दे की इस दर्दनाक घटना की एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : गहरे नाले में गिरी ऑल्टो कार, ड्राइवर की मौत

The post इतना दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/car-accident-in-churah-chamba-himachal-news/feed/ 1
अति दर्दनाक : गहरे नाले में गिरी ऑल्टो कार, ड्राइवर की मौत https://www.unirajnews.com/alto-car-accident-dharwala-chamba-news/ https://www.unirajnews.com/alto-car-accident-dharwala-chamba-news/#comments Mon, 05 Dec 2022 17:16:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2553 Chamba News : चंबा जिला के उपतहसील धरवाला के राड़ी संपर्क मार्ग पर सोमवार सवेरे आल्टो कार के गहरे नाले में गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप वासी गांव भटवाड़ा पोस्ट ऑफिस राड़ी के तौर पर हुई है। आपको बता दे की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर […]

The post अति दर्दनाक : गहरे नाले में गिरी ऑल्टो कार, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Chamba News : चंबा जिला के उपतहसील धरवाला के राड़ी संपर्क मार्ग पर सोमवार सवेरे आल्टो कार के गहरे नाले में गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप वासी गांव भटवाड़ा पोस्ट ऑफिस राड़ी के तौर पर हुई है।

आपको बता दे की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में 8 दिसंबर को रहेगी छुट्टी

ताज़ा जानकारी के अनुसार भटवाड़ा गांव का संदीप कुमार सोमवार सवेरे कार में सवार होकर घर से धरवाला की ओर आ रहा था।

बता दे की इसी दौरान चुकटा नाला मोड के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नीचे गहरे नाले में जा गिरी परिणाम स्वरूप इसमें सवार संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : ड्यूटी को जा रही PHC साहो की नर्स की स्कूटी एक्सीडेंट

कार को नाले में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से संदीप के शव को नाले से उठा कर पोस्टमार्टम के सीएचसी चूड़ी भिजवाया

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार में राड़ी मार्ग पर कार के नाले में गिरने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है।

The post अति दर्दनाक : गहरे नाले में गिरी ऑल्टो कार, ड्राइवर की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/alto-car-accident-dharwala-chamba-news/feed/ 2
अति दर्दनाक जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत https://www.unirajnews.com/painful-jeep-accident-kainchi-mor-chamba/ Sat, 15 Oct 2022 17:37:28 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2376 Painful jeep accident Kainchi Mor Telka-Chughli road Chamba दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में तेलका-च्यूगली सड़क पर च्यूगली के पास कैंची मोड़ पर बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।Let us tell you the sad […]

The post अति दर्दनाक जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Painful jeep accident Kainchi Mor Telka-Chughli road Chamba

दुखद खबर आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में तेलका-च्यूगली सड़क पर च्यूगली के पास कैंची मोड़ पर बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।
Let us tell you the sad news that one person was killed while three people were injured in the accident of Bolero vehicle at Kainchi Mor near Chewgli on Telka-Chughli road in Chamba district of Himachal Pradesh.

नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियुर (Primary Health Center Diur) पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 4:00 बजे तेलका-च्यूगली सड़क (Telka-Chugli road Kainchi Mod Chamba ) पर कैंची मोड़ पर बोलेरो वाहन (जीप) अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर पलट गई।

घर बनाने वाले भाइयों के लिए खुशखबरी दिवाली ऑफर के चलते जबरदस्त गिरावट

इससे चालक सुनील कुमार, रविंद्र कुमार पुत्र नंद लाल गांव भडे़ई डाकघर पंताह उपतहसील तेलका समेत दो अन्य घायल हो गए।

वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अरविंद कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल रविंद्र कुमार समेत अन्य को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियुर ले जाया गया।

इस बार दिवाली पर दिल्ली से हिमाचल के लिए चलेंगी 23 स्पेशल बसें : देखें लिस्ट

यहां पर चिकित्सक ने रविंद्र कुमार को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक सहित अन्य को घर भेज दिया गया।

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले घटना की पुष्टि की है।

The post अति दर्दनाक जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-amb-una-himachal-news/ Thu, 22 Sep 2022 20:04:40 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2221 Accident in Amb Una Himachal News Amb Una News : अम्ब-ऊना हाईवे पर दिलवां में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। A youth was killed and one was seriously injured in a road accident in Dilwan on Amb-Una highway. पुलिस ने विभिन्न धाराओं […]

The post दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Accident in Amb Una Himachal News

Amb Una News : अम्ब-ऊना हाईवे पर दिलवां में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। A youth was killed and one was seriously injured in a road accident in Dilwan on Amb-Una highway.

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वीरवार दोपहर करीब एक बजे दिलवां रेलवे पुल के नजदीक एक कार व बाइक की टक्कर हो गई।

हिमाचल में 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस में बयान दिया है कि कार चालक ने अपनी गाड़ी बिना साइड का डिप्पर दिए दाहिनी तरफ को तेज रफ्तारी से मोड़ दी। इसी बीच पीछे बड़ूही की तरफ से आ रही बाइक कार से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठा मनीष कुमार (28) पुत्र सतीश कुमार निवासी अंदौरा अप्पर उछलकर आगे करीब 25 मीटर कच्ची जगह में पड़े पत्थरों पर जाकर गिरा।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को लोगों ने 108 एम्बुलैंस से सीएचसी धुसाड़ा पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चालक मनीष कुमार (24) पुत्र शाम सिंह निवासी निचला अंदौरा को ऊना अस्पताल रैफर कर दिया।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।

The post दर्दनाक हादसा : कार-बाइक की टक्कर में युवक की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक : ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 मजदूरों की मौके पर मौत https://www.unirajnews.com/tractor-crashed-in-pathankot-chamba-nh/ Sat, 03 Sep 2022 19:11:02 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2134 चम्बा ( Chamba News ): पठानकोट-चम्बा एनएच (Tractor crashed in Pathankot-Chamba NH) पर शनिवार शाम एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। और आपको बता दें की इसके अलावा 3 घायल हुए हैं, जिनमें से 2 को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा (Medical College Chamba) लाया गया है […]

The post अति दर्दनाक : ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 मजदूरों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चम्बा ( Chamba News ): पठानकोट-चम्बा एनएच (Tractor crashed in Pathankot-Chamba NH) पर शनिवार शाम एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई।

और आपको बता दें की इसके अलावा 3 घायल हुए हैं, जिनमें से 2 को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा (Medical College Chamba) लाया गया है जबकि एक को उपचार के बाद घर भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

10 हजार छात्रों को 15 सितम्बर के बाद मिलेंगे स्मार्ट फोन (CLICK HERE)

ताजा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम काम निपटाने के बाद ठेकेदार के पास कार्यरत मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर चम्बा की ओर आ रहे थे। जब ट्रैक्टर चनेड से आगे रजोली के समीप तीखे मोड़ पर पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़ककर खेतों में जा गिरा।

इस दौरान ट्रैक्टर में सवार 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर मेडिकल काॅलेज चम्बा भिजवाया, साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही द्रड्डा पुलिस चौकी (Dradda police) से टीम मौके पर पहुंची।

हिमाचल एरियर और DA भुगतान के लिए फिर कर्ज लेगी हिमाचल सरकार

शवों को कब्जे में लिया, जिनका रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

The post अति दर्दनाक : ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 मजदूरों की मौके पर मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>