Accident In Kiratpur Manali Road - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/accident-in-kiratpur-manali-road/ Today Hindi news Tue, 10 Dec 2024 17:50:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png Accident In Kiratpur Manali Road - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/accident-in-kiratpur-manali-road/ 32 32 दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/road-accident-near-bhaged-on-the-kiratpur-nerchowk-four-lane-in-ghumarwin-of-bilaspur/ Tue, 10 Dec 2024 17:50:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=5184 बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र […]

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड़ (Road accident near Bhaged on the Kiratpur-Nerchowk four lane in Ghumarwin of Bilaspur) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है। मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र सोमनाथ निवासी गांव छडोण जिला सोलन के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी (Jogindernagar district Mandi) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दीपक और दवेंद्र सिंह बाइक (HP 12Q-0565) पर कीरतपुर की ओर जा रहे थे। बाइक को दीपक चला रहा था। भगेड़ के पास दीपक बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बाइक आगे जा रहे ट्रक (HP 23E-6175) से टकरा गई। टक्कर के दौरान दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं (Civil Hospital Ghumarwin) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दवेंद्र को एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रैफर कर दिया। उधर, ASP Bilaspur Shiv Chaudhary ने कहा कि दुर्घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

The post दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अति दर्दनाक बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/painful-accident-sri-kiratpur-sahib-national-highway-chandigarh/ Fri, 10 May 2024 07:31:58 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4668 चंडीगढ़ श्री कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियांपुर हंडूर गांव में कल शाम एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और दो की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मौके पर लोग जमा हो गए और श्री करातपुर साहिब थाने के […]

The post अति दर्दनाक बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
चंडीगढ़ श्री कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियांपुर हंडूर गांव में कल शाम एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, और दो की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई।

मौके पर लोग जमा हो गए और श्री करातपुर साहिब थाने के एएसआइ मौके पर पहुंचे। प्रदीप कुमार द्वारा 2 अन्यों को इलाज के लिए एंबुलैंस के जरिए सी.एच.सी. भरतगढ़ पहुंच गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जांच कर रहे एएसआई प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि जैसे ही उन्हें सड़क दुर्घटना की सूचना मिली, वह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अश्वनी कुमार (62) पुत्र सुदामा राम निवासी गांव गनोह, थाना वडसर, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। वह अपनी पत्नी पुष्पा देवी (56) और साली रोशनी देवी पत्नी पिरती चंद, गांव मेहरा थाना वडसर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के साथ रहता है। जब वह बाहर गांव मीयापुर हंडूर में पहुंचे तो उनकी कार फुटपाथ से टकरा कर सड़क की पुल पर रेलिंग ऊपर चढ़ गई और चकनाचूर हो गई। इस हादसे में पुष्पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई और अश्वनी कुमार व उसकी भाभी रोशनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

The post अति दर्दनाक बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत https://www.unirajnews.com/tipper-falls-into-ditch-manali-leh-road/ Thu, 09 May 2024 16:50:13 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4662 ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा. आपको बता दे की पुलिस को हादसे की […]

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताजा खबर यह है कि मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) पर टिप्पर के खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टिप्पर मनाली से दारचा की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और डंपर खाई में जा गिरा.

आपको बता दे की पुलिस को हादसे की सूचना वीरवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, साथ ही हादसे की सूचना परिजनों काे दी गई। मृतक की पहचान पिंटू (29) पुत्र ख्याल चंद गांव दागन डाकघर पोही तहसील आनी के रूप में हुई है।

SP Lahaul Spiti Mayank Chaudhary ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

The post टिप्पर के खाई में गिरने से 29 साल के पिंटू की दर्दनाक मोत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
टोल प्लाजा कर्मियों की हैवानियत, 24 साल के लड़के की आंख फोड़ी https://www.unirajnews.com/boy-eyes-broken-kiratpur-manali-four-lane-toll-plaza-gadmod/ Thu, 09 May 2024 16:44:42 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4659 कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane toll plaza Gadmod) पर टोल प्लाजा गड़ामोड़ कर्मचारियों की हैवानियत का मामला सामने आया है 24 साल के लड़के की आंख फोड़ दी । इस घटना में एक स्टाफ सदस्य ने सुंदरनगर के बुराहली गांव के 24 वर्षीय युवक की आंखों में लोहे के कड़े से वार किया, जिससे वह […]

The post टोल प्लाजा कर्मियों की हैवानियत, 24 साल के लड़के की आंख फोड़ी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur-Manali four lane toll plaza Gadmod) पर टोल प्लाजा गड़ामोड़ कर्मचारियों की हैवानियत का मामला सामने आया है 24 साल के लड़के की आंख फोड़ दी । इस घटना में एक स्टाफ सदस्य ने सुंदरनगर के बुराहली गांव के 24 वर्षीय युवक की आंखों में लोहे के कड़े से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में युवक की बायीं आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस युवक का इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है.

किरतपुर-मनाली फोरलेन गड़ामोड़ टोल प्लाजा

जानकारी देते हुए पीड़ित देवराज पुत्र बसंता राम निवासी डाकघर बुराहली गांव घांघणु तहसील सुंदरनगर और उसके बड़े भाई रवींद्र कुमार ने बताया कि यह घटना 6 मई को सुबह 2.30 से 3 बजे के बीच हुई जब वे दोनों अपने ट्रक (HP-65-B -5067) पर दिल्ली से कुल्लू सब्जी लेकर जा रहे थे। इस बीच, फोरलेन कीरतपुर-मनाली मार्ग पर गड़ामोड़ टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी ने ओवरलोडिंग के लिए 1,030 रुपये की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित और उसके भाई ने उनके ट्रक का निर्धारित टोल 515 रूपए कटवा दिया।

टोल कर्मी कहने लगा कि उनकी गाड़ी ओवरलोड है, जबकि उन्होंने पहले ही उसे कम वजन की रसीद दिखा दी थी। उन्होंने कहा कि ट्रक में मौजूद सब्जियां खराब होने के कारण बार-बार टोल खोलने का आग्रह करते रहे। लेकिन टोल कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। पीड़ित के भाई ने कहा कि मौके पर जाम लगने की वजह से उसके साथ दूसरा टोल कर्मचारी काफी गुस्से में आया और उसने बाजू से कड़ा निकाला तथा देवराज की बाई आंख पर मार दिया। टोल प्लाजा कर्मी उन्हें जान से मारने की फ़िराक में थे।

दोनों भाई मौके से अपनी जान बचाकर भाग गए

पीड़ित देवराज ने कहा कि कड़े से मारने के कारण उसे दिखना बंद हो गया। दोनों भाई मौके से अपनी जान बचाकर भाग गए। इसके उपरांत दोनों सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचे। देवराज को आई गंभीर चोट के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में डॉक्टर ने बताया कि उसकी बाई आंख पूरी तरह से खराब है तथा इससे जीवनभर कुछ भी दिखाई नहीं देगा।

आपको बता दे की पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी पंजाब रूपनगर, जिला अधीक्षक पुलिस रूपनगर और जिला अधीक्षक पुलिस मंडी को ई-मेल के माध्यम से टोल कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत प्रेषित कर दी है। वहीं मौजूदा समय में पीड़ित का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है।

The post टोल प्लाजा कर्मियों की हैवानियत, 24 साल के लड़के की आंख फोड़ी appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत https://www.unirajnews.com/accident-in-the-tourist-city-of-manali/ Sat, 06 Apr 2024 17:37:45 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=4498 ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के […]

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार पर्यटन नगरी मनाली में बाइक सवार की दुर्घटना (Accident in the tourist city of Manali) में मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है। मृतक की पहचान दीपक ठाकुर (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खैरी डाकघर भपराल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bhaparal tehsil Ghumarwin district Bilaspur) के रूप में हुई है जबकि रजत (28) पुत्र हरनाम सिंह निवासी भटौली तहसील देहरा जिला कांगड़ा (Tehsil Dehra district Kangra) घायल हुआ है।

जो जानकारी पुलिस से मिली है उसके अनुसार दोनों युवक मनाली से रांगड़ी (Manali towards Rangri) की ओर जा रहे थे कि वोल्वो बस स्टैंड के पास उनका मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल हुए रजत ने बताया कि वह पेशे से किचन हैल्पर है और 2 महीनों से होटल हालैंडर कैम्प बाहणू पुल मनाली (Hotel Hollander Camp, Bahnu Bridge, Manali) में काम करता रहा है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ रात 11 बजे मोटरसाइकिल (HP 66A-4970) में बैठकर मनाली घूमने आया था।

जब ये लोग मनाली से वापस जा रहे थे तो रांगड़ी के पास रात करीब साढ़े 12 बजे दीपक ने तेज रफ्तार के कारण बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और वे दोनों बाइक के साथ ब्यास नदी के तट पर जा गिरे। इस दौरान तट पर पत्थरों के बीच टकराने से दोनों को चोटें आईं।

दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मनाली में शव गृह में रखा जिसे शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

The post अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी बाइक; दीपक की दर्दनाक मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. https://www.unirajnews.com/latest-news-kiratpur-nagchala-four-lane/ Tue, 24 Oct 2023 19:24:33 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3995 Sundernagar Mandi News : ताज़ा खबर (latest news Kiratpur-Nagchala four lane) आपको बता दे की किरतपुर-नागचला फोरलेन पर नौलखा में मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे (car accident) में कार सवार 8 लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ताज़ा मिली […]

The post दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Sundernagar Mandi News : ताज़ा खबर (latest news Kiratpur-Nagchala four lane) आपको बता दे की किरतपुर-नागचला फोरलेन पर नौलखा में मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे (car accident) में कार सवार 8 लोगों को मामूली चोटें आई है। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार नौलखा में सुंदरनगर बाईपास (Sundernagar bypass in Naulakha) का निर्माण कार्य जारी होने की वजह से यातायात को फोरलेन की एक लेन में शिफ्ट किया गया है। इसको लेकर कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया, जिस वजह से वाहन तेज गति में होते है। एकाएक एक ही लेन पर सामने से दूसरा वाहन आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते है। जिसकी वजह से वाहनों में टक्कर होना आम बात हो गई है।

मंगलवार को भी एक लेन पर आमने-सामने से आई दो कारों में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कारों को तो क्षति हुई है, लेकिन सवार बाल-बाल बच गए। जिन्हें मामूली चोटें आई है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। फ़िलहाल हादसे को लेकर जांच की जा रही है।

The post दो कारों की आमने-सामने टक्कर ; हादसे में कार सवार 8 लोग…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. https://www.unirajnews.com/major-accident-kullu-manali-himachal/ Sun, 22 Oct 2023 08:55:26 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3978 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से एक बड़ी हादसे (Major accident Kullu-Manali Himachal) की खबर सामने आ रही है जिसमे कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (Innova car (PB 11 CA 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर (Mandi city) के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। […]

The post खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से एक बड़ी हादसे (Major accident Kullu-Manali Himachal) की खबर सामने आ रही है जिसमे कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (Innova car (PB 11 CA 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर (Mandi city) के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवक और दो युवतियां सवार थीं। सभी पंजाब (Punjab) के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ लौट रहे थे।

आपको बता दे की हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) पहुंचाया। यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि अन्यों को भी फ्रेक्चर हुआ है।

तीनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इनके बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सौली खड्ड पुल बन चुका है एक्सीडेंटल स्पॉट

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पर बना पुल एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि पुल की रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई है। टेम्परेरी रेलिंग लगाई गई है जिससे आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां पर हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है।

The post खड्ड में गिरी पर्यटकों की कार, दो युवतियां और एक युवक…. appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त https://www.unirajnews.com/bike-pickup-accident-in-harbagh-of-sundernagar/ Wed, 18 Oct 2023 10:10:17 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3963 Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi bike-pickup accident Harbagh of Sundernagar Sundernagar mandi News । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi) पर सुंदरनगर के हराबाग (Harbagh in Sundernagar) में एक बाइक-पिकअप में आमने सामने जोरदार भिड़ंत होने से 37 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक […]

The post बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi bike-pickup accident Harbagh of Sundernagar

Sundernagar mandi News । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk four lane in Mandi) पर सुंदरनगर के हराबाग (Harbagh in Sundernagar) में एक बाइक-पिकअप में आमने सामने जोरदार भिड़ंत होने से 37 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दूसरे युवक को मामूली चोटें आई है। दोनों सलापड (Salapad) की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से आमने सामने भिड़ंत हो गई।

जानकारी हम आपको दे दे की हादसे में प्रवासी युवक वसीम निवासी मुजफरनगर यूपी (Muzaffarnagar UP) की मौके पर मौत हो गई व दूसरे घायल सादिक को उपचार के लिए सिविल सुंदरनगर पहुंचाया है।

Salapad police including DSP Sundernagar Bharat Bhushan ने घटनास्थल का जायजा ले लिया है। मृतक का शव Civil Hospital Sundernagar के शव गृह के रखा है जहां से पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया जाएगा।

The post बड़ा हादसा : बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर में युवक की मौ*त appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत https://www.unirajnews.com/bike-collided-kiratpur-nerchowk-forelane-ghumarwin-bilaspur/ Thu, 10 Aug 2023 18:12:25 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3752 Ghumarwin Bilaspur News : बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गुजरने वाले कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk forelane Ghumarwin Bilaspur) पर टिहरा टनल (Tehra tunnel) के समीप बुधवार देर शाम एक बाइक डिवाइडर (bike collided with a divider) से टकरा गई। हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई तथा 2 नाबालिग गंभीर […]

The post तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Ghumarwin Bilaspur News : बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गुजरने वाले कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk forelane Ghumarwin Bilaspur) पर टिहरा टनल (Tehra tunnel) के समीप बुधवार देर शाम एक बाइक डिवाइडर (bike collided with a divider) से टकरा गई। हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई तथा 2 नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान अरुण कुमार (16) पुत्र वीर सिंह मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (Moradabad, Uttar Pradesh) के तौर पर हुई है। पुलिस ने युवक के शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि हादसे में अनिकेत (14) मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा सुनील कुमार (14) उत्तराखंड (Uttarakhand) गंभीर रूप से घायल हो गए।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार शाम को अरुण, सुनील व अनिकेत तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk forelane) पर जा रहे थे।

जब बाइक टिहरा टनल के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार युवक नीचे गिर गए तथा बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को Civil Hospital Ghumarwin लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें AIIMS Bilaspur (Kothipura) रैफर किया गया।

यह भी पढ़े : हिमाचल से बड़ी खबर : 2 सगे भाइयों की हत्या

यहां पर अरुण कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन युवकों के परिजन इसी क्षेत्र में क्वार्टर लेकर रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि DSP Ghumarwin Chandrapal Singh ने की है।

The post तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… https://www.unirajnews.com/bike-accident-kiratpur-nerchowk-forelane/ Thu, 01 Jun 2023 04:41:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=3536 Himachal Bilaspur News : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (bike accident Kiratpur Nerchowk forelane) पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं। जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र […]

The post इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Bilaspur News : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (bike accident Kiratpur Nerchowk forelane) पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र मितियां नालागढ़ (Nalagarh), बाइक ( Bike HP12 M-4701) पर सवार होकर भगेड से वापिस घर की तरफ जा रहे थे।

जानकारी आपको दे दें कि इस दौरान अचानक बाइक फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur Hospital) लाया गया, जहां पर सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत… appeared first on Latest Hindi news today.

]]>